भारतीय श्रोता शी चिनफिंग की यात्रा की प्रतीक्षा में
2014-09-16 09:27:50 cri
यह सत्य है की शी चिनपिंग की यात्रा चीन और भारत दोनों देशों के संबंधों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
ये अच्छी बात है कि दोनों देशों के नेता द्विपक्षीय संबंधों के भावी विकास के लिए रणनीतिक योजना बनाएंगे और दोनों देशों के वर्तमान रणनीतिक संबंधों का स्तर उन्नत करेंगे और व्यापक अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान भी करेंगे। आर्थिक और व्यापारिक सहयोग में दोनों पक्षों को लगभग बीस समझौतों पर हस्ताक्षर करने की संभावना है। सांस्कृतिक क्षेत्र में दोनों देश भी सिलसिलेवार कार्यक्रम बनाएंगे ।
अनिल कुमार द्विवेदी
भारत -चीन संबंधॉ के एक नए युग की शुरुआत हो रही है । आशा है द्विपक्षीय रूप से लाभकारी आर्थिक सहयोग का बिस्तार होगी । साथ हि साथ सीमा बिबाद समेत सभी मतभेदॉ को बार्ता के जरिए समाधान जरूर कर पाएगी ।
बिधान चंद्र सान्याल , अध्यक्ष - अल इंडिया सी आर आई लिसनार्स एसोसियेशन , पश्चिम बंगाल , भारत ।