Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 160326
    2016-03-28 12:56:01 cri

    26 मार्च आपकी पसंद

    पंकज - नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

    अंजली– श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईश पत्र लिख भेजा है .... मस्जिद मेराज वाली, गली दौलत बाग, मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश से अंसार हुसैन, समीर मलिक और इनके ढेर सारे दोस्तों ने आप सभी ने सुनना चाहा है हमराज़ (1967) फिल्म का गाना जिसे गाया है महेन्द्र कपूर ने गीतकार हैं साहिर लुधियानवी और संगीतकार हैं रवि, और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 1. न मुंह छुपाकर जियो ....

    पंकज - हमेशा सोएं बायीं करवट, इसके हैं ये 7 फायदे

    मारी हेल्थ इस बात पर भी निर्भर करती है कि हम किस करवट सोते हैं। आयुर्वेद में बायीं करवट सोने को कहा गया है। बायीं करवट सोेना सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है। जानते हैं ऐसे ही फायदों के बारे में।

    बाईं करवट सोने से लेफ्ट साइड में स्थित पाचक एन्ज़ाइम बनाने वाले पेन्क्रियाज़ का फंक्शन बेहतर होता है। खाना आसानी से पचता है। हमारे शरीर से विषाक्त और हानिकारक पदार्थ लसिका तंत्र के ज़रिये बाहर निकल जाते हैं। शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और शरीर का बीमारियों से बचाव होता है। बाईं करवट सोने से शरीर के विभिन्न अंगों और मस्तिष्क तक रक्त प्रवाह आसानी से होता है और पूरे शरीर को ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिलती है जिसकी वजह से शरीर के सभी अंग स्वस्थ रहते हैं। गुरुत्वाकर्षण के कारण खाया हुआ खाना छोटी आंत से बड़ी आंतों में पहुंच जाता है और इसके बाद वो शरीर के निचले हिस्से में पहुंचता है जिससे अगले दिन पेट आसानी से साफ़ हो जाता है। हमारा हृदय शरीर के बाईं तरफ़ होता है इसलिये बाएं करवट सोने से हृदय को रक्त प्रवाह करने में आसानी होती है। इससे पूरे शरीर में रक्त संचार बेहतर बना रहता है। बाईँ करवट सोने से पेट में मौजूद एसिड की थैली से एसिड बाहर निकलकर मुंह की तरफ़ नहीं आता जिससे एसिडिटी और जलन की समस्या नहीं होती है। इससे लिवर और गॉल ब्लैडर अपना काम आसानी से करते हैं और लिवर पर वसा जमा नहीं हो पाती।

    अंजली – श्रोता मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं हरिपुरा झज्जर, हरियाणा से प्रदीप वधवा, आशा वधवा, गीतेश वधवा, मोक्ष वधवा, निखिल वधवा और इनके ढेर से मित्र, आप सभी ने हमसे सुनना चाहा है आईना (1993) फिल्म का गाना जिसे गाया है आशा भोंसले और कुमार शानू ने गीतकार हैं समीर और संगीत दिया है दिलीप सेन समीर सेन ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 2. मेरी सांसों में तुम ......

    पंकज - यहां राधा संग श्रीकृष्ण करते हैं रास, देखने वाले हो जाते हैं अंधे

    मथुरा. यहां का निधिवन श्रीकृष्णा की रासलीला के लिए मशहूर है। दिनभर तो यहां भक्त आराम से घूमते-फिरते हैं और आनंद लेते हैं, लेकिन शाम के 7 बजते ही जगह खाली करवा दी जाती है। स्थानीय लोगों के मुताबिक उस वक्य यहां स्वयं कृष्ण भगवान राधा संग रास खेलने आते हैं। उन्हें रास करता देखने वाला अंधा हो जाता है। इस खास जंगल से जुड़े कुछ ऐसे ही 5 मिथक हम आपको बता रहे हैं।

    Myth – निधिवन में कृष्ण रास रचाने आते हैं। यहां रुककर देखने वाले अंधे हो जाते हैं या उनका मानसिक संतुलन खराब हो जाता है। इस जगह पर कोई जानवर या पक्षी तक नहीं टिकता।

    Fact – बांके बिहारी मंदिर के रिटायर्ड भंडारी हीरालाल ने बताया कि 10 साल पहले एक व्यक्ति अंदर रह गया। सुबह उसे देखा गया और पकड़ लिया गया। उसे कुछ नहीं हुआ था।

    Myth – निधिवन में रात में कोई रह गया और वह मर गया। तब से जगह-जगह उसकी समाधियां बन गईं।

    पंकज - Fact –यह बांके बिहारी मंदिर से जुड़ा निधिवन है। जिन गोस्वामियों का निधन हो जाता है, उनके अंतिम संस्कार के बाद यहां पर याद में छोटी सा स्मारक बना दिया जाता है। इसके अलावा स्‍वामी हरिदास के वक्‍त के आचार्यों की समाधियां हैं। इसे प्रचारित किया जाता है कि यहां पर रात में रुकने वालों की समाधि है।

    अंजली – मित्रों हमारे पास अगला पत्र आया है कापशी रोड, अकोला महाराष्ट्र से संतोषराव बाकड़े, ज्योतिताई बाकड़े, दिपाली बाकड़े, पवन कुमार बाकड़े और समस्त बाकड़े परिवार ने आप सभी ने सुनना चाहा है राजू बन गया जेंटलमैन (1992) फिल्म का गाना जिसे गाया है कुमार शानू और अलका याग्निक ने गीतकार हैं महेन्द्र दहलवी और संगीत दिया है जतिन ललित ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 3. तू मेरे साथ साथ .....

    Myth –निधिवन के आस-पास के घरों की खिड़कियां रात को बंद रहती हैं। रात को नहीं झांकते वन में।

    Fact –वन के बगल में रहने वाले रत्नेश उपाध्‍याय ने बताया कि ऐसा नहीं है। वे गर्मी के दिनों में खि‍ड़कियां बंद नहीं रखते। मान्यताएं हैं, तो इसका ख्याल रखकर हमलोग खिड़कियों से नहीं झांकते हैं। बच्चे अक्सर रात को खिड़की से निधिवन को देख लेते हैं लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ।

    Myth –रात को पेड़, राधा की सखियों का रूप धारण कर लेते हैं। कृष्ण के साथ रास रचाते हैं।

    Fact –स्थानीय निवासी मोहन चतुर्वेदी कहते हैं कि मान्यता पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। लेकिन कभी भी किसी ने रात को पड़ों को अपना रूप बदलते नहीं देखा है।

    Myth –रात को बंदर व चिड़ियाएं भी निधिवन में नहीं रुकतीं।

    Fact –निधिवन में पेड़ों पर दिन में बंदर और चिडि़यों का हुजूम रहता है। शाम को बड़ी संख्‍या में बंदर और पक्षी बाहर आ जाते हैं। लेकिन यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि कोई भी बंदर या पक्षी रात में यहां नहीं रहते। इसमें जरूर सच्चाई है कि इन पेड़ों पर घोसले नहीं हैं।

    पर्यटन विभाग ने लिखवाई है बाहर हकीकत

    निधिवन के मिथक को देखते हुए पर्यटन विभाग ने इस वन की सच्‍चाई को बड़े शिलापट्ट पर लिखवाया है। जिला पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव कहते हैं कि इस वन को लेकर जो सच्चाई है वह इसमें लिखी है।

    - इसके अनुसार निधिवन, संगीत सम्राट रसिक शेरवर स्‍वामी हरिदास जी की साधना स्‍थली रही है। यहां पर अनेक आचार्यों की समाधियां भी हैं।

    अंजली – मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं कुरसेला तिनधरिया से ललन कुमार सिंह, श्रीमती प्रभादेवी, कुमार केतु, मनीष कुमार मोनू, गौतम कुमार, स्नेहलता कुमारी, मीरा कुमारी, एल के सिंह और इनके ढेर सारे मित्र आप सभी ने सुनना चाहा है विजय(1988) फिल्म का गाना जिसे गाया है सुरेश वाडेकर और लता मंगेशकर ने गीतकार हैं निदा फज़ली और संगीत दिया है शिव हरि ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 4. बादल पे चल के आ .....

    पंकज - स्‍वामी हरिदास ने जीवन भर इस वन में निवास किया। जन भावनाएं हैं कि यहां पर कृष्ण-राधा ने विभिन्न रास किए।

    - जन मान्यता है कि यहां पर बांके बिहारी जी का प्रकाट्य स्थल है। यहां पर एक कुंज से उनका विग्रह प्रकट हुआ था।

    - मान्यता है कि इसके पास ही रंग महल में कृष्ण की नित्य बिहार लीला होती है।

    - इस वन में हीललिता कुंड है। माना जाता है कि यहीं पर मुगल बादशाह अकबर ने तानसेन के साथ यहां आकर स्वामी हरिदास के दर्शन किए थे।

    पंकज - दिशा के अनुसार रखें मेन गेट का रंग, मिलेंगे कई सुनहरे मौके

    घर का मुख्य द्वार अगर पूर्व दिशा में हो तो उसका रंग हरा या नीला रखना बहुत अच्छा माना जाता है।

    फेंगशुई में घर के मेन गेट को बहुत ही खास माना जाता है। अगर दिशा के अनुसार घर के मेन गेट का कलर किया जाए तो यह बात घर में रहने वाले सदस्यों के लिए बिजनेस, पढ़ाई, धान लाभ जैसे कई सुनहरे अवसरों का कारण बन सकता है।

    अंजली – मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं ग्राम महेशपुर खेम, ज़िला मुरादाबाद से तौफीक अहमद सिद्दीकी, अतीक अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद दानिश और इनके ढेर सारे परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है मशाल (1984) फिल्म का गाना जिसे गाया है हरिहरन, अनूप जलोटा, शैलेन्द्र सिंह और सुरेश वाडकर ने गीतकार हैं जावेद अख्तर और संगीत दिया है हृदयनाथ मंगेशकर ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 5. फुटपाथों के हम रहने वाले ......

    घऱ का मुख्य द्वार अगर दक्षिणी दिशा में हो तो द्वार का रंग लाल, बैंगनी या केसरिया होना चाहिए।

    उत्तर दिशा में घर का मुख्य द्वार होने पर द्वार का रंग पीला या हरा होना सबसे अच्छा माना जाता है।

    पश्चिम दिशा में बने गेट का रंग सफ़ेद या सुनहरा होना चाहिए।

    उत्तर पूर्व दिशा में बने मुख्य द्वार का रंग आसमानी, सुनहरा या काले रंग का होना चाहिए।

    उत्तर पश्चिम दिशा में बने मेन गेट का रंग सुनहरा या गुलाबी हो तो अच्छा रहता है।

    घर का मुख्य द्वार अगर दक्षिण-पूर्व दिशा में हो तो आसमानी या पीने रंग का होना चाहिए।

    दक्षिण-पश्चिम दिशा में बने मेन गेट का रंग लाल या नारंगी होना चाहिए।

    अंजली – मित्रों हमें कार्यक्रम का अगला पत्र लिख भेजा है मुसाफिरगंज, पोस्ट गजाधर गंज, ज़िला बक्सर, बिहार से सरफुद्दीन अंसारी, हैदर अली अंसारी और इनके सभी परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है लोक परलोक (1979) फिल्म का गाना जिस गाया है किशोर कुमार और साथियों ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 6. ये कह दो यमराज से .....

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    अंजली – नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040