वर्ष 2016 के शुरू में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने ईरान की यात्रा की थी। शी चिनफिंग की यात्रा के सिर्फ़ पांच दिन बाद यीवू से तेहरान जाने वाली माल रेलगाड़ी का टेस्ट रन शुरू हो चुका था। तरह तरह के उत्पादों से भरी पहली रेलगाड़ी दो हफ़्तों में 10 हज़ार किलोमीटर का सफ़र तय करने के बाद 15 फरवरी 2016 को ईरान की राजधानी तेहरान पहुंची थी। एसाम के 30 कंटेनर के भरे माल इसी रेलगाड़ी से ईरान तक पहुंचाए गए थे।
"मुझे 16 और 17 जनवरी 2016 को माल रेलगाड़ी खुलने की सूचना मिली थी। उस समय चीन में वसंतोत्सव की छुट्टियां आने वाली थीं। दस दिन में इतने ज़्यादा माल की तैयारी पूरी करना मुश्किल काम था, लेकिन इस परियोजना के उज्जवल भविष्य को देखते हुए हमने सभी कठिनाइयों को दूर किया। यह परियोजना न सिर्फ़ चीन, बल्कि ईरान के व्यापारियों के लिए भी लाभदायक है। थ्येनमंग कंपनी ने हमें बहुत सी सुविधाएं दी हैं।"
एसाम की मातृभूमि ईरान यीवू का पांचवां बड़ा निर्यात गंतव्य देश है। ईरान स्थित मध्य-पूर्व क्षेत्र यीवू का सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य क्षेत्र है। यीवू के पोर्ट प्रबंधन ब्यूरो के उप प्रमुख चिन कंगचोंग ने कहा कि यीवू-तेहरान माल रेलगाड़ी के खुलने से न सिर्फ़ यीवू के लिए अन्तर्राष्ट्रीय रसद रास्ते का विस्तार किया गया है, बल्कि एसाम जैसे विदेशी व्यापारियों को माल के परिवहन में अधिक सुविधाएं भी दी जाती हैं। चिन कंगचोंग ने कहाः
"मध्य-पूर्व क्षेत्र में ईरान की विशेष भौगोलिक श्रेष्ठता मौजूद है, इसके साथ साथ ईरान मध्य-पूर्व और पश्चिम एशियाई क्षेत्रों में रसद का बड़ा केन्द्र भी है। हर वर्ष 20 हज़ार कंटेनर से भरे माल यीवू से ईरान को भेजे जाते हैं। भौगोलिक स्थिति की वजह से यीवू में बंदरगाह नहीं है, इसलिए मध्य-पूर्व को भेजे 1 लाख 80 हज़ार कंटेनरों को सबसे पहले राजमार्ग और रेलवे से आसपास के निंगपो, चोशान और शांगहाई जैसी जगहों तक पहुंचाना पड़ता है, फिर मध्य-पूर्व क्षेत्र की तरफ़ भेजा जाएगा। तो यीवू भी सीधे, सुविधाजनक, सुरक्षित और कुशल रसद का रास्ता खोलना चाहता है, इसलिए हमने यीवू-तेहरान माल रेलगाड़ी खोलने का फैसला किया।"