Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160512(अनिल और नीलम)
    2016-05-12 19:03:01 cri

    टी-टाइम

    अनिल- टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 25 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः दोस्तो, लीजिए, प्रोग्राम शुरू करते हैं।

    दोस्तो, आज के प्रोग्राम में हम आपको सबसे पहले साइंस की ख़बर से रूबरू कराते हैं। दुनियाभर के खगोलशास्त्री सोमवार को एक दुर्लभ आकाशीय घटना के साक्षी बने जिसमें बुध ग्रह ने सूर्य को पार किया। 21वीं सदी में बुध के परागमन की घटना तीसरी बार हुई है। अगली बार वर्ष 2019 में बुध सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुज़रेगा। बुध के पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुज़रने की घटना को दुनियाभर के खगोल वैज्ञानिकों ने दूरबीन में फिल्टर लगाकर देखा। दरअसल, इसे दूरबीन से देखने पर आंखों को नुक़सान हो सकता था।बुध के परागमन की सीधे तस्वीरें ऑनलाइन भी देखी गईं। इस दौरान बुध छोटे काले धब्बे की तरह दिखा जो सूरज पर मौजूद दूसरे धब्बों से छोटा लेकिन ज़्यादा काला था। ये धीरे-धीरे सूर्य की विशालकाय परिधि से होकर गुज़रा। गौरतलब है कि बुध 88 दिन में सूर्य की परिक्रमा पूरी करता है। ये ग्रह अपनी कक्षा में पृथ्वी की तरफ़ झुका हुआ है।ये वो अंतर है जिसकी वजह से सूर्य, बुध और पृथ्वी का एक लाइन में आना अपेक्षाकृत एक दुर्लभ घटना है।पश्चिमी यूरोप, उत्तर-पश्चिमी अफ्रीका और अमेरिका के ज़्यादातर हिस्सों से बुध के सूर्य के पार होने की घटना देखी गई। हालांकि ऑस्ट्रेलिया, पूर्वी एशिया के सुदूर पूर्वी हिस्सों और अंटार्कटिका में ये घटना नहीं दिखी।

    नीलमः उधर फ्रांस में ईसाई से मुस्लिम बनी एक छात्रा को केवल इसलिए स्कूल से निकाल दिया गया कि उसने लांग स्कर्ट पहन रखी थी। स्कूल प्रशासन ने निष्कासन की पुष्टि की है। प्रशासन के मुताबिक फ्रांस में छात्राएं लांग स्कर्ट फैशन के रूप में तो पहन सकती हैं, लेकिन धार्मिक उद्देश्य से नहीं। प्रशासन का मानना है कि सारा ने धार्मिक उद्देश्य से स्कर्ट पहन रखी थी। किसी छात्रा ने लंबी स्कर्ट फैशन के तहत पहनी है या धार्मिक मंशा से, यह निर्धारित करने का अधिकार स्कूलों को है। फ्रांस में धर्मनिरपेक्ष संदेश देने के लिए साल 2004 में यह कानून पारित किया था। फिलहाल स्कूल की हेड टीचर ने मीडिया को बताया कि 16 साल की इस लड़की को उसकी लांग स्कर्ट की वजह से स्कूल में घुसने से रोक दिया गया है। लड़की की स्कर्ट कुछ ज्यादा ही लंबी थी और यह एक तरह का धार्मिक दिखावा है।

    टीचर का कहना है कि फ्रांस में साल 2014 से ही इस तरह की ड्रेस पर रोक लगाई जा चुकी है। छात्रा को उसके कपड़ों के कारण स्कूल से निकालने की यह खबर सोशल मीडिया सहित तमाम स्थानीय अखबारों में भी छाई रही। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पूरे मामले को सुलझाने के लिए छात्रा के माता-पिता को मीटिंग के लिए बुलाया है। इससे पहले भी फ्रांस के कुछ स्कूलों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

    अनिलः वहीं कर्नाटक के रामनगर जिले में रहने वाली बुजुर्ग महिला सालूमरदा थिमक्का ने जो कर दिखाया है, वो सभी को चौंकने पर मजबूर तो करता ही है। साथ ही उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है। उन्होंने राज्य के हुलुकल और कुडूर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर करीब चार किलोमीटर की दूरी में अब तक 384 बरगद के पेड़ लगा दिए हैं।

    दरअसल, जीवन के खालीपन को दूर करने के लिए उन्होंने पेड़ लगाना शुरू किया और फिर यह उनका जूनून बन गया। एक-एक करके बरगद के 384 पेड़ लग गए, जो कि अब पर्यावरण के लिहाज से भी काफी फायदेमंद है।

    उनको अपने इस अनोखे काम के लिए अनेकों अवॉर्ड मिल चुके हैं। उन्हें साल 1995 में नेशनल सिटीजन्स अवार्ड, साल 1997 में इंदिरा गाँधी प्रियदर्शिनी वृक्षमित्र अवॉर्ड, साल 1997 में ही वीरचक्र प्रशस्ति अवॉर्ड, साल 2000 में कर्नाटक कल्पवल्ली अवार्ड मिला और साल 2006 में गोडफ्रे फिलिप्स ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग ने भी उन्हें विशालाक्षी अवार्ड से सम्मानित किया है।

    नीलमः

    उधर राजस्थान में पानी से भरा टैंक गिरने से रोहिताश के हाथ का अंगूठा कटकर अलग हो गया था। इसके करीब चार घंटे बाद संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में 6 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने अंगूठा वापस जोड़ दिया। अब अंगूठा ठीक तरीके से जुड़ गया है। यही नहीं, डॉक्टरों ने रोहिताश को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी है। अलवर निवासी रोहिताश के साथ 4 अप्रेल को एक हादसा हो गया था। उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जहां से कटे हुए अंगूठे को बॉक्स में साफ पोलीबेग के साथ रखकर जयपुर रेफर कर दिया गया। यहां संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के अस्थि और हस्त पुनर्निर्माण विशेषज्ञ ने बताया कि मरीज से जिस समय बात हुई वह अस्पताल से तीन घंटे की दूरी पर था। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते करीब चार घंटे गुजर चुके थे।

    आमतौर पर अंगूठे जैसे अत्यंत छोटे अंग को जोड़ पाना बेहद मुश्कित होता है। इसका कारण छोटे अंग की मांसपेशियां और नसें अत्यंत सूक्ष्म होती हैं। इस तरह के मामले में अंग का वापस जुड़ पाना अत्यंत दुर्लभ होता है।

    अनिलः

    दोस्तो, अब प्रोग्राम में टाइम हो गया है, हेल्थ टिप्स का।

    जब भी हल्के बुखार से परेशान होते हैं तो पेरासीटमॉल गटकने में देर नहीं लगाते हैं। क्योंकि बहुत असरदार है और बिना डॉक्टर की सलाह के काम भी हो जाता है। लेकिन सावधान हो जाएं अगर ये तरीका सालों से अपना रखा है। हर बार जरा से दर्द या बुखार में पेरासीटामॉल लेना फायदे से ज्यादा नुकसान करता है। कई डॉक्टरों का कहना है कि इससे कई दूसरी बीमरियों को अंजाने में बुलावा दे बैठते हैं।

    क्या आपने कभी भी दवा के पैकेट देखा है कि क्या लिखा रहता है। ये पहले से ही आगाह किया जाता है कि ज्यादा मात्रा में पेरासीटामोल लेने से लीवर को नुकसान हो सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि एक व्यक्ति को दिन में 3 ग्राम से ज्यादा पेरासीटामॉल नहीं लेना चाहिए और इससे लेने से पहले अपने डॉक्टर से पूछ लेना चाहिए।

    कुछ केसों में बहुत ज्यादा मात्रा में पेरासीटामॉल पेट में गैस पैदा कर सकती है। तो अगर अपच या पेट में भारीपन से परेशान हैं तो हो सकता है ये पेरासीटामॉल का परिणाम हो सकता है। इससे त्वचा पर लाल चकत्ते और एलर्जी हो जाती है जिसमें खुजली या जलन होती है। कई बार पेरासीटामॉल लेने के बाद बहुत ज्यादा सुस्ती महसूस होती है। तो ऐसे में डॉक्टर से सलाह जरुर लें। अगर पहले से ही लीवर की किसी बीमारी से जूझ रहे हैं जैसे पीलिया तो ये दवा लेने से पहले सलाह जरुर ले लें।

    नीलमः अब हम आपको स्वास्थ्य संबंधी दूसरी जानकारी देते हैं। दोस्तो, बहुत लोगों से सुना होगा कि चोट या घाव होने पर हल्दी दूध पीना चाहिए इससे घाव जल्दी भरते हैं। हल्दी दूध के और भी कई फायदे हैं जिससे आप नहीं जानते होंगे। जानिए और क्या-क्या हैं फायदे जिनसे हैं अंजान।

    हल्दी दूध घाव भरने के साथ-साथ हड्डियों को भी मजबूत करता है। दूध से वैसे भी हड्डियों को मजबूत करता है और हल्दी के साथ लेने पर और भी फायदा करता है। हड्डियों के किसी भी तरह के रोग से परेशान लोगों के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं है। अर्थाराईटिस या जोड़ो के दर्द से बचने के लिए हल्दी दूध का प्रयोग करें।

    इसके अलावा हल्दी दूध त्वचा पर चमक लाता है। हल्दी उन सभी रेडिकल्स को खत्म करता है जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। साथ ही ये चेहरे पर ग्लो और कसावट भी लाता है। इसे चेहरे पर मास्क की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।

    जुकाम में हल्दी दूध लेना चाहिए क्योंकि ये कफ को खत्म करता है। बिना फैट वाले दूध के साथ अगर हल्दी को लिया जाए तो ये बहुत फायदा करता है।

    साथ ही शरीर को डिटॉक्स करता है। हल्दी और दूध मिलकर लीवर और खून की सफाई करता है जिससे शरीर से साफ रहता है।

    अनिलः स्पोर्ट्स सेंगमेंट का वक्त हो गया है।

    विश्व की नंबर एक महिला टेनिस युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा के प्रशंसकों को उनके जीवन से जुड़े अहम पहलुओं को जानने का मौका जुलाई में जारी होने जा रही उनकी आत्मकथा के माध्यम से मिलेगा।

    'एस अगेन्स्ट ऑड्स' शीर्षक नाम से प्रकाशित होने वाली इस किताब को सायना ने अपने पिता के साथ मिलकर लिखा है और इसमें उन्होंने अपने जीवन के तमाम उतार-चढ़ावों तथा अपने जीवन के जाने-अनजाने पहलुओं के बारे में जानकारी दी है। किताब का प्रकाशन हार्पर कॉलिंस करेगा। हार्पर कॉलिंस के मुख्य संपादक कार्तिक वी के ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ''सानिया देश की स्टार खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में तमाम सफलताएं हासिल की हैं। उनकी आत्मकथा उनके जीवन के तमाम अच्छे-बुरे अनुभवों को समेटे हुए है। टेनिस प्रशंसकों को इस किताब में अपनी इस चहेती खिलाड़ी के बारे में समग्र रूप से जानकारी मिलेगी। हमें बेहद खुशी है कि हम इस किताब का प्रकाशन कर रहे हैं।''

    29 वर्षीय सानिया ने इस किताब के बारे में कहा, ''मैंने अपनी आत्मकथा में महज 16 वर्ष की आयु में विम्बलडन ग्रैड स्लेम में महिला युगल वर्ग का खिताब जीतने के बाद से लेकर नंबर एक युगल खिलाड़ी बनने तक की यात्रा के विषय में विस्तार से बताया है।''

    उन्होंने कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि यह किताब अगली पीढ़ी के युवा टेनिस खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी प्रेरणास्रोत होगी और यदि मेरे इस प्रयास से प्रेरित होकर एक भी युवा खिलाड़ी ग्रैंड स्लेम में देश के लिये जीत हासिल करता है तो यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात होगी। मुझे लगेगा कि मेरी मेहनत सार्थक हो गयी है।''

    सायना ने किताब में कोर्ट के भीतर और बाहर के भी तमाम अनुभवों को साझा किया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में एकल मुकाबलों से संन्यास लेने वाली सानिया ने इसके बाद से जबरदस्त खेल दिखाते हुए देश के लिए ढ़ेरों सफलताएं हासिल की।

    उन्होंने अपनी स्विटजरलैंड की महिला युगल जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर कामियाबी की नई उड़ान भरी और लगातार 41 मैचों में जीत हासिल करते हुए नंबर वन खिलाड़ी बनीं।

    प्रोग्राम में जानकारी

    नीलमः दोस्तो, अब प्रोग्राम में समय हो गया है, श्रोताओं के पत्र शामिल करने का। पहला पत्र हमें भेजा है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल ने। वे लिखते हैं कि कार्यक्रम "टी टाइम" के अन्तर्गत खगोलविदों द्वारा खोजे गये हमारी पृथ्वी से कोई 39 प्रकाश-वर्ष की दूरी पर स्थित ऐसे तीन ग्रहों सम्बन्धी जानकारी, जहाँ जीवन सम्भव है, काफी अहम लगी। उम्र बढ़ते की प्रक्रिया को नियंत्रित किये जाने सम्बन्धी विधि ढूंढ़ निकालना भी एक असाधारण वैज्ञानिक उपलब्धि कही जायेगी, परन्तु लगता नहीं कि विज्ञान कभी मृत्यु को रोकने में सफल होगा ! सउदी शहज़ादे तुर्की बिन अब्दुल्लाह की महंगी कारें और यातायात नियमों को तोड़ मोटा ज़ुर्माना भरने का उनका शौक़ नायाब लगा। इस वर्ष जनवरी-मार्च वाली तिमाही में एप्पल के शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट का समाचार इसलिये हैरान नहीं करता, क्यों कि अब इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में किसी का एकछत्रवाद नहीं चल सकता। पंखें-कूलर की हवा को विंड-एनर्जी में तब्दील करने सम्बन्धी प्रयास काफी पहले से चल रहे हैं और किसी भी तरह से किया गया ऊर्जा उत्पादन अथवा उसका संरक्षण अपने आप में महत्वपूर्ण है। इसी प्रकार झूले से बिजली उत्पादित करने की विधि भी सराहनीय कही जायेगी। खेल की ख़बरों में सात भारतीय बैडमिण्टन खिलाड़ियों का रियो ओलम्पिक्स के लिये क्वॉलिफाई करना उत्साहपूर्ण लगा। आज के जोक्स में-"चालू खाता" जोक काफी उम्दा लगा। सवाल-ज़वाब को ईनामी प्रतियोगिता घोषित किये जाने की श्रोताओं की मांग निरन्तर बनी हुई है। धन्यवाद।

    सुरेश जी, धन्यवाद, हमें पत्र भेजने के लिए।

    अनिलः अब पेश है, दूसरा ई-मेल, जो हमें आया है बंगाल से रवि शंकर बसु जी का। वह लिखते हैं कि 5 मई,2016 को अनिल पाण्डेय जी और नीलम जी द्वारा पेश साप्ताहिक पसंदीदा "टी टाइम" प्रोग्राम सुना। कार्यक्रम की शुरुआत में 'जीवन की प्रबल संभावना' वाले तीन ग्रहों की खोज के बारे में आप द्वारा दी गई जानकारी काफी सूचनाप्रद लगी । सुना है कि खगोल-वैज्ञानिकों ने तीन ऐसे ग्रह खोज निकाले हैं जिनका वातावरण धरती के सौरमंडल की तरह है। 39 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित ये तीन ग्रह आकार में पृथ्वी और शुक्र ग्रह के समान हैं। मुझे विश्वास है कि इस नई खोज ने रहने योग्य ग्रहों की तलाश के लिए पूरी तरह से नया आधार पैदा कर दिया है।

    ज्यादा समय तक जिंदा रहना हर किसी की ख्वाहिश होती है, लेकिन मौत भी एक सच्चाई है। फिर भी आज प्रोग्राम से पता चला कि वैज्ञानिकों ने अब मौत को चकमा देने वाली ऐसी टैबलट बनाया है जिसको खा लेने से उम्र 10 साल तक बढ़ सकती है। साथ ही बुढ़ापे में होने वाली तमाम बीमारियों को भी टाला जा सकता है। वहीं ब्रिटेन घूमने गए सऊदी अरब के सुल्तान तुर्की बिन अब्दुल्लाह पर अपने सोने की कार को गलत पार्किंग के लिए तीन करोड़ रुपए का जुर्माना सम्बंधी समाचार काफी इंटरेस्टिंग लगा ।

    नीलमः आगे लिखते हैं कि आज सुना कि दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी एपल अब सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है।दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकॉनमी चीन में आई फोन एक स्टेट्स सिंबल माना जाता था, लेकिन अब चीन में इसकी साख गिर रही है। चीन में एपल की सेल में 26 फीसदी की गिरावट आई है। लगता है कि एपल के बारे में लोगों के दिलों में मोहभंग हो रहा है । वीआईटी में आयोजित प्रोजेक्ट एग्जीबिशन में स्टूडेंट्स ने पंखे की हवा से और झूले से बिजली बनाकर जो कारनामा दिखाया है उसकी कोई जवाब नहीं है । आज खेल की खबरों में सुना है कि सात भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को मिला रियो ओलंपिक का टिकट। आशा है कि रियो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने भारत का नाम रोशन करेंगे।

    धन्यवाद।

    अनिलः वहीं पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप ने भी हमें पत्र भेजा है।.....वह लिखते हैं कि

    आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

    श्रोताओं की टिप्पणी यही संपन्न होती है। आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने टी-टाइम प्रोग्राम के बारे में टिप्पणी भेजी। आगे भी इसी तरह हमें ख़त लिखते रहें, हमें इंतजार रहेगा।….

    अनिलः श्रोताओं की टिप्पणी के बाद वक्त हो गया है जोक्स का।

    पहला जोक

    वकील- माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये।

    जज- किताब पेश की जाये। किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 5 नोट थे। जज मुस्कुराते हुए बोला- बहुत खूब!!! इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।

    दूसरा जोक

    चुहिया पेड़ पर चढ़ी तो बंदर ने पूछा- ऊपर क्यों आई है? चुहिया- सेब खाने... बंदर- ये तो आम का पेड़ है। चुहिया- तू ज्यादा स्मार्ट मत बन, सेब साथ लाई हूं।

    लीजिए अब पेश है, आज का अंतिम जोक

    आपने कभी सोचा है बस के ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है? कंडक्टर अगर सो जाये तो किसी का टिकट नही कटेगा और ड्राइवर अगर सो जाये तो सबका टिकट कट जायेगा....

    दोस्तो, आपको जोक्स कैसे लगे, हमें जरूर बताइएगा।

    अब समय हो गया है सवाल जवाब का।

    पिछले हफ्ते दो सवाल पूछे थे।

    पहला सवालः खगोल वैज्ञानिकों ने क्या घोषणा की है

    सही जवाब है- खगोल-वैज्ञानिकों ने घोषणा की है कि उन्होंने तीन ऐसे ग्रह खोज निकाले हैं जिनका वातावरण धरती के सौरमंडल की तरह है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इन तीन ग्रहों पर जीवन की संभावनाएं हो सकती हैं।

    दूसरा सवाल- एपल कंपनी के बारे में क्या खबर है।

    सही जवाब है- जुलाई, 1998 के बाद यह पहला मौका है, जब कंपनी को इतना बुरा दौर देखना पड़ा है। 26 अप्रैल के बाद से ऐपल के स्टॉक में 11 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

    इन सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल, पश्चिम बंगाल से रवि शंकर बसु, देबाशीष गोप और भावनगर गुजरात से मकवाना विशाल कुमार धीरूभाई आदि ने। आप सभी का शुक्रिया।

    अब लीजिए सुनिये आज के सवाल।

    पहला सवालः आकाश में हाल में कौन सी घटना घटी

    दूसरा सवालः कर्नाटक की एक महिला ने क्या कर दिखाया है.

    सवाल एक बार फिर सुन लीजिए।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी टाइम में आज के लिए इतना ही, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक के लिए नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर, चाय च्यान।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040