Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 151103 (अनिल और वेइतुंग)
    2015-11-03 09:45:26 cri

    टी-टाइम

    अनिल- टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः लीजिए दोस्तो, पोग्राम शुरू करते हैं।

    अनिलः दोस्तो टाइटेनिक जहाज हादसे के बारे में तो आप जानते ही होंगे। टाइटेनिक जहाज डूबने की घटना वर्ष 1912 में हुई थी। इस घटना को हुए 100 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन इससे जुड़े सामानों की नीलामी का सिलसिला लगातार जारी रहा।

    हाल ही मेें टाइटेनिक घटना से जुड़ा एक चौकार आकार का एक बिस्किट नीलाम किया गया, जिसकी कीमत 23 हजार डॉलर अदा की गई। इस बिस्किट की लंबाई 9-10 सेंटीमीटर है और ये आटे से बनाया गया है।

    नीलामी को अयोजित करने वाले एंड्रयू एलड्रिज ने बताया कि ये स्लीपर्स एंड बेकर्स कंपनी का ये पायलट बिस्किट ग्रीस के एक व्यक्ति ने खरीदा है। साथ ही एंड्रयू ने बताया कि रक्षा -नौका के सर्वाइवल किट में मिला ये बिस्किट इतना महंगा बिका है, जितना कि टाइटेनिक घटना से जुड़ा और कोई सामना नहीं बिका है। एंड्रयू पिछले लगभग 20 साल से टाइटेनिक हादसे से जु़ड़े सामानों की नीलामी कर रहे हैं।

    इस बिस्किट को उस कारपैथिया जहाज से जेम्स फेनविक ने अपने पास रख लिया था, जिसे कि टाइटेनिक के डूबने के बाद बचाव अभियान में शामिल था। जब जेम्स और और उसकी पत्नी इसी जहाज पर सवार होकर अपने हनीमून के लिए न्यूयॉर्क जाने लगे तो , उन्हें ये बिस्किट दिखाई दिया , उन्होंने इसे निशानी के तौर पर सहेजकर वाटरप्रूफ लिफाफे में रख दिया। फेनविक के पास टाइटेनिक के बचाव अभियान के से जुड़ी कई खास खास तस्वीरों का संग्रह है।....

    वेइतुंगः वहीं अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया कि पिछले दिनों एक असामान्य क्षुद्रग्रह यानी हैलोवीन पृथ्वी के नजदीक से गुजरा है, जो दिखने में बिल्कुल इंसानी खोपड़ी की तरह लग रहा था।

    यूएस नेशनल साइंस फाउंडेशन की एरिसिबो ऑब्जर्वेटरी को मिले रडार इमेज से पता चला कि इसका आकार गोल है और व्यास करीब 600 मीटर है।

    यह गत् शनिवार दोपहर करीब एक बजे पृथ्वी से करीब 4,90,000 किलोमीटर दूरी से गुजरा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्पेस एजेंसी ने कहा कि इस क्षुद्रग्रह का नाम 2015 टीबी145 है, जिसे तीन हफ्ते पहले ही खोजा गया था।

    उपग्रह 2015 टीबी145 को पहली बार अक्टूबर 10 में युनिवर्सिटी ऑफ हवाई द्वारा खोजा गया था। अगली बार यह उपग्रह सितंबर 2018 में पृथ्वी के नजदीक आएगा। उस वक्त यह धरती से करीब 3.8 करोड़ किलोमीटर दूरी से गुजरेगा। नासा मुख्यालय के मुताबिक, आइआरटीएफ का मानना है कि यह एक मृत धूमकेतु हो सकता है, लेकिन रडार इमेज में यह इंसानी खोपड़ी की तरह दिखता है।

    यूएस प्लेनेटरी विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक विष्णु रेड्डी ने बताया कि इस उपग्रह का नाम स्पूकी रखा गया है। यह एक काले रंग के उल्का पिंड की तरह दिखता है। रेड्डी ने कहा, 'शोध के दौरान पता चला कि सूर्य से मिलने वाली रोशनी का करीब छह प्रतिशत हिस्सा यह वापस छोड़ देता है। यह ताजे डामर (एसफाल्ट) की तरह है, जबकि पृथ्वी पर हम सोचते हैं कि यह अंधकारमय है।

    यह किसी अन्य धूमकेतु से ज्यादा चमकीला है, जो केवल तीन से पांच प्रतिशत प्रकाश परावर्तित करता है। यह देखकर ऐसा लगता है कि उत्पत्ति के अनुसार यह धूमकेतु हो सकता है, लेकिन इस बात के कोई सीधे सुबूत नहीं मिले है, जिसके चलते यह निष्कर्ष निकाला गया है कि यह एक मृत धूमकेतु है।

    अनिलः उधर न्यूजीलैंड में एक विज्ञापन को लेकर विवाद शुरू हो गया है। देश के सबसे बड़े ऑनलाइन मार्केट प्लेस "ट्रेडमी" पर एक व्यक्ति ने फ्लैट में साथ रहने के मकसद से विवादित विज्ञापन दिया है।

    जिसमें लिखा है कि एक रूममेट चाहिए पर वह भारतीय या एशियाई नहीं होना चाहिए। इस विज्ञापन के कारण न्यूजीलैंड में रहने वाले भारतीय आक्रोशित हो गए हैं।

    क्राइस्टचर्च शहर में रहने वाले एक व्यक्ति ने एक सप्ताह पहले यह विज्ञापन पोस्ट किया था। इस विज्ञापन को सैकड़ों लोगों ने देखा। विज्ञापन देने वाले व्यक्ति का नाम एलिस्टर बताया गया है। विवाद खड़ा होने के बाद इस एलिस्टर ने विज्ञापन हटा लिया है।

    उसने कहा कि वह नस्लभेदी नहीं है, लेकिन वह ऐसे लोगों के साथ नहीं रहना चाहता जो हर रात करी बनाएं या फिर अच्छी तरह अंग्रेजी नहीं बोल सके। एलिस्टर ने कहा, "इनमें से ज्यादातर लोग अच्छी तरह अंग्रेजी नहीं बोल पाते और अतीत में भी संवाद को लेकर मेरी समस्या रही है। कई बार मैंने उनको समझाया कि वे गलत कर रहे हैं लेकिन वो नहीं समझ पाए।"

    इस विज्ञापन की भारतीय समुदाय के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। "न्यूजीलैंड इंडियन सेंट्रल एसोसिएशन" के अध्यक्ष हषर्दभाई पटेल ने कहा, "इस विज्ञापन के बारे में सुनकर हैरानी हुई है। यह ठीक नहीं है। हमें ऐसे विज्ञापनों को प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए।

    लोग जिसके साथ रहना चाहे रह सकते हैं, लेकिन इस तरह का भेदभाव चिंताजनक है।" उन्होंने वेलिंगटन में 10 नवंबर को होने वाली एड एसोसिएशन की कार्यकारी बैठक में यह मुद्दा उठाने की बात कही है।

    वेइतुंगः दोस्तो

    कामयाबी हासिल करनी है तो याद रखें ये बातें। यदि आप किसी चीज का सपना देखने का साहस कर सकते हैं तो आप उसे प्राप्त भी कर सकते हैं। जब हम किसी नई परियोजना पर विचार करते हैं तो हम बड़े गौर से उसका अध्ययन करते हैं। केवल सतह का नहीं, बल्कि उसके हर एक पहलू का।

    ऐसा व्यक्ति जो एक घंटे का समय बर्बाद करता है, उसने जीवन के मूल्य को समझा ही नहीं है। हम आगे बढ़ते हैं, नए रास्ते बनाते हैं और नई योजनाएं बनाते हैं क्योंकि हम जिज्ञासु हैं और जिज्ञासा हमें नई राहों की ओर ले जाती है।

    प्रेरणा कार्य आरम्भ करने में सहायता करती है और आदत कार्य को जारी रखने में सहायता करती है।- अनुशासन, लक्ष्यों और उपलब्धि के बीच का सेतु है। यकीन मानिए ज्ञान की अपेक्षा अज्ञान ज्यादा आत्मविश्वास पैदा करता है।

    औपचारिक शिक्षा आपको जीविकोपार्जन के लिए उपयुक्त अवसर देती है, जबकि अनुभव आपका भाग्य बनाता है। 8- जो सब की प्रशंसा करता है, वह किसी की प्रशंसा नहीं करता। परस्पर आदान-प्रदान के बिना समाज में जीवन का निर्वाह संभव नहीं है। ये बातें विनोबा भावे के प्रेरक वचनों से ली गयी हैं।

    अनिल ----दोस्तो अब टाइम हो गया है, स्पोर्ट्स सेंगमेंट का

    वैसे तो खेल के मैदान में अक्सर रिकार्ड बनते और टूटते रहते हैं। क्रिकेट में भी ऐसा ही होता है। पिछले दिनों 23 साल के ट्रेविस डीन ने अपने पहले ही क्रिकेट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के 123 साल के इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाया।

    इसके साथ ही डीन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोनों पारियों में शतक बनाने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनके इस शानदार खेल राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को उनके बारे में सोचने को मजबूर कर दिया है।

    गौरतलब है कि विकटोरिया की तरफ से अपना पहला मैच खेलने उतरे डीन ने दोनों पारियों में शतक जमा कर अपने आप को इतिहास में शामिल करवा लिया है।

    डीन के खेल की तारीफ बड़े क्रिकेट किलाड़ियों ने भी की और डीन के शानदार खेल से विकटोरिया ने क्वींसलैंड के द्वारा दिए गए 229 के लक्ष्य को एक विकेट खो कर हासिल कर लिया।

    वेइतुंगः वहीं अब टेनिस की बात करते हैं..आजकल सानिया मिर्जा कामयाबी के नए-नए झंडे गाड़ रही हैं।

    अब सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने विमेन टेनिस एसोसिएशन (डब्ल्यूटीए) फाइनल्स का ख‌िताब भी जीत लिया है। इस जीत के साथ ही हिंगिस के साथ सानिया का यह नौंवा और खुद का दसवां खिताब है।

    सानिया और हिंगिंस की नंबर एक जोड़ी ने सिंगापुर में फाइनल में स्पेन की गारबीन मुरगुजा और कार्ला सुआरेज नवारो को लगातार सेटों में 6-0, 6-3 से शिकस्त दी। इससे पहले टूर्नामेंट में सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने चीनी-ताइपे की चान हाओ चिंग और चान युंग जान की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

    जबकि रेड ग्रुप में लगातार तीसरी जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में सानिया-मार्टिना की जोड़ी ने हंगरी की तीमिया बाबोस और फ्रांस की क्रीस्टिना मालदेनोविक की जोड़ी को एक घंटे तीस मिनट में 6-4, 7-5 से हराया था।

    ...

    अनिलः खेल संबंधी ख़बरों के बाद समय हो गया है, हेल्थ टिप्स का।

    मित्रों....ठंड दस्तक दे रही है। ऐसे में कौन से ड्राईफ्रूट के क्या फायदे हैं, ये जानना आपके लिए दिलचस्प रहेगा।

    विटामिन E से भरपूर काजू में एंटी एजिंग प्रोपर्टीज होती हैं। काजू के सेवन से त्वचा खिली रहती है, बुढ़ापा जल्द हावी नहीं होता है। ये आपके कॉलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है। वजन घटाने, सिर दर्द और उच्च रक्तचाप की समस्या को दूर करने में काजू मददगार होता है।

    बादाम में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, शरीर के लिए जरूरी फैटी एसिड्स और फाइबर होते हैं। ये मुहासों के लिए रामबाण है। ये खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता है, साथ ही रक्त संचार को नियंत्रित करता है। बादाम फेफड़ों की बीमारी से बचाता है। ये मोटापे, कोलेस्ट्रॉल, उच्च रक्तचाप, असामान्य रक्तचाप और शुगर पर काबू पाने में कारगर है। बादाम महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर से बचाने में भी काफी मददगार होता है।

    विटामिन E से भरपूर पिस्ता आपको खतरनाक पराबैग्नी किरणों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है। ये आपको स्किन कैंसर समेत त्वचा की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। पिस्ता ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है। ये पाचनतंत्र को मजबूत करता है। इसके प्रोटीन और फाइबर आपको दिल की बीमारियों से दूर रखते हैं।

    किशमिश में मौजूद विटामिन A, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फासफोरस और आयरन की भरपूर मात्रा आपको एनीमिया से बचाती है। इससे रक्त संचार नियंत्रित करने में मदद मिलती है। किशिमिश के सेवन से आंखों को हमेशा तरोताजा रखने, दातों की बीमारियों से बचे रहने और त्वचा को जवां रखने में मदद मिलती है।

    दोस्तों, प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलसिला यही संपन्न होता है

    वेइतुंगः लीजिए, अब समय हो गया है, श्रोताओं की टिप्पणी का। आप सभी श्रोताओं का प्यार ही है, जो हमें ऊर्जा प्रदान करता है।

    पहला ई-मेल हमें आया है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल का।

    वे लिखते हैं कि ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों बाद पेश साप्ताहिक "टी टाइम" की प्रस्तुति हर बार की तरह आज भी लाज़वाब रही। डॉक्टरों द्वारा समय से काफी पहले जन्मीं एक बच्ची, जिसका जन्म के समय वज़न महज़ 498 ग्राम था, को सैण्डविच बैग में भर कर एक नये चिकित्सकीय प्रयोग से बचाया जाना काफी कमाल का समाचार लगा । इसे अंजाम देने वाले तमाम डॉक्टर्स को हार्दिक साधुवाद। इंग्लैण्ड ही के कीथ और रूथ दम्पत्ति के घर पर तीस हज़ार फुट की ऊँचाई पर उड़ते विमान से गिरे मलबे की बात सुन कर तो यही कहा जा सकता है कि -"जाको राखे साइयां मार सकै न कोय।" एक हज़ार साल बाद कैसा होगा मानव, इस पर अमेरिका में किया गया शोध कई तरह की भ्रांतियां पैदा करेगा, सच्चाई भले ही कुछ भी हो। टीवी शो बिग-बॉस को बीच में छोड़ कर जाने वाले प्रतिभागी को अब भरना पड़ेगा पांच करोड़ का हर्ज़ाना, समाचार चौंकाने वाला ज़रूर है, पर इसमें भाग लेने वाले भी काफी मझे हुये खिलाड़ी होते हैं। खेल समाचारों में दक्षिण अफ़्रीका के हाथों भारत द्वारा टी-20 के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में भी सीरीज गंवाना काफी निराशाजनक लगा। हेल्थटिप्स में तनाव और गुस्से के कारण बढ़ने वाली भूख का स्वास्थ्य पर पड़ने वाला हानिकारक प्रभाव काफी डरावना लगा और हमें इससे बचना चाहिये। आज के कार्यक्रम में पेश लालमिर्च-हरीमिर्च, अंग्रेज़ और भारतीय मच्छर तथा हैदराबादी लहज़े में सुनाया गया, आदि तीनों जोक उम्दा लगे। धन्यवाद।

    धन्यवाद सुरेश जी, प्रोग्राम के बारे में सटीक टिप्पणी भेजने के लिए।

    अनिलः अब पेश करते हैं दूसरा ई-मेल। जो भेजा है, पश्चिम बंगाल से देबाशीष गोप ने। वे लिखते हैं कि मुझे आपका प्रोग्राम बहुत अच्छा लगता है। एक सप्ताह तक बड़ी बेसब्री से पोग्राम का इंतजार करता हूं। बंगाल से होने के बावजूद मुझे हिंदी प्रोग्राम सुनना अच्छा लगता है। टी-टाइम प्रोग्राम में न केवल जानकारियां दी जाती हैं, बल्कि मनोरंजन भी होता है। जोक्स भी अच्छे लगते हैं। शुक्रिया एक अच्छी प्रस्तुति के लिए। धन्यवाद देबाशीष जी।

    अगला मेल भी पश्चिम बंगाल से ही आया है, इसे भेजने वाले हैं रविशंकर बसु। लिखते हैं कि

    आज प्रोग्राम की शुरुआत में आपने दिल दहलाने वाली एक कहानी हमें सुनाई जो बहुत ही प्रेरणादायक लगी । सुना है कि ब्रिटेन के डॉक्टरों ने बड़ी ही सूझबूझ से समय से पूर्व जन्मीं बेहद कम वजन की एक बच्ची 'पिक्सी' की जान बचाने के लिए 'सैंडविच बैग' का इस्तेमाल करके उसे नई जिंदगी प्रदान की । उस बच्ची की जिंदगी बचाने के लिए डॉक्टरों ने जो मेहनत की मैं उसे सलाम करता हूं ।

    दूसरी जानकारी में सुना है कि इंग्लैंड में एक दंपति घर पर 30,000 फीट की उचाई से एक प्लेन से यूरिन और मल का एक बड़ा टुकड़ा गिर गया । हे भगवान ! आसमान से सोना -चांदी की बजाय मिला मल -मूत्र का गोला !!! शुक्र है कि उन्हें चोट नहीं लगी।

    आज आपने एक चौंकाने वाले वीडियो को लेकर खास चर्चा की। वीडियो के मुताबिक, अब से 1,000 साल बाद हमारा शरीर आधा मानव और आधा मशीन बन जायेगा । पूर्वानुमान है कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण, हमारा शरीर ज्यादा पतला और लंबा हो जायेगा । वहीं साउथ अफ्रीका ने भारत को पांचवें और अंतिम वनडे मुकाबले में 214 रनों से हराकर सीरीज को 3-2 से जीत ली। साथ ही हम क्रिकेट प्रेमियों को मायूस कर दिया है।

    वेइतुंगः आगे लिखते हैं कि आज हेल्थ टिप्स में आधुनिक जीवनशैली में तनाव और गुस्सा दूर करने लिए हमें क्या खाना चाहिए - इस बारे में हमारा ध्यान आकर्षित करने के लिए आपको धन्यवाद ।

    अंत में सी आर आई के एक पुराना श्रोता होने के कारण मैं आप लोगों को एक सुझाव देना चाहता हूं ।

    श्रोताओं के बीच "टी टाइम" प्रोग्राम एक अत्यंत लोकप्रिय प्रोग्राम है। अगर आप इस साप्ताहिक कार्यक्रम को हर मंगलवार को ही वेबसाइट पर डाल देंगे तो ज्यादातर श्रोता इसे सुन पायेंगे। क्योंकि रेडियो पर रिसेप्शन क्वालिटी बहुत खराब होती है।

    धन्यवाद। धन्यवाद बसु जी, हम आपके सुझाव पर अमल करने की पूरी कोशिश करेंगे।

    वहीं भागलपुर बिहार से डॉ. हेमंत कुमार ने हमें उक्त लाइनें लिखकर भेजी हैं।

    लिखते हैं, हे मेरे मन ....

    कुछ करना है, तो डट कर थोड़ा दुनियाँ से, हट कर ....

    सीधे रास्ते पर तो सभी चलते हैं तू चल इतिहास को पलट कर ....

    बिना काम के, मुकाम कैसा !!?? बिना मेहनत के, दाम कैसा !!??

    जब तक ना हासिल हो मंजिल तो राह में आराम कैसा !!??

    अर्जुन सा अचूक निशाना रख जो ठाना वो कर, ना कोई बहाना रख ....

    तेरा लक्ष्य बस सामने ही है बस उसी पे, अपना ठिकाना रख ....

    सोच मत सपने साकार कर अपने कर्मो से, प्रेमिका सा प्यार कर ....

    मिलेगा तेरी मेहनत का फल किसी और का मत इंतज़ार कर ....

    जो कभी चले थे अकेले इतिहास में उनके पीछे, आज लोगों के मेले हैं ....

    जो करते रहे इंतज़ार भाग्य का उनकी जिंदगी में बहुत से झमेले हैं ....

    कुछ करना है, तो डट कर थोड़ा दुनियां से हट कर ....

    मेहनत कर और थोड़ा जोर लगा और तू चल, इतिहास को पलट कर...

    श्रोताओं की टिप्पणी यही तक...आप सभी का एक बार फिर शुक्रिया।

    अब जोक्स का वक्त हो गया है। आज के प्रोग्राम का दूसरा जोक भागलपुर बिहार से हेमंत कुमार ने भेजा है।

    1. एक आदमी ने सौ बार खून दान करके रिकार्ड बनाया। मगर...ब्लड बैंक वालों ने यह कहते हुए उसकी पत्नी को पुरस्कार दिया कि आपने नही पिया, तभी तो हमने लिया।

    2. दामाद 14 दिनों से ससुराल में था l

    सास :- " दामाद जी कब वापस जा रहे हो "

    दामाद :- क्योँ

    सास :- बहुत दिन हो गये l

    दामाद :- आपकी बेटी तो छ: छ: महीने मेरे यहाँ रहती है l

    सास :- वो तो वहाँ ब्याही गयी है l

    दामाद :- और मैं क्या यहाँ अपहरण करके लाया गया हूँ l

    3.

    एक दिन संता अपनी भाभी को पीट रहा था। राह चलते लोगो ने पूछा क्यों मार रहे हो इस बेचारी को... संता बोला- मेरी भाभी अच्छी औरत नहीं है लोगों ने पूछा- क्यू क्या हुआ। . संता बोला- यार मेरे सभी दोस्त मोबाइल पर लगे रहते हैं और जिस्से भी पूछूं तुम लोग किस के साथ बात कर रहे हो तो सब बोलते हैं तेरी भाभी से।

    जोक्स यही तक। उम्मीद है आपको पसंद आए होंगे।

    अब समय हो गया है सवाल-जवाब का।

    पिछले हफ्ते हमने दो सवाल पूछे थे।

    पहला सवाल था। इंसान के संबंध में कौन सा शोध सामने आया है।

    सही जवाब है- अब से 1,000 साल बाद इंसान बहुत अलग तरह का प्राणी होगा। हाल ही में सामने आए एक वीडियो के मुताबिक जलवायु परिवर्तन, कृत्रिम बुद्धि और आनुवंशिक परिवर्तन हमारे शरीर को बदलने की तैयारी में हैं।

    दूसरा सवाल था—तनाव या गुस्से में खाना खाने से क्या होता है

    सही जवाब है- तनाव बढ़ने पर एड्रनल ग्लैंड सक्रिय हो जाती है और शरीर में कॉर्टिसोल नाम का तत्व निकलता है जो भूख बढ़ाता है। लेकिन तनाव से बढ़ने वाली इस भूख के कुछ खतरनाक अंजाम भी हो सकते हैं।

    इन सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु, देवाशीष गोप, भावनगर गुजरात से विशाल कुमार और केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल आदि ने।

    आप सभी का शुक्रिया।

    अब आज के सवालों का वक्त हो गया है.।

    पहला सवाल है। पिछले दिनों कौन सा उपग्रह पृथ्वी से नजदीक से गुजरा।

    दूसरा सवाल है- किस देश के क्रिकेट प्लेयर ने इतिहास रचा है, उनका क्या नाम है

    सवाल एक बार फिर सुन लीजिए।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक के लिए शुक्रिया....

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040