Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-01-03
    2016-01-03 18:17:00 cri

    अखिल- चलिए अब बताता हूं कि क्या हुआ...जब बंदर बन गया बस ड्राइवर!

    लिली- दोस्तों, पार्किंग में खड़ी एक बस को एक बंदर ने चलाया. खबर जानकर हो सकता है आपको हैरानी हो लेकिन खबर बिल्कुल सच है. पूरा वाक्या यूपी के बरेली शहर का है. यहां पार्किंग में खड़ी एक बस के ड्राइवर को जरा सी झपकी क्या लगी बस एक बंदर ने बस की स्टेयरिंग पर अपना हाथ साफ कर दिया.

    दरअसल बरेली के पुराने रोडवेज बसस्टेंड पर एक ड्राइवर अपनी बस से सवारियां उतारने के बाद ड्राइवर आराम करने के लिए बस में ही सो गया. ड्राइवर बस की पिछली था उसी समय एक बंदर ड्राइवर की सीट पर आ गया. बस में चाबी पहले से ही लही थी बस फिर क्या था. बंदर ने चाबी घुमाई और बस स्टार्ट हो गई. इतने में ड्राइवर की आंख खुल गई लेकिन ड्राइवर जब बस की सीट तक पहुंचता बंदर ने गेयर भी बदल दिया और बस आगे बढ़ गई.

    अचनक बस को चलता देख बसस्टैंड पर खड़े यात्रियें में अफरा तफरी मच गई. रोडवेज अधिकारियो के मुताबिक ड्राइवर ने बस पर तुरंत ही नियंत्रण पा लिया लेकिन इससे पहले बस ने पार्किंग में खड़े दो वाहनों को टक्कर मार दी. अधिकारियों के मुताबिक बस स्टेशन पर बंदरों की समस्या बहुत पुरानी है. कई बार बंदर सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ जाते हैं. तीन साल पहले नगर निगम की मदद भी ली गई थी.

    लिली- आपको बताती हूं कि चीन में एक पूर्व टैक्सी ड्राइवर ने 1,100 करोड़ रुपये में खरीदी एक न्यूड पेंटिंग

    दोस्तों, चीन में एक पूर्व टैक्सी ड्राइवर लियू यिकिअन ने नीलामी में एक महिला की न्यूड पेंटिंग 1100 करोड़ रुपये में खरीदी है. जो आज तक नीलामी में नीलाम हुई दूसरी सबसे महंगी पेंटिंग है.

    विश्वास नहीं हुआ ना मगर यह सच है. चीन का यह पूर्व टैक्सी ड्राईवर अरबपति है और यह पेंटिंग इतालवी चित्रकार अमेदिओ मोदिग्लिआनी ने बनाई थी इसमें एक महिला नग्न अवस्था में नजर आ रही है.

    लियू यिकिअन ने अपने अमेरिकी क्रेडिट कार्ड से यह पेंटिंग खरीदी. लियू इस पेंटिंग को अपने प्रइवेट म्यूजियम में रखेंगे. फोर्ब्स के अनुसार 1.38 बिलियन डॉलर की कमाई के साथ लियू यिकियन चीन के 239वें अमीर व्यक्ति हैं.

    लियू जल्द ही अपने अमेरिकन एक्सप्रेस सेन्चुरियन कार्ड के जरिए दो और पेंटिंग खरीदने वाले हैं जिनकी कीमत करोंड़ों में बतायी जा रही है. क्रेडिट कार्ड पर खरीददारी से उन्हें कई मिलियन प्वाइंट मिलते हैं.

    ब्लूमबर्ग के अनुसार लियू ने अप्रैल 2014 में अपने अमेरिकी क्रेडिट कार्ड से प्राचीन काल का एक चाइनीज सेरेमिक कप रिकार्ड 36 मिलियन में खरीदा था जिसके बदले में उन्हें 422 मिलियन अमेरिकी एक्सप्रेस प्वाइंट्स मिले थे. अमेरिकी एक्सप्रेस कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक ये 422 मिलियन प्वाइंट्स की कीमत 180,000 डॉलर है यानी की 1.2 करोड़ रुपए.

    1 2 3 4 5 6
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040