Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-06-12
    2016-06-13 08:55:24 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- इस चीनी गीत का नाम है"ड्रैगन बोट प्रतियोगिता" मित्रों, इन दिनों चीनी लोग ड्रैगन बोट उत्सव की खुशियां मना रहे हैं। इस उत्सव के दौरान चीनी लोग आम तौर पर नदियों में ड्रैगन बोट की प्रतियोगिता आयोजित करते हैं। अब सुनिए यह गीत, नाम है"ड्रैगन बोट प्रगियोगिता", इसे गाया है गायक चङ छिंग ने। गीत के बोल कुछ इस प्रकार है:

    शराब का जाम पीकर गाते गाना

    नदियों में करते

    ड्रैगन बोट प्रगियोगिता

    भाग्य से लड़ते है

    यह समय के साथ स्पर्धा

    हवा के साथ चलते बढ़ते आगे की ओर

    आओ, आओ, मेरे दोस्त

    नदी के पूर्वी तट पर

    बढ़ाते लोग हमारा उत्साह

    नदी के पश्चिमी तट पर

    हमारी वाहवाही करते लोग

    नाव चलाते हम एकसाथ

    आग बढ़ते भविष्य की ओर

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विशेष रिपोर्ट।

    रिपोर्ट-- चाओ शिनयु-- ड्रैस डिज़ाइनर से टेस्ट डिज़ाइनर का सफर

    https://hindi.cri.cn/1321/2016/06/13/1s196747.htm

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    अखिल- चलिए.. मैं आपको बताने जा रहा हूं दुनिया के सबसे ऊंचे कांच के प्लेटफॉर्म के बारे में, जहां लोग सुबह-सुबह करते हैं मॉर्निंग वॉक

    दोस्तों, निर्माण के क्षेत्र में चीन का कोई जवाब नहीं है। बीजिंग के पास एक पहाड़ी के किनारे पर लटकता हुआ कांच का प्लेटफॉर्म बनाया गया है। ताकि लोग चींगतांग जंगल की खूबसूरती को देख सके। यह जमीन से 1300 फीट की ऊंचाई पर है। पिछले रविवार को इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया। लेकिन यहां आए लोगों को एक-एक कदम बढ़ाने के लिए हिम्मत जुटानी पड़ रही है। लोग इसे चुनौती के तौर पर ले रहे हैं।

    इस प्लेटफॉर्म ने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं- पहला, दुनिया का सबसे लंबा कांच का प्लेटफॉर्म, जो किनारे से 107 फीट तक बाहर निकला है। दूसरा, दुनिया का सबसे बड़ा कांच का प्लेटफार्म, यह 4467 वर्गफीट क्षेत्रफल में फैला हुआ है। तीसरा, पहली बार टाइटेनियम का इस्तेमाल। अभी तक एविएशन इंडस्ट्री में किया जाता रहा है।

    इसके निर्माण से जुड़े एक शख्स ने बताया कि इसे सुरक्षित बनाने के लिए टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। यह हल्का होता है और अन्य धातुओं से ज्यादा टिकाऊ होता है।

    सपना- चलिए, मैं बताती हूं कि चीन के पहले डिज्नी थीम पार्क में शुरू हुआ ट्रायल, पब्लिक के लिए 16 जून से खोला जाएगा।

    शांघाई में बना डिज्नी थीम पार्क चीन का पहला थीम पार्क है। आने वाले 16 जून को यह आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए यहां ट्रायल शुरू हो गया है। यहां लगी इलेक्ट्रानिक डिवाइस की जांच की जा रही है। इसके प्रति लोगों में इतनी उत्सुकता है कि इसे देखने रोजाना हजारों लोग आ रहे हैं। इसे बनाने में 5.5 अरब डॉलर की लागत आई है।

    अखिल- चलिए मैं बताता हूं कि पैराशूट समेत पेड़ पर फंसा बदनसीब प्रेमी, लड़की ने फिर भी रिजेक्ट किया प्रपोजल

    दोस्तों, चीन में एक शख्स को अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करना महंगा पड़ गया। दरअसल, अनोखे तरीके से अपनी दिल की बात कहने के लिए वो पैराशूट से कूदा, लेकिन तेज हवा के कारण पेड़ पर फंस गया। इतना ही नहीं, जमीन पर आते ही उसने गुलदस्ता देकर प्रपोज भी किया। लेकिन लड़की ने साफ इनकार कर दिया। घटना चीन के हुपेई प्रॉविन्स के यिचैंग की है।

    21 मई को इस शख्स ने अपने प्यार का इजहार करने के लिए पैराशूट किराए पर लिया था। सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन पैराशूट लेकर कूदते ही हवा का तेज झोंका आया और वो पैराशूट समेत पेड़ पर जा अटका। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने उसे क्रेन की मदद से नीचे उतारा। जमीन पर आते ही उसने फूलों का गुलदस्ता देते हुए गर्लफ्रेंड से अपने दिल की बात कह डाली। हालांकि, लड़की ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया और वो पलटकर वहां से चली गई।

    सपना- दोस्तों, चीन में मनाया गया कमिंग ऑफ ऐज सेरेमनी, जो है युवाओं के बालिग होने की खुशी

    जी हां दोस्तों, चीन के हपेई प्रांत के पोथोऊ (Botou) शहर में कमिंग ऑफ ऐज सेरेमनी मनाई गई। इस सेरेमनी के बाद स्टूडेंट्स ने हवा में हैट्स उड़ाई। यह सेरेमनी लड़के-लड़कियों के बालिग होने पर मनाई जाती है। चीन में लड़कों के 20 साल और लड़कियों के 15 साल के होने पर इसे मनाते हैं। प्राचीन चीन में लड़कों के बालिग होने पर कैपिंग और लड़कियों के लिए हेयरपिन सेरेमनी मनाई जाती थी।

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    हिन्दी गीत का मज़ा

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है घमंडी कौवा

    अखिल- दोस्तों, हंसों का एक झुण्ड समुद्र तट के ऊपर से गुज़र रहा था, उसी जगह एक कौवा भी मौज मस्ती कर रहा था. उसने हंसों को उपेक्षा भरी नज़रों से देखा और मज़ाक के लहजे में बोला, "तुम लोग कितनी अच्छी उड़ान भर लेते हो ! तुम लोग और कर ही क्या सकते हो बस अपना पंख फड़फड़ा कर उड़ान भर सकते हो !!! क्या तुम मेरी तरह फूर्ती से उड़ सकते हो ??? मेरी तरह हवा में कलाबाजियां दिखा सकते हो ???…नहीं , तुम तो ठीक से जानते भी नहीं कि उड़ना किसे कहते हैं !"

    कौवे की बात सुनकर एक वृद्ध हंस बोला,"ये अच्छी बात है कि तुम ये सब कर लेते हो, लेकिन तुम्हे इस बात पर घमंड नहीं करना चाहिए ."

    कौवा बोला, "मैं घमंड–वमंड नहीं जानता, अगर तुम में से कोई भी मेरा मुकाबला कर सकता है तो सामने आये और मुझे हरा कर दिखाए."

    एक युवा नर हंस ने कौवे की चुनौती स्वीकार कर ली. यह तय हुआ कि प्रतियोगिता दो चरणों में होगी, पहले चरण में कौवा अपने करतब दिखायेगा और हंस को भी वही करके दिखाना होगा और दूसरे चरण में कौवे को हंस के करतब दोहराने होंगे.

    प्रतियोगिता शुरू हुई, पहले चरण की शुरुआत कौवे ने की और एक से बढ़कर एक कलाबजिया दिखाने लगा, वह कभी गोल-गोल चक्कर खाता तो कभी ज़मीन छूते हुए ऊपर उड़ जाता. वहीँ हंस उसके मुकाबले कुछ ख़ास नहीं कर पाया. कौवा अब और भी बढ़-चढ़ कर बोलने लगा, "मैं तो पहले ही कह रहा था कि तुम लोगों को और कुछ भी नहीं आता …ही ही ही …"

    फिर दूसरा चरण शुरू हुआ, हंस ने उड़ान भरी और समुद्र की तरफ उड़ने लगा. कौवा भी उसके पीछे हो लिया, "ये कौन सा कमाल दिखा रहे हो , भला सीधे -सीधे उड़ना भी कोई चुनौती है ??? सच में तुम मूर्ख हो !", कौवा बोला .

    पर हंस ने कोई ज़वाब नही दिया और चुप-चाप उड़ता रहा, धीरे-धीरे वे ज़मीन से बहुत दूर होते गए और कौवे का बडबडाना भी कम होता गया, और कुछ देर में बिलकुल ही बंद हो गया. कौवा अब बुरी तरह थक चुका था, इतना कि अब उसके लिए खुद को हवा में रखना भी मुश्किल हो रहा था और वो बार-बार पानी के करीब पहुच जा रहा था. हंस कौवे की स्थिति समझ रहा था, पर उसने अनजान बनते हुए कहा, "तुम बार-बार पानी क्यों छू रहे हो, क्या ये भी तुम्हारा कोई करतब है?" कौवा बोला, "नहीं... मुझे माफ़ कर दो, मैं अब बिलकुल थक चूका हूँ और यदि तुमने मेरी मदद नहीं की तो मैं यहीं दम तोड़ दूंगा…. मुझे बचा लो मैं कभी घमंड नहीं दिखाऊंगा…"

    हंस को कौवे पर दया आ गयी, उसने सोचा कि चलो कौवा सबक तो सीख ही चुका है, अब उसकी जान बचाना ही ठीक होगा और वह कौवे को अपने पीठ पर बैठा कर वापस तट की और उड़ चला.

    दोस्तों, हमे इस बात को समझना चाहिए कि भले हमें पता ना हो पर हर किसी में कुछ न कुछ quality होती है जो उसे विशेष बनाती है. और भले ही हमारे अन्दर हज़ारों अच्छाईयां हों, पर यदि हम उसपर घमंड करते हैं तो देर-सबेर हमें भी कौवे की तरह शर्मिंदा होना पड़ता है। एक पुरानी कहावत भी है ,"घमंडी का सर हमेशा नीचा होता है।, इसलिए ध्यान रखिये कि कहीं जाने-अनजाने आप भी कौवे वाली गलती तो नहीं कर रहे?

    सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी। शीर्षक है"घमंडी कौवा"। उम्मीद करते हैं कि आपको जरूर पसंद आयी होगी। चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'तीन'

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को बिग बी यानि अमिताभ बच्चन की फिल्म तीन रिलिज हुई है। यह फिल्म दादा (अमिताभ बच्चन) और पोती के प्यारे रिश्ते के इर्द-गिर्द बुनी गई है. लेकिन इस पोती को दादा ने आठ साल पहले एक अपहरण कांड में खो दिया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन अपनी पोती को न्याय दिलाने के लिए अथक प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही विद्या बालन, शुरुआत में दादा यानी अमिताभ बच्चन को गंभीरता से न लेने के बाद कर्मठता से अपना फर्ज अदा करती नजर आती लगती हैं. फिल्म की स्टार कास्ट जबरदस्त है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में है। अब मज़ा लें, फिल्म तीन का ट्रेलर 

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म तीन का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    1. सास नई नवेली बहू से- देखना पकोड़ी एक एक कर ही तलना, वरना कोई कच्ची कोई पक्की रह जाएगी!! और हां भिन्डी एक-एक कर धोना और फिर टॉवेल से पोंछ कर एक-एक कर काटना!! और सुन धनिया की एक एक पत्ती तोड़ कर धोना!!

    बहू दो चार दिन परेशान रही! फिर पांचवे दिन बोली- मांजी आप ये सब्जी देखो तब तक मैं नहाकर आती हूं!

    चार घंटे तक बाथरूम से जब बहू नहीं निकली तो, सास बोली- अरे बहू तुझे नहाने में कितना वक्त लग रहा है?

    बहू: मांजी आपके बताए अनुसार सिर में एक-एक बाल शेम्पू कर रही हूं अभी तीन घंटे और लगेंगे! आप खाना बना लो.!!

    2. दो पंडितों में लड़ाई हो रही थी। उन्हें लड़ते बहुत देर हो गई। तीसरा पंडित बोला: क्या हुआ, क्यों लड़ाई कर रहे हो?

    एक पंडित बोला, "जब मैं लहसुन, प्याज नहीं खाता तो इसने चिकन में डाला क्यों?"

    3. बहु की विदाई के बाद घर आने पर सास ने कहा, "बेटी आज से मुझे माँ और अपने ससुर को पापा कहना ।"

    शाम को पति के घर आने पर पत्नी बोली, "माँ भैया आ गये।"

    4. संता को मुगलों ने पकड़ लिया और उसे अकबर के पास ले गए..

    अकबर : इसको बंदी बना दिया जाए..

    संता : नहीं नहीं जहाँपनाह ! रहम !!! मुझे बंदा ही रहने दो..

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040