Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-01-03
    2016-01-03 18:17:00 cri

    अखिल- चलिए दोस्तों बताता हूं कि जब चीन में एक सिरफिरे ने शेरों की बाड़े के ऊपर लगाई छलांग और फिर क्या हुआ।

    दोस्तों, सेंट्रल चाइना के हेनान प्रांत के एक चिड़ियाघर में एक बड़ी घटना घटने से बच गई जब एक 40 साल के व्यक्ति ने शेरों के बाड़े के ऊपर छलांग लगा दी लेकिन जाल लगा होने के कारण वो व्यक्ति शेरों का शिकार होने से बच गया और ये सारी घटना चिड़ियाघर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

    जानकारी के मुताबिक हेनान प्रांत में बने चिड़ियाघर में सभी लोगों को रोप-वे के जरिए चिड़ियाघर की सैर करवाई जाती है और सभी खूंखार जानवरों की गुफा के ऊपर एक जाल बिछाया जाता है ताकि कोई घटना न घट सकें । ट्रालीज में बैठ कर लोग आसमान से चिड़ियाघर का लुत्फ उठाते हैं । लेकिन इस सिरफिरे ने तो हद ही पार कर दी ट्राली में बैठकर चिड़ियाघर की सैर करते -करते ट्राली के ऊपर चढ़कर सीधे शेरों के बाड़े में छलांग लगा दी उसको ऐसा करते देख बाकी लोगों की सांसे थम गई लेकिन जाल लगा होने के कारण इस शख्स की जान बच गई । जैसे ही उस सिरफिरे ने छलांग लगाई उसमें मौजूद सभी शेरों ने जोर-जोर से दहाड़ना शुरु कर दिया ।

    बता दें चिड़ियाघर के सुरक्षा कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और उस सिरफिरे शख्स को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया । हालांकि सिरफिरा चिड़ियाघर के सुरक्षाकर्मियों से कह रहा था कि वो डबल समर शॉट लगाकर शेरों के सामने जाता था, मगर नाकामयाब रहा।

    लिली- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    अखिल- दोस्तों, आज मैं आपको इंसानों के बारे में 10 खास बातें बताने जा रहा हूं, जो शायद ही आप जानते होंगे।

    1. इंसान जब जाग रहा होता है, तो वो उतनी उर्जा हमेशा उत्सर्जित करता है, जिसमें एक बल्ब जग जाए।

    2. इंसान की हड्डी स्टील से भी ज्यादा मजबूत होती है।

    3. नीली आंखों वाले लोग ज्यादा शराब पी सकते हैं।

    4. इंसान की आंखे 10 मिलियन रंगों में फर्क कर सकती है। पहचान सकती है।

    5. इंसान अपने जागने की सूरत में 10 फीसदी समय पलकों को झपकाने में व्यतीत कर देता है।

    6. अगर इंसान की आंखें डिजिटल कैमरा होती, तो ये 576 मेगापिक्सल की होती।

    7. इंसानी शरीर में पाए जाने वाले सभी बैक्टीरिया को एक जगह लाया जाए, सभी का वजन मिलाकर 4 पौंड तक होगा।

    8. इंसानी शरीर में प्रतिदिन 1 लीटर बलगम बनता है।

    9. इंसानों को 100 तरह के कैंसर हो सकते हैं। ये शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं, कोई भी अंग सुरक्षित नहीं।

    10. हृदय की गति घटने-बढ़ने पर म्यूजिक का असर कम-ज्यादा हो जाता है।

    लिली- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है सबसे कीमती वस्तु

    1 2 3 4 5 6
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040