Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 151124 (अनिल और ललिता)
    2015-11-25 19:06:50 cri

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः लीजिए दोस्तो, पोग्राम शुरू करते हैं।

    दोस्तो, क्या आपको पता है कि एक नई डिजिटल क्रिप्टो करेंसी यानी मुद्रा लॉन्च की गई है। जिससे इंसान पैदल चलकर कमाई कर सकेगा।

    इस मुद्रा का नाम है बिटवॉकिंग डॉलर, जो डिजिटल क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की तरह ही कंप्यूटर से पैदा होगी।

    स्मार्टफ़ोन यूज़र फ़ोन पर बिटवॉकिंग ऐप की मदद से रिकॉर्ड करेगा कि वो कितने क़दम पैदल चला है। फिर कदमों की गिनती के आधार पर प्रति दस हज़ार क़दमों पर यूज़र को लगभग एक बिटवॉक डॉलर मिलेगा।

    शुरू शुरू में, यूज़र को कमाई गई करेंसी ऑनलाइन स्टोर में ख़र्च करने, या उससे नक़द कमाने का मौक़ा मिलेगा।

    संस्थापकों का मानना है यह तकनीक विकासशील और ग़रीब देशों में फ़िटनेस उद्योग के विकास में ख़ासी मददगार हो सकती है। इनके अनुमान के अनुसार बिटवॉकिंग योजना ग़रीब देशों के नागरिकों के जीवन को पूरी तरह से बदलकर रख देगी।

    प्रोजेक्ट की शुरुआत करने वाले निसान बहार और फ्रेंकी इम्बेसी को इस प्रोजेक्ट के लिए जापानी निवेशकों से शुरुआती दस मिलयन डॉलर की मदद मिली है।

    जापानी मदद की बदौलत वे ऐसे बैंक और करेंसी की शुरुआत करेंगे जो चले गए 'कदमों' और किसी भी तरह के हस्तांतरण को सत्यापित करेगा।

    ललिताः इसके अलावा जापानी कंपनी मुराथा एक ऐसे रिस्टबैंड पर शोध कर रही है जो बिटवॉकिंग मापने में स्मार्टफ़ोन का विकल्प बनेगा।

    युनाइटेड किंडम में अगले साल होने वाले संगीत समारोह को लेकर संस्थापकों की यूके हाई स्ट्रीट बैंक के साथ साझेदारी की बात भी चल रही है।

    इसके अलावा कुछ जूते बनाने वाली कंपनियां इस करेंसी को अपनाने के लिए अपनी सहमति दे चुकी हैं।

    वैसे पैदल चलकर बिटवॉकिंग डॉलर कमाने का यह कोई नया प्रयोग नहीं है। कई स्टार्ट-अप समूह, 'सेहत बनाओ और कमाई करो' का विचार पहले लागू कर चुके हैं। लेकिन गति को सही सही मापने में उन्हें सफलता नहीं मिल पायी।

    अनिलः वहीं यूरोप के रहने वाले एलन व्हाइटमैन और एंड्र्यू मास्टर्स ने ऐसा परफ्यूम तैयार किया है, जिसकी गंध किसी को भी बेहद बुरी लगती है। लेकिन इस परफ्यूम की बिक्री इनती ज्यादा होती है कि इसे बनाने वाले एलन और एंड्रयू इसकी कमाई से करोड़पति बन गए हैं।

    लोग इन दोनों के बनाए परफ्यूम को एक-दूसरे को परेशान करने के लिए खरीदते हैं। व्हाइटमैन को ऐसा परफ्यूम बनाने का विचार उस समय आया, जब बचपन में उनके पिता ने उन्हें एक केमिस्ट्री किट लाकर दी। व्हाइटमैन ने उस किट को खिलौने की तरह इस्तेमाल किया और उसससे तरह-तरह की गंधवाली चीजें बनाने लगा।

    बाद में व्हाइटमैन ने एक ट्रक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी में भी काम किया, लेकिन वहां से हटाए जाने के बाद उन्होंने अपना सारा वक्त अपने दोस्त एंड्रयू के साथ गंध फैलाने वाले परफ्यूम को बनाने में लगा दिया।

    भारत ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित एडवांस एयर डिफेंस इंटरसेप्टर मिसाइल का रविवार सुबह ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज और ओडिशा के धर्मा तट पर अब्दुल कलाम (व्हीलर) द्वीप से सफलता पूर्वक परीक्षण किया।

    आईटीआर के सूत्रों ने बताया कि इंटरसेप्टर मिसाइल का सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में व्हीलर द्वीप से प्रक्षेपण किया गया। जब की एक इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य को आईटीआर से प्रक्षेपित किया गया।

    ललिताः बताया गया कि हवा में 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर इस मिसाइल ने इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य को सफलता पूर्वक भेद दिया।

    यह परीक्षण स्वदेशी रूप से विकसित उच्च गति की इंटरसेप्टर मिसाइल के प्रभावशीलता के निरीक्षण करने के लिए किया गया।

    रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और आईटीआर के वैज्ञानिक इस परीक्षण के गवाह बने। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सात मीटर लंबी एडीडी इंटरसेप्टर एक एकल चरण ठोस रॉकेट चालित मिसाइल है जो इनीर्सियल नेविगेशन प्रणाली से लैस है।

    अनिलः वहीं खेल से दूर क्रिकेटर हरभजन सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में खूब एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में हरभजन ने एक ट्वीट के जरिए पत्नी गीता बसरा के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं।

    इनमें गीता बाइक पर सवार हैं और बैक सीट पर भज्जी बैठे हैं। इसके साथ ही भज्जी ने इस बारे में ट्वीट भी किया।

    गौरतलब है कि करीब 7 सालों की डेटिंग के बाद भज्जी और गीता ने 29 अक्टूबर 2015 को शादी की है। इससे पहले हरभजन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बिजी थे। 25 अक्टूबर को मुंबई में आखिरी वनडे खेलने के बाद वो घर लौटे थे। इन दिनों साउथ अफ्रीका के साथ चल रही टेस्ट सीरीज में हरभजन शामिल नहीं है।

    ललिताः अब खेल समाचारों का टाइम हो गया है।

    भारत के शीर्ष स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपने बेहद शानदार कॅरियर में एक और उपलब्धि जोड़ते हुये आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप जीतते हुये कॅरियर का 15वां विश्व क्यू खिताब अपनी झोली में डाल लिया।

    30 वर्षीय आडवाणी ने यहां सनराइज क्रिस्टल बे रिजार्ट में खेले जा रहे बेस्ट आफ 15 फाइनल मुकाबले में चीन के 18 वर्षीय बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी झाओ चिनतोंग को 8-6 से हराते हुये खिताब अपने नाम किया।

    सितंबर में ही आईबीएसएफ खिताब जीतने वाले बेंगलुरु के 'गोल्डन ब्वॉय' पकंज आडवाणी ने 12 वर्ष पुराना इतिहास दोहराया।

    उन्होंने इसके पहले वर्ष 2003 में रेड स्नूकर खिताब जीता था। गौरतलब है कि पिछले साल आडवाणी ने मिस्र में ही पहला 6 रेड विश्व खिताब अपने नाम किया था। अपने शानदार प्रदर्शन से पंकज ने 2009 में पहला पेशेवर बिलियडर्स विश्व खिताब जीता था। वह 2006 में दोहा में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता भी बन चुके हैं।

    अनिलः आडवाणी ने 117 के ब्रेक के साथ शानदार तरीके से शुरुआत की और दूसरा फ्रेम 75 के ब्रेक के साथ अपने नाम कर लिया। पहले सत्र की समाप्ति तक आडवाणी ने 5-2 की बढ़त ले ली थी और आगे निकल गए लेकिन उन्हें झाओ ने कड़ा मुकाबला दिया। खेल खत्म करने के लिए पंकज को खासा जोर लगाना पड़ा। पिछडऩे के बाद झाओ ने शानदार तरीके से वापसी करते हुये चार फ्रेम अपने नाम कर स्कोर 7-6 का कर दिया। अंतिम फ्रेम में आडवाणी ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और 116 का शानदार ब्रेक लगाते हुये टूर्नामेंट का समापन विजेता के रुप में किया।

    आडवाणी ने सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी के लुकास क्लैकर्स को 7-5 से हराकर खिताबी मुकाबले में स्थान पक्का किया था। बेल्जियम की वेंडी जेन्स ने रूस की नेचेवा को 5-1 से पराजित कर अपना महिला विश्व खिताब बरकरार रखा।

    मास्टर्स खिताब के फाइनल में थाईलैंड के पिसिट चंदसरी ने माल्टा के जैसन पेप्लो को 6-2 से हराकर खिताब जीता।

    ललिताः वहीं खेल की दुनिया से एक दुखद समाचार है।

    नामीबिया के विकेटकीपर रेमंड वान सूर का निधन हो गया है। पांच दिन पहले 25 साल के सूर को एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा था।

    प्रांतीय मैच के दौरान जिस समय सूर को दिल का दौरा पड़ा था, उस समय वह 15 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। मैदान पर गिरने के बाद सूर को एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल ले जाया गया था।

    सूर पांच दिनों तक अस्पताल में रहे और इस दौरान उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार को उनके निधन का समाचार सार्वजनिक किया गया।

    क्रिकेट नामीबिया के प्रमुख रिचर्ड फ्रैंकल ने सूर के निधन पर शोक जताते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सूर नामीबिया की बल्लेबाजी क्रम के अहम किरदार थे। 2012 में सूर को आईसीसी टी-20 विश्व कप क्वालीफायर का मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। वह कई मौकों पर मैन ऑफ द मैच खिताब से नवाजे गए।

    रिचर्ड ने कहा कि सूर की जगह कभी भरी नहीं जा सकेगी और उनका इंतकाल देश में क्रिकेट के लिए एक बड़ा नुकसान है।

    अनिलः स्पोर्ट्स सेंगमेंट के बाद वक्त हो गया है हेल्थ टिप्स का।

    कैंसर के मरीजों में इलाज के बावजूद बीमारी के फिर से होने का खतरा रहता है। तीसरी बार कैंसर लौटने के कारण बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का कुछ समय पहले निधन हो गया था। आदेश प्लाज्मा सेल्स के कैंसर मल्टीपल मायलोमा (ब्लड कैंसर) से पीडि़त थे। दूसरी बार का कैंसर दो तरह से- पहले वाले ट्यूमर से भिन्न शरीर में उसी जगह या किसी नए स्थान पर फैल सकता है। चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

    खराब जीवनशैली

    यदि यह पहली बार कैंसर की वजह थी तो ठीक होने के बाद भी इसे बड़ा खतरा माना जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व में एक तिहाई मरीजों की मौत का यही कारण है। लिवर, किडनी, पेट का कैंसर फैलने की बड़ी वजह खराब जीवनशैली मानी जाती है।

    इनसे बचें: धूम्रपान, शराब, तंबाकू या कोई अन्य नशा अथवा व्यसन, अनियमित व खराब खानपान, शारीरिक श्रम की कमी व प्रदूषण।

    बढ़ती उम्र

    हमारे शरीर में कैंसर को नियंत्रित करने वाले जीन्स बढ़ती उम्र के साथ धीरे-धीरे कमजोर पडऩे लगते हैं। जिससे इसकी आशंका भी बढ़ जाती है।

    खतरा क्यों: इलाज से मरीज का जीवनकाल तो बढ़ता ही है लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि कई बार कीमोथैरेपी, रेडिएशन व अन्य तरीकों से इलाज आदि के दुष्प्रभाव भी भविष्य में 3-5 प्रतिशत मामलों में दूसरी बार का कैंसर दे सकते हैं।

    आनुवांशिकता

    परिवार के किसी सदस्य को यदि 50 वर्ष से कम उम्र पर यह बीमारी हुई है तो भविष्य में इसका खतरा संतान को भी होता है।

    क्या करें: ऐसी फैमिली हिस्ट्री वालों को करीब 30 वर्ष की उम्र से स्क्रीनिंग करानी चाहिए। यदि पहले इलाज से ठीक हो चुके हैं तो डॉक्टर के बताए अनुसार स्क्रीनिंग कराएं। यह सुविधा सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क रूप से की जाती है।

    ललिताः बचाव के लिए सावधानियां

    1. हर तरह के व्यसन से दूर रहें।

    2. खाद्य सामग्री को अच्छी तरह धोकर खाएं, पकाएं।

    3. मोटापा बढ़ाने वाली चीजों से परहेज। पौष्टिक चीजें जैसे दूध व दूध से बने पदार्थ, जूस, फल, हरी सब्जियां आदि भरपूर मात्रा में लें।

    4. चिकित्सक के निर्देशानुसार समय-समय पर जांचें करवाएं।

    5. नियमित योग, व्यायाम व मेडिटेशन करें। सकारात्मक सोच व इच्छाशक्तिबढ़ती है जो बीमारी से लडऩे व उबरने में मदद करती है।

    अनिलः जानकारी देने का सिलसिला यही संपन्न होता है।

    ललिताः प्रोग्राम में वक्त हो गया है, श्रोताओं की टिप्पणी का।

    हम शामिल कर रहे हैं। उत्तराखंड से वीरेंद्र मेहता का पत्र। वे लिखते हैं कि मैं आपका प्रोग्राम नियमित रूप से सुनता हूं। और आज आपने उत्तराखंड के बागेश्वर ज़िले में 15 हज़ार साल पुरानी गुफ़ा के बारे में जानकर अच्छा लगा। यह सही बात है कि उत्तराखंड नेचर के बहुत करीब है, जैसा कि अनिल जी ने कहा। मैंने पहले भी आपका पत्र मिला प्रोग्राम में ई-लैटर भेजा था। पर वह पढ़ा नहीं गया। वैसे आज के हेल्थ सेगमेंट में रोने के फायदे भी अच्छे लगे। और मैं यह भी सोचता हूं कि रोने से मन में शांति भी मिलती है। इस सुंदर प्रोग्राम को बनाने और तमाम जानकारियों को हमारे साथ साझा करने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं पिछले अंक में पूछे गए सवालों के जवाब भी भेज रहा हूं। धन्यवाद।

    अनिलः अगला पत्र हमें भेजा है बालुरघाट पश्चिम बंगाल से विधान चंद्र सान्याल ने। वे लिखते है कि 17 नवंबर को देश-विदेश के ताज़ा समाचार सुनने के बाद पसंदीदा कार्यक्रम टी टाइम सुना। इसमें सलमान ख़ान की फिल्म के बारे में जानकारी। खेल समाचार में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के बारे में जानकारी मिली। वहीं मजेदार जोक्स व गाने भी सुनने को मिले। धन्यवाद शानदार प्रस्तुति के लिए।

    हमें मिला विराटनगर नेपाल से उमेश रेगमी ने भी लैटर भेजा है। वे लिखते हैं कि गत 23 अक्टूबर को मेरी मां का निधन हो गया। जिस कारण मैं पिछले कुछ दिनों से आपका प्रोग्राम नहीं सुन पाय़ा पिछले सप्ताह से ही आपका प्रोग्राम सुनना शुरू किया है। साथ ही पूछे गए सवालों के जवाब भी भेज रहा हूं। उमेश जी, आपकी माता जी के निधन पर हम सभी दुखी है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

    ललिताः अगला पत्र आया है पश्चिम बंगाल से देबाशीष गोप का। उन्होंने लिखा है मैंने हमेशा की तरह इस बार भी आपका टी-टाइम प्रोग्राम सुना। प्रोग्राम में दी गई जानकारी अच्छी लगी। पाकिस्तान में गुरुद्वारा फिर से खोले जाने का समाचार बहुत अच्छा लगा। जो कि शांति और सद्भवाना का प्रतीक है। जबकि खेल समाचारों में बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया नेहवाल का चायना ओपन के फाइनल तक का सफर शानदार रहा। हालांकि वह फाइनल में हार गई। फिर भी हम उन्हें बधाई देते हैं। इसके साथ ही आपके द्वारा पेश मनोरंजन व हेल्थ संबंधी जानकारी भी बहुत पसंद आयी। जबकि हंसगुल्लों का तो कहना ही क्या। धन्यवाद।

    अनिलः वहीं भावनगर गुजरात से मकवाना विशाल कुमार धीरूभाई ने भी हमें पत्र भेजकर प्रोग्राम के बारे में टिप्पणी की है। लिखते हैं कि उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में 73 साल बाद गुरुद्वारा खोले जाने के बार सुना। वहीं उत्तराखंड के बागेश्वर में 15 हजार साल पुरानी गुफा का मिलना आश्चर्य में डालता है। जिससे मानव जीवन के बारे में संकेत मिलते हैं। साथ ही मनोरंजन की खबरों में प्रेम रतन धन पायो फिल्म की रिकार्ड कमाई का समाचार भी आपके माध्यम से जाना। बड़ी संख्या में फिल्म प्रेमी इसे पसंद कर रहे हैं। खेल की खबरें भी अच्छी लगी। जिसमें सौंवा मैच खेलने वाले डिवीलियर्स व सानिया नेहवाल के प्रदर्शन के बारे में पता चला। शुक्रिया अच्छा प्रोग्राम पेश करने के लिए।

    ललिताः अब पेश है आज के प्रोग्राम का अंतिम पत्र, जिसे भेजा है पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु ने। वे लिखते हैं कि 73 साल बाद पाकिस्तान के पेशावर के जोगीवारा इलाके में स्थित एक गुरुद्वारे को सिख श्रद्धालुओं के लिये खोला गया है। भारत- पाकिस्तान दोस्ती का पैगाम देने वाली इस कोशिश की मैं सराहना करता हूं। वहीं सड़क निर्माण के दौरान उत्तराखंड के कुमाऊं के बागेश्वर जिले में 15 हजार साल पुरानी गुफा, शिवलिंग और जलकुंड मिलना उत्तराखंड के इतिहास का एक नई राह खोल देगा। आज मनोरंजन समाचार में बॉलीवुड सितारे सलमान खान की फिल्म "प्रेम रतन धन पायो" को लेकर आपका चर्चा भी मुझे काफी पसंद आयी। स्पोर्ट्स सेगमेंट में आज आपने दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के बारे में कुछ ऐसी बातें बताई हैं जो वाकई मुझे मजेदार लगी। पूर्व आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न की कप्तानी वाली वार्न वॉरियर्स टीम ने अमेरिका में हुए क्रिकेट ऑल स्टार्स टी-20 के आखिरी मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की टीम सचिन ब्लास्टर्स को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। उधर भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के एकल वर्ग के फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की ली जुइरेई (Li Xuerui) से हार गईं। ये दोनों समाचार भारत के खेल प्रेमियों के लिए दुखद हैं। आज हेल्थ टिप्स में रोने के कई आश्चर्यजनक फायदों के बारे में दी गई जानकारी सूचनाप्रद लगी। "रोते रोते हँसना सीखो, हँसते हँसते रोना। जितनी चाभी भरी राम ने, अरे उतना चले खिलौना...." धन्यवाद।

    अनिलः दोस्तो, इसी के साथ श्रोताओं की टिप्पणी यही संपन्न होती है। उम्मीद करते हैं कि आप इसी तरह हमारा उत्साह बढ़ाते रहेंगे।

    अब टाइम हो गया है हंसगुल्लों का।

    आज भी हम लेकर आएं हैं तीन जोक्स।

    1. अध्यापिका- 1869 में क्या हुआ था? छात्र- गांधी जी का जन्म। अध्यापिका- 1873 में क्या हुआ था? छात्र- गांधी जी 4 साल के हो गये थे?

    2.अध्यापिका- इतने दिन से कहां थे? छात्र- बर्ड फ्लू हो गया था। अध्यापिका- पर ये तो बर्ड में होता है इंसानों में नही। छात्र- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो।

    तीसरा और अंतिम जोक

    जज- आखिरी इच्छा? मुजरिम- आपकी बेटी से शादी, महंगा मोबाइल, 5 करोड़ रुपये, 2 साल का हनीमून, 6-7 बच्चे जो आपको नाना-नाना कहें और मुझे पापा और मैं उन सबकी शादी करवा दूं, उसके बाद आप जो फैसला दो मुझे मंजूर होगा। जज- हा हा हा.... मेरी कोई बेटी ही नही,इसे अभी टांग दो।

    सवालों के जवाब

    पहला सवाल था- भारत में कौन सी जगह पर 15 हज़ार साल पुरानी गुफ़ा मिली है।

    पहला जवाब..उत्तराखंड के बागेश्वर में

    दूसरा सवाल था- दक्षिण अफ्रीका के किस क्रिकेटर ने अपना सौंवा टेस्ट मैच खेला।

    जवाब है..एबी डिवीलियर्स

    इन सवालों का जवाब हमें लिखकर भेजा है। भावनगर गुजरात से विशाल कुमार, उत्तराखंड से वीरेंद्र मेहता, विराटनगर नेपाल से उमेश रेग्मी, पश्चिम बंगाल से विधान चंद्र सान्याल, देबाशीष गोप और रविशंकर बसु आदि ने। आप सभी का शुक्रिया।

    अब समय हो गया है, आज के सवालों का।

    पहला सवाल। भारत ने हाल ही किसका परीक्षण किया।

    दूसरा सवाल। किस स्नूकर खिलाड़ी ने खिताब जीता है।

    सवाल एक बार फिर सुन लीजिए।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक के लिए शुक्रिया..

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040