Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 151219
    2015-12-19 15:10:47 cri

    19 दिसंबर 2015, आपकी पसंद

    पंकज - नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

    अंजली – श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं, मित्रों कार्यक्रम का पहला पत्र हमारे पास आया है जिसे लिखा है हमारे श्रोता पावन रेडियो श्रोता संघ डिलियां रोड कोआथ बिहार से प्रमोद कुमार केशरी, सनोज कुमार केशरी, विनय कुमार केशरी, प्रशांत कुमार केशरी और आपके सभी परिजनों ने आपने सुनना चाहा है करीब फिल्म (1998) का गाना जिसे गाया है कुमार शानू और संजीवनी ने गीतकार हैं राहत इंदौरी और संगीतकार हैं अन्नू मलिक और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 1. चोरी चोरी जब नज़रें मिलीं....

    पंकज - श्रोता मित्रों हमारे पास जो अब जानकारी आई है वो हम सभी को हैरत में डालने के लिये काफी है। ये जानकारी हमारे पास आ रही है नई दिल्ली से, जहां पर एक सम्मेलन में डॉक्टर ग्रे ने बताया कि अब से सिर्फ 15 वर्षों के बाद ये संभव हो पाएगा कि इंसान पूरे 100 वर्ष जीने में सक्षम होगा, इसके लिये दवाईयों में और प्रयोग करना होगा इलाज की पद्धति में कुछ और परिवर्तन करना पड़ेगा....इसके लिये कोशिकाओं और सूक्ष्म कणों में कुछ परिवर्तन करना होगा ये काम ठीक वैसा होगा जैसे हम अपनी पुरानी कार के रख रखाव के लिये उसमें कुछ परिवर्तन करवाते हैं और उसकी सर्विसिंग करवाते हैं, लेकिन हमारे शरीर में कुछ भी परिवर्तित करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि पुरानी कोशिकाओं और कणों में कुछ ऐसे बदलाव किये जाएंगे जिनसे हमें होने वाले रोग ब्याध खुद ब खुद ठीक होंगे इससे हमारा स्वास्थ्य बेहतर होगा और हमारी जीवन जीने की क्षमता बढ़ेगी। डॉक्टर ग्रे इस समय SENC रिसर्च फाउंडेशन में वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं। इनके साथ ही इस विषय पर होने वाले सम्मेलन में प्रोफेसर प्रभात झा ने भी हिस्सा लिया जो कनाडा की टोरोन्टो युनिवर्सिटी में ग्लोबल हेल्थ एंड एपिडेमोलॉजी में प्रोफेसर हैं।

    अंजली – श्रोता मित्रों कितना अच्छा हो कि अगर हम सौ साल की उम्र तक जीवित रहें और वो भी बेहतर स्वास्थ्य के साथ इसका मतलब तो ये निकलता है कि हम लंबी उम्र तक जीवित रहेंगे और न तो हमारे बाल सफेद होंगे, न हमारी त्वचा पर झुर्रियां पड़ेंगी, न ही हमारी हड्डियां कमज़ोर होंगी, न ही हमारी आंखों की रौशनी, सुनने की शक्ति और दांत कमज़ोर होंगे, यानी हम सौ वर्ष की उम्र में भी एकदम युवा और आकर्षक दिखेंगे, और इसके लिये हमें अगले पंद्रह वर्षों तक ही इंतज़ार करना होगा, मैंतो ये सोचकर ही रोमांचित हो उठी हूं कि वो दिन कब आएगा जब हम सभी लोग शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हुए लंबा जीवन जीयेंगे। इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है आदर्श श्रीवास रेडियो श्रोता संघ, ग्राम लहंगाबाथा, पोस्ट बेलगहना, ज़िला बिलासपुर, छत्तीसगढ़ से पारस राम श्रीवास और इनके ढेर सारे साथी... आप सभी ने सुनना चाहा है हीरो नंबर वन (1997) फिल्म का गाना जिसे गाया है विनोद राठौड़ और साधना सरगम ने संगीत दिया है आनंद मिलिंद ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 2. तुम हमपे मरते हो .....

    पंकज - डॉक्टर ग्रे बुढ़ापे से बचाने के लिये औषधि के विषय पर शोध कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि जबतक हम अस्सी वर्ष के होते हैं उस समय तक हमारे शरीर के साथ बहुत कुछ गलत हो चुका होता है। समय समय पर हमारे शरीर में कई ऐसी अंदुरूनी क्षति होने लगती है जिनसे हम बूढ़े होने लगते हैं। डॉक्टर ग्रे ने कहा कि हालांकि इस दिशा में होने वाला उनका शोध अभी प्रारंभिक अवस्था में है, लेकिन इसके सफल होने पर हम लंबा जीवन जी सकेंगे और वो भी बेहतर सेहत के साथ। इस बारे में प्रोफेसर प्रभात झा ने कहा कि इस शोध के सफल होने के बाद कम उम्र में होने वाली मौतों पर पूरी तरह लगाम कसी जा सकेगी। खासकर भारत जैसे देश में जहां पर 8 फीसदी बच्चे दस वर्ष की उम्र तक पहुंचने से पहले ही दुनिया छोड़ चुके होते हैं। ये एक महत्वपूर्ण खोज होगी जिससे मानव शरीर को अकारण होने वाली क्षति को रोका जा सकेगा। खासकर धुम्रपान, सेहत को नुकसान पहुंचाने वाला खाना और व्यायाम न करने से होने वाले नुकसान।

    पंकज – मित्रों हम समय समय पर अपने भविष्य में झांककर आने वाली समृद्धि और सफलता में झांकना चाहते हैं और ये सोचकर रोमांचित होते हैं कि भविष्य के गर्भ में हमारे लिये और क्या क्या छिपा है, इसके लिये हम अक्सर ज्योतिषियों के चक्कर लगाते हैं, वैसे मित्रों विश्व के महान भविष्यवक्ता मिशेल द नास्त्रेदमस के बारे में तो आप जानते ही होंगे जिन्होंने सत्रहवीं शताब्दी में फ्रांस में जन्म लिया था ऐसी ही एक लेडी नास्त्रेदमस हैं जिन्होंने भविष्य में होने वाली कुछ घटनाओं का विस्तार से वर्णन किया है उदाहरण के तौर पर 9/11 समेत कई घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की थी।

    पिछले दिनों फ्रांस और अमेरिका में हुई आतंकी घटनाओं के बाद बाबा वेन्गा की भविष्यवाणियां सच साबित होती दिख रही हैं। बाबा वेन्गा बुल्गारिया की भविष्यवक्ता थीं। इन्होंने 9/11 आतंकी हमले से लेकर सुनामी, फुकुशिमा हादसे और आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों के सामने आने की भविष्यवाणियां की थीं, जो सही साबित हुईं। बाबा वेन्गा ने 2016 में यूरोप पर मुस्लिम आतंकियों के हमले की भविष्यवाणी भी की थी। उन्होंने यह भी बताया था कि 2010 में मिडल ईस्ट में संघर्ष शुरू हो जाएंगे।

    अंजली – आप बाबा वेन्गा के जीवन के बारे में कुछ बताएं उससे पहले मैं अपने श्रोताओं को उनकी पसंद का गाना सुनवाना चाहती हूं, हमारे अगले श्रोता हैं मेहर रेडियो श्रोता संघ के श्याम मेहर, निकिता मेहर, आयुष, संगीता, ललिता, दुर्गाबाई और पूरा मेहर परिवार आप सभी ने हमें पत्र लिखा है सगोरिया, ज़िला मंदसौर, मध्यप्रदेश से और सुनना चाहा है 1942: A LOVE STORY फिल्म का गाना जिसे गाया है कविता कृष्णमूर्ति ने गीतकार हैं जावेद अख़्तर संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 3. प्यार हुआ चुपके से

    पंकज - जानें बाबा वेन्गा के बारे में

    बाबा वेन्गा बुल्गारिया में जन्मी नेत्रहीन भविष्यवक्ता थीं। वे 'नास्त्रेदमस फ्रॉम द बाल्कन' के नाम से मशहूर हैं। वेन्गा ने 50 साल में करीब 100 भविष्यवाणियां कीं, जिनमें से ज्यादातर सच साबित हुईं। इनकी कई भविष्यवाणियां जलवायु और प्राकृतिक आपदा से संबंधित थीं। रूस और यूरोप में काफी लंबे समय तक उन्हें एक संत के तौर पर सम्मानित किया गया। 1996 में उनकी 85 साल की उम्र में मौत हो गई।

    बाबा वेन्गा की भविष्यवाणियां जो सच साबित हुईं

    ग्लोबल वॉर्मिंग और 2004 सुनामी

    1950 की भविष्यवाणी

    बाबा वेन्गा की इस भविष्यवाणी के मुताबिक, ''ठंडे इलाके गर्म हो जाएंगे और ज्वालामुखी सक्रिय हो जाएंगे। विशाल लहरें समुद्र तट के साथ ही कस्बे और लोगों के एक बड़े हिस्से को खुद में समेट लेंगी और सब कुछ पानी प्रवाह में गायब हो जाएगा। सब कुछ बर्फ की तरह पानी में मिल जाएगा।''

    1989 की भविष्यवाणी

    भविष्यवाणी के मुताबिक, ''अमेरिकी भाइयों (माना जाता है कि दो भाइयों से मतलब यहां ट्विन टावर से है) पर स्टील बर्ड्स (दो हाईजैक पैसेंजर प्लेन माना गया) से हमला होगा और वो गिर जाएंगे। इसमें निर्दोष लोगों का खून बहेगा।''

    अंजली – मित्रों वैसे मैं तो इन भविष्यवाणियों को बिल्कुल भी नहीं मानती हूं मेरा विचार है कि आपको आज में जिंदगी जीना चाहिए और इसका पूरा आनंद उठाना चाहिए और मैं ऐसा ही करती हूं, मैं भविष्य को संवारने के बजाय अपना आज संवारती हूं इससे मेरा भविष्य खुद ब खुद संवर जाएगा, मुझे ऐसा लगता है कि हम सभी को वर्तमान में जो काम दिया गया है उसे अच्छे तरीके से करें तभी हम अपने आने वाले कल को संवार सकेंगे .... इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है बहादुरगंज, गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश से आज़ाद अली अनवर, रिज़वाना परवीन, अब्दुल्लाह आज़ाद, इनके साथ ही अस्तुपुरा मऊनाथ भंजन से मज़हर अली अंसारी, रज़िया बेगम अंसारी, सादिक, साजिद, सारिम और शारिक ने आप सभी ने सुनना चाहा है सरफ़रोश (1999) फिल्म का गाना जिसे गाया है अलका याग्निक ने गीतकार हैं समीर संगीत दिया है जतिन ललित ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 4. इस दीवाने लड़के को ........

    पंकज - 1980 की भविष्यवाणी

    बाबा वेन्गा की इस भविष्यवाणी के मुताबिक, ''इंटरनेशनल रेस्क्यू कर्मचारियों ने कई दिनों तक समुद्र की गहराई से पोत को निकालने की नाकाम कोशिश करते हुए दर्दनाक मौत को गले लगा लिया।'' घटना के पहले तक लोगों ने वेन्गा द्वारा भविष्यवाणी में कहे गए कर्स्क नाम को रूस के शहर कर्स्क शहर के तौर पर माना। लेकिन 2000 में भविष्यवाणी के अनुसार ही न्यू्क्लियर सबमरीन कर्स्क पानी में समा गई।

    बाबा वेन्गा की सच साबित हुईं बाकी भविष्यवाणियां

    - अमेरिका का 44वां राष्ट्रपति अफ्रीकी-अमेरिकी होगा और बराक ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति बने।

    - सेकंड वर्ल्ड वॉर की शुरुआत और इसके नतीजे।

    - जार बोरिस - 3 (1918-1943 तक बुल्गारिया के किंग ) की मौत की तारीख।

    - चेकोस्लोवाकिया का अलग होना।

    - लेबनान में दंगे (1968)।

    - निकारागुआ में युद्ध (1979)।

    - साइप्रस विवाद (1974)।

    अंजली – मित्रों हमारे कार्यक्रम के अगले श्रोता हैं हमारे पुराने चिर परिचित श्रोता शनिवार पेठ, बीड शहर महाराष्ट्र से पोपट कुलथे, समर्थ कुलथे, पी बी कुलथे, और पूरा कुलथे परिवार इनके साथ ही नारेगांव औरंगाबाद, महाराष्ट्र से दीपक आडाणे, श्याम आडाणे और इनके ढेर सारे मित्र, आप सभी ने सुनना चाहा है खामोशी (1996) फिल्म का गाना जिसे गाया है कविता कृष्णामूर्ति और श्रद्धा पंडित ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है जतिन ललित ने और गीत के बोल हैं -------

    सांग नंबर 5. मौसम की सरगम को सुन .....

    पंकज - - इंदिरा गांधी का पीएम बनना और उनकी हत्या।

    - सोवियत यूनियन का विघटन।

    - यूगोस्लोवाकिया का अलग होना।

    - पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी का एक साथ मिलना।

    - चेर्नोबल में न्यूक्लियर हादसा।

    - स्टालिन की मौत की तारीख।

    - सीरिया में सिविल वॉर।

    -क्रीमिया का अलग होना।

    वेन्गा की 2016 और उसके बाद की कुछ भविष्यवाणियां

    2016: मुस्लिम यूरोप पर हमला करेंगे और इसका अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। विनाश का ये अभियान कई सालों तक चलेगा और पूरा महाद्वीप तकरीबन खाली हो जाएगा।

    2023: धरती की कक्षा में बदलाव आएगा। (कोई भी इसका सटीक मतलब नहीं निकाल सका है)

    2025: यूरोप की आबादी करीब-करीब शून्य हो जाएगी।

    2028: ऊर्जा के नए स्रोत की तलाश में इंसान शुक्र पर पहुंचेगा।

    2043: यूरोप में पूरी तरह से इस्लामिक खिलाफत कायम हो जाएगी। दुनिया की अर्थव्यवस्था मुस्लिम शासन के अधीन होगी।

    श्रोता मित्रों इन भविष्यवाणियों में बहुत कुछ डराने वाली भी हैं, ऐसा कहा जाता है कि अबतक बाबा वेन्गा की कही हुई हर बात सच साबित हुई है तो आगे के लिये भी सब लोग यही मान रहे हैं... नेत्रादमस के बारे में भी जानकार ऐसा ही कहते हैं कि उनकी कही 80 फीसदी बात सच साबित हुई हैं और बीस फीसदी के लिये अभी समय आना बाकी है, लेकिन इसके लिये हमें समय का इंतज़ार करना होगा।

    अंजली – वैसे हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य वर्तमान से बेहतर और अच्छा हो लेकिन कई बार ऐसा होता नहीं है, वैसे ज़रूरी नहीं है कि हर बात सच साबित हो, कई बार में भविष्य के गर्भ में क्या है ये जानने के लिये भविष्य का इंतज़ार करना पड़ता है, वैसे बाबा वेन्गा की भविष्यवाणियां सुनकर ऐसा लगता है कि रात को अपने घर के अंदर के अंधकार को मिटाने के लिये हम हर कमरे में रौशनी करते हैं और ये मान लेते हैं कि रात में जो दुनिया रौशन हुई है वही दुनिया है लेकिन, इस उजाले के बाहर भी एक और दुनिया है और वो है अंधकार की दुनिया जिससे हम सभी अबतक अंजान हैं, ये एक रहस्य है और इसे रहस्य ही रहना चाहिये, मित्रों इसी के साथ मैं आपसभी को सुनवाने जा रही हूं कार्यक्रम का अगला गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है कापशी रोड अकोला महाराष्ट्र से संतोषराव बाकड़े, श्रीमती ज्योतिताई बाकड़े, कुमारी दिपाली बाकड़े, पवन कुमार बाकड़े और समस्त बाकड़े परिवार ने आप सभी ने सुनना चाहा है ONES UPON A TIME IN MUMBAI (2010) फिल्म का गाना जिसे गाया है मोहित चौहान ने गीतकार हैं नीलेश मिश्रा, संगीत दिया है प्रीतम ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 6. पी लूं..... (

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    अंजली – नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040