दोस्तो, जैसा कि हम जानते हैं कि सारी दुनिया में जितने भी अधिक देश हैं , उतने ही देशों में अपने अपने विविधतापूर्ण रंगारंग उत्सव मनाये जाते हैं , मसलन चीन में सब से बड़ा परम्परागत वसंत त्यौहार और राष्ट्रीय दिवस जैसे त्यौहार धूमधाम से मनाये जाते हैं , भारत में होली , दिपावली , देशहरा और रक्षाबंधन जैसे रंगीन परम्परागत त्यौहार तो और अधिक दिलचस्प हैं । पर इधर सालों में आर्थिक भूमंडलीकरण के चलते विश्व के देशों के बीच का फासला कम होता जा रहा है और समान हितों की वजह से वे एक दूसरे से जुड़ने लगे हैं । इसलिये राजनीतिक , आर्थिक , सांस्कृतिक और पारम्परिक प्रभाव भी एक दूसरे पर पड़ता है । पश्चिमी देशों को छोड़कर अन्य बहुत से देशों में अब क्रिस्मस की खुशियां मनाये जाने की परम्परा भी प्रचलित होने लगी है । चीन भी इस का अपवाद नहीं है । चीन की राजधानी पेइचिंग में क्रिस्मस की खुशियां कैसे मनायी जाती है , तो आइये ,हम आप के साथ देखने जा रहे हैं ।
आज कल पेइचिंग शहर में क्रिस्मस के उपलक्ष में त्यौहार का उल्लासपूर्ण माहौल नजारा नजर आ रहा है । बाजार में क्रिस्मस टीपी , जूते , मौजे और स्वचालित पादर क्रिस्मस जैसे खिलौने अलग अलग दामों में बेचे जाते हैं । बहुत से पश्चिमी लोग विशेष तौर पर पेइचिंग आकर क्रिस्मस मनाते या उपहार खरीदते हैं ।
इस साल के क्रिस्मस के उपलक्ष में पेइचिंग के विभिन्न बड़े बड़े सितारों वाले होटलों में विशेष तौर पर विविधतापूर्ण शानदार भव्य भोज और रंगारंग सांस्कृतिक महफिल और मनोरंजक प्रोग्राम तैयार किये जाते हैं । पूर्वी पेइचिंग स्थित पांच सितारों वाला खाइबिनस्की होटल क्रिस्मस मनाने के लिये धूमधाम से सुसज्जित हो गया है । होटल के लोबी के बीचोंबीच 8 मीटर ऊंचा क्रिस्मस पेड़ लगाया गया है , पेड़ पर लगी छोटी मोटी सजावटें चमक दमक दिखाई देती हैं , पेड़ के पास येसू के जन्म की मूर्ति भी रखी हुई है । लोबी के बगल में एक छोटे हाल में तैयार आईसजीमो जाति के दो बर्फिले गोलाकार रिहायशी मकानों , बर्फिले व्यक्तियों , पेगुइन और कुत्तों द्वारा खिचे गये बर्फ रथ की मूर्तियां हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण का आभास देती हैं । रिपोर्ट के अनुसार क्रिस्मस की पूर्ववेला की रात को इस होटल में बाल बच्चे क्रिस्मस की खुशियों में समूह गान और अन्य रुचिकर प्रोग्राम पेश किये । पेइचिंग शहर के प्रसिद्ध रौनकदार पैदल सड़क वांग फू चिंग पर स्थित थ्येन लुन नामक पांच सितारों वाला होटल पहले की ही तरह क्रिस्मस की खुशियां मनाने के लिये विशाल भव्यदार स्वादिष्ट फूफी भी आयोजित करता है । इस होटल के सार्वजनिक सम्पर्क विभाग की मेनेजर सुश्री वांग ह्वा ने इस तरह परिचय देते हुए कहा
क्रिस्मस की पूर्ववेला रात को हमें सांस्कृतिक मुहफिल और विशाल भव्यदार किये हुए तीन वर्ष हो गये हैं । बहुत से ग्राहकों ने इस की प्रशंसा में कहा कि इस से मनोरंजक व हर्षोल्लासपूर्ण आनन्द ही नहीं , बल्कि सांस्कृतिक आनन्द भी उठाया जा सकता है । मौजूदा क्रिस्मस की खुशियों में हम विशेष तौर पर चार घंटे का पृथ्वी परिक्रमा भ्रमण , कल्पनीय गलेक्सी यात्रा , क्रिस्मस यात्रा जैसी रंगबिरंगी गतिविधियों का बंदोबस्त भी किया है।
पेइचिंग के बड़े बड़े होटलों व कुछ पर्यटन ऐजेंसियों से खबर मिली है कि चालू वर्ष में क्रिस्मस की खुशियां मनाने के लिये विशेष तौर पर पेइचिं आने वाले विदेशियों की संख्या पहले से कुछ अधिक हो गयी है । वैसे ही पेइचिंग शहर में सीखने व काम करने वाले विदेशों की संख्या 50 हजार से अधिक है । चीनी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन ऐजेंसी व चीनी युवा एजेंसी के संबंधित अधिकारियों के अनुसार क्रिस्मस के उपलक्ष में उन्हों ने विदेशी पर्यटकों के लिये प्रतिदिन 50 आरामदेह बड़ी बसों का बंदोवस्त किया है । अधिकतर विदेशी पर्यटक थ्येन थान स्वर्ग मंदिर पार्क , चिंगशान पार्क , समर पैलेस और लम्बी दीवार जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने पर जाते हैं । इस के अलावा कुछ विदेशी पर्यटक पेइचिंग के उपनगरों में स्कीन करना भी पसंद करते हैं । चीनी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन एजेंसी की गाइड सुश्री ली चा रुई ने कहा
बहुत से विदेशी पर्यटक खास कर गर्म देशों के पर्यटक पेइचिंग शहर को क्रिस्मस के उपलक्ष में यात्रा करने का गंतव्य स्थल मानते हैं । क्योंकि बर्फिली सर्दी से उन्हें नया अनुभव होता है । हालांकि स्कीन मैदान पर वे बार बार कांपते हुए गिर जाते हैं , पर वे खुशी के मारे खेलने में फिर भी लग जाते हैं । उन में से कुछ लोग क्रिस्मस मनाने के लिये कई बार पेइचिंग आ चुके हैं ।
पेइचिंग शहर के हो हाई , सान ली थन , तुंग ची मन और यापाउ रोड स्थित पश्चिमी रेस्त्रां भी विदेशी पर्यटकों को आर्कषित करते हैं । क्यों कि यहां पर विभिन्न देशों के रेस्त्रांओं में क्रिस्मस के उपलक्ष में विदेशी पर्यटकों की रूचियों के अनुसार विशेष इंतजाम भी किया जाता है । मसलन क्रिस्मस की खुशियों में जर्मन लोग शराब पीना पसंद करते हैं , इसे ध्यान में रखकर कुछ जर्मन रेस्त्रां समय से पहले विभिन्न प्रकार की पर्याप्त शराबों , मनपसंद मछलियों , ताजा फलों जैसे विशेष पकवाल तैयार करते हैं । जब कि फ्रांसीसी नागरिक क्रिस्मस की खुशियों में मित्रों के साथ डांस करना और वे हंस लीवर जाम , सी फूट जैसे खाना खाना ज्यादा पसंद करते हैं , यहां के फ्रांसिसी रेस्त्रां भी कब से ही बंदोबस्त भी करने लगे हैं । जी हां , पेइचिंग शहर से युनानी लोग ज्यादा तो नहीं हैं , पर उन्हें अपना पसंदीदा खाना खाने को भी मिलता है । क्योंकि पेइचिंग शहर ने अब एक अंतर्राष्ट्रीय शहर का रूप ले लिया है , इसलिये लगभग हरेक विदेशी पर्यटक को यहां पर अपना पसंदीदा खाना मिलता है और क्रिस्मक का हर्षोल्लासपूर्ण माहौल महसूस होता है ।
बेशक , कुछ विदेशी लोगों की क्रिस्मस की खुशियां अपने घर पर ही मनाने की इच्छा हों , तो वे अपने घर पर खुद स्वादिष्ट खाना तैयार कर चीनी दोस्तों को बुलाकर मना सकते हैं । पेइचिंग शहर में कार्यरत जर्मनी के श्री पेटर जेश उन में से एक हैं । उन्हों ने कहा
इस वर्ष मैं और अपनी पत्नी क्रिस्मस की खुशियां मनाने के लिये बाहर जाना नहीं चाहते , कुछ चीनी दोस्तों को बुलाकर अपने घर पर ही खूब मनाने का इरादा है । मौके पर हम ने कुछ जर्मन पकवान , इतना ही नहीं , हम एक किस्म की विशेष शराब भी तैयार की है ।
क्रिस्मस के उपलक्ष में पेइचिंग शहर के या श्यू और श्यू श्वी जैसे रौनकदार बाजारों में त्यौहार का उल्लासपूर्ण वातावरण व्याप्त रहा है । बहुत से विदेशी ग्राहक अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के लिये उपहार खरीदने में लग जाते हैं , जबकि दुकानदार अंग्रेजी भाषा में इन विदेशी ग्राहकों की सेवा में व्यस्त रहते हैं । डेंमार्क से आये एक पर्यटक ने कहा है वे पहली ही बार पेइचिंग आये हैं , उन्हों ने पेइचिंग के असाधारण प्राकृतिक दृश्य का लुत्फ लेने के के साथ साथ यहां के बाजार में घूमना भी बेहद पंसद किया है । उन्हों ने इन बाजारों में अपने परिजनों व दोस्तों के लिये बहुत सी उपहार खरीद लिये हैं ।