Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160519(अनिल और नीलम)
    2016-05-19 19:56:00 cri

    अनिल- टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा25 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। सबसे पहले लीजिए पेश है, भारत से चीन पहुंचे और जाने माने योग गुरू ओ.पी. तिवारी के साथ हुई बातचीत के मुख्य अंश। लीजिए सुनिए भारत से चीन पहुंचे ओ.पी.तिवारी के साथ चर्चा।

    .........बातचीत 1....

    बातचीत को दो हिस्सों में लगाना है....

    ......

    अनिलः बातचीत जारी रहेगी, पहले सुनिए ये जानकारी

    दुनिया के पहले कृत्रिम बुद्धि के वकील को अमरीकी कंपनी ने नौकरी पर रखा है। यह रोबोट वकील लीगल रिसर्च में कंपनी की टीमों को मदद करेगा। रॉस नाम वाले इस रोबोट को आईबीएम ने तैयार किया है।

    कॉग्निटिव कंप्यूटिंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग क्षमताओं के जरिए बेकरहॉस्टलर में काम करने वाले वकीलों की टीम रॉस से रिसर्च से जुड़े सवाल पूछते हैं और रोबोट कानून का अध्ययन कर, सबूत जुटाकर व उसके मायने निकालकर बेहद प्रांसगिक एवं सबूत आधारित उत्तर देता है।

    इतना ही नहीं, रॉस कानूनी गतिविधियों पर चौबीसों घंटे नजर रखता है और वीकलों को कोर्ट के उन नए फैसलों के बारे में इत्तला करता है जो किसी खास केस को प्रभावित कर सकते हैं।

    .....बातचीत 2.................ओ.पी.तिवारी के साथ

    दोस्तो, आपको यह बातचीत कैसी लगी। हमें जरूर बताइएगा। हमें आपकी टिप्पणी का इंतजार रहेगा।

    नीलमः बातचीत के बाद लीजिए आपको जानकारी से रूबरू करवाते हैं। इलैक्ट्रोनिक्स के क्षेत्र में दुनिया की प्रमुख कंपनी सैमसंग ने एक और धमाका किया है। ख़बरों के मुताबिक हाल ही में सैमसंग ने ऐसी स्मार्टवाच का पेटेंट हासिल किया है जो यूजर के हाथ पर बड़ी साइज की इमेज प्रोजेक्ट करती है।

    इतना ही नहीं यह स्मार्टवाॅच हाथ के अलावा बड़े क्षेत्रफल जैसे कि दीवार पर भी इमेज को प्रोजेक्ट औैर कंट्रोल करने में सक्षम है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस प्रकार की स्मार्टवाच पहली बार देखने में आर्इ है।

    लेकिन स्मार्टवाच में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक को देखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले भविष्य में इस बात की बहुत कम संभावना है कि इसे वाकर्इ में बनाया जा सके।

    स्मार्टवाच में यूआर्इ स्क्रीन से लैस इमेज प्रोजेक्टर, कैमरा और प्रोसेसर मौजूद है। जहां कैमरा इमेज को कैप्च्योर करता है वहीं प्रोजेक्टर इमेज को वर्चुअल यूजर इंटरफेस स्क्रीन पर प्रोजेक्ट करता है तो प्रोसेसर उस इमेज को डिटेक्ट कर उसकी प्रोसेसिंग करता है।

    सैमसंग ने हालांकि यह आर्इडिया तो दे दिया है लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि क्या सैमसंग के पास एेसी स्मार्टवाॅच बनाने की तकनीक कब तक होगी।

    अनिलः अब प्रोग्राम में वक्त हो गया है, श्रोताओं की टिप्पणी शामिल करने का। पहला पत्र हमें आया है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल का।

    उन्होंने लिखा है कार्यक्रम "टी टाइम" के अन्तर्गत हाल ही आकाश में देखे गये सूर्य के ऊपर से बुध्द-ग्रह के परागमन सम्बन्धी खगोलीय घटना की जानकारी काफी दुर्लभ और रुचिकर लगी। यह जान कर हैरत हुई कि फ़्रांस जैसे खुले समाज में ईसाई से मुस्लिम बनी एक लड़की को महज़ इसलिये स्कूल से निकाल दिया गया कि उसने लम्बी स्कर्ट पहन रखी थी। कर्नाटक के रामनगर में एक बुजुर्ग महिला द्वारा कोई चार किलोमीटर के दायरे में सड़क के दोनों ओर बरगद के 384 पेड़ लगाये जाने का समाचार काफी प्रेरक और अनुकरणीय लगा। कार्यक्रम में आगे भारत में कहीं किसी व्यक्ति के कटे हाथ के अंगूठे को डॉक्टरों द्वारा फिर से जोड़ दिये जाने का समाचार दिया गया, परन्तु उच्चारण सम्बन्धी कठिनाई के चलते व्यक्ति और जगह का नाम नोट नहीं किया जा सका, जिसका मुझे खेद है। हेल्थटिप्स में बिना सोचे-समझे पैरासिटामॉल का इस्तेमाल सेहत के लिये कितना घातक हो सकता है, जानकारी काफी उपादेय लगी। वहीं चोट अथवा घाव को भरने में हल्दी और दूध का सेवन कितना लाभकारी होता है, यह भी पहली बार जाना। खेलजगत की ख़बरों में टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा के प्रशंसकों को अब ज़ल्द ही उनकी आत्मकथा पढ़ने का मौक़ा मिलेगा, इससे बड़ी ख़ुशी की बात भला और क्या हो सकती है ! आज के जोक्स में क़ानून की पुस्तक के पेज़ नम्बर 15 वाला जोक काफी उम्दा लगा। धन्यवाद एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    नीलमः वहीं पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु लिखते हैं कि

    फ्रांस में एक 16 वर्षीय मुस्लिम छात्रा को लंबी स्कर्ट पहनने के कारण स्कूल से निकाल दिया जाना दुःखद लगा । मेरे विचार में फ्रांस में मुस्लिम छात्रायों को स्कूल-कॉलेज में शार्ट स्कर्ट पहनने के लिए बाध्य करना मानवाधिकार का उल्लंघन है। स्कूल प्रशासन की यह नीति अपमानजनक और ग़ैर-ज़रुरी लगी।

    वहीं मजदूरी कर गुजारा करने वाली कर्नाटक की सालूमरदा थिमक्का को मेरा सलाम क्योंकि इस बुजुर्ग महिला ने अकेले 400 बरगद के पेड़ लगाकर सबको चौंका दिया।उनकी इस काम शुद्ध पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मिसाल है । राजस्थान के एक युवक रोहिताश के हाथ का 4 घंटे पहले कटा अंगूठा डॉक्टरों द्वारा 6 घंटे में जोड़ देने का समाचार कमाल की बात है । आज हेल्थ टिप्स में ज्यादा मात्रा में पेरासीटामोल लेना हमारे स्वास्थ्य के लिए कितने हानिकारक है ,इस बारे में आप द्वारा दी गई चेतावनी मुझे बहुत ही सूचनाप्रद लगी । टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की आत्मकथा "Aces Against Odds" के बारे में बताने के लिए धन्यवाद ।

    अनिलः अगला पत्र हमें भेजा है, अल्मोड़ा, उत्तराखंड से वीरेंद्र मेहता ने। उन्होंने लिखा है कि

    vkt dk izksxzke Vh & VkbZe Hkh jkstkuk dh rjg cMk gh jkspd Fkk ] vkSj pqVdqys Hkh vPNs yxs ] cgqr & cgqr /kU;okn lqUnj izLrqत ds fy, A आगे लिखते हैं कि vkSj rhu gQrks ls esjk dksbZ Hkh irz ugh पढ़ा गया D;k ckr है ! पर जो भी है, आपके प्रोग्राम अच्छे लगते हैं। ij vHkh Hkh vkius baVjusV ij MkmuyksM dk vkIlu ugh j[kk gS A वैसे Hkh vc मैंने u;k jsfM;k sys fy;k gS A vc izksxzke vPNs ls lqu ysrk हूंq A vc dqy feykdj esjs ?kj में अब सात रेडियो हो गए हैं।

    धन्यवाद..

    जोक्स

    1. संता- यार जब तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो। बंता- तब हम एसी के सामने बैठ जाते हैं। संता- और जब बहुत ज्यादा गर्मी हो तो क्या करते हो? बंता- जब ज्यादा गर्मी पड़ती हैं तो फिर एसी को ऑन कर देते हैं।

    2. एक व्यक्ति ने अपने मित्र से पूछा- पत्नी द्वारा तलाक दे दिये जाने के बाद, अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी ? मित्र ने कहा- नहीं , अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं .. पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था, अब एक का ही करना पड़ता हैं।

    3. नुमाइश में बहुत भीड़ थी। एक साहब एक महिला से कहने लगे- माफ कीजिए मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं। महिला- इससे आपको क्या लाभ होगा। साहब - दरअसल मेरी पत्नी खो गई है वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी तो गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी।

    4.

    दोस्तो, आपको जोक्स कैसे लगे, हमें जरूर बताइएगा।

    अब समय हो गया है सवाल जवाब का।

    पिछले हफ्ते दो सवाल पूछे थे।

    पहला सवालः आकाश में हाल में कौन सी घटना घटी

    सही जवाब है- पिछले दिनों बुध ग्रह ने सूर्य को पार किया। 21वीं सदी में बुध के परागमन की घटना तीसरी बार हुई है।

    दूसरा सवाल- कर्नाटक की एक महिला ने क्या कर दिखाया है

    सही जवाब है- सालूमरदा थिमक्का नामक महिला ने कर्नाटक के हुलुकल और कुडूर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर करीब चार किलोमीटर की दूरी में अब तक 384 बरगद के पेड़ लगा दिए हैं।

    इन सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल, पश्चिम बंगाल से रवि शंकर बसु, देबाशीष गोप और भावनगर गुजरात से मकवाना विशाल कुमार धीरूभाई आदि ने। आप सभी का शुक्रिया।

    अब लीजिए सुनिये आज के सवाल।

    पहला सवालः अमेरिकी कंपनी ने क्या काम किया है।

    दूसरा सवालः जानी मानी कंपनी सैमसंग ने क्या किया है।

    .

    सवाल एक बार फिर सुन लीजिए।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी टाइम में आज के लिए इतना ही, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक के लिए नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर, चाय च्यान।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040