Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 160521
    2016-05-23 16:12:00 cri

    21 मई आपकी पसंद

    पंकज - नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

    अंजली – श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईश पत्र लिख भेजा है .... मस्जिद मेराज वाली गली दौलत बाग, मुरादाबाद से अंसार हुसैन, समीर मलिक और इनके ढेर सारे मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है सनम तेरी कसम (1982) फिल्म का गाना जिसे गाया है आशा भोंसले ने गीतकार हैं गुल्शन बावरा और संगीत दिया है आर डी बर्मन ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 1. कितने भी तू कर ले सितम ....

    पंकज - नया स्मार्टफोन ख़रीदने से पहले पुराने को परखें

    करीब साल भर के इस्तेमाल के बाद एंड्राइड स्मार्टफोन आपके लिए बोझ बन सकता है.

    कैमरे की तस्वीर बहुत बढ़िया नहीं लगेगी, उसकी रफ़्तार धीमी हो सकती है और चार्ज करने के बाद भी वो दिन भर नहीं चलेगा. एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए ये कोई नई बात नहीं है.

    आइए आपको वो चार बड़ी वजह बताते हैं जिसके कारण आपको नया स्मार्टफोन खरीदने की ज़रूरत महसूस होगी.

    हो सकता है बैटरी बदलकर स्मार्टफोन में थोड़े दिन के लिए नयी जान फूंक दें. पर पुराना होने के बाद एंड्राइड फ़ोन का मज़ा फ़ीका ज़रूर हो जाता है.

    बैटरी आपके स्मार्टफोन की जान के सामान होती है. लेकिन जब बैटरी चार्ज करते समय गर्म होने लगती है इसका मतलब है कि आपको अब नए फ़ोन के लिए सोचना शुरू करना चाहिए. कम से कम बैटरी तो बदलनी ही होगी.

    अंजली – हमें अपने फोन को एक बार पूरी तरह फॉर्मेट करने के बारे में भी सोचना चाहिए... यानी अपने फोन से पहले की सारी चीज़ें हटा दें, सिम कार्ड में आप अपने संपर्क सूत्र बचा कर रखें और फिर फोन को वापस से फैक्टरी सेटअप पर लगा दें, जिससे आपका फोन एक बार फिर नए फोन की तरह काम करने लगेगा। वैसे हम हर साल या दो साल में नया फोन खरीदें इससे अच्छा है कि हम जो फोन इस्तेमाल कर रहे हैं उसे सही तरीके से इस्तेमाल करें साथ ही समय समय पर उस फोन का डेटा क्लीयर करते रहें इससे हमारा फोन ज्यादा दिनों तक चलता रहेगा। मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं हरिपुरा झज्जर हरियाणा से प्रदीप वधवा, आशा वधवा, गीतेश वधवा, मोक्ष वधवा, निखिल वधवा और इनके सभी परिजन मित्रों आप सभी ने सुनना चाहा है मनोरंजन (1974) फिल्म का गाना जिसे गाया है आशा भोंसले और उषा मंगेशकर ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है आर डी बर्मन ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 2. दुल्हन मैके चली ....

    पंकज - किसी भी बैटरी को आप करीब 500 बार रीचार्ज कर सकते हैं. ऐसा होते-होते आप ये देखेंगे कि बैटरी को बिना फिर से चार्ज किए पूरे दिन काम करना मुश्किल है.

    गूगल प्ले स्टोर से आप बैटरी मॉनिटर विजेट भी डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन की बैटरी पर नज़र रख सकते हैं. ये सबसे बढ़िया तरीका है बैटरी पर नज़र रखने का.

    स्मार्टफोन के काम करने की रफ़्तार आपके इस्तेमाल करने के 12-18 महीने के अंदर धीमी हो जाती है.

    जो भी ऐप अपने डाउनलोड किए हैं या वेबसाइट अपने ब्राउज़ किए हैं, उनकी कैश फाइल स्मार्टफोन पर जमा हो जाती हैं.

    स्मार्टफोन को बढ़िया स्थिति में काम करने के लिए उसमें ज़्यादा से ज़्यादा स्पेस होना बढ़िया होता है.

    किसी फ्री क्लाउड सर्विस को आप अपने स्टोरेज का जिम्मा दे सकते हैं. जिस ऐप की आपको ज़रूरत नहीं हैं उन्हें डिलीट कर देना बढ़िया होता है.

    एनिमेटेड स्क्रीन सेवर या बैकग्राउंड के इस्तेमाल से ज़्यादा प्रोसेसिंग पावर की ज़रूरत होती है और बैटरी की ख़पत भी बढ़ती है.

    स्टोरेज की कमी कई वजह से हो सकती है. एप्पल के 8 और 16 गीगाबाइट स्टोरेज वाले फ़ोन में अक्सर ये दिक्कत देखी जाती है.

    अंजली – श्रोता मित्रों पिछले कुछ दिनों से हम ये देख रहे हैं कि आपके पत्रों का सिलसिला थम सा गया लगता है, लेकिन फिर भी हमें आप जितनी संख्या में पत्र लिखते रहते हैं उसके लिये हम आपके उत्साह का स्वागत करते हैं। हम आपसे एक और आग्रह करना चाहते हैं कि आप लोग कृपया अपने नाम के साथ अपना पूरा पता हमें साफ साफ अक्षरों में लिखकर भेजा करें, जिसमें मोहल्ला, ज़िला, प्रांत का नाम लिखा हो, साथ ही आप हमसे अपनी पसंद के और भी कई फिल्मी गानों की फरमाईश कर सकते हैं। हमारे कुछ श्रोता तो हमें अब हमारी वेबसाइट पर भी पत्र लिखने लगे हैं, जिससे उनके पत्र हमतक सबसे पहले पहुंचते हैं और हम उनकी पसंद के गाने भी सुनवाते हैं। कई श्रोता हमें आज भी चिट्ठियां लिखते हैं हम आपकी भावनाओँ का स्वागत करते हैं और हम चाहते हैं कि आप भविष्य में भी हमारे साथ यूं ही जुड़े रहें। हमारे अगले श्रोता हैं कापशी रोड, अकोला महाराष्ट्र से संतोष राव बाकड़े, ज्योतिताई बाकड़े, दिपाली बाकड़े, पवन कुमार बाकड़े और समस्त बाकड़े परिवार आप सभी ने सुनना चाहा है इंसान (1982) फिल्म का गाना जिसे गाया है अमित कुमार ने गीतकार हैं आनंद बख्शी, संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 3. कोई न जब तेरा साथी हो ..... .

    पंकज - एंड्राइड डिवाइस को अब आप आसानी से एक यूएसबी स्टोरेज डिवाइस से कनेक्ट करके बैकअप ले सकते हैं.

    ऐसे में क्लाउड स्टोरेज काफी काम के होते हैं. अगर आप ऐसे क्लाउड सर्विस में मैन्युअल स्टोर करने की सेटिंग ऑन कर देंगे तो आप एप्पल के 8 और 16 गीगाबाइट स्टोरेज से भी काम चला सकते हैं.

    एंड्राइड के ज़्यादातर डिवाइस में आप स्टोरेज बढ़ा सकते हैं.

    पुराने होने पर स्मार्टफोन के कैमरे के लेंस पर खरोंच लग सकती है जिससे फोटो और वीडियो की क्वालिटी पर असर साफ़ दिखाई देता है.

    भले ही उसका रेज़ोलुशन और लेंस सबसे बढ़िया कैमरे के बराबर हों लेकिन फिर भी फोटो पर निशान देखकर आपको बढ़िया नहीं लगेगा.

    अगर स्मार्टफोन पुराना हो गया है तो उसके कैमरे को भी बदलना बहुत बढ़िया नहीं होगा. अगर आप काफ़ी फोटो और वीडियो लेने वालों में से एक हैं तो ऐसे में दूसरा स्मार्टफोन लेने के अलावा आपके पास कोई और विकल्प नहीं होगा.

    पंकज - गूगल की फ्री वाई-फाई सेवा में 5 नए रेलवे स्टेशन शामिल

    • गूगल ने पांच रेलवे स्टेशनों उज्जैन, जयपुर, पटना, गुवाहाटी और इलाहाबाद पर अपनी फ्री हाईस्पीड वाई फाई सेवा शुरू करने की घोषणा की।

    • गूगल ने अपनी इस सेवा के लिए भारतीय रेलवे की रेलटेल के फाइबर नेटवर्क का इस्तेमाल किया है।

    गूगल ने पांच रेलवे स्टेशनों उज्जैन, जयपुर, पटना, गुवाहाटी और इलाहाबाद पर अपनी फ्री हाईस्पीड वाई फाई सेवा शुरू करने की घोषणा की। गूगल ने एक बयान में कहा है कि उसकी देश के 100 रेलवे स्टेशनों पर इस साल के आखिर तक फ्री वाई फाई सेवा उपलब्ध कराने की परियोजना है।

    अंजली – ये परियोजना बहुत ही बढ़िया है, इससे यात्री बिना फोन कॉल किये भी बहुत से लोगों के साथ संपर्क कर सकते हैं और ट्रेन के इंतज़ार का समय भी उन्हें पता नहीं चलेगा, हालांकि यहां चीन में सभी फोन ग्राहकों के पास अत्याधुनिक इंटरनेट सेवा लगी होती है जिसके लिये वो खुद अपनी जेब से पैसे खर्च करते हैं और कई जगहों पर तो यहां चीन में भी फ्री वाईफाई है जिसमें सभी छोटे बड़े शॉपिंग सेंटर शामिल हैं, फ्री में वाई फाई मिलने से आप संचार तंत्र से जुड़े रहेंगे जिसके तहत आप कई तरह की खबरें देख और पढ़ सकते हैं साथ ही मनोरंजन के लिये फिल्में भी देख सकते हैं जिससे ट्रेन के इंतज़ार में आपको उकताहट महसूस नहीं होगी। मित्रों इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है चंदा चौक अंदराठाढ़ी, ज़िला मधुबनी, बिहार से भाई सोभीकांत झा सज्जन, मुखिया जी हेमलता सज्जन, इनके साथ ही हमें पत्र लिखा है मेन रोड मधेपुर जिला मधुबनी बिहार से प्रमोद कुमार सुमन रेनू सुमन और इनके ढेर सारे मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म प्यार का मौसम (1971) का गाना जिसे गाया है मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 4 . नी सुल्ताना रे प्यार का मौसम आया .....

    पंकज - रेल मंत्री सुरेश प्रभु जल्द ही इन स्टेशनों पर उक्त सेवा की औपचारिक शुरुआत करेंगे। गूगल ने अपनी इस सेवा के लिए भारतीय रेलवे की रेलटेल के फाइबर नेटवर्क का इस्तेमाल किया है जो रेलवायर के रूप में इंटरनेट सेवाएं प्रदान करता है।

    इस शुरुआत के साथ यह सेवा देश भर के 15 स्टेशनों पर उपलब्ध हो गई है। गौरतलब है कि भारतीय रेलवे की टेलीकॉम इकाई रेलटेल ने गूगल के सहयोग से फ्री वाई फाई 10 स्टेशनों पर पहले ही शुरू हो चुकी है। गूगल-रेलटेल ने इस साल जनवरी में मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर फ्री वाई फाई देकर इस सेवा की शुरुआत की थी।

    नए स्टेशनों में पुणे, भुवनेश्वर, भोपाल, रांची, रायपुर, विजयवाड़ा, कचेगुडा (हैदराबाद), एर्नाकुलम जंक्शन (कोच्चि) और विशाखापट्टनम में शुक्रवार से स्मार्टफोन पर फ्री वाई फाई नेटवर्क की सुविधा शुरू की गई है।

    'पांच सेकेंड से भी कम समय में पूरी मूवी डाउनलोड'

    मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर प्रति सप्ताह करीब एक लाख लोग इस सेवा का उपयोग कर रहे हैं। गूगल और रेलटेल की योजना इस साल के अंत तक 100 स्टेशनों को फ्री वाई फाई से जोड़ने की है। इससे प्रतिदिन एक करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। फिलहाल इस प्रोजेक्ट में देश भर के 400 रेलवे स्टेशन शामिल हैं, जिन्हें वाई फाई से जोड़ा जाना हैं।

    पंकज - महिला ने 5 बच्चों को एक साथ दिया जन्म

    एक महिला ने एक साथ 5 स्वस्थ बच्चों को जन्म देने के कुछ वक्त बाद अनोखा फोटोशूट कराया है। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ की रहने वाली किम की ये फोटो सोशल साइट पर वायरल हो रही है। 5 बच्चों में एक लड़का और 4 बेटी है। प्रेग्नेंसी में भी करा चुकी है फोटोशूट...

    हालांकि, महिला इससे पहले प्रेग्नेंसी के दौरान अपने फोटोशूट से भी चर्चा में रह चुकी है। लेकिन जनवरी में पांचों बच्चों को जन्म देने के बाद उन्होंने पहली बार प्रोफेशनल फोटोशूट कराया है। किम अपने पति वौघन टुक्की के साथ रहती है।

    किम की उम्र 26 साल है। महिला पहले से दो बच्चों की मां है। इसलिए महिला को 7 बच्चों को एक साथ पालने में चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है। महिला ने कहा कि कई बार वह खुद को बाथरूम में बंद करके रोती है। हालांकि, वह पांच बच्चों को एक साथ जन्म देकर गर्व भी अनुभव करती है।

    अंजली – मित्रों आपको अगली जानकारी दी जाए उससे पहले मैं आप सभी को अगला गाना सुनवा देती हूं जिसके लिये हमारे पास पत्र आया है शिवाजी चौक, कटनी मध्यप्रदेश से अनिल ताम्रकार, अमर ताम्रकार, संतोष शर्मा, रज्जन रजक, राजू ताम्रकार, दिलीप वर्मा, रविकांत नामदेव, इनके साथ ही पवन यादव, सत्तू सोनी, अरुण कनौजिया, संजय सोनी, लालू, सोना, मोना, हनी, यश, सौम्या और इनके मम्मी पापा आप सभी ने सुनना चाहा है ज़हरीला इंसान फिल्म (1974) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 5. ओ हंसिनी मेरी हंसिनी ......

    पंकज - लिवर की खराबी के कारण फूल सकता है पेट, हो सकती हैं ये 10 प्रॉब्लम

    लिवर पेट के ऊपरी हिस्से में दाईं तरफ़ होता है और इसकी ख़राबी से पेट फूला हुआ रहता है और पेट में दर्द भी होता है।

    हमारे शरीर में लिवर का काम टॉक्सिन्स को बाहर निकालना होता है। इसकी खराबी से शरीर में कई प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. संजय गुप्ता बता रहे हैं ऐसे 10 सिम्प्टम जिनके जरिए ये समझा जा सकता है कि लिवर में कुछ खराबी है और डॉक्टर को दिखाना जरूरी है।

    लिवर खराब होने का पहला लक्षण है भूख न लगना दरअसल लिवर हमारे शरीर की विषाक्तता को खत्म करता है। हमारे शरीर के विषाक्त तत्वों के साफ़ न होने के कारण हमारा हाज़मा बिगड़ जाता है जिसके कारण हमें भूख नहीं लगती।

    इससे हमारी आंखें और त्वचा पीली पड़ जाती हैं। लिवर की खराबी के कारण हमें हेपेटाइटिस या पीलिया हो सकता है।

    जब हमारा लिवर ठीक से काम नहं करता है तो हमारे शरीर में बाईल सॉल्ट नाम का रसायन जमा होने लगता है जिससे हमारे मूत्र का रंग गहरा पीला हो जाता है।

    हमारे शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा होने लगता है और रक्त प्रवाह बाधित होता है जिससे हमारे शरीर के कई हिस्सों में सूजन आ जाती है जिसमें पैरों पर सबसे पहले असर होता है।

    जब हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर नहीं निकल पाते तो हमारे मुंह से गंदी बदबू आती है।

    शरीर में विषाक्त पदार्थों के बढ़ने से हमेशा उल्टी आने जैसा महसूस होता है और कई बार खाना खाने के बाद उल्टी हो जाती है।

    लिवर की खराबी से हमारे शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स जमा नहीं हो पाते जिससे हमेशा थकान और कमज़ोरी महसूस होती है।

    शरीर में अधिक मात्रा में विषाक्त पदार्थों के जमा होने से त्वचा में हमेशा खुजली मचती रहती है और कई बार चर्म रोग भी हो जाते हैं।

    अंजली – श्रोता मित्रों हमारे कार्यक्रम के लिये अगला पत्र लिखा है पंडित मेवालाल परदेशी जी और इनके सभी परिजनों ने जो कि अखिल भारतीय रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष हैं आपने हमें पत्र लिखा है महात्वाना, महोबा, उत्तर प्रदेश से आप सभी ने सुनना चाहा है बहारों के सपने (1967) फिल्म का गाना जिसे गाया है मन्ना डे और लता मंगेशकर ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 6. चुनरी सम्भाल गोरी गिरी चली जाए रे ....

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    अंजली - नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040