Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160331(अनिल और नीलम)
    2016-03-31 19:46:54 cri

    टी-टाइम

    अनिल- टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः दोस्तो, लीजिए, प्रोग्राम शुरू करते हैं।

    क्रिकेट का लाइव स्कोर देखने के लिए अब आपको भारी भरकम मोबाइल एप डाउनलोड करने की कोर्इ जरूरत नहीं है। यह काम आप गूगल सर्च पर कर सकते हैं।

    टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है। यूएस के बाद भारत में मोबाइल फोन से सबसे ज्यादा क्रिकेट के बारे में सर्च किया जाता है।

    गूगल अब ऐसे फीचर्स लांच कर रहा है जिनसे आप बिना कोर्इ एप के ही क्रिकेट मैच के पल-पल की खबर रख सकेंगे।

    गूगल ने अपने बयान में बताया है कि अगर आप क्रिकेट मैच के दौरान क्रिकेट स्कोर या टी20 स्कोर सर्च करेंगे तो मैच का स्कोर ऑटोमेटिकली डिस्प्ले हो जाएगा।

    सर्च में आपको क्रिकेट से जुड़ी खबरें और आर्टिकल्स, टीमें और प्लेयर्स, स्कोर बॉक्स व मैच की एनालिसिस भी ऑन डिमांड देखने को मिलेंगी।

    इतना ही नए प्रारुप भारत किस टीम से से कब भिड़ेगा जैसे जटिल सवालों का जवाब भी देने में सक्षम है।

    नीलम-

    वहीं कश्मीर घाटी में जाने वाले पर्यटक भी अब मुफ्त इंटरनेट का फायदा उठा सकेंगे।

    देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने स्टेट आॅफ आर्ट हार्इ-स्पीड वार्इ-फार्इ हाट-स्पॅाट इंटरनेट सेवा श्रीनगर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लान्च कर दी है।

    बीएसएनएल के प्रवक्ता के मुताबिक हाट स्पॅाट सेवा का इस्तेमाल करने वाले पर्यटकों से पहले 15 मिनटों तक कोर्इ चार्ज नहीं लिया जाएगा।

    कश्मीर में बीएसएनएल के जनरल मैनेजर टेलिकाम मोहम्मद सलीम बेग ने बताया कि वार्इ-फार्इ हाट स्पाट की मदद से अब यह सेवा कश्मीर के अन्य हिस्सों में भी मुहैया करार्इ जाएगी।

    कैसे करेंगे इस्तेमाल?

    - सेवा का इस्तेमाल करने के लिए एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्रियों को अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन पर वार्इ-फार्इ आन कर लाग इन करना पड़ेगा।

    - इसके बाद उनकी डिवाइस पर बीएसएनएल का वार्इ-फार्इ प्रॉम्ट पॉप होगा जहां यात्रियों को रजिस्टर करना होगा।

    - रजिस्टर करने वाले यात्रियों को एक वन टाइम पासवर्ड दिया जाएगा।

    - इस पासवर्ड से वेरिफार्इ करने के बाद वे इंटरनेट पर ब्राउजिंग कर सकेंगे।

    अनिलः

    अब बात करते हैं मनोरंजन की।

    मर्यादा पुरुषोत्तम माने जाने वाले भगवान राम की जीवनी को अब सभी दर्शक अंग्रेजी में भी देख पाऐंगे। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को रामायण से रुबरु करवाने के लिए लिया गया। इससे पहले भारतीय 'रामायण' की कथा को कई बार टीवी सीरियलों, कार्टूनों, फिल्मों और एनिमेशन फिल्मों के माध्यम से बड़े और छोटे पर्दे पर दिखाया जा चुका है। इस फिल्म को तीन युवा फिल्मकार बनाऐंगे।

    जानकारी के मुताबिक अमेरिका के क्रिएटिव निर्देशक रोनी एलमन के साथ मिलकर निर्देशक विनीत सिन्हा और एस ग्राहम 'रामायण' को फिर से बनाना चाहते हैं। और वो ऐसा इसलिए करना चाहते है क्योकि वो मानते है कि इन भारतीय पौराणिक कथाओं के बारे में पूरी दुनिया को पता होना चाहिए।

    इस फिल्म को बनाने वाले निर्माताओं ने दावा किया है कि इस फिल्म में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इतना ही नही यह फिल्म हॉलिवुड की बेहतरीन फिल्मों ' लॉर्ड आॅफ रिंग्स' और 'प्लेनेट ऑफ द एप्स' से ज्यादा अच्छी और बेहतरीन बनाई जा सकती है।

    विनीत ने बताया कि हॉलीवुड, जापान और चीन में बैटमैन, सुपरमैन, स्टारवार्स और पोकीमान जैसी फिल्में बनी और इनसे पूरी दुनिया परिचित है, लेकिन भारतीय कथाएं उस तरह से प्रसिद्ध नहीं हो पाई हैं।' उन्होंने कहा कि वे रामायण की कथा को 3डी और आइमैक्स के जरिए पेश करेंगे। इसके साथ ही उन्होने यह भी कहा कि इसमें काफी खर्च आएगा और हमें स्टूडियो स्तर की सुविधाएं भी चाहिए।

    नीलम-

    क्या आपने सोचा था कभी कि कोई घोड़ा भी सूट-बूट पहन कर इतना हैंडसम लग सकता है? लेकिन इस घोड़े ने तो समार्टनेस की हदें ही पार कर दी हैं।

    ये है मोरेस्टेड जो घुड़सवारी रेस का बड़ा पुराना खिलाड़ी है। इस साल भी इसे रेस में जाना है तो इसके मालिक ने सोचा कि क्यों न अपने जैसे ही इसे भी डैशिंग डूड बना दिया जाए।

    इसके लिए टाई, तीन पीस सूट और कैप बनाने में पूरा एक महीना लगा। तब जा कर बिलकुल पर्फेक्ट डिजाइन के कपड़े तैयार हुए।

    इसके लिए 18 मीटर कपड़ा लगा जो कि किसी आदमी के लिए जरूरी कपड़े से 10 गुना ज्यादा है। जाहिर है, अब इसकी कद काठी भी इतनी तगड़ी है, तो मेहनत भी लगेगी ही।

    मोरेस्टेड के लिए ये कपड़े जानी मानी डिजाइनर एमा सैंधम किंग ने बनाए हैं। ये दुनिया का पहला ऐसा सूट है जो घोड़े के लिए बनाया गया है।

    मोरेस्टेड अपने पेशेवर घुड़सवार सर टोनी मेकॉय के साथ इस साल की चेलटेनहेम फेस्टीवल रेस में हिस्सा लेगा। ये आयोजन इंग्लैंड में होता है।

    अनिलः वहीं...

    भारत एक नई आयात योजना के तहत संयुक्त अरब अमीरात और मध्यपूर्व के अन्य कई देशों को तेल के बदले खाद्य पदार्थों की सप्लाई पर विचार कर रहा है।

    भारत के ऑयल मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक भारत संयुक्त अरब अमीरात के साथ बातचीत कर रहा है। प्रधान के मुताबिक भारत मिडिल-ईस्ट के अन्य देशों के साथ भी संपर्क में है।

    आप को बता दें कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है। भारत अपना 80 प्रतिशत तेल आयात करता है। जिनमें से एक बड़ा हिस्सा मिडिल-ईस्ट से आयात किया जाता है।

    नीलम -

    अब बात करते हैं खेलों की।

    वहीं रियो ओलम्पिक में 36 साल बाद कदम रखने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम और उनके स्टॉफ को 'हॉकी इंडिया' (एचआई) द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

    भारतीय महिला हॉकी टीम ने 198 के मॉस्को ओलम्पिक के 36 साल बाद ओलम्पिक में कदम रखा है। इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम और स्टॉफ के प्रत्येक सदस्य को यहां 26 मार्च को यहां आयोजित होने वाले एचआई पुरस्कार समारोह में एक-एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि से नवाजा जाएगा।

    भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रितु रानी ने कहा, ''यह भारत में महिला हॉकी के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है। अब तक महिला हॉकी के लिए 2002 में मैनचेस्टर के राष्ट्रमंडल खेलों में जीता स्वर्ण पदक सबसे बड़ी उपलब्धि थी, लेकिन रियो ओलम्पिक 2016 का टिकट पाने से एक नया मुकाम हासिल हुआ है।''

    रानी ने कहा, ''ओलम्पिक में दिए गए बेहतर प्रदर्शन से भारतीय महिला हॉकी एक लंबी दूरी का रास्ता तय करने में सक्षम होगी। एचआई सेल मिलने वाले सम्मान से इस बेहतर प्रदर्शन के लिए हमें प्रोत्साहन मिलेगा।''

    अनिलः अब बारी है हेल्थ टिप्स की।

    अंकुरित आहार में मूंग, चना व मूंगफली जैसी कई चीजों को शामिल किया जाता है।

    अंकुरित दालों से प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन और मिनरल जैसे तत्त्व मिलते हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। इनमें कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है जो वजन घटाने वालों के लिए बढिय़ा विकल्प है।

    अंकुरित दालें प्राकृतिक प्रोटीन से भरपूर होती हैं जो मांसपेशियों को मजबूत बनाती हैं। ये दालें फाइबर का प्राकृतिक स्त्रोत हैं। इनसे पाचनतंत्र स्वस्थ रहता है और अपच की समस्या नहीं होती।

    ये रक्त को शुद्ध करने का काम करती हैं। ये त्वचा और बालों को पोषण भी प्रदान करती हैं। रोजाना नाश्ते में एक कटोरी अंकुरित दाल खाने से बाल झडऩे की समस्या नहीं सताती।

    दोस्तो,

    सर्दी-जुकाम की दवा विक्स एक्शन 500 एक्सट्रा पर लगा बैन, सेहत को सही रखना है तो बंद कर दें लेना ये गोली...

    स्वास्थ्य मंत्रालय 500 ऐसी और दवाइयों को बंद करने की तैयारी में है। ये ऐसी दवाइयां है जिनमें दो या अधिक दवाओं का निश्चित मात्रा में मिश्रण होता है और इससे मानव मात्र की सेहत को जोखिम है, जबकि इसका सेफ ऑप्शन मौजूद है। एंटीबायॉटिक और एंटी-डायबिटिक ड्रग्स ऐसे हैं जिन्हें अप्रासंगिक, असुरक्षित और अप्रभावी होने के कारण गैरकानूनी घोषित किया जा सकता है।

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अप्रासंगिक फिक्स्ड-डोज कॉम्बिनेशन के कारण रोगाणुरोधी

    प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित हो रही है और इसके साथ ही कुछ मामलों में टॉक्सिसिटी ज्यादा होने के कारण अंगों के नाकाम होने की भी आशंका रहती है। भारतीय औषधि नियामक संस्था का मानना है कि विक्स एक्शन 500 एक्सट्रा की गोली स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है। कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर विक्स एक्शन 500 एक्सट्रा के उत्पादन व बिक्री बंद करने का एलान किया।

    गौरतलब है कि विक्स एक्शन 500 एक्सट्रा में पैरासिटामोल, फिनाइलफ्रीन व कैफीन होता है। जिस पर देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रतिबंध लगाया है। गौरतलब है कि बीते हफ्ते इसी मामले में कंपनी को नोटिस भी जारी किया गया था। भारतीय औषधि नियामक ने 344 दवओं के मिश्रण पर प्रतिबंध लगाया है। इसे फिक्स कॉम्बिनेशन डोज भी कहते हैं। इनमें कई एंटीबायोटिक और एनाल्जेसिक्स शामिल हैं। ऐसी दवाएं बनाने में दो या दो से अधिक दवाइयों (सॉल्ट) का इस्तेमाल किया जाता है। इनके क्लीनिकल ट्रॉयल पर भी सवाल उठाए गए हैं। विक्स एक्शन 500 एक्सट्रा की गोली भी इन्हीं दवाओं में एक है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि वह अपने उत्पाद को गुणवत्ता और कानून मानदण्डों पर दुरुस्त करने के बाद फिर से मार्केट में लौटेंगे।

    बीते महीने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी पर करीब 500 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका गया था। खबरों के मुताबिक इस कंपनी के पाउडर से एक विदेशी महिला को कैंसर हो गया था। बाद में उसकी मौत भी हो गई।

    नीलमः

    दोस्तों, प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलसिला यही संपन्न होता है। अब लीजिए पेश है श्रोताओं के पत्र। सबसे पहला पत्र हमें भेजा है पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु ने। लिखते हैं कि 24 मार्च को अनिल जी और नीलम जी द्वारा पेश साप्ताहिक पसंदीदा "टी टाइम" प्रोग्राम पूरे मनोयोग से सुना। कार्यक्रम की शुरुआत में आपने माइक्रोसॉफ्ट के नये एप के बारे में बताया जो मुझे सूचनाप्रद लगा। यह एक अच्छी खबर है कि माइक्रोसॉफ्ट के बनाये एप की सहायता से हिन्दी भाषी कम्प्यूटर पर अपनी भाषा में इंटरनेट से कोई भी जानकारी आसानी से हासिल कर सकेगा। वहीं सुना है कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक जल्द ही आम बोल-चाल के शब्दों का एक शब्दकोश बनाएगा। यह जानकर सुखद लगा कि ऑफिस में काम करने के दौरान महज 20 मिनट की झपकी लेने से एम्प्लॉइज़ को फ्रेश कर देगी जिससे बॉडी को काम करने के लिए एनर्जी और दिमाग को नए-नए आइडियाज़ भी मिलते हैं। आज आपसे यह जानकारी मिली कि एक सर्वे के मुताबिक अब सिंगापुर दुनिया का सबसे महंगा शहर बन गया है। आज हेल्थ टिप्स में डीप वेन थ्रोम्बोसिस यानी डीवीटी के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी।

    धन्यवाद बसु जी हमें पत्र भेजने के लिए। वहीं दूसरा पत्र हमें आया है दरभंगा बिहार से शंकर प्रसाद शंभू का। लिखते हैं कि अनिल और नीलम जी प्यार भरा नमस्कार। 24 मार्च के "टी टाइम" प्रोग्राम में माइक्रोसॉफ्ट ने डिजिटल क्रांति से दूर रहे हिन्दी और स्थानीय भाषी करोड़ों भारतीयों को कम्प्यूटर से जुड़ने की तकनीक उपलब्ध कराई है। माइक्रोसॉफ्ट के बनाये एप की सहायता से हिन्दी भाषी कम्प्यूटर पर अपनी भाषा में इंटरनेट से कोई भी जानकारी आसानी से हासिल कर सकेगा। यह सुनकर मैं बहुत खुश हुआ।

    मनोरंजन में लिव-इन रिलेशन खत्म होने के बाद कैटरीना कैफ़ तो आशियाना तलाश ही रही हैं, मगर रणबीर कपूर को भी सुकून नहीं मिल रहा है। वह माता-पिता के घर पहुंचे और वहां से जल्द ही निकल गए। लेकिन एक बार फिर उन्हें नए फ्लैट की तलाश है। चर्चा काफी अच्छी लगी !

    ज्यादा देर तक बैठे रहने से डीप वेन थ्रोम्बोसिस यानी डीवीटी का खतरा हो सकता है। पैरों की डीप वेंस में खून के थक्के बनने से होती है डीवीटी की समस्या काफी प्रेरणात्मक है । आज के प्रोग्राम में पेश हंसगुल्ले अच्छा लगा।

    आज एक बेहतरीन प्रोग्राम पेश करने के लिए फिर से धन्यवाद।

    धन्यवाद एक अच्छी प्रस्तुति के लिए। अब इस बार के प्रोग्राम के आखिरी पत्र हमें आया है, दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल के देबाशीष गोप का। लिखते हैं कि नी हाओ, 24 मार्च टी टाईम, रोज़ की तरह उपभोग किया, आजकल तमाम जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी, माईक्रोसॉफ्ट संबंधी जानकारी सुंदर लगी, दिन में नींद लेना कितना उपयोगी है इस संबंधी जानकारी अच्छी लगी, मनोरंजन सेगमेंट अच्छा लगा, सिंगापुर महंगा शहर होने की खबर आकर्षक थी।

    आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया।

    अनिल- अब समय हो गया है जोक्स का।

    पहला जोक..

    सरकारी स्कूल के बच्चे किसी को घसीट के स्कूल ले जा रहे थे...

    एक बुजुर्ग - बच्चों इसे छोड़ दो पढ़ना होगा तो ये खुद स्कूल जायेगा लड़के - ये स्टूडेंट नहीं, टीचर है चाचा !!! स्कूल ही नहीं आता है...

    दूसरा जोक....

    टीचर- जिसको सुनाई नहीं देता उसको क्या कहेंगे ? शिष्य- कुछ भी कह दो सर ! कौन सा सुनाई देता है!!

    तीसरा और अंतिम जोक

    शायर से मैंने पूछा:

    मोहब्बत शादी से पहले करनी चाहिए

    या

    शादी के बाद?

    शायर ने कहा,

    कभी भी करो

    बस बीवी को पता नहीं चलना चाहिए!!!

    जोक्स यही तक...

    अब समय हो गया है सवाल जवाब का।

    पिछले हफ्ते दो सवाल पूछे थे।

    पहला सवालः माइक्रोसॉफ्ट ने क्या पहल की है।

    सही जवाब है- माइक्रोसॉफ्ट ने डिजिटल क्रांति से दूरे रहे हिन्दी तथा स्थानीय भाषी करोड़ों भारतीयों को कम्प्युटर से जुडऩे की तकनीक उपलब्ध कराई है।

    दूसरा सवालः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक क्या कदम उठाने वाली है

    सही जवाब है- वहीं सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक सॉफ्टवेयर पर काम कर रही है जो जो सोशल नेटवर्किंग साइट पर आम बोल-चाल में उपयोग होने वाले शब्दों का एक शब्दकोश बनाएगा।

    इन सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है, दरभंगा बिहार से शंकर प्रसाद शंभू , पश्चिम बंगाल से रवि शंकर बसु, देबाशीष गोप और भावनगर गुजरात से मकवाना विशाल कुमार धीरूभाई आदि ने। आप सभी का शुक्रिया।

    अब लीजिए सुनिये आज के सवाल।

    पहला सवालः कश्मीर घाटी से जुड़ा कौन सा समाचार प्रकाश में आया

    दूसरा सवालः भारतीय महिला हॉकी टीम के बारे में क्या खबर है.

    सवाल एक बार फिर सुन लीजिए।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी टाइम में आज के लिए इतना ही, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक के लिए नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर, चाय च्यान।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040