Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160301(अनिल और श्याओयांग)
    2016-03-02 18:40:56 cri

    अनिल- टी-टाइमकेनएअंककेसाथहमफिरआगएहैं, आपकामनोरंजनकरने।जीहां ... आपकेसाथचटपटीबातेंकरेंगेऔरचायकीचुस्कियोंकेसाथलेंगेगानोंकामजा, 35 मिनटकेइसप्रोग्राममें।इसकेसाथहीप्रोग्राममेंश्रोताओंकीप्रतिक्रियाएंभीहोंगीशामिल।हांभूलिएगानहीं, पूछेजाएंगेसवालभी, तोजल्दीसेहोजाइएतैयार।

    अनिलः दोस्तो, लीजिए, प्रोग्राम शुरू करते हैं। आज से मेरे साथ प्रोग्राम पेश करेंगी श्याओयांग। उम्मीद है कि आप श्याओयांग का भी तहे दिल से स्वागत करेंगे।

    दोस्तो, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने मिस्त्र के एक ताबूत से तीन हजार साल पुराने उंगलियों के निशान खोज निकाले हैं। कैंब्रिज शहर के प्राचीनतम संग्रहालय फिट्जविलियम में इनको दिखाया गया है।

    माना जा रहा है कि ये उंगलियों के ये निशान मिस्त्र के एक प्राचीन कारीगर के है जानकारी के अनुसार संग्रहालय की मुख्य संरक्षिका जूली डॉसन ने बताया है कि उंगलियों के निशान उन छोटी-छोटी जानकारियों में से हैं जो हमें प्राचीन कारीगर की जानकारी देते हैं।

    उंगलियों के इन निशानों की पहचान सबसे पहले साल 2005 में फिट्जविलियम संग्रहालय के शोधार्थियों ने की थी, लेकिन इन्हें अब से पहले व्यापक रूप से प्रचारित नहीं किया गया था।

    संभावना बताई जा रही है कि महान पुजारी नेसपॉवरशेलिफ्ट के इस ताबूत पर उंगलियों के निशान उस वक्त को होंगे जब ताबूत को कारीगरों द्वारा रंगा जा रहा था।

    ये ताबूत 1000 ईसा पूर्व से पहले या 20वीं तथा 21वीं वंश के बीच के हैं। इन ताबूतों को एक्स-रे और सीटी स्कैन सहित कई व्यापक परीक्षणों से गुजरना प़डा।

    श्याओयांग:वहीं. ....अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने एक बार फिर भारत और चीन पर आरोप लगाया है कि ये दोनों अमरीकी लोगों से नौकरियां छीन रहे हैं और उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर वे ये नौकरियां वापस लाएंगे।

    गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। सुर्खियों में बने रहने के लिए ट्रंप ने कभी अमरीका में मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध की बात की तो कभी मोनिका लेविंस्की और बिल क्लिंटन के सेक्स स्कैंडल पर बयान दिया। इसके अलावा आईएसआईएस, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन, हिलेरी क्लिंटन के बाथरूम ब्रेक पर भी विवादित बयान दे चुके हैं।

    आपको बता दें कि भारत पर ट्रंप का यह पहला ऐसा बयान नहीं है। इससे पहले भी वह भारत पर ऐसा ही आरोप लगा चुके हैं पर अपने विवादित बयानों के बावजूद 69 वर्षीय ट्रम्प लोगों की भीड़ आकर्षित कर रहे हैं। साथ ही उनके उम्मीद है कि वह मंगल के महादंगल में कामयाबी हासिल करके सभी 11 राज्यों की प्राइमरी में जीत पा लेंगे।

    अनिलः अब वक्त हो गया है, तकनीक संबंधी ख़बर का।

    लैपटॉप या डेस्क टॉप कंप्यूटर के साथ अगर आप वायरलेस माउस या 'की बोर्ड' इस्तेमाल करते हैं तो जरा सावधान रहिए।

    हैकरों की दुनिया ने अब ऐसे डिवाइस पर नजरें गड़ाई हैं।इस रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 200 मीटर दूर बैठा कोई भी आदमी आपके माउस के जरिये आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप में रखे डेटा तक पहुंच सकता है।

    अगर बिना एन्क्रिप्शन वाला कोई डोंगल हैकर को मिल गया तो वो दूर बैठे ही आपके डिवाइस को कंट्रोल कर सकता है।

    अगर आप ऑफिस में ऐसा माउस इस्तेमाल करते हैं तो जब आप काम पर नहीं हैं, उस समय भी आपके डेटा को खतरा हो सकता है।

    ऐसा भी हो सकता है कि अपनी कुर्सी पर आप बैठे रहे और आपको पता भी न चले।

    जिस कंपनी ने ये सर्वे किया उसने उन सभी वायरलेस कीबोर्ड की लिस्ट भी बताई है, जिन पर असर हो सकता है।

    श्याओयांग: वहीबॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान की आने वाली फिल्म 'दंगल' 15 अगस्त को रिलीज हो सकती है। आमिर खान इन दिनों नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म दंगल में काम कर रहे हैं। दंगल में आमिर खान एक पहलवान के किरदार में नजर आएंगे।

    यह फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने काफी विरोध के बावजूद अपनी दोनों बेटियों को रेसलिंग के क्षेत्र में उतारा। चर्चा थी कि फिल्म दंगल क्रिसमस के अवसर पर प्रदर्शित होने वाली है।

    आमिर को क्रिसमस पसंद है और उनकी बड़ी फिल्में क्रिसमस पर रिलीज होती आई हैं। लेकिन अब चर्चा है कि आमिर अपनी इस फिल्म को स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज करना चाहते हैं। आमिर का मानना है कि'दंगल' फिल्म राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत है।

    साथ ही यह भारत की बेटियों की बात करती है जिनकी हालत चिंतनीय है। यह ऐसी लड़कियों की कहानी है जिन्होंने भारत के लिए गोल्ड मैडल जीता था। लिहाजा वह फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज करना चाहते हैं। हालांकि फिल्म के 15 अगस्त को रिलीज होने की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही की गयी है।

    अनिलः अब बात करते हैं, स्पोर्ट्स की। तीसरी राष्ट्रीय पैदल चाल चैंपियनशिप-2016 के दूसरे और अंतिम दिन गत रविवार को 50 किमी पैदल चाल स्पर्धा हुई। इसमें दिल्ली के धावक बसंत बहादुर सिंह ने शीर्ष स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया।

    जयपुर में आयोजित यह चैंपियनशिप रियो ओलंपिक के लिये क्वालिफिकेशन रेस भी थी लेकिन बसंत मात्र एक मिनट और 24 सेकेंड से पीछे रहने के कारण ओलंपिक के लिये क्वालिफाई करने से वंचित रह गए। बसंत ने चार घंटे सात मिनट और 24 सेकेंड में अपनी रेस समाप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

    इस वर्ष रियो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये संशोधित क्वालिफिकेशन मार्क चार घंटे छह मिनट का था। उत्तराखंड के चंदन सिंह चार घंटे नौ मिनट 50 सेकेंड का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहे और रजत पदक जीतने में सफलता हासिल की जबकि जीतेन्द्र सिंह (4:12:10) ने कांस्य पदक जीता।

    चंदन सिंह पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल में रियो के लिये क्वालिफाई कर चुके हैं। केरल की नीना केटी जूनियर महिला 10 किमी पैदल चाल में शीर्ष पर रहीं। उन्होंने 53 मिनट 12.49 सेकेंड का समय लेकर स्पर्धा का स्वर्ण जीता।

    राजस्थान की भावना जट (53:27.79) दूसरे और उत्तर प्रदेश की प्रियंका पटेल (53:32:95) तीसरे स्थान पर रहीं। बिहार के विकास सिंह 10 किमी जूनियर पुरुष स्पर्धा में 44 मिनट 32.50 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे। दिल्ली के नवीन (44:37:76) ने रजत और एकनाथ तुरंबेरकर (44:55:67) ने स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।

    श्याओयांग: अब प्रोग्राम में समय हो गया है, हेल्थ टिप्स का।

    दोस्तों, लहसुन में पाया जाने वाला ऑइल श्वसन तंत्र की रुकावटों को दूर करके सांस लेना आसान बनाता है। कोल्ड होने पर गुणी लहसुन के ये उपचार अपनाएं....लहसुन आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है और इसकी एंटी-बेक्टिरियल, एंटी-वायरल और एंटी-ऑक्सीडेंट्स बॉडी को सर्दी, जुकाम और चेस्ट इन्फेक्शन से बचाने में मददगार होती हैं। लहसुन खाने के कई फायदे हैं, जिनमें से एक ये भी है कि ये सांस संंबंधी बीमारियों को शरीर पर हावी नहीं होने देता और क्रोनिक ब्रोंकाइटिस जैसी प्रॉब्लम में बचाव करता है। लहसुन में पाया जाने वाला ऑइल श्वसन तंत्र की रुकावटों को दूर करके सांस लेना आसान बनाता है। कोल्ड होने पर गुणी लहसुन के ये उपचार अपनाएं....

    1. तीन-चार लहसुन के छोटे-छोटे टुकड़े मुंह में रखकर 15 मिनट तक चूसें या फिर हर तीन-चार घंटों के अंतराल पर इन्हें चबाकर खा लें।

    2. तीन-चार लहसुन की कलियों को कद्दूकस कर पांच-सात मिनट रहने दें, फिर इसमें थोड़ा सा शहद या ऑलिव ऑइल मिलाएं और दिन में तीन बार इसे लें।

    3. एक गिलास पानी में तीन-चार लहसुन की कलियां पीसकर मिलाकर तुरंत पी जाएं। तीन-चार दिन लगातार ऐसा करें

    क कांच के छोटे जार में कुछ लहसुन की कलियां डालें ऊपर से शहद डालकर इसे सील करके एक सप्ताह के लिए अलग रख दें। सप्ताहभर बाद इन्हें फ्रिज में स्टोर करके रखें और सर्दी-जुकाम होने पर दो-तीन लहसुन की कलियां निकालकर खाएं। अगर जुकाम बहुत तेज है तो एक चम्मच शहद के साथ सात-आठ लहसुन खा लें। इससे आपको कफ और सर्दी की जकडऩ से आराम मिलेगा।

    अनिलः वहीं लहसुन को बारीक काटकर 15 मिनट के लिए रख दें। एक लंबी गिलास में ऑरेंज जूस तैयार रखें। रात को सोने से पूर्व एक चम्मच बारीक लहसुन खा कर इसके ऊपर ये जूस पी लें और सो जाएं। हर रात इसे दोहराएं।

    लहसुन, टमाटर, तुलसी और नमक को एक साथ ब्लेंड करें। इस स्मूदी को हर दिन पीएं। आप इस स्मूदी में चौथाई कप एपल साइडर विनेगर भी मिला सकती हैं और इसका एक चम्मच रोज खाएं।

    7. कोल्ड सोर दर्द देते हैं लेकिन इन्हें लहसुन से दूर किया जा सकता है। एक टुकड़ा कच्चे लहसुन को पीसकर घाव पर लगाएं जल्द ठीक हो जाएगा।

    दोस्तो,

    ऐसा नहीं है कि काले घेरे या त्वचा संबंधी कोई भी समस्या सिर्फ महिलाओं को होती है। मर्दों की त्वचा भी कई कारणों से मुरजाई हुई और सुस्त हो जाती है। दिन-रात लैपटॉप-मोबाइल पर काम करने, रात को अच्छी नींद न लेने और सिगरेट पीने से आंखों के नीचे काले घेरे बनने लगते हैं। लड़के और लड़कियां बिना ज्यादा मेहनत किए, घर पर ही इन्हें ठीक कर सकते हैं।

    सिगरेट पीने या जरूरी मात्रा में पानी न पीने से त्वचा में गंदगी जमने लगती है जिसके कारण डार्क सर्कल हो जाते हैं। इसे दूर करने के लिए हर दिन कम से कम 10 गिलास पानी जरूर पिएं। इससे शरीर के हानिकारक टॉक्सिन्स बाहर निकलेंगे और त्वचा खुल कर सांस ले पाएगी।

    रात में एक चम्मच को फ्रीजर में जमने के लिए छोड़ दें। सुबह उठ कर इसे आंख के नीचे लगाएं। इसके बाद थोड़ी सी फेस क्रीम भी लगा लें। इससे त्वचा को ठंडक मिलेगी और काले घेरे हलके पड़ने लगेंगे। ऐसा रोज करें।

    दोस्तो, प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलसिला यही संपन्न होता है।

    अब समय हो गया है, श्रोताओं की टिप्पणी का।

    श्याओयांग: आज के प्रोग्राम में पहला पत्र आया है, पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु का। पंकज जी द्वारा पेश किये गए दुनिया भर के ताज़ा समाचार सुनने के बाद अनिल जी और ललिता जी द्वारा पेश साप्ताहिक पसंदीदा "टी टाइम" प्रोग्राम का ताज़ा अंक सुना जो बहुत पसंद आया।

    हमारी धरती बहुत पुरानी है। वास्तव में हम नहीं जानते कि पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति किस प्रकार हुई थी । इस बारे में बहुत से मत सामने आए। फिर आज प्रोग्राम की शुरुआत में पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के बारे में आपने अमेरिका स्थित यूनीवर्सिटी ऑफ कैरोलिना के एक नए शोध के बारे में हमें रूबरू कराया, जो मुझे बहुत ही रोचक लगा । बताया गया कि उस यूनीवर्सिटी में काम करने वाले भारतीय वैज्ञानिक जी. के. सूर्य प्रकाश ने अपने प्रयोगों से साबित किया है कि मीथेन का डेरिवेटिव और वुड एल्कोहॉल के नाम से प्रसिद्ध मैथेनॉल ही असल में पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के लिए जिम्मेदार है। आज जिस जानकारी ने सबसे अधिक आश्चर्यचकित किया, वह था, पिछले 25 सालों से 47 साल के हेक्‍टर एगुईलन मकड़ियों का दूध दुह रहा है। जो असल में जीने के लिए एक खतरनाक नौकरी है । वहीं अमेरिका में विमान के क्रू की दो महिला सदस्यों में घूंसेबाजी के कारण एक विमान का रास्ता बदलने की समाचार काफी उटपटांग लगा । कर्नाटक में एक शादी समारोह में परोसा गया खाना पसंद न होने के कारण एक दूल्हे के परिवार शादी तोड़ दी जो बहुत ही शर्मनाक बात है। साथ ही आज के प्रोग्राम में सुना कि इटली के लोगों में ऐसी धारणा है कि रेड वाइन पीने से दिल स्वस्थ रहता है जो मुझे अटपटा लगा ।

    अनिलः बसु जी आगे लिखते हैं कि यह सुनकर मैं तो बिलकुल हैरान हो गया कि स्पेन में रहने वाले एनतोनियो डोकैम्पो गार्सियाबिना पानी पिए 107 साल तक जिंदा रहे। अपने बताया कि एनतोनियो रोज 4 लीटर रेड वाइन पीते थे। यह सुनकर तो मुझे यह गाना याद आया : "मुझे दुनिया वालों, शराबी न समझो मैं पीता नहीं हूँ, पिलायी गयी है... "। अनिल जी से अनुरोध है कि अगर यह गाना "टी टाइम" प्रोग्राम में सुनाएंगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा। मैं यह गाना अपनी वाइफ सुदेष्णा को डेडिकेट करना चाहता हूं । बसु जी हम आज के प्रोग्राम में आपकी फ़रमाइश पर यह गाना पेश कर रहे हैं।

    आज हेल्थ टिप्स में क्रिटिकल लिंब इस्कीमिया या लेग अटैक सम्बन्धी चर्चा बहुत ही सूचनाप्रद लगी। धन्यवाद एक अच्छी प्रस्तुति देने के लिये।

    धन्यवाद, रवि शंकर जी, हमें पत्र भेजने के लिए।

    अब मेरे पास, जो लेटर आया है, उसे भेजा है, भावनगर, गुजरात से मकवाना विशाल कुमार ने।

    लिखते हैं कि हर बार की तरह आज का टि टाईम प्रोग्राम सुना जो जानकारी के साथ मंनोरंजक भी लगा। दो महिला क्रू मेंबरों का विमान में ही झगड़ना यात्रियों और पायलट को भारी पड़ा।वहीं स्पेन के एक व्यक्ति 107 साल तक बिना पानी पिये जिंदा रहे जिसका राज रेड वाइन है। यह बहुत ही ताज्जुब की बात है। लेकिन यह शराब केवल आर्गेनिक थी । साथ ही हेल्थ टिप्स में लेग अटेक के बारे मेंभी अच्छी जानकारी दी गयी। प्रोग्राम में पेश हंसगुल्ले भी अच्छे लगे। बेहतरीन प्रस्तुति के लिए शुक्रिया।

    वहीं, पश्चिम बंगाल से देबाशीष गोप आदि ने भी हमें पत्र भेजा है। आप सभी का शुक्रिया।

    श्रोताओं की टिप्पणी यही संपन्न होती है।

    प्रोग्राम में समय हो गया है जोक्स का।

    पति - फिर बैंगन, तुम्हें मालूम नहीं, ज्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म में गधा बनता है पत्नी - यह बात तो तुम्हें पिछ्ले जन्म में सोचनी चाहिए थी।

    पत्नी : मैं आपके लिए दुनिया में

    किसी भी जगह जा सकती हूं।

    पति : तो यह भी वादा करो कि

    .

    कभी वापस नहीं आओगी।

    पत्नी बेहोश...

    तीसरा और अंतिम जोक...

    कुंभ मेला

    साधुओं की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है . . कृपया अपने पतियों को परेशान मत कीजिए उन्हें प्यार से सम्भालिए (हरिद्वार नगरपालिका)

    अब वक्त हो गया है, सवाल जवाब का।

    पिछले सप्ताह हमने दो सवाल पूछे थे।

    पहलासवालथा- पृथ्वी पर जीवन की उत्पति के बारे में क्या शोध समाने आया है।

    सहीजवाबहै- मीथेन का डेरिवेटिव और वुड एल्कोहाल के नाम से प्रसिद्ध मैथेनाल ही असल में पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के लिए जिम्मेदार है।इस बारे में शोध आया है।

    दूसरासवाल- इटली के लोगों में क्या धारणा है।

    सहीजवाब- इटली के लोगों में ऐसी धारणा है कि रेड वाइन पीने से दिल स्वस्थ रहता है। कोलेस्ट्रॉल लेवल सामान्य रहता है और कैंसर की आशंका भी नहीं रहती।

    इन सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल, पश्चिम बंगाल से रवि शंकर बसु, देबाशीष गोप और भावनगर गुजरात से मकवाना विशाल कुमार धीरूभाई आदि ने। आप सभी का शुक्रिया।

    अबलीजिएसुनियेआजकेसवाल।

    पहलासवालःकैंब्रिज यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने क्या खोज की है।

    दूसरासवालःवायरलैस माउस या कीबोर्ड से क्या खतरा हो सकता है।

    सवालएकबारफिरसुनलीजिए।

    अगरआपकोइनकाजवाबपताहैतोजल्दीहमेंई-मेलकीजिएयाखतलिखिए।.....हमाराईमेलहै.. hindi@cri.com.cn, हमारीवेबसाइटकापताहै...hindi.cri.cn....... अपनेजवाबकेसाथ, टी-टाइमलिखनानभूलें।

    अनिलःटीटाइममेंआजकेलिएइतनाही, अगलेहफ्तेफिरमिलेंगेचायकेवक्त, तबतककेलिएनमस्ते, बाय-बाय, शब्बाखैर, चायच्यान।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040