Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 161013(अनिल और नीलम)
    2016-10-18 19:45:15 cri

    अनिलः दुनिया में आपने कई अनोखे गांव के बारे में सुना होगा, लेकिन एक गांव ऐसा भी है जहां गांव के हर शख्स की एक ही किडनी है।

    नेपाल में होकसे नाम के गांव में अधिकतर आबादी की दशकों से सिर्फ एक ही किडनी है। यहां रहने वाले लोग एक ही किडनी के साथ जी रहे हैं। इस गांव के लोगों की एक किडनी होने की वजह बीमारी नहीं बल्कि गरीबी है। आलम ये है कि अब ये गांव 'किडनी वैली' के नाम से जाना जाने लगा है।

    इस गांव के लोग इतने गरीब हैं कि घर के सदस्यों की किडनी बेचकर घर का खर्च चलाते हैं। इस गांव के अधिकतर युवक अपनी किडनी को 18-20 साल की उम्र में ही बेच देते हैं।

    इस गांव में किडनी बेचना एक सामान्य सी बात है। यहां हर घर में ऐसे सदस्य मिल जाएंगे जो अपनी किडनी बेच चुके हैं।

    किडनी बेचने का एक कारण घर की चाहत है। मानव अंगों की तस्करी करने वाले दलाल गांव में सालों से सक्रिय हैं। गांव के बहुत से लोग इनके झांसे में आ चुके हैं आैर अपनी एक किडनी गंवा चुके हैं।

    वाकई में ग़रीबी क्या-क्या नहीं करा देती इंसान को।

    लीजिए अब दूसरी जानकारी पेश करते हैं।

    ऑस्ट्रेलिया के ककाडू नेशनल पार्क में एक महिला ने बिना किसी हथियार का प्रयोग किए दो बड़े मगरमच्छों को सिर्फ चप्पल दिखाकर भगा दिया। यह महिला पार्क में अपने कुत्ते के साथ घूमने आई थी। जहां पर अन्य दर्शक भी एक झील के किनारे खड़े होकर मगरमच्छों को देखते हैं। महिला भी कुत्ते के साथ खड़ी देख रही थी।

    कुछ ही समय बाद दो मगरमच्छ हमलावर अंदाज में पास आते दिखे। ऐसे में महिला न तो डरी और न ही भागी। उसने अपनी चप्पल उतारी और मगरमच्छों को उसे दिखाकर चेतावनी देने लगी।

    महिला का ये रूप देखकर मगरमच्छ घबराकर लौट गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    नीलमः तकनीक संबंधी ख़बर

    दोस्तो, हाल के दिनों में मोबाइल फ़ोन फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लेकिन सैमसंग को इससे खासा नुकसान झेलना पड़ा है। अब ख़बर है कि सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन का उत्पादन बंद कर दिया है। एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई है। इस स्मार्टफोन की बैटरी में विस्फोट की खबरों के बाद कंपनी ने करीब एक माह पहले इसे बाजार से वापस ले लिया था।

    हालांकि दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योन्हाप की खबर पर टिप्पणी से इनकार किया है जिसमें एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी गई है। अधिकारी ने बताया कि अस्थाई रूप से इस स्मार्टफोन का उत्पादन बंद करने का फैसला दक्षिण कोरिया, अमेरिका और चीन के उपभोक्ता सुरक्षा नियामकों के साथ सहयोग से लिया गया है। सैमसंग ने 2 सितंबर को गैलेक्सी नोट 7 की बिक्री बंद करने का फैसला किया था और बेची जा चुकी इकाइयों को बाजार से वापस लेने की घोषणा की थी।

    दोस्तो, आप भी मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल के वक्त सावधानी रखें।

    अनिलः अब बिज़नेस की बात करते हैं।

    मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने अमरीका के सबसे धनी हस्तियों की जो सूची तैयार की है उसमें पांच भारतीय-अमरीकी शामिल हैं। इस सूची में कुल मिलाकर 400 हस्तियों को शामिल किया गया है।

    माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स लगातार 23वें साल इस सूची में पहले स्थान पर हैं। फोर्ब्स की 'अमेरिका में सबसे धनी हस्तियों की सूची-2016' में शामिल हस्तियों में सिंफनी टेक्नोलोजी के संस्थान रमेश वाधवानी, आउटसोर्सिंग फर्म सिनटेल के सह संस्थापक भरत नीरज देसाई, विमानन क्षेत्र के राकेश गंगवाल, उद्यमी जॉन कपूर व सिलिकन वैली निवेशक कवितर्क राम श्रीराम भी हैं।

    वहीं.

    वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ग्रुप की इस वर्ष सितंबर में वैश्विक बिक्री एक लाख वाहनों के पार पहुंच गई। कंपनी ने सोमवार को यहां बताया कि सितंबर में उसने जगुआर लैंड रोवर सहित कुल मिलाकर 1,02,289 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले वर्ष के इसी महीने में बेचे गए वाहनों की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है।

    अनिलः अब लीजिए पेश है, नई जानकारी—

    दोस्तो, हमारा दिमाग काफी समझदार होता है। यह आपको एक्स्ट्रा भोजन से नहीं रोकता, लेकिन पानी पर नज़र रखता है। विज्ञानिकों के अनुसार जब हम भूखे होते हैं और खाना खाते हैं तो 'पेट भर चुका है', यह संदेश हमारे मस्तिष्क तक पहुंचाने में शरीर को लगभग 20 मिनट का समय लगाता है। यही कारण है कि कई बार आप अपनी भूख से ज्यादा खा जाते हैं। लेकिन जब बात प्यास की करते हैं तो आपका शरीर यह संदेश दिमाग तक पहुंचाने में इतनी देरी नहीं करता है।

    जब आपके रक्त प्रवाह में तरल पदार्थों की मात्रा कम होती है, आपका शरीर आपको यह एहसास दिलाता है कि आप प्यासे हैं। जब आपका दिमाग यह महसूस करता है कि आपके शरीर में नमक की मात्रा ज्यादा हो गई है, न्यूरोन्स निकलते हैं और आपके दिमाग में प्यास के लिए संदेश बनता है।

    पानी सभी के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्व है और इसी की वजह से हम इस धरती पर जीवित हैं। पृथ्वी पर 71 फीसदी पानी है। वहीं मानव की बात करें तो हमारा शरीर 60 प्रतिशत पानी से बना है। हम प्रतिदिन पसीने, मल-मूत्र, सांस लेने और रोने जैसी क्रियाओं में पानी शरीर से निकालते हैं और उसे तुरंत रिप्लेस करने की जरूरत होती है।

    मस्तिष्क, शरीर को विद्युतीय आवेग से नियंत्रित करता है जो शरीर की कोशिकाओं के इलेक्ट्रोलायट्स से चलता है, जैसे नमक। जैसे ही हमारे शरीर में इन इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा नियमित मात्रा से अलग होती है, हमारा शरीर डिहायड्रेटिड महसूस करने लगता है।

    शरीर जमा फैट को भविष्य में एनर्जी की तरह प्रयोग कर सकते हैं। पर बेहद कम समय में जरूरत से ज्यादा पानी पीना आपकी जान भी ले सकता है। अमरीकन केमिस्ट्री सोसायटी के अनुसार 7 लीटर से कम पानी 75 किग्रा के व्यक्ति को मार सकता है।

    नीलमः जानकारी देने का सिलसिला यही संपन्न होता है, अब पेश है, श्रोताओं की टिप्पणी... पहला पत्र हमें आया है, पश्चिम बंगाल से मॉनिटर रविशंकर बसु का। उन्होंने लिखा है,

    अनिल पाण्डेय जी और नीलम जी द्वारा पेश साप्ताहिक "टी टाइम" प्रोग्राम भी सुना ।आज के कार्यक्रम की शुरुआत में अनिल पांडेय जी ने इंटरनेट की लत कैसे हमारे समाज जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है,इसके बारे में एक गंभीर चर्चा की । रिपोर्ट में सुना कि चीनी बच्चों और युवाओं में इंटरनेट की लत सबसे बड़ी परेशानी बन गई है।चीन सरकार ने बच्चों को इंटरनेट की लत से बचाने के लिए मिलिट्री स्टाइल के बूटकैम्प खोले हैं। फिर भी चीन के हेलोंगच्यांग में एक किशोरी ने बूट कैंप से वापस आने के बाद अपनी मां की हत्या कर दी जो निश्चित तौर पर बच्चों और किशोरों द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

    वहीं फ्लोरिडा के एक 68 वर्षीय करोड़पति का अनजाने में अपनी ही पोती से शादी का रोचक किस्सा सुनकर मैं हैरान हो गया । उधर पटना में ठेले पर गोलगप्पे बेचने वाले सत्यम नाम का एक युवक पेटीएम के जरिए कस्टमर्स से पेमेंट लेता है।वह 12वीं पास है और एक साधारण किसान का बेटा है। यह सुनकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई कि फिलहाल सत्यम अगले साल ग्रैजुएशन में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहा है। राजस्‍थान के धौलपुर जिले में एक भैंस की मदद से चोरों को पकड़ने का समाचार काफा रोचक लगा । आज एम एस धोनी के बचपन के दोस्त और हेलीकॉप्टर शॉट के आविष्कारक संतोष लाल की अनजाना कहानी हमें बताने के लिए अनिल जी को धन्यवाद । कब्ज से छुटकारा पाने के लिए छाछ की उपयोगिता के बारे में आप द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी ।

    अनिलः बसु जी ने लिखा है , मैं आप के पास एक जोक भेज रहा हूं । अगर आपको पसंद आये तो कार्यक्रम में शामिल कीजिये।

    बसु जी बहुत-बहुत शुक्रिया, मैं आपके द्वारा भेजा गया जोक प्रोग्राम में शामिल कर रहा हूं। जोक है।

    पति और पत्नी दोनों बाजार गए तो एक लड़की ने hello किया।

    पत्नी :- कौन थी वो..........

    पति :- अब तुम प्लीज् दिमाग खराब मत करो अभी उसको भी बताना है कि तुम कौन हो ....

    बहुत खूब....बसु जी, इस जोक को सुनकर मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं। धन्यवाद।

    अब पेश है, अगला पत्र, जिसे भेजा है, ओडिसा से मॉनिटर सुरेश अग्रवाल ने।

    वह लिखते हैं, प्रोग्राम की शुरुआत में ही आज एक ऐसा समाचार सुनने को मिला, जिसे सुन कर शरीर में सिहरन सी दौड़ गई। जी हाँ, इंटरनेट के आने से दुनिया जितनी तेजी से आगे बढ़ी है उतनी ही तेजी से इसके दुष्प्रभाव भी देखने को मिले हैं। चीन में ऐसा ही दुष्प्रभाव देखने को मिला, जब एक मां ने अपनी बेटी को इंटरनेट की लत से बचाने के लिए पुनर्वास केन्द्र भेजने की कोशिश की तो बदले में उस मां को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। कार्यक्रम सुन कर पता चला कि चीन में लोगों को इंटरनेट की बुरी तरह से लत पड़ चुकी है।

    कार्यक्रम में दी गई अगली जानकारी तो और भी अधिक हैरान और शर्मसार करने वाली थी, जब हमने यह सुना कि -फ्लोरिडा के रहने वाले एक 68 वर्षीय करोड़पति को उस वक्त सदमा लगा, जब उसे पता चला कि उसने अपनी ही पोती से शादी कर ली है। इस व्यक्ति ने 24 वर्षीय दुल्हन के साथ तीन महीने पहले शादी की थी। इस दुर्भाग्यपूर्ण संयोग का पता उस वक्त चला, जब वे पुराने फोटो एलबम को देख रहे थे। एल्बम में उस व्यक्ति की पहली शादी से जन्मे बच्चों की तस्वीरें भी थीं, जिनसे वह काफी समय पहले बिछड़ गया था। उनकी नई पत्नी ने उस एल्बम में करोड़पति के बड़े बेटे को अपने पिता होने के रूप में पहचाना।

    नीलमः यह जान कर हैरत नहीं, ख़ुशी हुई कि बिहार का एक गोलगप्पे वाला अपने ग्राहकों से पेमेंट भी पेटीएम से रिसीव करता है। पटना का नाम भले ही स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल ना हो पर यहां फुटपाथ पर ठेला लगाने वाले पहले से ही स्‍मार्ट हो चुके हैं। पटना में ठेले पर गोलगप्पे बेचने वाले एक युवक सत्यम की स्मार्टनेस इन दिनो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। गोलगप्‍पे के ठेले को गरीब किसान का 12वीं पास बेटा सत्यम चलाता है जो अपनी कमाई के पैसों से आगे कॉलेज में नामांकन कराने की तैयारी कर रहा है। साहब बारहवीं पास तो बहुत हो गया, आजकल मोबाइल ऐप्प का ज्ञान तो बारहखड़ी जानने वाले भी रखते हैं। हाँ, राजस्थान के धौलपुर जिले में एक भैंस की मदद से चोरों को पकड़ने का किस्सा अवश्य अजीबोगरीब लगा। जब कुछ चोर यहां से भैस चुराकर चंबल नदी से होते हुए मध्यप्रदेश जा रहे थे और नदी पार नहीं कर पाए, लेकिन भैंस दोनों चोरों के मोबाइल, कपड़े, पर्स और जूते चप्पल लेकर मध्य प्रदेश के अम्बा माता थाने में पहुंच गई। हाल ही में सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 के फटने की घटनाएं सामने आर्इ थी। बताया जा रहा था कि यह चार्जिंग करने के दौरान फट रहा है। लेकिन अब यह रिपोर्ट आ रही है कि एप्पल का नया आर्इफोन 7 भी फट गया है। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि कोई भी फ़ोन पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। बैटरी फटने का कारण चाहे जो रहा हो, निर्माता यह दावा पेश नहीं कर सकते कि उनकी डिवाइस शतप्रतिशत सुरक्षित है।

    वहीं टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म काफी धमाका कर रही है। इस फिल्म को देखने के बाद फैंस को धोनी के जीवन की कई अहम बातों का पता चल रहा है। स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी के तहत -गाय के दूध से बनी ताजी छाछ लगभग 5 ग्राम अजवाइन के साथ मिलाकर सुबह खाली पेट पीने से कब्ज में आराम होता है के अलावा गाय का दूध पीने से पेट में गैस की समस्या खत्म होती है तथा साथ ही इससे शरीर में खून की मात्रा बढ़ती है। गाय के दूध से बनी 50 ग्राम दही में 10 ग्राम हल्दी मिलाकर रोज सुबह खाली पेट खाने से पीलिया में आराम मिलता है। आज के कार्यक्रम में पेश तीनों जोक्स भले ही पुराने थे, पर गुदगुदाने में क़ामयाब रहे। धन्यवाद् फिर एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    धन्यवाद।

    अनिलः अगला पत्र हमें भेजा है, दरभंगा बिहार से शंकर प्रसाद शंभू ने। लिखते हैं कि इंटरनेट के आने से दुनिया जितनी तेजी से आगे बढ़ी है उतनी ही तेजी से इसके दुष्प्रभाव भी देखने को मिले हैं । चीन में लोगों को इंटरनेट की बुरी तरह से लत पड़ चुकी है । इसी इंटरनेट डिसऑर्डर को छुड़ाने के लिए यहां बूट कैंप चलाए जा रहे हैं । लेकिन वहां भेजने के बाद भी किशोरों की मनोदशा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

    वहीं नीलम जी ने बताया कि फ्लोरिडा के रहने वाले एक 68 वर्षीय करोड़पति को उस वक्त सदमा लगा, जब उसे पता चला कि उसने अपनी ही पोती से शादी कर ली है । इस व्यक्ति ने 24 वर्षीय दुल्हन के साथ तीन महीने पहले शादी की थी। इस दुर्भाग्यपूर्ण संयोग का पता उस वक्त चला, जब वे पुराने फोटो एलबम को देख रहे थे ।

    राजस्‍थान के धौलपुर जिले में एक भैंस की मदद से चोरों को पकड़ने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । दरअसल, कुछ चोर यहां से भैस चुराकर चंबल नदी से होते हुए मध्य प्रदेश जा रहे थे। चोर तो नदी पार नहीं कर पाए, लेकिन भैंस दोनों चोरों के मोबाइल, कपड़े, पर्स और जूते चप्पल लेकर मध्य प्रदेश के अम्बा माता थाने में पहुंच गई । सूचना से रूबरू करवाने के लिए धन्यवाद । आज के प्रोग्राम में पेश हंसगुल्ले अच्छे लगे।

    शंभू जी पत्र भेजने के लिए शुक्रिया।

    नीलमः अब पेश है, आज के प्रोग्राम का अंतिम पत्र, जो कि आया है, झालावाड़ राजस्थान से राजेश कुमार मेहरा का। उन्होंने लिखा है, मैंने टी-टाइम प्रोग्राम सुना। जिसमें आपने इंटरनेट की लत की वजह से लड़की ने अपनी ही मां को मार डाला। सच में शर्मनाक और इंटरनेट के दुष्प्रभावों की वजह से ही ऐसा हो रहा है। जबकि लड़की द्वारा अपने ही दादा के साथ शादी किए जाने वाला समाचार और भी झकझोरने वाला था। जबकि बिहार में गोलप्पे बेचने वाला लड़का पेटीएम के ज़रिए पेमेंट लेता है, यह जानकर तकनीक की वजह से होने वाले लाभ की जानकारी मिली।

    शानदार प्रोग्राम पेश करने के लिए शुक्रिया।

    लीजिए अब पेश हैं, जोक्स...

    पहला

    पुत्र (पिता से)- 'डैडी रावण कौन था?

    पिता (बच्चे को डांटते हुए)- 'अरे इतना भी नहीं मालूम!

    तू स्कूल में क्या पढ़ता है?

    जा टेबल पर से 'महाभारत' उठा ला, मैं बताए देता हूं।'

    दूसरा जोक

    बीवी - तुम मोटे होते जा रहे हो

    लल्लू - तुम भी तो मोटी होती जा रही हो

    बीवी - पर मैं तो माँ बनने वाली हूँ

    लल्लू - तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूँ।

    तीसरा और अंतिम जोक

    डॉक्टर: आपके पति को आराम कि जरूरत है।

    यह नींद की गोली ले लिजिएगा।

    पत्नी: उनको यह कब देना है।

    डॉक्टर: यह उनके लिए नहीं है,आपके लिए है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040