नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अहमदाबाद पहुंचेंगे तो उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर खुद उनकी अगवानी करने पहुंचेंगे। मेहमाननवाजी में कोई कमी नहीं रह जाए इसलिए जिनपिंग के ठहरने के इंतजाम से लेकर लंच और डिनर तक का सारा कार्यक्रम मोदी द्वारा खुद तय किया गया है। खाने में चीनी राष्ट्रपति को बाजरे की रोटी और मसाला खिचड़ी सहित 100 से ज्यादा गुजराती व्यंजन परोसे जाएंगे। इस यात्रा के मद्देनजर शहर की साफ-सफाई पर भी खास ध्यान दिया गया है। राज्य सरकार के कई मंत्रियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि जिनपिंग का पूरा ख्याल रखा जाए।
चीनी राष्ट्रपति का कार्यक्रम
एयरपोर्ट से जिनपिंग वस्त्रपुर स्थित हयात होटल जाएंगे। यहां पर अहमदाबाद नगर निगम और चीन के ग्वांगदोंग प्रांत की सरकार के बीच आपसी सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर होंगे। इस दौरान मोदी और जिनपिंग वहां पर मौजूद होंगे। हयात होटल में चीनी राष्ट्रपति को गुजराती थाली लंच के लिए परोसी जाएगी। इसके बाद मोदी जिनपिंग को अपनी महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक साबरमती रिवर फ्रंट के दौरे पर ले जाएंगे। चीनी राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर शहर की साफ-सफाई पर भी खासा ध्यान दिया गया है। यह सुनिश्चित किया गया है कि कहीं भी कूड़ा-कचरा नहीं रहे। मोदी और जिनपिंग महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम का भी दौरा करेंगे।
यह भी पढ़ें: भारत में जापान के मुकाबले तीन गुना निवेश करेगा चीन, गुजरात में बनाएगा इंडस्ट्रियल पार्क
गुजराती व्यंजन परोसे जाएंगे
शी जिनपिंग अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिनर करेंगे। इस दौरान एक भी चाइनिज या नॉन वेज डिश नहीं परोसा जाएगा, बल्कि चीनी राष्ट्रपति को गुजराती व्यंजन खिलाएं जाएंगे। जिनपिंग को बाजरे की रोटी और मसाला खिचड़ी सहित 100 से ज्यादा चीजें सर्व की जाएंगी। डिनर में सूप से लेकर डेजर्ट तक सभी कुछ होगा। कुल 250 से अधिक मेहमानों के लिए गुजराती-काठियावाड़ी व्यंजन का इंतजाम किया जा रहा है।
डिनर में ये चीजें सर्व की जाएंगी:
- आम रस, पूरण पूरी, श्रीखंड-मठो, ड्राइफ्रूट हलवा, रस मलाई।
- भाखरी, बिस्किट, रोटला, वघारेलो रोटला, हांडवा, ढोकला, पात्रा, लीलवानी की कचौड़ी।
- बैंगन का भरता, लहसुन-आलू की सब्जी, सेव-टमाटर की सब्जी, ढोकली की सब्जी, थेपला, केरी का अचार।
- दाल-चावल, कढ़ी, मसाला खिचड़ी, पुलाव।
- 10 से अधिक स्वाद की आइसक्रीम, पहाड़ी खीर, लस्सी, मसाला छांछ और फ्रेश फ्रूट जूस।
ये हैं तैयारियां:
- VVIP मेहमानों के लिए वॉटर और फायर प्रूफ टेंट तैयार किए गए हैं।
- गुजरात सरकार के तीन प्रमुख मंत्री- नितिन पटेल, भूपेंद्रसिंह चूड़ास्मा और सौरभ पटेल हर जगह जिनपिंग का ख्याल रखेंगे।
- डिनर का जिम्मा होटल ताज उमेद को दिया गया है।
- रिवर फ्रंट पर मोदी और जिनपिंग एक किलोमीटर तक टहलते हुए बातचीत करेंगे।