caifutianxia170227
|
सुबह सुबह दक्षिण-पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत के यीवू शहर में स्थित क्रेस्टोन अन्तर्राष्ट्रीय व्यापारिक कंपनी के दफ़्तर में मालिक सौराकाटा टिरेरा पानी उबालकर चाय बना रहे हैं।
सौराकाटा को सेनेगल से आकर चीन में रहते हुए 16 वर्ष हो चुके हैं। उन्हें सुबह सुबह दोस्तों के साथ चाय पीते हुए बातचीत करने की आदत हो चुकी है। सौराकाटा को लगता है कि ऐसे में दोस्तों के साथ संबंध और घनिष्ठ बनेंगे।
सौराकाटा वर्ष 2001 में चीन के क्वांगचो आए थे। दोस्तों ने उन्हें बताया कि चीन का यीवू शहर छोटी वस्तुओं के लिए स्वर्ग जैसा प्रसिद्ध है, तो वे वर्ष 2003 में यीवू आए और इस शहर के साथ अपने घनिष्ठ संबंध जोड़ बैठे। शुरू में सामान की ख़रीददारी करने के लिए सौराकाटा हर दो महीनों में सेनेगल और यीवू के चक्कर लगाते थे। फिर वर्ष 2007 में उन्होंने यीवू में कार्यालय स्थापित किया। उसके बाद वर्ष 2012 में सौराकाटा ने यीवू इंटरनेशनट ट्रेड सिटी के पास अपनी कंपनी स्थापित की, जो मुख्य रूप से अफ़्रीका-चीन व्यापार करती है। ऐसे में उनका व्यापार दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है।