Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2017-06-11
    2017-06-11 19:36:24 cri

    अखिल- चलिए दोस्तों। आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विशेष रिपोर्ट

    सपना जी की रिपोर्ट --- चीनी पुलिसकर्मियों ने रोम में गश्त लगाई

    https://hindi.cri.cn/1121/2017/06/07/1s215265.htm

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए।।। दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- चलिए, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको बताता हूं कि चीन ने ढूंढ़ निकाला 1,000 साल से लुप्त मंदिर

    दोस्तों, चीन के चेंग्दू शहर में पुरातत्वविदों ने करीब 1,000 साल से लुप्त एक मंदिर की खोज की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, खोजे गए फुगान मंदिर का अस्तित्व ईस्टर्न जिन राजवंश (सन 317-420) से साउदर्न सांग राजवंश (सन 1127-1279) के दौरान माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि 618 से 907 ईस्वी के बीच तांग राजवंश के एक भिक्षु सूखे की मार झेल रहे इलाके में बारिश कराने के लिए इसी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान कर रहे थे, जिसके बाद सच में बारिश हुई.

    तांग राजवंश के मशहूर कवि ल्यू यूशी की रची एक कविता में इस मंदिर के पुननिर्माण की गाथा है, जिसमें कहा गया है कि इस मंदिर में साक्षात स्वर्ग की सत्ता है. कविता में मंदिर की महत्ता का बखान किया गया है. तांग और सांग राजवंशों के आखिरी दौर में इस मंदिर की इमारत जीर्ण होती चली गई और युद्ध के दौरान मंदिर के सभी निशान गायब होने लगे.

    पुरातत्वविदों ने खोज के दौरान जमीन से बौद्ध ग्रंथ से संबंधित 1,000 से अधिक तख्त और करीब 500 पत्थर की मूर्तियों के साथ चमकदार टाइल्स उत्खनन में प्राप्त किए हैं. इस खोज के नेतृत्वकर्ता यी ली ने कहा कि हमने मंदिर प्रांगण के सिर्फ एक हिस्से का उत्खनन किया है, जिससे इस मंदिर के गौरवपूर्ण इतिहास की झलक देखने को मिली. ली ने कहा कि इस खोज के दौरान उन्हें मंदिर की नींव, आस-पास की इमारतों के खंडहर, कुएं, सड़क और खाइयां मिली हैं.

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको बताती हूं कि दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाएगा चीन

    दोस्तों, घर की छत या जमीन पर लगे सोलर पैनल आपने देखे होंगे मगर क्या कभी समुंदर या पानी पर तैरते हुए सोलर पैनल देखे हैं जो बिजली पैदा करने की क्षमता रखते हैं। दरअसल, चीन दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ (फ्लोटिंग) सोलर प्लांट तैयार करने जा रहा है। चीनी मीडिया के अनुसार यह सोलर प्लांट 40 मेगावॉट बिजली पैदा करने में सक्षम होगा। यह देखने में किसी समुद्री जहाज की तरह लग सकता है।

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक चीन सबसे ज्यादा प्रदूषित देशों में से एक है। वहीं, कई देश और दिग्गज बहुराष्ट्रीय कंपनियां सौर ऊर्जा पर काम कर रही हैं। हाल ही में अमेरिका की टेस्ला कंपनी ने पारदर्शी सोलर पैनल तैयार किए हैं जिन्हें छत पर या दीवारों पर टाइल्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही टेस्ला के मालिक एलन मस्क का कहना है कि यह बेहद ही मजबूत हैं।

    अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस क्रम को आगे जारी रखते हुए बताता हूं कि धरती से 21 प्रकाशवर्ष दूर 'सुपर अर्थ' पर है जीवन !

    दोस्तों, वैज्ञानिकों ने मानव के प्रवास की संभावना वाले पृथ्वी के समान ग्रह की खोज का दावा किया है। यह ग्रह यहां से महज 21 प्रकाशवर्ष (लाइटइयर) दूर है, जिसकी सतह पर जल पाए जाने की संभावना है। रिसर्च करने वालों ने रेडियल वेग तकनीक का इस्तेमाल किया। इस तकनीक के तहत अपने गुरत्वाकषर्ण केंद्र की परिक्रमा करने वाले तारे या ग्रह की स्थिति या वेग में परिवर्तन को मापा जाता है।

    केनारी द्वीपसमूह के इंस्टीट्यूटो डि एस्ट्रोफिसिका डि केनरियास के वैज्ञानिकों ने ग्रह का पता लगाया है, जिसका द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान से दोगुने से तीनगुने के बीच है। यह ग्रह निकट होने के कारण अधिक दिलचस्प हो जाता है। यह महज 21 प्रकाशवर्ष की दूरी पर स्थित ऐसे 'सुपर-अर्थ' में शामिल है, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों का यह सेगमेंट यहीं समाप्त होता है, चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना...उसके बाद हम आपको ले चलेंगे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल पाराशर।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

    (Music)

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है आखिरी उम्मीद !

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, एक बार एक आदमी रेगिस्तान में कहीं भटक गया। उसके पास खाने-पीने की जो थोड़ी-बहुत चीजें थीं वो जल्द ही ख़त्म हो गयीं और पिछले दो दिनों से वो पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहा था। वह मन ही मन जान चुका था कि अगले कुछ घंटों में अगर उसे कहीं से पानी नहीं मिला तो उसकी मौत पक्की है। पर कहीं न कहें उसे ईश्वर पर यकीन था कि कुछ चमत्कार होगा और उसे पानी मिल जाएगा… तभी उसे एक झोपड़ी दिखाई दी! उसे अपनी आँखों यकीन नहीं हुआ..पहले भी वह मृगतृष्णा और भ्रम के कारण धोखा खा चुका था…पर बेचारे के पास यकीन करने के आलावा को चारा भी तो न था! आखिर ये उसकी आखिरी उम्मीद जो थी!

    वह अपनी बची-खुची ताकत से झोपडी की तरफ रेंगने लगा…जैसे-जैसे करीब पहुँचता उसकी उम्मीद बढती जाती… और इस बार भाग्य भी उसके साथ था, सचमुच वहां एक झोपड़ी थी! पर ये क्या? झोपडी तो वीरान पड़ी थी! मानो सालों से कोई वहां भटका न हो। फिर भी पानी की उम्मीद में आदमी झोपड़ी के अन्दर घुसा… अन्दर का नजारा देख उसे अपनी आँखों पे यकीन नहीं हुआ… वहां एक हैण्ड पंप लगा था, आदमी एक नयी उर्जा से भर गया…पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसता वह तेजी से हैण्ड पंप चलाने लगा। लेकिंग हैण्ड पंप तो कब का सूख चुका था…आदमी निराश हो गया…उसे लगा कि अब उसे मरने से कोई नहीं बचा सकता…वह निढाल हो कर गिर पड़ा!

    तभी उसे झोपड़ी के छत से बंधी पानी से भरी एक बोतल दिखी! वह किसी तरह उसकी तरफ लपका! वह उसे खोल कर पीने ही वाला था कि तभी उसे बोतल से चिपका एक कागज़ दिखा….उस पर लिखा था- इस पानी का प्रयोग हैण्ड पंप चलाने के लिए करो…और वापस बोतल भर कर रखना नहीं भूलना। ये एक अजीब सी स्थिति थी, आदमी को समझ नहीं आ रहा था कि वो पानी पिए या उसे हैण्ड पंप में डालकर उसे चालू करे!

    उसके मन में तमाम सवाल उठने लगे… अगर पानी डालने पे भी पंप नहीं चला….अगर यहाँ लिखी बात झूठी हुई…और क्या पता जमीन के नीचे का पानी भी सूख चुका हो…लेकिन क्या पता पंप चल ही पड़े….क्या पता यहाँ लिखी बात सच हो…वह समझ नहीं पा रहा था कि क्या करे! फिर कुछ सोचने के बाद उसने बोतल खोली और कांपते हाथों से पानी पंप में डालने लगा। पानी डालकर उसने भगवान् से प्रार्थना की और पंप चलाने लगा…एक-दो-तीन….और हैण्ड पंप से ठंडा-ठंडा पानी निकलने लगा!

    वो पानी किसी अमृत से कम नहीं था… आदमी ने जी भर के पानी पिया, उसकी जान में जान आ गयी, दिमाग काम करने लगा। उसने बोतल में फिर से पानी भर दिया और उसे छत से बांध दिया। जब वो ऐसा कर रहा था तभी उसे अपने सामने एक और शीशे की बोतल दिखी। खोला तो उसमे एक पेंसिल और एक नक्शा पड़ा हुआ था जिसमे रेगिस्तान से निकलने का रास्ता था।

    आदमी ने रास्ता याद कर लिया और नक़्शे वाली बोतल को वापस वहीँ रख दया। इसके बाद वो अपनी बोतलों में पानी भर कर वहां से जाने लगा…कुछ आगे बढ़ कर उसने एक बार पीछे मुड़ कर देखा…फिर कुछ सोच कर वापस उस झोपडी में गया और पानी से भरी बोतल पे चिपके कागज़ को उतार कर उस पर कुछ लिखने लगा। उसने लिखा- मेरा यकीन करिए…ये काम करता है!

    दोस्तों, ये कहानी जीवन के बारे में है। ये हमे सिखाती है कि बुरी से बुरी स्थिति में भी अपनी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए और इस कहानी से ये भी शिक्षा मिलती है कि कुछ बहुत बड़ा पाने से पहले हमें अपनी ओर से भी कुछ देना होता है। जैसे उस आदमी ने नल चलाने के लिए मौजूद पूरा पानी उसमे डाल दिया।

    सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल जी द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी जिसका शीर्षक था आखिरी उम्मीद। चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'राबता'

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह और कृति सैनन की फिल्म 'राबता' रिलीज़ हुई है। इस फिल्म में दो जन्मों की कहानी दिखाई गई है। सुशांत और कृति एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर दिनेश विजन हैं जिन्होनें बॉलीवुड में 'कॉकटेल'और 'बदलापुर'जैसी फिल्में प्रोड्यूस की है। आइए... हम आपको सुनवाते हैं 'राबता' फिल्म का ट्रेलर

    (Trailor- Rabata)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'राबता' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    अखिल- 1. पत्नी- तुमने कभी मुझे सोना, हीरा या मोती गिफ्ट नहीं दिया।

    पति ने एक मुट्ठी मिट्टी उठा के पत्नि के हाथ मे दिया।

    पत्नि ने पूछा- ये क्या है?

    पति बोला- मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती, मेरे देश की धरती।

    पत्नि ने एक थप्पड़ जड़ दिया और कहा ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानो का (हंसी की आवाज)

    2. सुबह सुबह बीवी ने कहा– उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो .. पति उठा और बाहर जाने लगा

    पत्नी- अरे कहाँ चल दिए ?

    पति– अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक़ लेना है

    पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा। पत्नि बोली- क्यों? क्या हुआ? नहीं मिला तालाक

    पति बोली- वहां वकील बर्तन मांज रहा था (हंसी की आवाज)

    3. दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी। पहली पड़ोसन: तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई।

    दूसरी पड़ोसन : तो फिर तूने क्या किया ?

    पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ (हंसी की आवाज)

    अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।


    1  2  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040