Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160223 (अनिल और ललिता)
    2016-02-24 09:30:24 cri

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः दोस्तो, लीजिए, प्रोग्राम शुरू करते हैं।

    अनिलः पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के बारे में अमरीका स्थित यूनीवर्सिटी में काम करने वाली वैज्ञानिकों की एक टीम ने बड़ी रोचक खोज की है।

    यूनीवर्सिटी आफ कैरोलिना के रसायन विभाग में कार्यरत इस टीम के लीड वैज्ञानिक जार्ज ओल्हा और उसी जगह पर काम करने वाले भारतीय वैज्ञानिक जीके सूर्य प्रकाश ने अपने प्रयोगों से साबित किया है कि मीथेन का डेरिवेटिव और वुड एल्कोहाल के नाम से प्रसिद्ध मैथेनाल ही असल में पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के लिए जिम्मेदार है।

    इन वैज्ञानिकों ने अपनी गणनाओं और खोजों से यह साबित किया कि मैथेनॉल ही अंतरिक्ष में पाए जाने वाले सभी प्रकार के कार्बन डेरिवेटिव्स जैसे कि हाइड्रोकार्बन को पैदा करता है।

    उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष में पाए जाने वाले धूमकेतू इन हाइड्रोकार्बन और अन्य कार्बन डेरिवेटिव्स को पृथ्वी तक लाए होंगे।

    पृथ्वी पर मौजूद पीने लायक पानी, सांस लेने योग्य वातावरण और जीवन के लिए उपयुक्त तापमान में इन पदार्थों का विकास हुआ होगा जिससे जीवन उत्पन्न हुआ होगा।

    ललिताः अब दूसरी जानकारी देते हैं। दोस्तो, पिछले 25 सालों से हेक्‍टर एगुईलन एक अनोखी नौकरी कर रहे हैं। उन्हे 'स्‍पाइडर मिल्‍कर' के रूप में नई पहचान मिल चुकी है। एगुईलन अब तक हजारों मकड़ियों का दूध निकाल चुके है। कई बार तो मकडियां उन्हे काट भी चुकी है लेकिन वह मकड़ियों को बदनाम करने के लिए फिल्म इंडस्‍ट्री को दोषी मानते हैं।

    फिलीपींस में पैदा हुए लेकिन अब न्यूयॉर्क में रह रहे हेक्‍टर को आधिकारिक तौर पर बायोटेक्‍नोलॉजिस्‍ट या वेनम एक्‍सट्रेक्‍टर के रूप में जाने जाते हैं। उनका जॉब में हजारों विषैली मकड़ियों को हैंडल करना शामिल है और वह कहते हैं कि उन्‍हें कई बार इन मकडि़यों ने काटा है लेकिन यह काम उन्‍होंने कभी बंद नहीं किया। हालांकि शुरुआत में उन्‍हें थोड़ा डर था। वे कहते हैं कि लेकिन अब उन्‍हें इसकी आदत हो गई है।

    वे कहते हैं 'मकड़ि‍यां को लेकर डरने की कोई बात नहीं है। मूवी इंडस्‍ट्री के दिखाई गए झूठे विज्ञापनों की वजह से इन्‍हें लेकर गलत धारणा हैं। रिकॉर्ड के लिए केवल कुछ मकडि़यां इंसानों को मार सकती है। उनमें से अधिकांश खतरनाक नहीं है।'

    अनिलः अगर आप जिस विमान में सफर कर रहे है उसी विमान का क्रु आपस में लात घूसे चलाएं तो आप क्या करेंगे। जी हां ! अमेरिका में विमान के क्रू की दो महिलाओं में घूंसेबाजी के कारण एक विमान का रास्ता बदलने की नौबत आ गई।

    यह घटना डेल्टा एयरलाइंस के बोइंग 757-200 में हुई। विमान लॉस एंजिलिस से मिनेपोलिस के रास्ते पर था तभी कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से विमान को साल्ट लेक सिटी की ओर मोड़ने की इजाजत मांगी।

    एक रिपोर्ट के मुताबिक यह वाकया 22 जनवरी का है। इसके अनुसार, बीच रास्ते में काम को लेकर विमान की दो महिला कर्मचारियों के बीच घूंसे चलने लगे।

    उनको छुड़ाने की कोशिश में तीसरी कर्मचारी को भी मुक्का पड़ने की खबर है। झगड़े की खबर कैप्टन तक पहुंचते ही उसने विमान को साल्ट लेक सिटी में उतारने की अनुमति मांगी।

    एक यात्री ने बताया कि खराब व्यवहार के कारण तीन क्रू सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। घटना के तुरंत बाद एयरलाइंस ने यात्रियों से अपने कर्मचारियों के व्यवहार के लिए लिखित माफी मांगी।

    ललिताः क्या आपने कभी खाना पसंद नहीं आने पर शादियों को टूटते हुए देखा है। मान लिजिए की आप एक शादी में मेहमान के तौर पर गये हुए है और दुल्हे ने खाना पसंद नही आने के वजह से शादी करने से इंकार कर दिया हो तो आपका भी सकते में आना लाजमी है।

    कर्नाटक के तुमकुरु जिले के कुनिगल में शादी समारोह में शामिल हुए मेहमानों को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यहां शादी समारोह में आए 300 मेहमान उस समय सकते में आ गए जब 27 वर्षीय दूल्हे ने अचानक ही शादी से मना कर दिया।

    शादी से पीछे हटने का कारण था दूल्हे के परिवार को शादी में परोसा गया रसम और सांभर। दूल्हा बेंगलूरु का रहने वाला था और उसे और उसके परिवार को खाना पसंद नहीं आया।

    शादी में शरीक हुए लोगों के मुताबिक दूल्हे के घरवालों ने पहले तो इस छोटी सी बात पर दुल्हन के परिवार वालों से झगड़ा किया। इस झगड़े में दूल्हे ने भी अपने माता-पिता का ही पक्ष लिया और पूरा परिवार शादी छोड़ कर चला गया।

    शादी टूटने के बाद दुल्हन के पिता ने वहां मौजूद मेहमानों से अपील की कि अगर कोई उनकी बेटी से शादी करने को तैयार है तो आगे आए। लड़की का ही एक दूर का रिश्तेदार आगे आया और परिवार को संकट से उबारते हुए कहा कि वह शादी के लिए तैयार है। इसके बाद दोनों की शादी करवा दी गई।

    अनिलः वहीं इटली के लोगों में ऐसी धारणा है कि रेड वाइन पीने से दिल स्वस्थ रहता है। कोलेस्ट्रॉल लेवल सामान्य रहता है और कैंसर की आशंका भी नहीं रहती। हालांकि इटली सरकार ऐसी बातों के खिलाफ समय-समय पर चेतावनी भी जारी करती रहती है, फिर भी लोग ऐसी चेतावनी की परवाह नहीं करते।

    लेकिन हम आपको जो हैरान करने वाली बात बताने जा रहे हैं, वो इटली की बजाय स्पेन की है। पश्चिमोत्तर स्पेन के शहर विगो में रहने वाले एनतोनियो डोकैम्पो गार्सिया बिना पानी पिए 107 साल तक जिंदा रहे, उनका निधन कुछ दिन पहले ही हुआ है।

    बिना पानी पिए जीने के उनके लंबे जीवन का राज़ खुला तो लोग और भी हैरान हुए। दरअसल, स्पेनिश अखबार ला वोज़ डि गैलेसिया के मुताबिक एनतोनियो के बेटे माइगेल डोकैम्पो ने पिता के लंबे जीवन का राज़ ऑर्गेनिक रेड वाइन को बताया। वो अपने हाथ की ही बनी ऑर्गेनिक रेड वाइन रोज 4 लीटर पीते थे।

    एनतोनियो का माइगेल ने बताया कि एनतोनियो साल भर में 60 हजार लीटर रेड वाइन बनाते थे। जिसमें से तीन हजार लीटर वो अपन उपयोग के लिए रख कर बाकी बेच दिया करते थे। उनकी रेड वाइन कैमिकल फ्री और पूरी तरह ऑर्गेनिक होती थी।

    ललिताः वहीं व्हट्सएप की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से इसके यूजर पर इंटरनेट स्कैम का शिकार बनने का खतरा बढ़ता जा रहा है। गौरतलब रहे कि व्हट्सएप के अब पूरी दुनिया में 100 करोड़ यूजर हो चुके हैं।

    इन स्कैम में स्कैमर्स व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से यूजर्स की पर्सनल जानकारी लेकर उनको अपना शिकार बनाते हैं।

    अक्सर ऐसे मैसेज यूजर के फ्रैंड अकाउंट से आते हैं इसलिए यूजर उन पर आसानी से विश्वास कर लेता है। इसके बाद यूजर को डिस्काउंट पेज तक ले जाया जाता है जहां यूजर से उसकी पर्सनल जानकारी मांगी जाती है।

    एक बार जानकारी मिलते ही यूजर को फेक वेबसाइट दिखार्इ पड़ती है जो कि फोन को वायरस से इफेक्ट कर नेट बैंकिंग पासवर्ड जैसी जरूरी जानकारियां चुरा लेते हैं।

    हाल ही में एक ऐसा फर्जी व्हाट्सएप अपडेट सामने आया है जो यूजर के फोन पर स्टोर सभी बैंकिंग एप्स को एक्सेस और रिट्रीव कर सकता है।

    एक इंटरनेट सिक्योरिटी कंपनी के रिसर्चर डेविड एम ने यह खुलासा करते हुए बताया कि इन दिनों एक ऐसा व्हाट्सएप स्कैम चलन में जिसमें यूजर से मैसेज अपने दस संपर्कों को फारर्वर्ड करने को कहा जाता है। इसके बदले यूजर को पापुलर वेबसाइट्स पर डिस्काउंट आफर किया जाता है। यह स्कैम अलग-अलग भाषाओं में काम करता है इसलिए इसका हर बाजार में प्रचार और प्रसार हो रहा है।

    अनिलः दोस्तो अब समय हो गया है हेल्थ टिप्स का।

    ब्रेन अटैक की तुलना में लैग अटैक कहीं अधिक घातक है। (सीएलआई) या लैग अटैक निदान में चूक या देरी होने पर 25 प्रतिशत मामलों में अंग को काट कर हटाना पड़ता है। ब्रैन अटैक व हार्ट अटैक से यहां हर कोई वाकिफ है, जबकि बहुत कम लोगों ने ही लैग अटैक के बारे में सुना है और यह स्थिति खतरनाक और घातक सिद्ध हो सकती है।

    भारत में क्रिटिकल लिम्ब इस्कीमिया (सीएलआई) या लैग अटैक की समस्या ज्यादातर मधुमेह से रोगियों में देखने को मिलती है। मेदांता के वस्कुलर स्पेशलिस्ट डॉ. राजीव पारख के अनुसार, प्रत्येक वर्ष मधुमेह के 20 फीसदी रोगी क्रिटिकल लिम्ब इस्कीमिया या लैग अटैक की चपेट में आते हैं। कई बार इसकी वजह से मरीजों को अपने अंग तक कटवाने पड़ जाते हैं, जबकि संक्रमण ज्यादा फैलने की स्थिति में यह जानलेवा भी हो सकता है। मधुमेह के मामले में सलाह दी जाती है कि मरीज चेहरे से ज्यादा अपने पैरों की देखभाल करे। इसकी वजह यह है कि उनके पैरों की धमनियों के पूर्ण या आंशिक तौर पर अवरुद्ध होने व संक्रमित होने का खतरा होता है। डॉ. राजीव के अनुसार, आमतौर पर इस बीमारी के लक्षण शुरुआती चरण में सामने नहीं आते लेकिन बचाव के तौर पर विशेषज्ञ मधुमेह से पीडि़त लोगों को साल में एक बार पैरों की अल्ट्रासाउंड डॉप्लर जैसी जांच कराने की सलाह देते हैं।

    ललिताः लैग अटैक गंभीर स्थिति होती है, जिसमें प्रभावित हिस्से में रक्तके संचरण को बहाल करने के लिए तत्काल इलाज की जरूरत होती है। मरीजों में एक साथ कई धमनियां अवरुद्ध हो जाती हैं। इसमें इलाज के तहत पैरों को बचाना, दर्द से राहत व रक्त प्रवाह में सुधार करना होता है। बीमारी रोकने व उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल तथा मधुमेह जैसे जिम्मेदार कारकों के प्रभाव को कम करने और दर्द से राहत के लिए दवाइयों की सलाह दी जा सकती है। थक्का बनने से रोकने या संक्रमण खत्म करने के लिए दवाएं दी जा सकती हैं, परंतु एक बार धमनियों के अवरुद्ध हो जाने पर उन्हें दवा की मदद से खोला नहीं जा सकता।

    इस मामले में दिल की धमनियों में किए जाने वाले बैलूनिंग, स्टेंटिंग जैसेउपचार किए जाते हैं। पैरों की धमनियों में कैथेटर डाले जाते हैं ताकि प्रभावित हिस्से तक पहुंचा जा सके। अवरुद्ध धमनियों को खोलने के लिए कैथेटर से छोटे बैलून को धमनियों में प्रवेश कराते हुए एंजियोप्लास्टी भी की जा सकती है। बैलून को फुलाते हैं जिससे धमनियां खुल जाती हैं और रक्त का प्रवाह होने लगता है। इसके बाद धातु से बना स्टेंट नामक उपकरण प्रवेश कराया जाता है। अन्य उपचार अथ्रेक्टॉमी के तहत धमनियों के भीतर जमी परत हटाने के लिए कैथेटर के साथ घूमते हुए ब्लेड का इस्तेमाल किया जाता है।

    अनिलः अगर धमनियां इस हद तक अवरुद्ध हों कि एंडोवस्कुलर चिकित्सा कारगर न रह जाए तो सर्जरी की सलाह दी जाती है। इसके अंतर्गत प्रभावित हिस्से को हटा दिया जाता है या मरीज के ही अन्य नस या कृत्रिम प्रत्यारोपण की मदद से बाईपास सर्जरी की जाती है। कुछ मामलों में सर्जन ओपन सर्जरी का भी सहारा लेते हैं, जिसके अंतर्गत अवरोधों को बाहर निकाल वर्तमान धमनी को क्रियाशील बना दिया जाता है। अंग विच्छेदन अंतिम विकल्प के तौर पर अंगूठे, पैर के अन्य हिस्से या पूरे पैर को काटना होता है। निदान में चूक या देरी होने पर सीएलआई के 25 प्रतिशत मामलों में अंग को काट कर हटाना पड़ता है।

    ललिताः दोस्तो, प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलसिला यही संपन्न होता है। अब लीजिए पेश है श्रोताओं की टिप्पणी।

    पहला पत्र हमें भेजा है पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु ने। लिखते हैं कि साप्ताहिक पसंदीदा "टी टाइम" प्रोग्राम का ताज़ा अंक पुरे मनोयोग से सुना जो कि मुझे बहुत पसंद आया।

    आज प्रोग्राम की शुरुआत में सुना है कि वैज्ञानिकों ने गुरुत्वाकर्षण तरंगों की ढूंढ निकाला है जिससे प्रख्यात वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन की सौ साल पुरानी भविष्यवाणी सच साबित हुई। वैज्ञानिकों के मुताबिक़, गुरुत्वीय तरंगों की ऐतिहासिक खोज ने ब्रह्मांड को समझने के लिए एक नया मोर्चा खोल दिया है। रिपोर्ट सुनकर पता चला कि इस घटना की पहचान अमेरिका स्थित दो भूमिगत डिटेक्टरों ने की। खगोलशास्त्र की इस महत्वपूर्ण खोज से हमें रूबरू करवाने हेतु आप लोगों को धन्यवाद। वहीं सुना है कि नेट निरपेक्षता को लेकर बहस में फंसी सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने भारत में अपनी फ्री बेसिक बंद कर दी है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा भारत में कच्चा तेल भंडारण बनाने का समाचार उत्साहजनक लगा। इस्‍तांबुल में दो तुर्की लड़कों को बचपन में अपने क्लासमेट की आइस्क्रीम चुराने के लिए 8 साल बाद 13 साल की जेल हो गई। यह अविश्‍वसनीय सजा सुनकर मैं तो बिलकुल हैरान हो गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म 'एक्सएक्सएक्स' और इस फिल्म से जुड़ी हॉलीवुड एक्टर विन डीजल (Vin Diesel) के एक फोटो के बारे में जानकारी देने के लिए धन्यवाद। आज हेल्थ टिप्स में ब्रिटेन में वैज्ञानिकों को भ्रूण के डीएनए में बदलाव की इजाज़त सम्बन्धी समाचार सूचनाप्रद लगा।

    धन्यवाद एक अच्छी प्रस्तुति देने के लिये।

    अब पेश है अगला पत्र, जिसे भेजा है केसिंगा ओड़िशा से सुरेश अग्रवाल ने। लिखते हैं कि साप्ताहिक "टी टाइम" का ताज़ा अंक भी पूरी तन्मयता से सुना। एक शताब्दी बाद आइन्स्टाइन के सिध्दांत की ध्वनि तरंगों के ज़रिये पुष्टि करती अमेरिका स्थित लिगो मशीन के बारे में दी गई जानकारी काफी जटिल, परन्तु महत्वपूर्ण लगी। भारत में दूरसंचार नियामक प्राधिकरण "ट्राई" द्वारा नेट न्यूट्रलिटी के पक्ष में फ़ैसला दिये जाने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट फ़ेसबुक द्वारा अपनी बेसिक फ्री योजना बन्द किये जाने की घोषणा का समाचार काफी अहम लगा। संयुक्त अरब अमीरात द्वारा अपने कच्चे तेल का भारत में भण्डारण तथा उससे भारत को होने वाले फ़ायदे की बात काफी अच्छी लगी। तुर्की में अपने सहपाठी की आइसक्रीम चुरा कर खाने वाले दो किशोरों को सुनाई गई तेरह साल की सज़ा के बारे में जान कर काफी हैरत हुई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के हॉलीवुड में प्रवेश सम्बन्धी समाचार भी मन प्रसन्न करने वाला लगा। भद्र लोगों का खेल कहे जाने वाले क्रिकेट की नई आचार संहिता के तहत अब छींटाकशी पर नकेल कसने की तैयारी का समाचार भी मन को काफी भाया। इसे तो और भी पहले लागू किया जाना चाहिये था। स्वास्थ्य सम्बन्धी ख़बरों में ब्रिटेन के वैज्ञानिकों को भ्रूण के डीएनए में संशोधन सम्बन्धी मिली अनुमति मन में अनेक प्रकार की शंकायें पैदा करती है। कमर के आसपास बढ़ी चर्बी मधुमेह की द्योतक सहित शरीर के विभिन्न भागों में होने वाले इसी तरह के अन्य लक्षणों को देख रोग की पहचान सम्बन्धी जानकारी भी अत्यन्त सूचनाप्रद लगी। आज के कार्यक्रम में पेश तीन जोक्स में से डेट और तारीख़ के अन्तर वाला जोक काफी अच्छा लगा। धन्यवाद आज फिर एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    अगला पत्र हमें भेजा है पश्चिम बंगाल से देबाशीष गोप ने। लिखते हैं कि रोज की तरह आज भी साप्ताहिक कार्यक्रम टी टाइम बहुत ध्यान से सुना। बहुत अच्छा लगा। इसलिए मैं आपका आभारी हूं।

    आप सभी श्रोताओं का शुक्रिया।

    अनिलः अब वक्त हो गया है जोक्स यानी हंसगुल्लों का।

    1.

    पत्नी- ससुरजी ने दूसरी शादी कर ली।

    आप उनसे कुछ कहते क्यों नहीं?

    पति- मैं उन्हें कुछ नही कह सकता क्योंकि

    उन्होंने मुझसे वादा किया है कि

    कोई अच्छा-सा रिश्ता देखकर तेरी भी करवा दूंगा।

    2.

    पत्नी: फोन पर इतनी धीमी आवाज में किससे बात कर रहे हो?

    पति: बहन है..!

    पत्नी: तो फिर इतनी धीमी आवाज में किसलिए?

    पति: तेरी है, इसलिए!!!

    3.

    टीचर- अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बोलो? स्टूडेंट- ब्यूटीफुल रेड अंडरवियर! टीचर- क्या बकवास है,हिंदी में बताओ? स्टूडेंट- सुंदर लाल चढ्डा।

    जोक्स यही तक।

    अब वक्त हो गया है, सवाल जवाब का।

    पिछले सप्ताह हमने दो सवाल पूछे थे।

    पहला सवाल था- बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण क्या करने वाली हैं।

    सही जवाब है- दीपिका हॉलीवुड में कदम रखने जा रही है।

    दूसरा सवाल- ब्रिटेन में वैज्ञानिकों को किस बात की इजाजत मिल गयी है।

    सही जवाब- ब्रिटेन में वैज्ञानिकों को भ्रूण के डीएनए यानी जींस में संशोधन करने की इजाज़त मिल गई है।

    इन सवालों का सही जवाब हमें भेजा है, केसिंगा ओड़िशा से सुरेश अग्रवाल, पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु, देबाशीष गोप और विरेंद्र मेथरा ने।

    आप सभी का शुक्रिया।

    अब लीजिए सुनिये आज के सवाल।

    पहला सवालः पृथ्वी पर जीवन की उत्पति के बारे में क्या शोध समाने आया है।

    दूसरा सवालः इटली के लोगों में क्या धारणा है।

    सवाल एक बार फिर सुन लीजिए।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी टाइम में आज के लिए इतना ही, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक के लिए नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर, चाय च्यान।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040