Tuesday   Jul 29th   2025  
Web  hindi.cri.cn
25 कान को हाथ से बन्द करके घंटी की चोरी
2017-04-25 19:10:19 cri

 हथौड़ा खोने के बाद    疑人偷斧

"हथौड़ा खोने के बाद"नाम की नीति कथा को चीनी भाषा में"यी रन थोउ फ़ू"(yí rén tōu fǔ) कहा जाता है। इसमें"यी"का अर्थ है शंका होना और"रन"का अर्थ है व्यक्ति या लोग, जबकि"थोउ"का अर्थ है चुराना, यह शब्द हमारे आज के कार्यक्रम में पहली नीति कथा"यान अर ताओ लिंग"में तीसरे शब्द"ताओ"का समान अर्थ है चुराना। कहानी"यी रन थोउ फ़ू"में चौथा शब्"फ़ू"का अर्थ है हथौड़ा।

बहुत पहले की बात है कि किसी घर में एक हथौड़ा गायब हो गया। घर के मालिक को अपने पड़ोसी घर के बच्चे पर संदेह हुआ। वह छिपकर उस बच्चे की हरकत पर नज़र रखने लगा। उसे पड़ोसी के उस बच्चे के चलने, बोलने के अंदाज और चेहरे के हाव भाव से लगा कि बच्चा चोर है। उसकी नज़र में पड़ोसी के उस बच्चे की हर हरकत हथौड़ा चुराने वाले की तरह लगती थी।

कुछ दिन यूं गूजरे। एक दिन, हथौड़ा खोने वाला व्यक्ति अपने खेत में काम करने गया। वहां उसने अपना हथौड़ा ज़मीन पर पड़ा पाया। तब उसे ध्यान आया कि वह किसी दिन जुताई के समय हथौड़ा यहां भूल गया था। हथौड़ा मिलने के बाद वह जब कभी पड़ोसी के बच्चे से मिले, तो उसे लगता कि उस बच्चे की कोई भी हरकत चोर की तरह नहीं लगती।

हथौड़ा खोने वाले व्यक्ति को पड़ोसी के बच्चे पर शंका होने के कारण उसकी हर हरकत चोर जैसी लगती थी, यह पूर्वाग्रह होता है, जो सोचने विचार करने का एक गलत तरीका है।

1  2  3  4  
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040