Web  hindi.cri.cn
    नेपाली मीडिया में शी की मालदीव यात्रा का सकारात्मक मूल्यांकन
    2014-09-16 22:41:39 cri

    मालदीव की राजकीय यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने मालदीव के नेताओं के बीच 21वीं सदी के समुद्री रेशम मार्ग के साझा निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया और आम राय बनाई। नेपाली मीडिया में इस बात पर सकारात्मक रूप से मूल्यांकन किया गया है।

    नेपाली वेबसाइट कांतिपुर ने 16 सितम्बर को रिपोर्ट जारी कर बताया कि हिंद महासागर के महत्वपूर्ण द्वीप देश के रूप में मालदीव चीन के इस प्रस्ताव पर काफी आशावान है। मालदीव इस प्रस्ताव के कार्यान्वयन में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहता है। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग पर मालदीव के अखबार और वेबसाइट ने "सदिच्छापूर्ण मित्र, विकास के साझेदार" शीर्षक वाला लेख छापा। लेख में कहा गया है कि मालदीव प्राचीन समुद्री रेशम मार्ग की महत्वपूर्ण डाक चौकी है। चीन मालदीव के 21वीं सदी के समुद्री रेशम मार्ग के साझा निर्माण में भाग लेने का स्वागत करता है। इस कार्य में मालदीव को बहुत लाभ मिलेगा।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040