Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-03-06
    2016-03-06 20:29:30 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- मैं हूँ आपकी दोस्त, सपना

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- इस चीनी गीत का नाम है《तुम हो मेरा प्यारा सेब》। यह चीन में काफ़ी लोपक्रिया गीत है, जिसमें प्रमी प्रेमिका को अपना प्यारा सेब कहाता है।

    (चीनी गीत का मज़ा)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी प्रस्तुत करेंगी एक विशेष रिपोर्ट।

    सपना- रिपोर्ट: मालेक और उसका"एक हज़ार और एक रात्रि"

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    अखिल- दोस्तों, आज मैं आपको अजीबोगरीब और चटपटी बातों के सेगमेंट में सबसे पहली खबर बताने जा रहा हूं कि दुनिया की एक अनोखी बिल्डिंग जिसे एलिफेंट बिल्डिंग के नाम से जाना जाता है

    दोस्तों, वैसे तो दुनिया में बहुत सी अनोखी बिल्डिंग्स मौजूद हैं, जिन्हें देखकर उसे देखने वाला दोबारा मुड़कर अवश्य देखता है. दरअसल, कोई भी घर या बिल्डिंग बनाने के लिए सिर्फ ईट और पत्थर की ही आवश्यकता नहीं होती. एक अच्छा और रचनात्मक इंजीनियर एक आम सी दिखने वाली बिल्डिंग को भी अलग आकार दे सकता है. अब ताजमहल और राष्ट्रपति भवन को ही देख लीजिए. ये रचनात्मकता के अद्भुत नमूने माने जाते हैं. लेकिन हर किसी के लिए ऐसा करना संभव नहीं है. पर फिर भी यदि कल्पनाशीलता को सही मायने में इस्तेमाल किया जाए तो उस कल्पना का साकार रूप यकीनन बेहतर होगा. आज हम आपको एक ऐसी ही बिल्डिंग के बारे में बता रहे हैं, जिसे देखने वाला बस देखता ही रह जाए. यह एक ऐसी बिल्डिंग है जो दुनिया में अपनी तरह का अजूबा कहा जा सकता है. बैंकॉक में स्थित इस खास बिल्डिंग को दुनियाभर में लोग एलिफेंट के आकार की बिल्डिंग के नाम से जानते हैं।

    अपने नाम के अनुसार ही यह बिल्डिंग अन्य बिल्डिंगों से एकदम अलग एक हाथी के आकार की है. वैसे इसे एलिफेंट बिल्डिंग के अतिरिक्त चांग बिल्डिंग के नाम से भी जाना जाता है. इस अनोखी बिल्डिंग को बनाने का श्रेय जाता है वहां के सबसे चर्चित आर्किटेक्ट सुमेत जुमासी को. यह बिल्डिंग एक नेशनल लैंडमार्क होने के साथ-साथ दुनिया की सबसे बड़ी एलिफेंट शेप्ड बिल्डिंग है.

    दरअसल, सदियों से ही हाथी व उसके प्रतीक थाई संस्कृति, उद्योग व धर्म का एक अनोखा हिस्सा रहे हैं. बैंकॉक में स्थित यह हाथी टावर लगभग 335 फीट ऊंचा व 560 फीट लंबा है. बिल्डिंग में बने हाथी के कान वास्तव में इसकी मल्टीस्टोरी बालकनी हैं, वहीं इसकी आंखें बड़ी खिड़कियां है और दांत इसकी मैनेजमेंट कंपनी का ऑफिस.

    इस बिल्डिंग में 32 फलोर हैं तथा इस बिल्डिंग का निर्माण 1997 में पूरा किया गया. यह डॉ. अरुण चाईसारी व आर्किटेक्ट ओंग-अर्द सत्रभंदू के बीच एक कॉलेबोरेशन है. यह इमारत सात हिस्सों में बंटी हुई है. जहां टावर ए व टावर बी में ऑफिस हैं, वहीं टावर सी रेजिडेंशियल है.

    इसके अतिरिक्त टॉप फ्लोर पर आलीशान आवासीय सूट का निर्माण किया गया है. इतना ही नहीं, एलिफेंट बिल्डिंग में मनोरंजन ग्राउंड में स्वीमिंग पूल और गार्डन की व्यवस्था की गई है. साथ ही बिल्डिंग में शॉपिंग प्लाजा, बैंक, पोस्ट ऑफिस व पार्किंग गैरेज भी हैं. इस टावर को साल 2011 में सीएनएनजीओ द्वारा विश्व की 20 सबसे उंची गगनचुंबी इमारतों में भी शामिल किया गया.

    सपना- मैं बताने जा रही हूं कि सूर्य से भी 3 गुना ज्यादा गर्म है वैज्ञानिकों का बनाया आर्टिफीशियल सूरज

    जी हां दोस्तों, चीन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कृत्रिम सूरज बनाने में सफलता हासिल कर ली है, जो सूरज से भी 3 गुना ज्यादा गर्म है। इस आविष्कार को ईंधन की कमी दूर करने की राह में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

    इंस्टीच्यूट ऑफ फिजीकल साइंस के वैज्ञानिक इस कृत्रिम सूरज में हाइड्रोजन गैस को 5 करोड़ डिग्री सैल्सियस के भयंकर तापमान तक गर्म कर पाने में सफल हो गए। इतना ही नहीं, ये लोग रिकॉर्ड 102 सैकेंड तक इस तापमान को जारी रख पाए। चीन के वैज्ञानिकों ने 5 करोड़ डिग्री सैल्सियस तापमान को तब तक कायम रखने में सफलता हासिल की, जब तक न्यूक्लियर फ्यूजन चैंबर का कोर इस तापमान के आगे पिघल कर पस्त नहीं हो गया।

    यह आविष्कार उस प्रोजैक्ट का हिस्सा है जिसके तहत न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टरों से साफ-सुथरी ऊर्जा हासिल की जा सके।

    अखिल- दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि हैदराबाद की वैष्‍णवी ने चीन में इतिहास रचा है। नहीं, तो मैं आपको बताता हूं।

    दोस्तों, हैदराबाद की वैष्णवी यरलागड़ा ने हाल ही एक नया इतिहास रचा है। वैष्‍णवी चीन में इंटरनेशनल मास्टर ऑफ मेमोरी टाइटिल चैंपियनशिप में विजेता बनी हैं। जिससे अब ये दुनिया की सबसे तेज याद्दाश्त वाली लड़की बन गई है। बता दें कि वैष्‍णवी को हाल ही में राष्ट्रपति प्रनब मुखर्जी ने 100 वुमन अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया था।

    हैदराबाद की रहने वाली वैष्णवी कठिन से कठिन नाम, बहुत कम दिखने वाले चेहरे, बड़ी से बड़ी संख्‍या, एक नजर में देखी गई बाइनेरी डिजिट आदि सब पल भर में याद कर लेती हैं। एक बार याद की हुई चीज वैष्‍णवी यरलागड़ा कभी नहीं भूलती हैं।

    शायद तभी हाल ही में उन्‍होंने चीन के चेंगडु में हुए इंटरनेशनल मास्टर ऑफ मेमोरी टाइटिल चैंपियनशिप में भाग लिया। इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जीतने के लिए उन्हें एक घंटे के अंदर एक हजार संख्या याद करनी थी। साथ ही काड्र्स के दस डेक और काड्र्स के पूरे डेक को भी याद करना था।

    जिसे जीतना एक बड़ा टारगेट था। ऐसे में वैष्‍णवी यरलागड़ा ने इस दौरान काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया। उन्‍होंने अपनी इस अनोखी प्रतिभा के बल पर इस खिताब को जीत लिया है। वहीं इस खिताब को जीतने वाली वैष्‍णवी यरलागड़ा का कहना है कि उन्‍हें भी देश का नाम रोशन करके काफी खुशी हो रही है।

    सपना- ऑस्ट्रेलिया में इस दुल्हन ने बदल दी शादी की परिभाषा, हैरान रह गए लोग!

    दोस्तों, कहा जाता है शादी दो लोगों, दो परिवारों का मेल है, लेकिन 36 साल की इस महिला ने तो शादी की परिभाषा ही बदल दी। जब उसे शादी के लिए कोई दुल्हा नहीं मिला तो उसने खुद से ही शादी कर ली और बकायदा इस शादी पर लोगों के लिए खाने का भी प्रबंध किया।

    दरअसल, जिंदगी के आखिरी दिन जी रही इस महिला के इस अनोखा कदम की वजह है उनकी बीमारी। ऑस्ट्रेलिया की नटेली एडम्स कैंसर से पीड़ित है। उनकी ख्वाहिश थी कि आम लोगों की तरह वह भी एक बार शादी का जोड़ा पहने, लेकिन उसे कोई जीवन सा‌थी नहीं मिला। जिस पार्टनर से उन्हें बेटा हुआ है उससे एडम्स शादी नहीं करना चाहती थी।

    इसलिए शादी के बंधन में बंधने की अपनी ख्वाहिश पूरी करने के लिए एडम्स ने खुद से ही शादी करने का निर्णय लिया और चर्च में अकेले ही शादी की रस्में पूरी की और बाकायदा मेहमानों को भोज दिया। कैंसर पीड़ित एडम्स एक बच्चे की मां है।

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपको ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    (हिन्दी गीत का मज़ा)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    अखिल- दोस्तों, आज हम आपको सामान्य ज्ञान के सेगमेंट में बताने जा रहे है कि नाटकों में नकली वर्षा कैसे की जाती है ?

    अखिल- दोस्तों, विभिन्न स्थानों पर इच्छानुसार नकली वर्षा करने के लिए सिल्वर आयोडाइड , यूरिया या ड्राई आइस का प्रयोग करते है. कोयला की आग में "सिल्वर आयोडाइड"छिड़कने से धुयें के बादल बन जाते हैं जिन्हें उड़ाकर कृत्रिम वर्षा की जाती है.

    सपना- दोस्तों, पिछले दिनों ब्रिटेन के एडिनबरा यूनिवर्सिटी ने शाहरुख ख़ान को डॉक्टरेट की मानद् उपाधि से सम्मानित किया था। इस मौके पर शाहरुख ने वहां मौजूद छात्रों से अपने जीवन से जुड़े कुछ अहम अनुभव बांटे। आज हम आपको बताने जा रहे है शाहरुख के दिए इस भाषण की दस ख़ास बातें जिन्हें इंटरनेट पर काफी पढ़ा और सुना जा रहा है।

    1. सामान्य का मतलब है बेजान। एक सफल और खुशहाल जिंदगी के लिए किसी भी तरह की पागलपंती जरूरी है। अपनी छोटी छोटी पागलपंती को दुनिया से छुपाइए मत। दुनिया के सबसे खूबसूरत और कलात्मक लोग सिर्फ इसलिए कमाल कर पाए क्योंकि उन्होंने अपनी उस 'सनक' को मरने नहीं दिया।

    2. बहादुर होने का मतलब है डरना लेकिन इसके बावजूद इस डर से पार पा जाना। अपने डर को खुद पर हावी मत होने दीजिए, डर लगता है तो लगने दीजिए लेकिन उससे लड़िए, उसका सामना कीजिए और फिर देखिए कुछ गलत नहीं होगा। लेकिन अगर आप डर के साथ जीते रहेंगे तो शायद सब कुछ गलत ही होता चला जाएगा।

    3. अव्यवस्थित या भ्रमित रहने में कुछ गलत नहीं है। दुनिया के बारे में बहुत कुछ स्पष्टता भ्रमित होकर ही मिलती है।

    4. कलाकार से ज्यादा जरुरी है कला। अपनी कला से ज्यादा लगाव मत रखिए, दबे सहमे मत रहिए, आगे बढ़िए।

    5. अमीर होने से पहले फलसफे देने की गलती मत कीजिए

    6. अगर आप किसी काम को करने के लिए तैयार नहीं है, आपमें उस काम के लिए वो जोश नहीं है तो उसे मत कीजिए।

    7. चक दे इंडिया ने मुझे सिखाया कि कोई ताकत शायद तुम्हें पीछे धकेले लेकिन जब तक तुम उठकर उसका सामना नहीं करोगे और अपना रास्ता खुद नहीं बनाओगे, आगे नहीं बढ़ पाओगे।

    8. मेहनत से पढ़ाई करो, मेहनत से काम करो, खेलो कूदो भी जमकर। अपने आपको नियमों में मत बांधो, किसी को नुकसान मत पहुंचाओ और किसी और का सपना तुम मत जीओ।

    9. हिंदी फिल्मों की तरह लाइफ में भी अंत में सब ठीक हो जाता है। और अगर न हो, तो वो अंत नहीं है, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।

    10. अपने सपने को जी लो, किसी नियम में मत बंधो, आज में जिओ, अभी जीओ

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं क प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है भगवान का दूत

    अखिल- दोस्तों, कड़ाके की सर्दी थी, और पारा शून्य से भी कम। कश्मीर मे गश्त के दौरान सैनिको की टुकड़ी पहाड़ी रास्ते से गुजर रही थी, उनका कमाण्डर भी साथ था। रास्ता बेहद कठिन और अंधेरा हो चुका था। अब तो सैनिको का साहस भी जवाब दे रहा था। कुछ दूर चलते ही एक चाय की दुकान दिखी पर वो बंद थी। सब ने थकी आँखो से कमाण्डर की तरफ देखा। कमाण्डर को समझ आ गया की सब चाय पीना चाहते है। तभी कमाण्डर ने आदेश दिया हम कुछ समय के लिय यही आराम करेगें। और सब वही पर बैठ गऐ। फिर एक ने कहा यार अगर चाय मिल जाती इस ठंड मे तो मजा आ जाता। कमाण्डर समझ गऐ की सैनिक चाय पीने की इच्छा जता रहे हैं। तभी कमाण्डर ने कहा पर ताला तो बंद है चाय कैसे पियेगें। साहब जी ताला तोड़ देते है- एक सैनिक ने कहा- वैसे भी हम इन्ही लोगों की हिफाजत करते है... एक कप चाय तो बनती है इतना तो हमारा हक बनता है, वैसे भी हमें कौन-सी दुकान लुटनी है...!! इतना कह के ताला तोड़ दिया गया। सब ने चाय बिस्किट खाऐ और चल पड़े अपने रस्ते की तरफ... पर कमाण्डर ने जाते-जाते 1000 का नोट टेबल पर रख दिया!

    सुबह जब दुकानदार ने देखा ताला टुटा हुआ है तो बोला- हे भगवान एक तो वैसे भी मेरे पास बच्चे के इलाज के पैसे नही है उपर से दुकान भी लुटवा दी. वह घबराता हुआ अंदर गया सामान तो सब ठीक था बस बिस्किट कम थे. हाथ सर पे रख के टेबल पे बैठा ही था की 1000 का नोट दिखाई पड़ा। वह खुशी से झूम उठा. जब सैनिको का जत्था वापिस आया तो उसी दुकान पे चाय के लिये रूके! दुकानदार ने गाना गाते हुऐ सबको चाय दी। एक सैनिक ने सोचा रात को इसकी दुकान पर खूब दावत उडाई गई और ये ऐसे झूम रहा है जैसे कुछ हुआ ही नही। यह सोच उसने दुकानदार से पुछ ही लिया- चाचा बहुत खुश लग रहे क्या बात है हमे भी बताओ. इस पर दुकानदाक हँसते हुऐ बोला- क्या बताऊ साहेब कल रात मेरी दुकान पर भगवान आऐ थे । यह सुनते ही सब की निगाहे दुकानदार पर जा टिकी, सैनिक ने बड़ी हैरानी से पुछा- भगवान! हॉ भगवान बात दरअसल यू है की मेरा बेटा बीमार है मेरे पास इलाज के पैसे नही थे. बहुत कोशीश करने के बावजुद कही से भी पैसों का इंतजाम नहीं हुआ तो सोचा की क्यो ना दुकान का सामान बेच कर बेटे का इलाज करवा लूँ। वैसे भी औलाद के बिना भी जीकर क्या करता। मेरा इस दुनिया मे उसके सीवाय है कौन? आज जब मै दुकान पर आया तो ताला टुटा मिला। पहले तो लगा की दुकान लुट गई है। मेरे बेटे का क्या होगा फिर अंदर आया तो देखा भगवान ने बैठ कर चाय और बिस्किट खाऐ और 1000 का नोट रख कर चले गऐ! शायद उनको पता था कि मुझे हजार रु. की जरूरत है अपने बेटे के इलाज के लिये. दुकानदार की यह बात सुन के सब सैनिक कमाण्डर की तरफ देखने लगे और कमाण्डर की खामौश झुकी आँखो ने जैसे सबको आदेश दे दिया हो, किसी का अटुट विश्वास भगवान पर बना रहने मे ही भलाई है। अंतत: सभी ने अपनी-अपनी चाय खत्म की और अपने रस्ते चलते बने।

    दोस्तो, कई बार हमारे द्वारा की गई छोटी सी मदद किसी की जिन्दगी मे बदलाव ला देती है. हम चाहे इसे ना महसूस कर पाऐ पर जिसकी मदद की जाती है वो हमेशा आभारी होता है और वैसे भी भगवान खुद नही आते किसी की मदद करने वो अपने प्यारे लोगो को यह जिम्मां दे देते है. इसलिये दोस्तो जहां मौका मीले मदद के लिये हाथ आगे बढ़ा दो क्योकि क्या पता किस काम के लिये भगवान आप को चुन ले...

    सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी, जिसका शीर्षक है भगवान का दूत। उम्मीद करते हैं कि आपको जरूर पसंद आई होगी। चलिए...हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई 'जय गंगाजल'

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार रिलिज हुई निर्माता- निर्देशक प्रकाश झा की नई फिल्म 'जय गंगाजल: द एंड गेम'। इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा मुख्य रोल में है जो पुलिस अधीक्षक आभा माथुर के किरदार में सटीक और शानदार लग रही है। 33 साल की अभिनेत्री फिल्म में एक भ्रष्ट राजनेता और उसके शार्गिदों के प्रभुत्व वाले बांकेपुर जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक का किरदार निभा रही है। आइए... हम आपको सुनवाते हैं जय गंगाजल फिल्म का ट्रेलर

    (Trailor- Jai Gangajal)

    सपना- दोस्तों, यह था फिल्म का ट्रेलर... चलिए हंसी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप लोट-पोट हो जाएंगे... आइए.. सुनते हैं कुछ मजेदार जोक्स

    अखिल- 1. एक औरत मॉल से बिस्कुट चुराते हुए पकड़ी गयी। जज ने कहा- तुमने जो बिस्कुट का पैकेट चुराया उसमे 10 बिस्कुट थे। इसलिए तुम्हे 10 दिन की जेल की सज़ा दी जाती है। पति पीछे से चिल्लाया- जज साहब इसने एक सौंफ का पैकेट भी चुराया है।

    2. एक रिपोर्टर ने दिल्ली के सीएम से पूछा:- सर दिल्ली में बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाओं पर कैसे काबू पायेंगे।

    दिल्ली के सीएम ने कहा:- जल्दी ही हम कानून बनाने जा रहे हैं एक दिन पुरुष बाहर निकलेंगे और अगले दिन महिलाएँ बाहर निकलेंगी।

    3. पत्नी- शादी से पहले आप मुझे घुमाते थे। होटल, सिनेमा और न जाने क्या-क्या और शादी हुई तो घर के बाहर भी नही लेके जाते!!

    पति बोला- कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है...!!!

    4. एक फंक्शन चल रहा था। आयोजक ने देखा कि इन्विटेशन से ज़्यादा लोग आये हैं। वो स्टेज पर गया और बोला- "जो-जो लड़की वालों की तरफ से हैं, वो इधर एक साइड में आ जायें।" 10-15 आ गए एक तरफ

    फिर उसने बोला- जो लड़के वालों की तरफ से हैं, वो भी उधर आ जायें।" 10-15 लोग फिर आ गए

    अब उसने एक डंडा लेकक उन सबको (लड़की वाले और लड़के वाले को) पीटना शुरू कर दिया।

    वो चिल्लाए- "अरे भाई, मार क्यों रहे हो ?" आयोजक बोला :- "कमीनों ये गुप्ताजी की रिटायरमेंट पार्टी है...!!"

    अखिल- दोस्तों, आप भी हमारे साथ जोक और हंसी मजाक की बातें शेयर कर सकते हैं। चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040