Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-05-08
    2016-05-08 19:35:40 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- इस चीनी गीत का नाम है....《तुम मुझे पसंद हो》, यह चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में एक बहुत मशहूर गीत पॉप संगीट टीम Byond का प्रमुख गीत है। गत शताब्दी के 90 वाले दशक के शुरू से अब तक हांग कांग में ही नहीं, मुख्यभूमि में भी सुप्रसिद्ध है।

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विशेष रिपोर्ट

    रिपोर्ट:हनान प्रांत में महिलाओं के लिए विशेष बस सेवा उपलब्ध

    https://hindi.cri.cn/1321/2016/05/09/1s194814.htm

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    अखिल- दोस्तों, मैं आज आपको बताने जा कहा हूं कि चीन में एक किसान का कमाल, TV देख 60 दिन में बना डाली 'मिनी सबमरीन'

    दोस्तों, चीन के अंहुई प्रांत के रहने वाले चांग शंगवू ने वो कमाल कर दिखाया, जिसके बारे में किसी आम शख्स ने कल्पना भी नहीं की होगी। जानकारी के मुताबिक, 51 साल के चांग ने टीवी पर दिखाए जा रहे एक कार्यक्रम को देखने के बाद खुद के लिए एक सबमरीन बनाने की ठानी।

    चांग ने इस विचार के बारे में अपनी पत्नी को बताया तो उसने इस विचार को बेकार बताया। लेकिन चांग ने कहा मानने वाले थे। उन्होंने 2 महीने की कठिन मेहनत के बाद सबमरीन तैयार कर इसका पैटेंट भी हासिल कर लिया। चांग मानते हैं कि उनका यह उपकरण अभी भले ही पानी की कम गहराई नाप सकता है, लेकिन इसमें थोड़ा बदलाव कर वह इसे विश्व पटल पर सबके सामने लाएंगे।

    चांग ने सबमरीन में ऑक्सीजन का पूरा ध्यान रखा है, जिससे इसमें बैठे शख्स को किसी प्रकार की भी असुविधामहसूस न हो। चांग ने माना कि इस सबमरीन में भले ही ऑक्सीजन सप्लाई के लिए विधिक इक्यूपमेंट नहीं लगाया जा सकता था, लेकिन उन्होंने एक एयर डक्ट लगाकर इस परेशानी से निपटने की कोशिश की है। यह सबमरीन 7 नॉटिकल/ प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। 6 मीटर लंबी ये सबमरीन 1 मीटर की गहराई में जा सकती है। यह अंदर से 6 सेंटीमीटर चौड़ी है, जबकि इसकी अंदरूनी ऊंचाई 1.5 मीटर है।

    सपना- चलिए मैं आपको एक ऐसे अनोखे बच्चे के बारे में बताती हूं, जिसके हाथों में 15 और पैरों में हैं 16 उंगलियां है।

    दोस्तों, चीन के शहर शनचंग में एक ऐसे लड़के का जन्म हुआ है, जिसके हाथों में 15 और पैरों में 16 उंगलियां हैं। इतना ही नहीं, होंगहोंग नाम के तीन महीने के इस बच्चे के हाथों में अंगूठा नहीं है, बल्कि दो-दो हथेलियां हैं।

    इस तरह का दुर्लभ मामला एक हजार में एक होता है। इसे पोलिडेक्टिलिज्म के नाम से भी जाना जाता है। अब इस बच्चे के माता-पिता उसके इलाज के लिए एक अच्छे डाक्टर की खोज कर रहे हैं, क्योंकि उसकी सर्जरी काफी मुश्किल होगी।

    अखिल- दोस्तों, आपने कभी दुनिया का सबसे ऊंचा कांच का एलिवेटर देखा है, नहीं देखा... तो मैं आपको इसके बारे में बताता हूं।

    दुनिया के सबसे ऊंचे कांच के एलिवेटर की तस्वीरें वायरल हुई हैं जो चीन में स्थित है । चीन के 326 मीटर ऊंचे कांच के एलिवेटर को बनाने का काम 1999 में शुरु किया गया था, जिसे 2002 तक पूरा किया गया ।

    ये एलिवेटर 'हंड्रेड ड्रैगन स्काय लिफ्ट' नाम से मशहूर है जिसे झिआंगजियाजी फॉरेस्ट पार्क के वुलिंगयुआन में खड़ी चट्टान के किनारे पर बनाया गया है । इसे बनाने में 126 करोड़ रुपए की लागत आई । हरेक एलिवेटर एक बार में 50 लोगों को 1,070 फीट की ऊंचाई तक ले जाने में सक्षम है । हालांकि, सुरक्षा कारणों के चलते इसे बीच में बंद कर दिया गया था । लेकिन 2003 में इसे फिर से शुरू किया गया ।

    सपना- दोस्तों, मैं आपको बताती हूं कि इस हसीना का ये अद्भुत चैलेंज सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल

    दोस्तों, चीन में एक लड़की का अद्भूत चैलेंज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। चीन में इन दिनों महिलाएं अपनी पीठ के पीछे से हाथ ले जाकर नाभि को छू रहे हैं और उस पोजिशन में सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। साथ ही दूसरों को भी चैलेंज दे रहे हैं कि वो भी ऐसा करके दिखाएं। चीनियों का ये चैलेंज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है, और लोग जमकर इस पोज में सेल्फी सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। वैसे, पीठ के पीछे से हाथ ले जाकर नाभि को छूना बिल्कुल भी आसान नहीं है।

    खासकर तब, जब आपका वजन थोड़ा सा भी बढ़ गया हो। चीनी लोग इसे फिटनेस से जोड़कर देख रहे हैं। उनका कहना है कि जो लोग फिट होंगे, वही ऐसा कर सकते हैं। हर किसी का हाथ पीठ के पीछे से नाभि तक नहीं पहुंच रहा, अगर यकीन न आ रहा हो तो आप भी ऐसा करके देख सकते हैं।

    चीनियों का कहना है कि जो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, वो खुद का वजन घटाने का चैलेंज स्वीकार करें और वजन घटाकर ऐसा करें। वो ऐसा न कर पाने वालों का जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं। चीन में सोशल मीडिया के तौर पर वेईबो का इस्तेमाल होता है और आजकल ये चीन में टॉप ट्रेंड बना हुआ है।

    अखिल- दोस्तों, आज हम आपको दुनिया के कुछ अजीबो गरीब Restaurants के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बड़े ही अनोखे तरीकों से सर्व किया जाता है खाना

    दोस्तों, दुनियाभर में कई ऐसे अजीबो गरीब रेस्टोरेंट्स हैं, जिनके बारे में सुनने के बाद हैरानी होती है। कई रेस्टोरेंट्स में खाना अजीबोगरीब ढंग से सर्व किया जाता है या कही बिल्कुल न्यूड होकर लोग खाना खाते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं...

    1. पहले बात करते है हर्बिन के इस मशहूर रेस्टोरेंट में जहां खाना परोसने का काम रोबोट करते हैं ।

    2. एरिजोना में एक रेस्टोरेंट को हॉस्पिटल की लुक दी गई है । इस रेस्टोरेंट में काम करने वाले सभी कर्मचारी भी हॉस्पिटल जैसी ड्रैस वीयर करते हैं और सबसे अजीब बात यहां मिलने वाले बर्गर्स का नाम भी बाइपास बर्गर रखा गया है ।

    3. न्यूयॉर्क में स्थित इस रेस्टोरेंट के बारे में सुनकर तो आप हैरान रह जाएंगे जहां शरीर के सारे कपड़े उतारकर बिल्कुल न्यूड होकर लोग डिनर का लुत्फ उठाते हैं। कुछ हिस्सों को ढकने के लिए शरीर पर कपड़े रख सकते हैं ।

    4. चीन के इस रेस्टोरेंट के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे जहां खाना ऐसे सर्व किया जाता है जैसे जेल में बंद कैदी को। इस रेस्टोरेंट का थीम और लुक जेल जैसी है। यहां सलाखों के बीच बैठाकर टेबल में मेहमानों को खाना दिया जाता है ।

    5. तेपई के एक रेस्टोरेंट में मेहमानों को नर्स की पोशाक पहनकर महिला वेट्रेस खाना सर्व करती हैं । यहां लोगों को ऐसा महसूस होता हैं जैसे वह अस्पताल में बैठकर खाना खा रहे हो ।

    6. मोस्को में एक रेस्टोरेंट में जुड़वा कर्मचारियों को काम पर रखा जाता हैं । जहां काम करने वाले वेट्रेस और बार टेंडर जुड़वा हैं। इन जुड़वा बहन वेटर्स को देखने के चक्कर में इस रेस्टोरेंट में आने वाले मेहमानों की संख्या काफी बढ़ गई है ।

    7. वेस्ट हॉलीवुड में ओपाक्यू कैफे में अंधेरा करके रेस्टोरेंट में खाना नेत्रहीन वेटर्स द्वारा परोसा जाता है ।

    8. टोक्यो के एक रेस्टोरेंट में पुरुष वेटर महिला की पोशाक पहनकर मेहमानों को खाना परोसते हैं ।

    9. बेल्जियम में ट्रैफिक की भीड़ और शोर से दूर इस रेस्टोरेंट में हवा में झूलते हुआ बनाया गया हैं। दरअसल इस रेस्टोरेंट को क्रेन की मदद से हवा में बनाया गया है।

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    हिन्दी गीत का मज़ा

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    अखिल- दोस्तों, आज हम आपको सामान्य ज्ञान के सेगमेंट में बताने जा रहे है कि ब्रेड में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं?

    दोस्तों, ब्रेड बनाने के लिए आटे में यीस्ट मिलाया जाता है। इसी यीस्ट के कारण गैस और बुलबुले निकलते हैं और गैस जिस रास्ते से बाहर निकलती है, वहां छोटे-छोटे छेद बन जाते हैं। ब्रेड में यही छेद हमें दिखाई पड़ते हैं।

    सपना- चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'ट्रैफिक'

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार यानि 6 मई को बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म 'ट्रैफिक'रिलिज हुई है। इस फिल्म की कहानी एक व्यक्ति की जिंदगी बचाने की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म के माध्यम से एक्टर और उनकी पूरी टीम ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के कार्यों को सम्मान दिया है। 'ट्रैफिक'फिल्म की टीम ने कई इवेंट्स में हिस्सा लेकर ट्रैफिक पुलिस के आम जनजीवन में दिए जाने वाले योगदान को दर्शकों के साथ साझा किया। साथ ही मनोज बाजपेयी ने ट्रैफिक कंट्रोल रूम का दौरा किया व अधिकारियों को शुक्रिया अदा भी किया।

    इस फिल्म के जरिए ही उन्होंने जाना कि ट्रैफिक पुलिस किन परिस्थितियों में अपनी जिम्मेदारी निभाती है। 6 मई को रिलीज हुई इस फिल्म में मनोज के साथ जिमी शेरगिल, दिव्या दत्ता व सचिन खेड़ेकर भी नज़र आ रहे हैं। आइए.. हम आपको सुनवाते हैं फिल्म ट्रैफिक का ट्रेलर

    हिन्दी फिल्म का ट्रेलर--ट्रैफिक

    सपना- दोस्तों, यह था फिल्म का ट्रेलर... चलिए हंसी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर लोट-पोट हो जाएंगे... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    अखिल- 1. भगवान: क्या चाहिए तुझे?

    भक्त : एक नौकरी, पैसो से भरा कमरा, सुकून की नींद और गर्मी से छुटकारा ।

    भगवान : तथास्तु... बेचारा भक्त अब बैंक के ATM का सिक्योरिटी गार्ड है, और वह AC में सोता रहता है!

    2. संता: पंडित जी, मेरी शादी नहीं हो रही है.. कोई उपाय बताओ।

    पंडित जी: सबसे पहले, बड़ो से 'सदा सुखी रहो' के आशीर्वाद लेना बंद करो।

    3. एक सिंधी अपने बच्चे को पिट रहा था। पड़ोसी ने पूछा- क्यों पीट रहे हो?

    सिंधी- इसको बोला एक सीढी छोड़कर चढ़, चप्पल कम घिसेगी, 2 सीढ़ी छोड़कर चढ़ा, पाजामा फाड़ दिया

    सपना- दोस्तों, जो अगला जोक सुनाने जा रहे हैं उसे भेजा है केसिंगा, ओडिशा से सुरेश अग्रवाल जी ने.. आइए.. सुनते हैं

    4. पत्नी :- आपको मेरी सुंदरता अच्छी लगती है या मेरे संस्कार

    पति बोला- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है...

    अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी, हमें इतना मजेदार जोक्स भेजने के लिए। दोस्तों, आप भी हमारे साथ जोक्स या हंसी-मजाक की बातें शेयर कर सकते हैं। चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और वनिता को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040