Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 160312
    2016-03-12 16:59:11 cri

    12 मार्च 2016, आपकी पसंद

    पंकज – श्रोता मित्रों आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की करते हैं शुरुआत और आपका मित्र पंकज श्रीवास्तव करता है आप सभी को नमस्कार, तो मित्रों आपके इस सबसे चहेते आपकी पसंद कार्यक्रम में हम आपको हैरतअंगेज़ और ज्ञानवर्धक जानकारियां देने का सिलसिला शुरु करते हैं और साथ ही आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत।

    अंजली – श्रोता मित्रों को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं आपके प्यार के कारण ही दिनों दिन हमारे श्रोताओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और हम चाहते हैं कि आप हमारे कार्यक्रम में अपने कुछ सुझाव भी भेजें जिससे हम अपने इस कार्यक्रम को नए रूप में ढालें तो वो आपके अनुरूप हो, जिससे आप अपने इस चहेते और प्यारे कार्यक्रम को सुनने के लिये और भी अधिक उत्सुकता दिखाएं, हमारा उद्देश्य है आपको ढेर सारी जानकारी देना साथ ही हम आपको आपकी पसंद के फिल्मी गाने भी सुनवाते हैं तो चलिये करते हैं आज के कार्यक्रम की शुरुआत। मित्रों हमारे पहले श्रोता हैं ... हाउस नंबर 116, मलथोने, ज़िला सागर, मध्यप्रदेश से धर्मेन्द्र सिंह और इनके ढेर सारे मित्र, मित्रों आप सभी ने सुनना चाहा है बाज़ी (1984) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार, आशा भोंसले, शिवांगी कोल्हापुरे और बेबी राजेश्वरी ने संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 1. थोड़ी से खुशी है थोड़ा सा है ......

    दुबई में बन रहा ऐसा होटल, जिसके पास होगा खुद का जंगल, रोबोट उठाएंगे लगेज

    दुबई में एक एेसा होटल बनाया जा रहा है, जिसका आउटडोर जंगल से घिरा होगा। रोजमोंट होटल एंड रेजीडेंस नाम की बिल्डिंग में 75 हजार स्क्वायर फीट में सिर्फ जंगल बनाया जाएगा। इसके अलावा इसमें कई अन्य अालीशान एमेनीटिज भी मिलेंगी। होटल क्यूरियो कलेक्शन बाय हिल्टन द्वारा ऑपरेट किया जाएगा।

    - जेस आर्किटेक्ट्स दुबई के अल-थन्याह डिस्ट्रिक्ट में यह होटल 170,000 स्क्वायर मीटर में बना रहा है।

    - 2018 तक इस ड्रीम प्रोजेक्ट के पूर हो जाने की उम्मीद है।

    - इसे बनाने में 30 करोड़ डॉलर यानी करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

    - इसमें दो टॉवर होंगे। पहला टॉवर 53 और दूसरा 55 फ्लोर की होगा। बिल्डिंग का पूरा आउटडोर जंगल से घिरा होगा।

    - यहां मैन मेड बीच बनाया जाएगा। इसके स्प्लैस पूल में रीसाइकल्ड वॉटर यूज होगा।

    - मेहमानों के लगेज उठाने के लिए रोबोट की मदद ली जाएगी।

    अंजली – मित्रों वैसे चीन में भी एक से बढ़कर एक होटल हैं और वो भी तमाम सुख सुविधाओं से भरे हुए, वैसे होटल व्यवसाय कब और कहां शुरु हुआ इसके बारे में ठीक से कुछ भी नहीं कहा जा सकता लेकिन, समय के साथ होटल व्यवसाय जैसे जैसे बढ़ता गया वैसे ही इसमें सुविधाएं भी लगातार बढ़ती गईं, इससे लोगों को नई जगह देखने का आनंद भी आने लगा क्योंकि आप जहां भी जाते हैं वहां पर अगर आपके रहने और खाने की उचित व्यवस्था हो जाए इसके साथ ही छोटी मोटी ज़रूरतों के लिये आपको सोचना न पड़े तो आप उस जगह को घूमने का पूरा आनंद उठा सकते हैं। चलिये मित्रों इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है बुलंद दरवाज़ा कलियर शरीफ़ से इस्लाम साहिल, अस्लम साहिल, इकराम राजा, नसीमा साहिल और इनके सभी मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है अग्रीमेंट फिल्म का गानी जिसे गाया है शैलेन्द्र सिंह ने संगीत दिया है बप्पी लाहिरी ने और गीत के बोल हैं -------

    सांग नंबर – 2. जीना भी कोई जीना है........

    पंकज - इन चीनी महिलाओं को नहीं मिलता जीवनसाथी

    चीन में 'लेफ़्टओवर' यानी 'छोड़ी गई' महिला अपमानजनक शब्द है, जो दशकों से प्रयोग में है.

    यह उन महिलाओं को कहते हैं जो 27 साल से ज़्यादा उम्र की हैं, शहरी हैं, महत्वाकांक्षी हैं, कुंवारी हैं और अपने करियर पर अधिक ध्यान देती हैं.

    चीन में साल 1979 में जब एक संतान नीति अपनाई गई, कई महिलाएं गर्भ में लड़की होने का पता चलने पर गर्भपात करवा लिया करती थीं.

    चार दशक बाद हाल ही में यह नीति ख़त्म कर दी गई पर तब तक देश की जनसंख्या का लिंग अनुपात बिगड़ चुका था.

    आज देश में महिलाओं से अधिक पुरुष हैं. अनुमान है कि साल 2020 तक चीन में पुरुषों की तादाद महिलाओं से 2.40 करोड़ ज़्यादा होगी.

    पुरुष-स्त्री के बीच इस खाई की वजह से 'शादी के बाज़ार' में महिलाओं की ज़बर्दस्त मांग है.

    पर चूंकि आज चीनी महिलाओं के पास पहले से अधिक विकल्प हैं, शादी की उम्र के बाद भी औरतें विवाह टालती रहती हैं।

    अंजली – मित्रों आजकल सभी लोग अपने अपने करियर पर अधिक ध्यान देते हैं और कई देशों में लड़कियां अब शादी कर के घर बसाने में कम और अपने जीवन को भरपूर तरीके से जीने में ज्यादा विश्वास करती हैं, वो अपने जीवन को पति और बच्चों तक सीमित नहीं रखना चाहती हैं वो जीवन में बहुत कुछ करना चाहती हैं, आज लड़कियां जहां अपने करियर की बुलंदियों पर पहुंच रही हैं वहीं वो दुनियाभर की सैर करना चाहती हैं और अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती हैं जिसमें कोई बुराई नहीं है। खैर हमारे अगले श्रोता हैं ज़िला मुरादाबाद, ग्राम महेशपुर खेम से तौफीक अहमद सिद्दीकी, अतीक अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद दानिश सिद्दीकी और इनके ढेर सारे मित्र आप सभी ने सुनना चाहा है जुदाई (1980) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेललाल ने और गीत के बोल हैं --------

    सांग नंबर 3. मार गई मुझे तेरी जुदाई ....

    पंकज - वे अब शादी के बदले पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देना पसंद करती हैं. करियर बनाकर आर्थिक रूप से अपने पैरों पर ख़ुद खड़े होने को तरजीह देने लगी हैं.

    नतीजतन, चीन में शादी की औसत उम्र भी बढ़ गई है. चीन के वाणिज्यिक शहर शंघाई में महिलाओं के विवाह की औसत उम्र 30 साल हो गई है.

    चीन सरकार ने जब यह पाया कि एक संतान नीति की वजह से लिंग अनुपात बिगड़ चुका है और बड़ी समस्या बन चुकी है, तो सरकारी मीडिया ने इन्हें 'शेंग नू' यानी 'छोड़ी गई महिला' जैसा अपमानजनक शब्द दे दिया.

    चीन के शिक्षा मंत्रालय ने साल 2007 में आधिकारिक बयान जारी कर 'शेंग नू' की परिभाषा दी.

    सरकार ने 'शेंग नू' उन महिलाओं को बताया जिनकी उम्र 27 साल से ऊपर है. इसका अर्थ यह लगाया गया कि 'शादी के लिए योग्य आदमी को लेकर बहुत ही ऊंची उम्मीद' रखने के कारण इन्हें 'पति नहीं मिल सका'.

    मार्च 2011 में सरकारी संस्था अखिल चीन महिला संघ ने भी एक लेख छापा, जिसका शीर्षक था, 'परित्यक्त महिलाएं हमारी सहानुभूति की हक़दार नहीं'. यह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के ठीक बाद हुआ.

    के लिए इससे भी ऊंची शिक्षा की उम्मीद करती हैं. दुखद पहलू यह है कि ये नहीं समझतीं कि उम्र बढ़ने के साथ ही उनका महत्व कम हो जाता है. वे जब तक एमए या पीएचडी करती हैं उम्रदराज़ हो चुकी होती हैं, पीले पड़ चुके मोतियों की तरह."

    ऐसे बयानों के बावजूद चीनी महिलाएं पढ़ाई-लिखाई, करियर या आर्थिक आज़ादी पर पहले की तुलना में अधिक ध्यान दे रही हैं.

    अंजली – मित्रों अब मैं आप सभी को सुनवाने जा रही हूं कार्यक्रम का अगला गीत जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है कलेर बिहार से सदफ़ रेडियो श्रोता संघ के मोहम्मद आसिफ़ ख़ान, बेगम निकहत परवीन, सदफ़ आरज़ू, साहिल अरमान, अज़फ़र हामिद, तहमीना मशकूर ने और आप सभी ने सुनना चाहा है फिर वही रात (1980) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 4. फिर वही रात .......

    पंकज - सरकारी न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक़, यदि ये परित्यक्त महिलाएं देर से शादी करें या शादी न करें तो भी अपनी कोशिशों के बल पर संपन्न और संभ्रांत जीवन गुज़ार सकती हैं।

    शिन्हुआ का कहना है, "महिलाओं को शादी कर समाज में अपनी स्थिति स्थापित करने की ज़रूरत नहीं है."

    फ़ोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक़, साल 2013 में "धनी और अपने बलबूते ख़ुद को स्थापित करने में सक्षम दुनिया की 20 महिलाओं में 11 चीनी" हैं.

    पत्रिका का यह भी कहना है कि चीन के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों में 19 फ़ीसदी महिलाएं हैं.

    शिकागो स्थित एकाउंटिंग कंपनी ग्रांट थॉर्नटन के मुताबिक़, साल 2013 में वरिष्ठ मैनेजरों के पदों पर 51 प्रतशित महिलाएं हैं. चीन की महिलाएं इस मामले में अव्वल हैं.

    अंजली – श्रोता मित्रों आप लोग हमारे कार्यक्रम सुनते रहें साथ ही साथ हम आपको गाना भी सुनवाते रहें इससे कार्यक्रम का मज़ा दोगुना हो जाता है। आपके पत्रों के माध्यम से हम भी आपतक पहुंच पाते हैं। कई बार आपकी पसंद के गाने इतने मधुर होते हैं कि गुनगुनाने को जी चाहता है। वैसे मुझे लगता है कि सत्तर और अस्सी का जो दशक था उस दौर में कई बेहतरीन गाने बने जो आज भी यादगार बन चुके हैं, खैर इसपर बात करने से पहले मैं आप सभी को अपने अगले श्रोता का पत्र पढ़कर सुना देती हूं हमारे अगले श्रोता हैं बाबू रेडियो श्रोता संघ आबगिला गया बिहार से मोहम्मद जावेद ख़ान, ज़रीना खानम, मोहम्मद जामिल खान, रज़िया ख़ानम, शाहिना परवीन, खाकशान जाबीन, बाबू टिंकू, जे के खान, बाबू, लड्डू, तौफीक उमर खान इनके साथ ही के पी रोड गया से मोहम्मद जमाल खान मिस्त्री, शाबिना खातून, तूफ़ानी साहेब, मोकिमान खातून, मोहम्मद सैफुल ख़ान, ज़रीना खातून आप सभी ने सुनना चाहा है लूटमार (1980) फिल्म का गाना जिसे गाया है आशा भोंसले ने गीतकार हैं गीतकार हैं अमित खन्ना और संगीत दिया है राजेश रौशन ने और गीत के बोल हैं -------

    सांग नंबर 5. जब छाए मेरा जादू ......

    पंकज - संयुक्त राष्ट्र की बैठक में लिंग समानता और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीन की महिलाओं की तारीफ़ की और उनका रिकॉर्ड बताया.

    उन्होंने कहा, "सभी चीनी महिलाओं को जीवन में बेहतर करने और अपना सपना हासिल करने का मौक़ा मिलता है."

    इस दिशा में महत्वपूर्ण क़दम यह होगा कि चीनी महिलाएं देश के सर्वोच्च राजनीतिक नेतृत्व में भी अपनी स्थिति पहले से अधिक मज़बूत करें.

    देश की सर्वोच्च नीति निर्धारण संस्थान चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो में सिर्फ़ दो महिलाएं हैं.

    इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौक़े पर चीन और शी जिनपिंग इस लक्ष्य को हासिल करने के बारे में सोच सकते हैं.

    अंजली – मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं परमवीर हाऊस, आदर्श नगर बठिंडा पंजाब से अशोक ग्रोवर, परवीन ग्रोवर, नीती ग्रोवर, पवनीत ग्रोवर, विक्रमजीत ग्रोवर और इनके ढेर सारे मित्र आप सभी ने सुनना चाहा है मनपसंद (1980) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं अमित खन्ना और संगीत दिया है राजेश रौशन ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 6. कभी शादी ना करो........

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    अंजली – नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040