पहले के डेढ़ वर्षों में यांग ह्वी और उनके साथी ऑफ़लाइन व्यापार पर ज़्यादा ध्यान देते थे। वे सह-संबंध और अनुभव इकट्ठा करने के साथ-साथ भविष्य में आईमॉल के मानकीकृत प्रबंधन के लिए प्लेटफ़ॉर्म और धन का संचय भी करते थे। इंटरनेट के तेज़ विकास के चलते यांग ह्वी आईमॉल इंटरनेट प्लेटफ़ॉर्म स्थापित करने का प्रयास भी करने लगीं। वर्ष 2014 में आईमॉल एप्प औपचारिक रूप से लांच हुआ।
"वर्ष 2012 में कंपनी की स्थापना हुई और वर्ष 2014 में आईमॉल एप्प लांच हुआ। मेरा पहला काम शॉपिंग मॉल के व्यापार का विश्लेषण करने के बारे में था, इसलिए आईमॉल का ऑफ़लाइन व्यापार भी इससे संबंधित है। जब इंटरनेट पर व्यापार करते हैं, हम इसी दृष्टि से करते हैं।"
सफलता के साथ ऑफ़लाइन से ऑनलाइन व्यापार में बदलने के बाद यांग ह्वी ने डेटा का संग्रह और विश्लेषण करने का और बड़ा मंच प्राप्त किया। आईमॉल एप्प एक तरफ़ उद्यमियों के लिए विशेष ऑनलाइन प्रश्नावली बनाने के ज़रिए उपभोक्ताओं को प्रश्नावली लेने में सुविधा देता है, दूसरी तरफ़ बैकग्राउन्ड में संगृहीत उपभोक्ताओं के डेटा का और अच्छी तरह विश्लेषण और निपटारा करता है। ऐसे में काम का प्रभाव और क्षमता काफ़ी हद तक उन्नत हुई।