Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-04-03
    2016-04-03 19:46:05 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- मैं हूँ आपकी दोस्त सपना

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- इस चीनी गीत का नाम है《चाहता हूँ खुशहाली》, जिसे मशहूर गायक छन ईशुन ने गाया है।

    (चीनी गीत का मज़ा)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज बताएंगे कि चीन में हुआ अनोखा ऑपरेशन, इंसान की आंख में लगा दिया जानवर का कॉर्निया।

    जी हां दोस्तों, चीनी डॉक्टर्स को जानवर के कॉर्निया से इंसान की आंखों की रोशनी लौटाने में कामयाबी मिली है। इसे एक मरीज को लगा भी दिया गया है और उसे अब प्रभावित आंख से दिखाई भी देने लगा है। यह प्रयोग करोड़ों दृष्टिहीनों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो सकता है।

    शैंगडोंग आई इंस्टीट्यूट के डॉक्टर्स ने 10 साल की कड़ी मेहनत से यह कॉर्निया तैयार किया है। इसे एकोर्निया नाम दिया गया है। यह ट्रांसप्लांट इस साल सितंबर के आखिर में किया था। कॉर्निया डिविजन के डायरेक्टर झाई हुआली का कहना है कि तीन महीने का रिकवरी पीरियड बीतने के बाद मरीज की आंख की रोशनी में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। इसका मतलब साफ है कि ट्रांसप्लांट सफल रहा है। चीन के निवासी वांग झिंयी की उम्र 60 साल है। उन्हें पिछले कुछ समय से एक आंख से लगभग दिखना बंद हो गया था। जांच में पता चला कि कॉर्निया में अल्सर हो गया था। वे महज 10 सेंटीमीटर दूर ही हिलती-डुलती वस्तु देख पाते थे। डॉक्टर्स ने चेतावनी दी थी कि उन्हें एक आंख से दिखना बंद भी हो सकता है। तभी एकॉर्निया का प्रयोग पूरा हुआ। वॉन्ग को पिग के कॉर्निया से बना एकॉर्निया लगा दिया गया। नए कॉर्निया से उन्हें काफी हद तक साफ दिखाई देने लगा है।

    समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक ट्रांसप्लांट में बायो इंजीनियरिंग तकनीक से कॉर्निया में बदलाव किया गया। पिछले साल अप्रैल में चीन के खाद्य एवं औषधि विभाग ने इसके उपयोग की मंजूरी दी थी। इसे तैयार करने में पिग कॉर्निया मुख्य मटेरियल था। प्रोडक्ट को कोशिकाओं, हाइब्रिड प्रोटीन और अन्य एंटीजन से अलग किया गया।

    इस प्रक्रिया के बाद सिर्फ प्राकृतिक संरचना को बनाने वाला प्रोटीन शेष बचा। जो बायोलॉजिकली सुरक्षित और अनुकूल था। बीजिंग के टॉनग्रेन हॉस्पिटल और वुहान के झीही हॉस्पिटल समेत कई संस्थान पिछले पांच साल से एकॉर्निया ट्रांसप्लांट के क्लीनिकल ट्रायल कर रहे थे। इसमें 95 फीसदी सफलता मिली है। इसके नतीजे ठीक वैसे ही मिले जैसे इंसान के कॉर्निया को ट्रांसप्लांट करने के बाद मिलते हैं। चीनी वैज्ञानिक इस कॉर्निया को विकसित करने के लिए दस साल से रिसर्च कर रहे थे। कई सारे ट्रायल्स के बाद इसमें सफलता मिल पाई। शैंगडोंग आई इंस्टीट्यूट ने इन आर्टिफिशियल कॉर्निया के ट्रांसप्लांट करने वाले सर्जन्स के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरू किया है। इसके तहत 100 सर्जन्स को ट्रेनिंग दी गई है। जो देशभर में इस तरह की सर्जरी करेंगे।

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया में 28 करोड़ लोगों में आंखों की गड़बड़ी है। इनमें से करीब चार करोड़ लोग दृष्टिहीन हैं। बाकी को कम दिखाई देता है। भारत में करीब 68 लाख लोगों में खराब कॉर्निया के कारण दृष्टिहीनता होने का अनुमान है।

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    सपना- चलिए मैं बताती हूं कि शरीर से निकलने के 7 घंटे बाद फिर से धड़क उठा दिल

    दोस्तों, पूर्वी चीन के फ़ूच्यान प्रांत की राजधानी फ़ूचो के 24 वर्षीय निवासी गुआन का हार्ट ट्रांसप्लांट होना था। डोनर के शरीर से अलग होते ही दिल ने धड़कना बंद कर दिया। प्रत्यारोपण के बाद भी वह नहीं धड़का, लेकिन सात घंटे बाद उसने अचानक धड़कना शुरू कर दिया। आमतौर पर छह घंटे तक दिल बिना हरकत किए रहा तो वह फिर से नहीं धड़कता है।

    अखिल- मैं आपको बताने जा रहा हूं कि डांस कर लोगों को जागरूक करना, बनती जा रही है चीन की परंपरा

    जी हां दोस्तों, चीन में कुछ समय पहले महिलाओं के एक ग्रुप ने डांस के जरिए पब्लिक अवेयरनेस की अनोखी पहल शुरू की थी। उनकी यह पहल परंपरा बनती जा रही है। हाल ही में बीजिंग में धुंध की वजह से पहली बार रेड अलर्ट जारी करना पड़ा। इसके बाद धरती को बचाने के लिए राजधानी बीजिंग में सार्वजनिक स्थानों पर बुजुर्ग महिलाओं को डांस करते हुए देखा जा रहा है। बता दें कि बीजिंग में प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है। साल में कुछ ही दिन आसमान नीला दिखाई देता है। इस साल बीजिंग अब तक कई बार अलर्ट जारी कर चुका है।

    सपना- मैं अब बताती हूं कि चीन में पहाड़ पर झूलते मिले 131 ताबूत, 1200 साल हैं पुराने

    दोस्तों, चीन के हूपोई प्रांत में पहाड़ पर 131 ताबूत झूलते हुए मिले हैं। आर्कियोलॉजिस्ट के अनुसार, ये ताबूत 1,200 साल पुराने थांग राजवंश के समय के हैं। इसे चीन में मिले अब तक की सबसे बड़ी लटकती कब्रगाह माना जा रहा है।

    ये ताबूत जिगुई काउंटी में मोपिंग शहर के पास एक पहाड़ी की चोटी पर लगभग 100 मीटर ऊपर झूलते हुए मिले हैं। मोपिंग शहर के डिप्टी चीफ ने बताया कि लोकल गवर्नमेंट ने इसे बतौर 'कल्चरल साइट' की लिस्ट में शामिल कर रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक, लकड़ी के बने इन ताबूतों को पहाड़ पर मनुष्यों द्वारा बनाए गए गुफाओं या प्राकृतिक सुरंगों में रखा गया था। गुफाओं में कब्र को संरक्षित किया गया है। लोकल गवर्नमेंट अब इनके आसपास के इलाकों की सफाई कराएगी।

    हालांकि, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है कि पहले के समय में लोग कैसे इतनी ऊंचाई पर ताबूतों को पहुंचाते थे। बता दें कि चीन में लटकते ताबूत सदर्न एथनिक ग्रुप्स में अंतिम संस्कार का प्रचीन रिवाज है।

    अखिल- चलिए, मैं आपको रूबरू करवाता हूं एक और हैरतंगेज खबर से, कैसे कस्टमर्स के चैलेंज पर जिंदा बिच्छू खा गई ये लड़की

    दोस्तों, क्या आपने जिंदा बिच्छू खाया है? नहीं... आपने सुना भी नहीं होगा। पर चीन के एक रेस्टोरेंट में वेट्रेस ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया। कैमरे के सामने वेट्रेस ने कस्टमर्स की डिमांड पर जिंदा बिच्छू निगल लिया।

    मैं आपको बताता हूं कि आखिर हुआ क्या। वेट्रेस ने मेहमानों को खाने के साथ जिंदा बिच्छू परोसा था। लेकिन वह बिच्छू सिर्फ डेकोरेशन का पार्ट था। लेकिन डिनर टेबल पर मौजूद कुछ कस्टमर्स ने वेट्रेस को बिच्छू खाने का चैलेंज दिया। वेट्रेस ने उनकी बात का सम्मान करते हुए चोपस्टिक से बिच्छू उठाया। पहले उसने बिच्छू को मुंह में रखने में आनाकानी की। लेकिन आखिरी में हिम्मत करके उसने बिच्छू मुंह में रखकर चबाना शुरू कर दिया। रेस्टोरेंट के एक लर्नर ने यह वीडियो पिछले महीने बनाया था।

    सपना- आपको बताती हूं कि जवानी साबित करने के लिए बेझिझक करते है ऐसा क्रूरता भरा काम

    दोस्तों, दुनिया में हर समुदाय की अजीबोगरीब परंपराएं देखने को मिलती हैं ऐसी ही कुछ अजीबोगरीब परंपराएं केन्या के रिफ्ट वैली में रहने वाले पोकोट समुदाय के लोगों की कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद की गई हैं। इस परंपरा के लोग ज्यादातर 18 से 20 साल के लड़के अपनी जवानी साबित करने के लिए बड़ी क्रूरता से सांड को मारकर उसका खून निकालकर पीते हैं और सिर्फ सांड का ही बल्कि गाय, बकरी, भेड़, ऊंट और गधे तक को मारते है।

    समुदाय के एक वरिष्ठ शख्स ने कहा कि सपाना परंपरा को पूरा करने के बाद मर्द को सोसायटी में कई अधिकार हासिल होते हैं । हालांकि, अब ज्यादातर लोग काम की तलाश में शहरों की ओर रुख कर रहे हैं जिसके चलते इस परपंरा को निभाने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन कम हो रही है।

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    (हिन्दी गीत का मज़ा)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    अखिल- दोस्तों, आज हम आपको सामान्य ज्ञान के सेगमेंट में बताने जा रहे है कि गर्म चाय या दूध डालने से कभी–कभी कांच का गिलास टूट क्यों जाता है?

    इसका जवाब यह है कि- गर्म चाय या दूध डालने से गिलास का भीतरी भाग ऊष्मा ग्रहण करके फ़ैल जाता है इसके विपरीत गिलास के बाहर के भाग का तप भीतरी भाग से कम होने के कारण उसमे फैलाव नहीं या कम होता है दोनों तलो में ताप के इस अंतर के कारण ही कभी–कभी कांच का गिलास टूट जाता है।

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है चिल्लाओ मत !

    (प्रेरक कहानी का मज़ा)

    अखिल- दोस्तों, एक हिन्दू सन्यासी अपने शिष्यों के साथ गंगा नदी के तट पर नहाने पहुंचा. वहां एक ही परिवार के कुछ लोग अचानक आपस में बात करते-करते एक दूसरे पर क्रोधित हो उठे और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. संयासी यह देख तुरंत पलटा और अपने शिष्यों से पुछा- "क्रोध में लोग एक दूसरे पर चिल्लाते क्यों हैं?" शिष्य कुछ देर सोचते रहे, एक ने उत्तर दिया, "क्योंकि हम क्रोध में शांति खो देते हैं इसलिए!" "पर जब दूसरा व्यक्ति हमारे सामने ही खड़ा है तो भला उस पर चिल्लाने की क्या ज़रुरत है, जो कहना है वो आप धीमी आवाज़ में भी तो कह सकते हैं", सन्यासी ने पुनः प्रश्न किया। कुछ और शिष्यों ने भी उत्तर देने का प्रयास किया पर बाकी लोग संतुष्ट नहीं हुए।

    अंततः सन्यासी ने समझाया- "जब दो लोग आपस में नाराज होते हैं तो उनके दिल एक दूसरे से बहुत दूर हो जाते हैं और इस अवस्था में वे एक दूसरे को बिना चिल्लाये नहीं सुन सकते। वे जितना अधिक क्रोधित होंगे उनके बीच की दूरी उतनी ही अधिक हो जाएगी और उन्हें उतनी ही तेजी से चिल्लाना पड़ेगा। क्या होता है जब दो लोग प्रेम में होते हैं ? तब वे चिल्लाते नहीं बल्कि धीरे-धीरे बात करते हैं, क्योंकि उनके दिल करीब होते हैं, उनके बीच की दूरी नाम मात्र की रह जाती है."

    सन्यासी ने बोलना जारी रखा ," और जब वे एक दूसरे को हद से भी अधिक चाहने लगते हैं तो क्या होता है ? तब वे बोलते भी नहीं, वे सिर्फ एक दूसरे की तरफ देखते हैं और सामने वाले की बात समझ जाते हैं."

    उन्होंने आगे कहा-"प्रिय शिष्यों ; जब तुम किसी से बात करो तो ये ध्यान रखो की तुम्हारे ह्रदय आपस में दूर न होने पाएं, तुम ऐसे शब्द मत बोलो जिससे तुम्हारे बीच की दूरी बढे नहीं, तो एक समय ऐसा आएगा कि ये दूरी इतनी अधिक बढ़ जाएगी कि तुम्हे लौटने का रास्ता भी नहीं मिलेगा. इसलिए चर्चा करो, बात करो लेकिन चिल्लाओ मत."

    सपना- तो दोस्तों, ये थी एक प्रेरक कहानी.. उम्मीद करते हैं कि आपको जरूर पसंद आयी होगी। चलिए दोस्तों, अभी हम आपको ले चलते हैं जीवन मंत्र के सेगमेंट की तरफ, जहां आज आपको बताने जा रहे हैं कि किसी भी उम्र में बदल सकते हैं खुद का जीवन, ये हैं 5 तरीके

    अखिल- दोस्तों, जब जज्बा हों और आगे बढ़ने का हौसला हो तो किसी भी उम्र में जिंदगी को नया मोड़ देना आसान हो जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में...

    सपना- 1. जो आज है, जो अभी है उस पर ज्यादा ध्यान दें। भविष्य के बारे में सोचते रहने से कोई फायदा नहीं होगा। केवल नुकसान ही होगा। भविष्य के बारे में सोचें, लेकिन ज्यादा नहीं।

    अखिल- 2. हमारा जीवन कोई सफर से कम नहीं है। हम एक यात्रा ही तो कर रहे हैं। अपना पूरा ध्यान इस यात्रा पर रखें। जितना हो सके अपनी यात्रा को रोमांचक और यादगार बनाने का प्रयास करें। इस प्रयास को लगातार जारी रखने की कोशिश भी करें।

    सपना- 3. हमेशा आसान चीज़ें करते रहने से बेहतरीन नतीजे सामने नहीं आएंगे। जिंदगी में मुश्किल और सख्त काम करने से आप खुद भी कठोर बन जाते हैं. इसलिए जहां तक कोशिश हो मुश्किल कार्य करें।

    अखिल- 4. बहुत बार जीवन में ऐसी घटनाएं होती हैं, जिनके बारे में हमने सोचा नहीं होता है। ऐसी स्थिति में डरने या घबराने की जरूरत नहीं। उन मुश्किल परिस्थितियों को गले लगाएं।

    सपना- 5. हमेशा क्वालिटी रिलेशन बनाने की तरफ ध्यान दें, क्योंकि वही जिंदगीभर आगे चलेंगे।

    अखिल- दोस्तों, आज हम आपको जो यह गाना सुनवाने जा रहे हैं वो जरूर आपके आंसू ला देगा। यह गाना उन 162 बच्चों की याद में बनाया गया है जिनको दो साल पहले आतंकवादियो पाकिस्तान की आर्मी स्कूल के हमला करके मौत के घाट उतार दिया था। यह गाना उसी पाकिस्तानी स्कूल के बच्चों ने मिलकर बनाया है। यह सिर्फ एक गाना नही है। बच्चों ने इस गाने के शब्दों में जो आतंकवादियो की सन्देश दिया है उन शब्दों को अगर आप सुनेंगे और उनके अर्थ को अगर आप ठीक से समझेंगे तो आपकी रूह तक कांप उठेगी। शायद ही इस दुनिया में कोई ऐसा भी होगा जो अपने भाई, बहन, दोस्तों की मौत का बदला इस तरह से लेने की सोच रहा है। आइए... सुनिए यह गाना

    (ओडियो गाना का मज़ा)

    सपना- चलिए... दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'की एंड का'

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार रिलिज हुई बॉलिवुड एक्टर अर्जुन कपूर और करीना कपूर की फिल्म "की एंड का"। निर्देशक आर. बाल्की की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन अतिथि भूमिका में हैं। करीना अपने करियर में पहली बार मेट्रो सेंट्रिक कैरेक्टर में नजर आ रही है। वह कॉरपोरेट कंपनी में ऊंचे पद पर काम करने वाली औरत के किरदार में नजर आ रही है।

    इस फिल्म में करीना घर की मुखिया हैं और कमाती हैं जबकि अर्जुन घर पर बैठे रहते हैं। आर. बाल्की इससे पहले 'चीनी कम' और 'पा' जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने बना चुके हैं। आइए... हम आपको सुनवाते हैं 'की एंड का' फिल्म का ट्रेलर

    (फिल्म 'की एंड का' का ट्रेलर)

    सपना- दोस्तों, यह था फिल्म का ट्रेलर... चलिए हंसी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप लोट-पोट हो जाएंगे... आइए.. सुनते हैं कुछ मजेदार जोक्स

    अखिल- 1. दोस्तों, हद तो तब हो गई जब सुबह सवेरे घर के बाहर से भिखारी की आवाज आई.... लाओ बेटा! वैलेंटाइन डे का आटा ले आओ।

    2. एक शराबी छत पर से नीचे गिर गया। सब लोग आए और पूछने लगे कि क्या हुआ?? शराबी बोला - "पता नही भाई... मैं भी जस्ट अभी नीचे आया हूं"।

    3. सलमान खान लडकी देखने गया। उसे देखकर लडकी की माँ बेहोश हो गयी। जब होश आया तो किसी ने पूछा – "अरे क्या हुआ था"? माँ बोली - "24 साल पहले ये लडका मुझे भी देखने आया था।"

    4. शादी के 5 साल बाद वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया। बीवी बोली- ये क्या.. सफेद गुलाब? वेलेनटाईन डे के दिन तो लाल गुलाब देते है ना? पति बोला- अब जिन्दगी में, प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है।

    5. पति- अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था। बीबी बोली- तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो? पति बोला- मैं expiry date ढूंढ रहा हूं, सालो ने लिखी ही नही।

    अखिल- दोस्तों, आप भी हमारे साथ जोक और हंसी मजाक की बातें शेयर कर सकते हैं। चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और वनिता को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040