Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-05-15
    2016-05-15 18:16:17 cri

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है ड्राईवर

    अखिल- दोस्तों, रामू एक बहुत ईमानदार और मेहनती युवक था। वह बहुत हंसमुख और मधुर स्वाभाव का व्यक्ति था। एक दिन रामू एक किराने की दुकान पर गया। वहां सिक्का डालने वाला सार्वजनिक फ़ोन लगा था। रामू ने सिक्का डाला और एक नम्बर डायल किया। ट्रिंग-ट्रिंग..ट्रिंग-ट्रिंग…. किसी ने फ़ोन उठाया।

    रामू बोला, "हेलो सर… नमस्ते, मैंने सुना था कि आपको एक ड्राईवर की आवश्यकता है। मैं भी एक ड्राईवर हूँ। क्या आप मुझे अपने यहाँ ड्राईवर की नौकरी देंगे ?" व्यक्ति ने कहा "बेटा, मेरे यहाँ पहले से ही एक ड्राईवर है। मुझे अन्य किसी ड्राईवर की आवश्यकता नहीं है।" रामू ने कहा "सर, मैं एक अच्छा ड्राईवर होने के साथ- साथ एक ईमानदार इंसान भी हूँ। आपके यहाँ जो ड्राईवर है, मैं उससे भी कम तनख्वाह काम करने को तैयार हूँ।" उस व्यक्ति ने समझाते हुए कहा, "बेटा, जो ड्राईवर मेरे यहाँ काम करता है, मैं उसके काम से खुश हूँ। बात पैसों की नहीं है, हम जैसा ड्राईवर चाहते हैं, वैसा हमारे पास हैं और हमें किसी अन्य ड्राईवर की जरूरत नहीं है।"रामू ने जोर देकर कहा, "सर, मैं आपके यहाँ ड्राईवर का काम करने के साथ- साथ अन्य काम भी करूँगा, जैसे- बाज़ार से सब्जी लाना, आपके बच्चों को स्कूल छोड़कर आना, इत्यादि। मैं आपको यकीन दिलाता हूँ कि मैं आपको किसी भी शिकायत का मौका नहीं दूंगा। मुझे उम्मीद है कि अब आप मुझे मना नहीं करोगे।"व्यक्ति बोला "कहा न मुझे अभी किसी ड्राईवर की जरूरत नहीं है!" और ऐसा कहकर उसने फ़ोन काट दिया।

    दुकानदार रामू की बात बहुत ध्यान से सुन रहा था। उसने रामू से कहा "मेरा बेटा शहर में रहता है। उसे एक अच्छे ड्राईवर की जरूरत है। अगर तुम कहो तो मैं तुम्हे नौकरी दिलवा सकता हूँ।"रामू ने दुकानदार से कहा, "आपके सहयोग के लिए धन्यवाद ! पर मुझे नौकरी की कोई आवश्यता नहीं है।"दुकानदार हैरानी से बोला "लेकिन अभी तो तुम फ़ोन पर नौकरी पाने के लिए गिडगिडा रहे थे। अब क्या हुआ ? अब जब मैं तुम्हे घर बैठे ही नौकरी दिलवा रहा हूँ तो तुम मुझे नखरे दिखा रहे हो..भलाई का ज़माना ही नहीं रहा!"

    रामू ने बड़ी विनम्रता के साथ कहा, "आप मुझे गलत न समझिएगा। मुझे काम की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल सच बात तो यह है कि, मैं अपने ही काम की परीक्षा ले रहा था। उस व्यक्ति के यहाँ काम करने वाला ड्राईवर और कोई नहीं, वो मैं ही हूँ।"

    दोस्तो, सफल जीवन जीने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है, कि हम स्वयं को अच्छी तरह जाने। हम अपनी कमजोरियों और कमियों को पहचाने और जितनी जल्दी हो सके उन कमियों पर विजय प्राप्त करें। यहाँ यह बात समझनी जरूरी है की कोई भी व्यक्ति हमें उतना बेहतर नहीं समझ सकता जितना कि हम खुद को समझ सकते है। स्वमूल्यांकन/self-evaluation एक ऐसी ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसके द्वारा हम स्वयं ही स्वयं की परीक्षा लेते हैं, और अपनी कमजोरियों या कमियों को जानने की कोशिश करते हैं। इसमें व्यक्ति को पूरी ईमानदारी के साथ खुद से पूछना चाहिए कि-

    • मैं जो काम कर रहा हूँ, क्या मैं उसे पूरी ईमानदारी के साथ कर रहा हूँ?

    • क्या मैं अपने काम में, अपना 100% योगदान दे रहा हूँ?

    • क्या मैं अपने काम को और बेहतर तरह से कर सकता हूँ?

    • क्या मैं अपनी कंपनी के लिए और उपयोगी साबित हो सकता हूँ?

    सपना- बिल्कुल दोस्तों, इस स्वमूल्यांकन (self-evaluation) के द्वारा हम न केवल अपनी Professional life बेहतर बना सकते हैं, बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र (Professional, Personal and Social life) में अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं। तो, आइये आज से, अभी से इस अत्यंत महत्वपूर्ण और उपयोगी कला को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनायें, और पूरी ईमानदारी के साथ इसे अपने जीवन में अपनाकर अपनी सफलता सुनिश्चित करें।

    सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी। शीर्षक है"ड्राईवर"। उम्मीद करते हैं कि आपको जरूर पसंद आयी होगी।

    अखिल- आइए... अभी आप सुनिए हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा की चटपटी चार लाइनें

    (Audio)

    ----हिन्दी गीत का मज़ा------

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- मैं हूँ आप की दोस्त सपना। चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'अजहर'

    अखिल- इंडिया क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में शुमार पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी फिल्म अजहर इस शुक्रवार को रिलिज हुई है। इस फिल्म में अजहर की भूमिका ईमरान हाशमी निभा रहे हैं। इस फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गयी है कि कैसे अजहर बेशुमार लोकप्रियता के बावजूद सट्टेबाजी में लिप्त हो गये। टोनी डिसूजा निर्देशित फिल्म 'अजहर' में प्राची देसाई, नरगिस फाखरी और लारा दत्ता जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह बालाजी मोशन पिक्चर्स और एमएसएम मोशन पिक्चर्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। आइए... सुनते हैं अजहर फिल्म का ट्रेलर

    सपना- दोस्तों, यह था फिल्म 'अजहर' का ट्रेलर... चलिए हंसी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर लोट-पोट हो जाएंगे... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    1. हिन्दी टीचर: अच्छा पप्पु, जरा आप विजय माल्या का सन्धि विछेद करो।

    बालक: विजय + माल+ले+गया । बन गया विजय माल्या..

    टीचर: शाबाश!

    2. पति - मुझे अपने ड्राइवर को डिसमिस करना पडेगा।

    पत्नी: क्यों

    पति: कमबख्त ने चार बार मेरी जान ले ली होती |

    पत्नी - उसे एक मौका और दीजिए ना

    3. चोरी के अपराध में चोर को छः महीने की सजा दी गई | चोर मजिस्ट्रेट से बोला - हुजूर ! यह सजा तो मेरे वकील को मिलनी चाहिए | वकील साहब आंखे फाडकर उसकी और देखने लगे | मजिस्ट्रेट ने बडे अचरज से पू्छा -क्यों ? चोर - क्योंकि मैंने जितना रुपया चुराया था सब का सब मेहनताने के नाम पर वकील साहब ले चुके हैं।

    4. Son: पापा मैं फिर फेल हो गया

    Father: कोई नहीं,तू शेर का बेटा है

    Son: मैम भी कहती हैं

    Father: क्या?

    Son: न जाने किस जानवर की औलाद हो? ...

    अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी, हमें इतना मजेदार जोक्स भेजने के लिए। दोस्तों, आप भी हमारे साथ जोक्स या हंसी-मजाक की बातें शेयर कर सकते हैं। चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और वनिता को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।


    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040