Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160407(अनिल और नीलम)
    2016-04-07 16:13:24 cri

    टी-टाइम

    अनिल- टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः दोस्तो, लीजिए, प्रोग्राम शुरू करते हैं।

    दोस्तो, ट्रैफिक सिग्नल पर आपको बार-बार कार बंद करने और फिर स्टार्ट करने से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। अब आपकी कार ट्रैफिक सिग्नल पर 10 सेकेंड के अंदर बंद हो जाएगी और दोबारा स्टार्ट करने के लिए भी आपको सिर्फ क्लच दबाना पड़ेगा। ऐसा स्टॉप तकनीक से होगा।

    इस तकनीक का आविष्कार नासिक के इंजीनियरिंग छात्र विराज रानाडे ने किया है। काफी शोध और परीक्षण करने के बाद विराज ने यह तकनीक विकसित की है। तकनीक को उन्होंने इंटेलिजेंट ऐडलिंग सिस्टम नाम दिया है।

    विराज ने कहा कि यह सिस्टम मुंबई, दिल्ली, पुणे, कोलकाता जैसे शहरों में काफी उपयोगी हो सकता है, जहां ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। यह मशीन 10 और 20 सेकेंड बाद कार को ऑफ करने के विकल्प के साथ आती है। सुविधानुसार इनमें से जो तकनीक बेहतर लगे उसे उपयोग में लाया जा सकता है।

    अक्सर ऐसा होता है कि सिग्नल पर इंतजार करते वक्त कई लोग कार को बंद करने का ध्यान नहीं रखते। इससे तेल की खपत तो होती ही है, साथ ही वायु प्रदूषण भी होता है। इसके अलावा आर्थिक नुकसान तो होता ही है। इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए विजय रानाडे ने स्टॉप तकनीक विकसित की है जिससे न सिर्फ कार अपने आप 10 सेकंड बाद बंद हो जाएगी, बल्कि स्टार्ट होने के लिए भी सिर्फ कार का क्लच दबाना पड़ेगा। इस मशीन के जरिए तेल खपत और वायु प्रदूषण में कमी लाई जा सकती है।

    नीलम-

    एक चूहा क्या एक कुत्ते के आकार से भी बड़ा हो सकता है? इस बात का जवाब उत्तरी लंदन में रहने वाले लोगों को हाल ही में मिला है। वहां के एक घर में ऐसा चूहा मिला है, जिसका शरीर काफी बड़ा था। आकार में कुत्ते से भी बड़ा ऐसा चूहा हैकने डाउंस इलाके के एक फ्लैट में मृत अवस्था में मिला, जिसे देखकर सब हैरान थे।

    जिस फ्लैट से ऐसा चूहा मिला, वो 46 साल के गैस इंजीनियर टोनी स्मिथ का है। उन्होंने कहा कि जब वो फ्लैट्स के ब्लॉक में काम कर रहे थे, तभी उन्हें ऐसा चूहा बच्चों के खेलने के ग्राउंड के पास झाड़ियों में मिला। टोनी ने कहा कि जहां वो काम कर रहे थे, वहां कूड़ेदान खुले हुए थे। हो सकता है इसी वजह से चूहे को भरपूर डाइट मिल रही होगी।

    उनके मुताबिक इस चूहे का कद उनकी बिल्ली और जैक रसेल नस्ल के कुत्ते से भी बड़ा था। टोनी ने बताया कि इस चूहे का वजन 25 पौंड से ज्यादा और लंबाई करीब 4 फीट होगी, जो कि शायद विश्व में ये चूहे की सबसे बड़ी प्रजाति होगी।

    टोनी ने अपने इलैक्ट्रिशियन दोस्त जेम्स ग्रीन से चूहे को पकड़ने को कहा और फोटो खींची। फिलहाल गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे लंबे चूहे का कोई रिकॉर्ड नहीं है। इससे पहले सबसे लंबा चूहा मिलने की रिपोर्ट फिलीपींस के लुज़ोन टापू से मिली थी। वहां 3 फीट 3 इंच लंबा चूहा मिला था।

    अनिलः

    अब प्रोग्राम में स्पोर्ट्स सेगमेंट का वक्त हो गया है।

    भारत के दो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलरों जैरी मावीमिगथांगा और लालीयानजुआला चांग्टे को लीवरपूल में एक सप्ताह तक चलने वाले कोचिंग कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी महाराष्ट्र के डीएसके फुटबॉल क्लब अकादमी से हैं।

    अकादमी के लिए यह पहला अवसर है जब उसके खिलाड़ियों को यह मौका दिया गया है। इस दौरान दोनों भारतीय खिलाड़ी किर्बी स्थित एलएफसी अकादमी में एक सप्ताह तक चलने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे और वहां के खिलाड़ियों से खेल के गुर सीखेंगे।

    कार्यक्रम के दौरान जौला और जैरी के पास जेम्स मिल्नर और फिलीप कोटिन्हो जैसे खिलाड़ी से सीखने और अपने अनुभवों को साझा करने का मौका होगा। जौला एलएफसी-डीएसके की ओर से पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारतीय सीनियर टीम के लिये खेलने का मौका मिला है।

    इस अवसर पर डीएसके समूह के निदेशक शिरीश कुलकर्णी ने कहा, ''भारतीय खिलाड़ियों का लीवरपूल एफसी में जाकर प्रशिक्षण लेना बड़े गर्व की बात है और हमारे पास देश में फुटबॉल को और अधिक लोकप्रिय करने का यह सबसे अच्छा मौका है। डीएसके शिवाजियंस भारत में सबसे लोकप्रिय अकादमी है डीएसके की तरफ से मैं इन दोनों खिलाड़यिो को शुभकामनाएं देना चाहता हूं।''

    एलएफसी-डीएसके को 2014 में भारत में लांच किया गया था और यह भारत की पहली प्रीमियर लीग है। लीग के पास अंडर-19 और अंडर-17 वर्ग में भारतभर में कुल 64 अकादमियां हैं।

    नीलम-

    लीजिए अब बात करते हैं हेल्थ टिप्स की।

    मनुष्य का उपचार हो या फिर पशु हो, हर जगह एंटीबायोटिक्स का उपयोग तेजी के साथ हो रहा है। वहीं कृषि में पेस्टीसाइट्स का उपयोग साल-दर-साल बढ़ रहा है। इसके खतरनाक नतीजे भी सामने आ रहे हैं। लोगों में बीमारियों के प्रति प्रतिरोध क्षमता घटती जा रही है, साथ ही कई अन्य बीमारियां भी पनप रही हैं। इनको देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एंटीबायोटिक्स के सावधानी से उपयोग करने के लिए चेतावनी जारी की है। यही वजह है कि 15 मार्च को मनाए जाने वाले विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस की थीम भी एंटीबायोटिक्स प्रतिरोधकता रखी गई है। विश्व तेजी के साथ एंटीबायोटिक युग में बढ़ रहा है। मामूली बीमारी होने पर लोग स्वयं ही एंटीबायोटिक्स दवा का उपयोग कर लेते हैं। इसी तरह पशुओं में भी ऐसी दवाएं देने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है।

    एंटीबायोटिक्स बैक्टियरयल संक्रमण में काम आती है। इसके उपयोग से अधिकांश बैक्टिरिया मर जाते हैं, लेकिन इसमें कुछ प्रतिरोधी बैक्टिरिया बचे रह जाते हैं। यदि किसी विशेष एंटीबायोटिक्स लगातार काम में ली जाए तो प्रतिरोधी बैक्टिरिया तेजी के साथ बढ़ते हैं और यही समस्या का कारण बनते हैं। ऐसे में एंटीबायोटिक्स दवाओं का असर कम होता चला जाता है। इस तरह की स्थिति वागड़ में भी दिखाई देने लगी है।

    अनिलः

    किसी गाय, भैस, मुर्गी को आवश्यकता से अधिक एंटीबायोटिक्स दी जा रही है तो उसके उत्पादों का उपयोग करने से मनुष्य के सेहत पर भी प्रभाव पडऩे

    छोटे बच्चे और किशोर, बुजुर्ग,गर्भवती महिलाओं को खतरा हो सकता है।

    विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान समय में एंटीबायोटिक्स का उपयोग अधिक हो रहा है। यह स्थितियां सभी के लिए घातक हैं। लोगों को एंटीबायोटिक्स के अनुपयुक्त उपयोग से बचना होगा। अब तक देखने में आया है कि बुखार सहित अन्य स्थितियों में लोग इसका उपयोग कर लेते हैं। इन स्थितियों में बढ़ावा होने से रोगप्रतिरोधक क्षमता में कमी आ रही है। जिसके घातक परिणाम एक समय के बाद सामने आते हैं।

    बताया जाता है कि वर्तमान में एंटीबायोटिक्स का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है। रोगप्रतिरोधक क्षमता में कमी आ रही है। ज्यादा एंटीबायोटिक्स एक समय के बाद उस रोग के लिए असरकारक ही नहीं होती है, जिससे मात्रा बढ़ाने एवं अपर वर्जन देना पड़ता है। एेसे हालात में दिन प्रतिदिन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी होती है। लीवर-किडनी में भी समस्या होती है।

    प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलसिला यही संपन्न होता है, लीजिए अब पेश करते हैं श्रोताओं के पत्र----

    नीलम-

    सबसे पहला पत्र हमें भेजा है बिहार से रंजू मुखिया ने। लिखते हैं कि अनिल और नीलम जी, नमस्कार ।31 मार्च 2016 के "टी टाइम" प्रोग्राम में क्रिकेट का लाइव स्कोर देखने के लिए अब मोबाइल एप डाउनलोड करने की कोर्इ जरूरत नहीं है । यह काम गूगल सर्च पर कर सकते हैं । देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने स्टेट ऑफ आर्ट हार्इ-स्पीड वार्इ-फार्इ हाट-स्पॅाट इंटरनेट सेवा श्रीनगर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लान्च कर दी है। यह सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई।

    मनोरंजन में मर्यादा पुरुषोत्तम माने जाने वाले भगवान राम की जीवनी को अब सभी दर्शक अंग्रेजी में भी देख पाऐंगे। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को रामायण से रुबरु करवाने के लिए इस फिल्म को तीन युवा 'रामायण' को फिर से बनाना चाहते हैं । चर्चा काफी अच्छा लगी !

    भारतीय महिला हॉकी टीम ने 1980 के मॉस्को ओलम्पिक के 36 साल बाद ओलम्पिक में कदम रखा है । इस संबंधी जानकारी अच्छी लगी, मनोरंजन सेगमेंट भी अच्छा लगा I हेल्थ टिप्स में अंकुरित दालों से प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन और मिनरल जैसे तत्त्व मिलते हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं । इनमें कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है जो वजन घटाने वालों के लिए बढिय़ा विकल्प है, चर्चा काफी अच्छी लगा ! आज अच्छा प्रोग्राम पेश करने के लिए फिर से धन्यवाद।

    धन्यवाद, मुखिया जी, हमें पत्र भेजने के लिए।

    वहीं दूसरा पत्र हमें आया है, पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु का। वे लिखते हैं कि 31 मार्च, 2016 को अनिल जी और नीलम जी द्वारा पेश साप्ताहिक पसंदीदा "टी टाइम" प्रोग्राम पुरे मनोयोग से सुना। कार्यक्रम की शुरुआत में आपने बताया कि अब क्रिकेट प्रेमी गूगल सर्च पर टी-20 वर्ल्ड कप का हर अपडेट तुरंत जान पाएंगे जो एक बड़ी खुश खबरी है । भारत की दूरसंचार कंपनी 'भारत संचार निगम लिमिटेड' (बीएसएनएल) ने कश्मीर में मुफ्त हार्इ-स्पीड इंटरनेट सेवा लान्च किया है जिससे कश्मीर घाटी में जाने वाले पर्यटक अब मुफ्त इंटरनेट का फायदा उठा सकेंगे। आज यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि जल्द ही दुनिया के सामने अंग्रेजी में 'रामायण' फिल्म हॉलीवुड की मदद से पेश किया जायेगा । वहीं रेस के लिए एक घोड़े को सूट पहनाया गया है जो एक मजेदार घटना है । आज आपसे यह जानकारी मिली कि संयुक्त अरब अमीरात और मध्यपूर्व के अन्य कई देशों को भारत तेल के बदले खाद्य पदार्थ देगा - यह समाचार काफी सूचनाप्रद लगी । यह जानकर सुखद लगा कि 36 साल बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्राजील के रियो शहर में होने वाले ओलंपिक खेलों में खेलने का अधिकार हासिल कर लिया है। आज हेल्थ टिप्स में विक्स एक्शन 500 एक्सट्रा सहित 500 से ज्यादा एफडीसी दवाइयों पर बैन के बारे में हमें आगाह करने के लिए हार्दिक धन्यवाद ।

    धन्यवाद एक अच्छी प्रस्तुति के लिए।

    अगला पत्र हमें भेजा है बिहार से शंकर प्रसाद शंभू ने। लिखते हैं कि अनिल और नीलम जी, प्यार भरा नमस्कार।

    31 मार्च 2016 के "टी टाइम" प्रोग्राम में गूगल अब ऐसे फीचर्स लांच कर रहा है जिनसे बिना कोर्इ एप के ही क्रिकेट मैच के पल-पल की खबर रख सकेंगे । गूगल ने अपने बयान में बताया है कि अगर क्रिकेट मैच के दौरान क्रिकेट स्कोर या टी20 स्कोर सर्च करेंगे तो मैच का स्कोर ऑटोमेटिकली डिस्प्ले हो जाएगा । वहीं कश्मीर घाटी में जाने वाले पर्यटक भी अब मुफ्त इंटरनेट का फायदा उठा सकेंगे । देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने स्टेट ऑफ आर्ट हार्इ-स्पीड वार्इ-फार्इ हाट-स्पॅाट इंटरनेट सेवा श्रीनगर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लान्च कर दी है। यह सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई।

    मनोरंजन में मर्यादा पुरुषोत्तम माने जाने वाले भगवान राम की जीवनी को अब सभी दर्शक अंग्रेजी में भी देख पाऐंगे। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को रामायण से रुबरु करवाने के लिए इस फिल्म को तीन युवा फिल्मकार अमेरिका के क्रिएटिव निर्देशक रोनी एलमन के साथ मिलकर निर्देशक विनीत सिन्हा और एस ग्राहम 'रामायण' को फिर से बनाना चाहते हैं । चर्चा काफी अच्छी लगी !

    मोरेस्टेड जो घुड़सवारी रेस का बड़ा पुराना खिलाड़ी है। इस साल भी इसे रेस में जाना है तो इसके मालिक ने सोचा कि क्यों न अपने जैसे ही इसे भी डैशिंग डूड बना दिया जाए। इसके लिए टाई, तीन पीस सूट और कैप बनाने में पूरा एक महीना लगा । तब जा कर बिलकुल पर्फेक्ट डिजाइन के कपड़े तैयार हुए यह जानकारी सामने आई ।

    रियो ओलम्पिक में 36 साल बाद कदम रखने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम और उनके स्टॉफ को 'हॉकी इंडिया' द्वारा सम्मानित किया जाएगा । भारतीय महिला हॉकी टीम ने 1980 के मॉस्को ओलम्पिक के 36 साल बाद ओलम्पिक में कदम रखा है । चर्चा काफी अच्छा लगा ! आज एक बेहतरीन प्रोग्राम पेश करने के लिए फिर से धन्यवाद।

    धन्यवाद आज फिर एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    अब इस बार के प्रोग्राम के आखिरी पत्र हमें आया है, पश्चिम बंगाल से देबाशीष गोप का। वे लिखते हैं कि निहाहो, 13 मार्च को संडे की मस्ती कार्यक्रम में अजब-गजब किस्से, मनोरंजन, चटपटी बातें, चीनी गीत सुनकर अच्छा लगा। आकाशगंगा के बारे में की गई चर्चा बहुत खास लगी।

    नया प्रोग्राम बाल-महिला स्पेशल, चीन-भारत आवाज, आर्थिक जगत बहुत पसंद आते हैं। शीएशीए

    आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया, पत्र भेजने के लिए। इसी तरह आगे भी टिप्पणी करते रहें।

    अनिलः दोस्तो, अब समय हो गया है जोक्स यानी हंसगुल्लों का।

    पहला जोक....

    एक महिला मरीज (नर्स से)-

    क्या डॉक्टर साहब ने नींद की गोलियां भिजवाईं?

    नर्स- नहीं भिजवाईं।

    मरीज- जरा जल्दी लाओ।

    गोलियों के इंतजार में मैं अधिक देर नहीं जाग सकती।

    दूसरा जोक

    शक करने वाली बीवी पति को मायके से call करती है।

    बीवी - कहां हो तुम?

    पति- घर पे।

    बीवी - Mixer चला के सुनाओ।

    पति - लो grrrrrrrrr..

    बीवी - OK bye

    दूसरे दिन फिर

    बीवी - कहां हो तुम?

    पति - घर पे।

    बीवी - Mixer चला के सुनाओ।

    पति - ये लो बाबा grrrrrrrrr.

    बीवी - OK bye...

    इस बार बीवी घर पे surprise देने अचानक आ जाती है और देखती है कि बेटा घर में अकेला है।

    बेटे से पूछती है, पापा कहां हैं?

    बेटा - पता नहीं, कुछ दिनों से mixer लेकर घूम रहे हैं।

    तीसरा और अंतिम जोक

    पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था।

    पत्नी - मैं पूरा घर संभालती हूं...किचन संभालती हूं...बच्चों को संभालती हूं...तुम क्या करते हो? पति - मैं खुद को संभालता हूं...तुम्हारी नशीली आंखें देखकर। बीवी - आप भी न...चलो बताओ, आज क्या बनाऊं आपकी पसंद का।

    दोस्तो, आपको जोक्स कैसे लगे, हमें जरूर बताइएगा।

    अब समय हो गया है सवाल जवाब का।

    पिछले हफ्ते दो सवाल पूछे थे।

    पहला सवालः कश्मीर घाटी से जुड़ा कौन सा समाचार प्रकाश में आया

    सही जवाब है- कश्मीर घाटी में जाने वाले पर्यटक भी अब मुफ्त इंटरनेट का फायदा उठा सकेंगे।

    दूसरा सवालः भारतीय महिला हॉकी टीम के बारे में क्या खबर है.

    सही जवाब है- रियो ओलम्पिक में 36 साल बाद कदम रखने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम और उनके स्टॉफ को 'हॉकी इंडिया' (एचआई) द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

    इन सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल, पश्चिम बंगाल से रवि शंकर बसु, देबाशीष गोप और बिहार से शंकर प्रसाद शंभू और रंजू मुखिया आदि ने। आप सभी का शुक्रिया।

    अब लीजिए सुनिये आज के सवाल।

    पहला सवालः ट्रैफ़िक सिग्नल और कार के बारे में क्या ख़बर सामने आयी है

    दूसरा सवालः भारत के दो फ़ुटबालरों को क्या मौका मिला है।

    सवाल एक बार फिर सुन लीजिए।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी टाइम में आज के लिए इतना ही, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक के लिए नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर, चाय च्यान।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040