Web  hindi.cri.cn
    डाक्टर कोटनीस के योगदान के बारे मेँ विशेष रिपोर्ट पर श्रोताओं की राय
    2014-09-14 10:51:48 cri

    दिनांक 13 सितम्बर को ताज़ा समाचारों के बाद पेश विशेष श्रृंखला "चीन-भारत मैत्री पुल के निर्माता" के तहत चीन-भारत मित्रता के लिये अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले महान भारतीय डॉक्टर द्वारकानाथ शांताराम कोटनिस की कहानी सुन आँखों से प्रेमाश्रु छलक पड़े। अपने चिकित्सक के पेशे को कृतार्थ करते हुये डॉक्टर कोटनिस ने चीन के युध्द-पीड़ित लोगों की सेवा की और अत्यधिक श्रम के चलते बीमार होने के कारण महज़ 32 वर्ष की अल्पायु में वह इस दुनिया से चल बसे। मेरी राय में उनके जीवन की तुलना आदि शंकराचार्य से करना ग़लत न होगा। मैं उनके महान बलिदान को नमन करता हूँ।

     आपका सुरेश अग्रवाल केसिंगा (ओड़िशा)


    जापानी आक्रमन बिरोधी युद्ध मेँ चीनी जनता की सहायता के लिए डाक्टर द्वारानाथ शान्ताराम कोटनीस का योगदान के बारे मेँ बिस्तृत जानकारी अच्छा लगा । साथ हि साथ डाक्टर कोटनीस के प्रति गभीर श्रद्धा जाग रही है । और हमे भी प्रेरित कर रही है भारत और चीन के बीच मैत्री को आगे बढ़ाने कि काम करने के लिए और मानब शांति कार्य के लिए प्रयास करने के लिए ।

    बिधान चंद्र सान्याल , अध्यक्ष - अल इंडिया सी आर आई लिसनार्स एसोसियेशन , पश्चिम बंगाल , भारत ।


    चीन-भारत मैत्री पुल के निर्माता" की सातवीं कड़ी को रविवार १४ सितम्बर को सुनाया गया यह कार्यक्रम उम्दा, चुकी वर्ष २०१४ भारत चीन आपसी आदान प्रदान और मित्रवत सम्बन्ध के रूप में मनाया जा रहा है अतः चीन भारत मैत्रि पुल के निर्माता कार्यक्रम का बड़ा महत्व है चीन और भारत के सम्बन्धो को आगे बढ़ने वाले महानायकों को याद करने का यह सबसे बढ़िया अवसर है कुमार जीव रविन्द्र नाथ टैगोर मिस्टर मुखेर्जी डॉक्टर कोटनिस फ़ा श्यान व्हेन्शंग, पाई खाईयुआन आदि आज के कार्यक्रम में डॉक्टर कोटनीश को याद किया गया डॉक्टर कोटनिस एक महान व्यकति थे , जिन्होंने अपने पिता के देहान्त का समाचार पाकर भी द्वितीय विश्वयुद्ध में जा कर घायल चीनी सैनिकों का उपचार किया और स्वदेश नहीं लौटे। हलाकि उनका स्वर्गवास हो गया पर चीन भारत के सम्बन्धो के लिए किया गया काम हमेशा उन्हें अमर रखेगा
    एसबीएस वर्ल्ड श्रोता क्लब
    एस बी शर्मा
     

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040