Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 151027 (अनिल और ललिता)
    2015-11-01 16:07:37 cri

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः लीजिए दोस्तो, पोग्राम शुरू करते हैं। ब्रिटेन के डॉक्टरों ने समय से पूर्व जन्मीं बेहद कम वजन की एक बच्ची 'पिक्सी' की जान बचाने के लिए 'सैंडविच बैग' का इस्तेमाल करके उसे नई जिंदगी दी।

    जानकारी के अनुसार, 20 हफ्ते के गर्भ के बाद बेबी की ग्रोथ रुक गई थी और उस तक गर्भनाल के जरिए भोजन नहीं पहुंच पा रहा था। इसके चलते अगले 8 हफ्ते में बच्ची का वजन सिर्फ 20 ग्राम ही बढ़ा।

    बच्ची की मां शैरन ग्रांट (37) ने बताया कि रुटीन चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि गर्भ में भ्रूण का विकास नहीं हो रहा है और ऐसी हालत में उसे तत्काल बाहर निकाने जाने की आवश्यकता है।

    इसके बाद बिना देरी किए शैरन को उस डेरिफोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन कर दिया। डिलीवरी के समय बच्ची का वजन महज 498 ग्राम था। हाइपोथर्मिया से पीड़ित बच्ची की एक घंटे से ज्यादा बचने की उम्मीद नहीं थी।

    डॉक्टरों ने उसके शरीर का तापमान सामान्य करने के लिए उसे प्लास्टिक के सैंडविच बैग में रखा, क्योंकि बहुत छोटी होने की वजह से उसे आईसीयू में रखना मुमकिन नहीं था।

    दस डॉक्टरों ने पिक्सी की देखभाल की और उसे गर्म रखने के लिए सैंडविच बैग में डाल दिया। बच्ची की मां ने बताया कि ''बैग ने ग्रीनहाउस की तरह काम किया और उसे जिंदगी दी।'' अब पांच महीने की बच्ची बिल्कुल हेल्दी है।

    अब उसका वजन 3.4 किलो है। जाम्बिया के डॉक्टरों ने अपने यहां एक बच्चों की जान बचाने के लिए सबसे पहले यह तरीका अपनाया था यह बच्चों को बचाने का सबसे सस्ता।

    ललिताः दोस्तो, अब दूसरी जानकारी से रूबरू करवाते हैं। इंग्लैंड में अपने घर में शान्ति से बैठे कैथ और रुथ मेड को झटका तब लगा जब 30,000 फीट की उचाई से यूरिन और मल उनके घर से टकरा कर गिर गए। यह सब टुकड़े एक पैसेंजर प्लेन से तब गिरे जब एक यात्री ने प्लेन के टॉयलेट में फ्लश किया।

    एक सेवानिवृत्त जोड़ा तब चौक गए जब उनके घर के बाहर से एक तेज आवाज आई। बाहर जाने पर उन्होंने देखा कि उनके घर से जमे हुए यूरिन और मल का एक बड़ा टुकड़ा उनके घर से टकरा गया है। और यह टुकड़ा 30,000 फुट की उचाई से एक प्लेन में से गिरा जब उसमें यात्रा कर रहे एक यात्री ने प्लेन के टॉयलेट में फ्लश किया। गिरने की तेज आवाज के कारण केथ और रुथ दोनों घबरा गए।

    रुथ, 67 जो बाहर के ही कमरे में बैठी थी, को किसी भी तरह की चोट नहीं लगी। उन्होंने कहा कि वो बहुत भयानक आवाज थी।"मुझे लगा जैसे कोई मेरे घर के सामने टकरा गया हो। भगवान का शुक्र है कि किसी को उस चीज से चोट नहीं लगी। उस चीज से किसी की मौत भी हो सकती थी।"

    उनके पति केथ, आवाज सुनकर सुबह 9 बजे ये सोचकर अपने घर से बाहर भागे कि घर के बाहर कोई एक्सीडेंट हो गया है। उन्होंने घर के बाहर सड़क पर टूटी हुई रुफ टाईल्स छत पर करीब 3 फीट लम्बा और 2 फुट लम्बा छेद देखा।

    इंगलैंड के मैलशम निवासी इस घटना के बाद काफी घबरा गए थे। घबराए हुए कैथ ने गिरे हुए टुकड़ों में से एक उठाया लेकिन पीली और भूरे धारिया देख कर तुरन्त रख दिया। सारा मामला समझने के बाद कैथ ने उन सभी को अच्छी तरह से पैक करके फ्रीजर में रख दिया ताकि उनसे हुए नुकसान की भरपाई हो सके।

    अनिलः अब से 1,000 साल बाद इंसान बहुत अलग तरह का प्राणी होगा। हाल ही में सामने आए एक वीडियो के मुताबिक जलवायु परिवर्तन, कृत्रिम बुद्धि और आनुवंशिक परिवर्तन हमारे शरीर को बदलने की तैयारी में हैं।

    जैसे डीएनए म्‍यूटेट्स से हमारी आंखें लाल हो सकती और ग्‍लोबल वार्मिंग के लिए एक विकासवादी प्रतिक्रिया के रूप में गहरे रंग की त्‍वचा हो जाएगी।

    कनाडा स्थित एएसएपीसाइंस द्वारा बनाया गया वीडियो काल्‍पनिक परिदृश्य बताता है जिसमें हमारा शरीर आधा मानव और आधा मशीन है। वीडियो में बताया है कि भविष्‍य के नेनोबोट्स या यानी छोटे रोबोट हमारी खुद के शरीर में डाले जाएंगे जो कि हमारी क्षमताओं को बढ़ाएंगे। हम खुद के फिजियोलॉजी से सीमित नहीं होंगे लेकिन अंदर से बायलॉजी और मशीन का मिश्रण बनेगा।

    डेलीमेल के खबर के मुताबिक ग्‍लोबल वार्मिंग के कारण, इंसान ज्‍यादा पतला और लंबा होगा, ऐसा पुर्वानुमान है क्‍योंकि शरीर का आकार गर्मी नष्‍ट करने के सक्षम है। सेंट लूईस में वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से कम्‍प्‍यूटेशन जेनोमिक्‍स में पीएचडी कर चुके डॉ. एलन क्‍वान के मुताबिक हमारा चेहरा भी नाटकीय ढंग से भी बदलेगा।

    ललिताः डॉ. क्‍वान ने एक चौंकाने वाली श्रृंखला बनाई है जो कि अगले एक लाख सालों से ज्‍यादा मानव जाति के लिए संभावित विकास प्रदर्शित करता है।

    उनका कहना है कि जेनेटिक इंजीनियरिंग नॉर्म बन जाएंगे। ऐसे में जब हमारा दिमाग ज्‍यादा विकसित होगा तो हमारा ललाट भी ज्‍यादा बड़ा होगा। साथ ही नाक-नक्‍श में भी बहुत परिवर्तन होंगे।

    डॉ. क्‍वान के मुताबिक आंखें 'डरावने तरीके से बड़ी' हो जाएगी क्‍योंकि मानव जाति सोलर सिस्‍टम में बसेगी और लोग मद्धम वातावरण में सूरज से दूर रहने लगेंगे। कुछ विकासवादी वैज्ञानिकों के मुताबिक 2050 तक लोगों का जीवन 120 साल तक हो सकता है।

    अनिलः अब मनोरंजन की बात करते हैं। बिग बॉस जैसे विवादास्पद शो में जाना किसी बहादुरी से कम नहीं है। वहां कि पॉलीटिक्स के बीच विवादों का सामना करने के लिए वाकई बहादुरी की जरूरत है।

    सबसे बड़ी बात, आपके आस पास रहने वाले लोगों में यह पहचानना कि कौन आपका दोस्त है और कौन आपका दुश्मन। यह समझने में भी आप असफल हो जाएंगे।

    इसलिए वर्तमान बिग बॉस 9 के परिदृश्य को आप आश्चर्य चकित करने वाला नहीं कह सकते हैं। इस बार यदि कोई बिग बॉस को बीच में छोड़ कर जाना चाहता है तो उसे 5 करोड़ का भुगतान करना होगा। यानी प्रतिभागी चाहते हुए भी उसे यूं नहीं छोड़ सकते।

    अब वक्त हो गया है, खेल की खबरों का। दक्षिण अफ्रीका ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे 5वें एकदिवसीय मुकाबले में तीन-तीन शतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया को जीत के लिए 439 रनों का लक्ष्य रखा, जबकि भारत इस लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रहा। इसी के साथ साउथ अफ्रीकी ने वनडे सीरीज 3-2 से जीत ली है।

    दक्षिण अफ्रीका ने भारत को आखिरी वनडे में 214 रनों के विशाल अंतर से हराकर यह मैच जीता। भारत की ओर से अंजिक्य रहाने और शिखर धवन के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

    इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए। क्विंटन डी कॉक , फॉफ डू प्लेसिस और कप्तान डिविलियर्स के शतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 50 ओवरों में चार विकेट पर 438 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर लिया। इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए तीन बल्लेबाजों ने कारनामा किया था, जो जनवरी 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था।

    इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका ने 438 रन बनाने के साथ ही वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड की ओर से बनाए गए सर्वोच्च रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर 6 विकेट के नुकसान पर 2011 में कनाडा के खिलाफ 358 रन बनाए थे।

    भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार सबसे महंगे बॉलर रहे, उन्होंने 10 ओवर में 106 देकर एक विकेट लिया।

    अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज 3-2 से जीतने के बाद इतिहास रच दिया है और वह पहला ऐसा सहयोगी क्रिकेट देश बन गया है जिसने टेस्ट खेलने वाले देश को एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज में शिकस्त दी है।

    अफगानिस्तान ने शनिवार को जिम्बाब्वे को पांचवे वनडे में 73 रन से हराकर क्रिकेट सीरीज 3-2 से जीत ली।

    ललिताः अब स्वास्थ्य संबंधी टिप्स का समय हो गया है।

    लोगों को गुस्सा निकालने के लिए एक ही चीज समझ आती है और वह है खाना। आप किचन में जाते हैं और कुछ भी खाने लगते हैं। इसे कहते हैं किसी कारण विचलित या तनाव में होने पर कुछ भी और कितना भी खा लेना।

    तनाव बढ़ने पर एड्रनल ग्लैंड सक्रिय हो जाती है और शरीर में कॉर्टिसोल नाम का तत्व निकलता है जो भूख बढ़ाता है। लेकिन तनाव से बढ़ने वाली इस भूख के कुछ खतरनाक अंजाम भी हो सकते हैं।

    एक शोध में पाया गया कि तनाव के कारण ज्यादा खाने वाली महिलाओं के शरीर में कैलोरी और फैट जरूरी मात्रा में कम नहीं हो पाता है। ज्य़ादा फैट कमर के पास ही इक्क्ठा होता है।

    फैट युक्त खाना खाने के बाद शरीर में इंसुलिन की मात्रा बढ़ जाती है। तनाव हमारे अंदर उस स्त्रोत को कम कर देता है जो हमें एकाग्र रहने में मदद करते हैं। हम यह सोचने की बजाए कि समस्या का हल कैसे निकालें, खाने की तरफ भागते हैं।

    अफसोस की बात है कि तनाव में भूख लगने पर हम पौष्टिक चीजें खाने की बजाए चिप्स, आईस्क्रीम, आलू के फ्राईज जैसे चटर पटर की तरफ बढ़ते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन चीजों में शुगर लेवल ज्यादा होता है जो हमें अच्छा महसूस कराता है। धीरे धीरे हाल यह हो जाता है कि हर बार तनाव कम करने के लिए हम इन्हीं चीजों को खाने के लिए भागते हैं।

    जो लोग ऐसा कर चुके हैं वो ज्यादा अच्छे से समझते हैं कि इन चीजों को खाने के बाद आखिरकार होता क्या है। इंसान और ज्यादा दुख में बह जाता है। अपनी गलती ढूंढने लगता है या चिढ़चिढ़ा हो जाता है। यानि इन चीजों को खाने से मूड अच्छा होने के बजाए और बुरा हो जाता है।

    अनिलः कुछ मिनट आने वाले कल की प्लानिंग में लगाइए। भले ही वह अगले महीने घर में होने वाली शादी की तैयारियों के बारे में हो या दो दिन बाद आने वाला आपके बेटे का जन्मदिन। इससे आप उस वक्त की समस्या से कुछ देर के लिए बाहर आ जाएंगी और धीरे धीरे शांत हो जाएंगी।

    तनाव कम करने के और भूख पहचानने के तरीके सीखिए। इससे आप अपनी भावनाओं को जानना भी सीखेंगे। एक शोध में सामने आया था कि ऐसा करने वाली महिलाओं का फैट ज्यादा मात्रा में कम हुआ बजाए उनके जो ये नहीं करती थीं।खुद से प्यार कीजिए। खुद के लिए दयालु होने पर आपका ध्यान खाने की तरफ ज्यादा नहीं जाएगा।

    ललिताः प्रोग्राम में तमाम जानकारी पेश करने के बाद वक्त हो गया है, श्रोताओं की टिप्पणी शामिल करने का।

    सबसे पहला ई-मेल हमें आया है, पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु जी का। लिखते हैं कि टी-टाइम प्रोग्राम का ताज़ा अंक बड़े ध्यान से सुना। आज प्रोग्राम की शुरुआत में आपने मंगल ग्रह पर गौतम बुद्ध की विशाल प्रतिमा मिलने से जुड़ी एक समाचार पेश किया, जो काफी चौंकाने वाला तथ्य है। अगर यह सही है तो एक बार फिर लाल ग्रह पर जीवन की बहस तेज हो जाएगी। वहीं चीन के हुनान प्रांत की एक गुफा में प्राचीन मानव के 47 दांत मिलना मानव सभ्यता की एक नई राह खोल देगा। चीन में आसमान में बादलों के पीछे उड़ते शहर देखने का दावा मुझे कुछ अजीबोगरीब लगा। वहीं फिल्मी समाचार में सुना है कि बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री करीना कपूर पाकिस्तानी फिल्म में काम करने वाली पहली अभिनेत्री बनेंगी।

    खेल संबंधी समाचारों में मलेशिया में हुए सुल्तान जोहार कप के फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन से पेनाल्टी शूटआउट में भारतीय जूनियर हॉकी टीम की हार हम भारतीय हॉकी प्रेमियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। दूसरी ओर भारत की बैडमिंटन स्टार पी. वी. सिंधु का डेनमार्क बैडमिंटन ओपन के फाइनल में चीनी खिलाड़ी से हारने का समाचार भी पता चला। फिर भी मैं यह बोलना चाहूंगा पी. वी. सिंधु फाइनल में हारी जरूर हैं, लेकिन वह एक स्टार बैडमिंटन महिला खिलाड़ी है और अगले 8-10 वर्षों तक खेलेंगी।

    आज हेल्थ टिप्स में रात को सोने से पहले नहाने के आश्चर्यजनक फायदे और दांतो की सफाई पर हमारा ध्यान आकर्षित करने के लिए आपको धन्यवाद।

    अनिलः वहीं अगला पत्र हमें आया है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल का। वे लिखते हैं कि आज शाम सीआरआई हिन्दी का ताज़ा प्रसारण सुनना और उस पर अपनी त्वरित टिप्पणी भेजना मुमकिन नहीं हुआ। शुक्र है कि घर लौटने पर पाया कि हिन्दी वेबपेज पर साप्ताहिक कार्यक्रम "टी टाइम" अपलोड हो चुका था। आज की रिपोर्ट उसे सुनकर ही आपको प्रेषित कर रहा हूँ। बहरहाल, यूएफओ साइटिंग्स डेली कंपनी, जो कि एलियन की जिंदगी पर शोध कर रही है, का मंगल पर गौतम बुद्ध की विशाल प्रतिमा होने का दावा हैरान करने वाला है। कम्पनी का कहना कि "यह तस्वीर अपने आप में मंगल पर एक समय में दिमागी रूप से विकसित जीवन होने का प्रमाण है, पर नासा नहीं चाहती है कि लोगों को इस बात की जानकारी मिले। ऐसा होने पर उसे मंगल से हासिल हुई तकनीकों और अन्य जानकारियों को भी साझा करना पड़ेगा। हालांकि मंगल अभियान से जुड़े वैज्ञानिक अश्विन वसावदा ने कहा है कि नासा इस मामले में किसी तरह की जानकारी नहीं छुपा रही है। चीन के हुनान प्रांत की एक गुफा से वैज्ञानिकों द्वारा 47 मानव दांत बरामद किये जाने सम्बन्धी जानकारी भी कम विस्मयकारी नहीं। वहीं चीन में हजारों लोगों द्वारा आसमान में उड़ता हुआ शहर देखने का दावा भी अचम्भित करता है। गुआंगडोंग प्रांत के फोशन में रहने वालों का उड़ती हुई एलियन सिटी देखने के कुछ दिन बाद ही जियानगक्सी के लोगों द्वारा भी वैसा ही नज़ारा देखने का दावा झूठा तो नहीं हो सकता। फिर लोगों ने उसके वीडियो बनाए और फोटो भी खींचे हैं। वीडियो और फोटोज में इमारत और शहर जैसी आकृति भी दिखाई पड़ रही है।

    ललिताः अब करीना कपूर खान भी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को साइन करने वाली है और खबरों के मुताबिक करीना पाकिस्तानी डायरेक्टर शोएब मंसूर की अगली फिल्म में काम कर सकती हैं, क्यों न करें -आज के दिन उनके सितारे बुलन्द हैं। करीना ही नहीं, इन दिनों प्रियंका चोपड़ा भी हर तरफ छाई हुई हैं। पिछले दिनों वे अमेरिका के एक टीवी शो में बेहतरीन भूमिका के चलते खासी चर्चा में रहीं। प्रियंका को अब 2015 एमटीवी यूरोपीय म्यूजिक अवार्ड के बेस्ट इंडिया एक्ट का विनर घोषित किया गया है। ये अवार्ड प्रशंसकों के वोट पर दिया गया है। खेल समाचारों में यह जानकार मायूसी हुई कि भारतीय जूनियर हॉकी टीम गत रविवार को मलेशिया में हुए पांचवें सुल्तान जोहोर कप के फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन से पेनाल्टी शूटआउट में हार गई। वहीं भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु भी डेनमार्क ओपन सुपरसीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के एकल वर्ग के फाइनल में हार गईं। आज के हेल्थ टिप्स में रात को गुनगुने पानी से नहाने के फायदे वाली जानकारी काफी उपादेय लगी। रात को सोने से पहले नहाने से नींद अच्छी आती है यह तो सामान्य बात है, पर यह जानकर कि रात को नहाकर सोने से वजन कम होने के साथ-साथ मोटापा भी कम होने की भी संभावना बनी रहती है, आश्चर्य हुआ। इसके अलावा मुख की दुर्गन्ध दूर करने के उपायों की चर्चा भी अच्छी लगी। आज पेश तमाम जोक्स और सवाल-जवाब में पूछे गए प्रश्न भी काफी अच्छे लगे। धन्यवाद।

    धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी।

    अनिलः वहीं पश्चिम बंगाल से देबाशीष गोप ने भी हमें पत्र भेजा है, उन्होंने लिखा है कि मैंने 20 अक्टूबर का टी-टाइम प्रोग्राम सुना। इसमें दी गयी सभी जानकारी अच्छी लगी। विशेषकर मंगल ग्रह में गौतम बुद्ध की प्रतिमा होने की बात आश्चर्यजनक थी। साथ ही हेल्थ टिप्स में रात को नहाने के फायदे भी अच्छे लगे। वहीं प्रोग्राम में पेश तीनों हंसगुल्ले भी गुदगुदाने में कामयाब रहे। जबकि गीत-संगीत ने भी मन मोह लिया।

    शुक्रिया।

    ललिताः लीजिए अब हम शामिल कर रहे हैं, भावनगर गुजरात से मकवाना विशाल कुमार धीरूभाई का ईमेल। वे लिखते हैं कि आपका प्रोगाम मुझे बहुत अच्छा लगता है। वैसे तो आपके द्वारा पेश किया जाने वाला हर सेंगमेंट अच्छा लगता है। लेकिन यह पता लगाया जाना कि मंगल ग्रह पर गौतम बुद्ध की प्रतिमा हो सकती है। बहुत ही अच्छा समाचार है। बुद्ध में आस्था रखने वाले लोग इससे बहुत प्रभावित होंगे। इसके साथ हेल्थ संबंधी जानकारी से हमें हर बार कुछ न कुछ नया सुनने को मिलता है। वहीं सवाल-जवाब पूछने का क्रम यूं ही जारी रखे, क्योंकि इससे हमारे ज्ञान में भी इजाफा होता है। एक बार फिर से शानदार प्रस्तुति के लिए आपको धन्यवाद।

    आप सभी श्रोताओं का एक बार फिर से धन्यवाद। आपने अपनी बहुमूल्य टिप्पणी हम तक पहुंचाई। उम्मीद करते हैं कि आपका प्यार हमें यूं ही मिलता रहेगा। फिर से शुक्रिया।

    अनिलः लिस्नर्स के कमेंट के बाद समय हो गया है, हंसगुल्लों यानी जोक्स का।

    जोक्स

    1.

    महिला- सेठ जी लाल मिर्च देना।

    सेठ नौकर से- हरी मिर्च दे जल्दी।

    महिला- सेठ जी। लाल मिर्च चाहिये

    सेठ- हरी मिर्च देना जल्दी।

    महिला गुस्से में- अबे पागल हो गया क्या सेठ। लाल मिर्च मांग रही हूं लाल। सेठ- बहन जी। ठण्ड रखो ठण्ड। लाल मिर्च ही दूंगा। हरी तो इस नौकर का नाम है।

    2.

    अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे, उसने सारी लाइट बंद कर दी, तभी रूम में जुगनू आया...

    अंग्रेज -Oh My God! इंडिया का मच्छर साला टोर्च लेकर ढूंढ़ रहा है....

    3

    एक हैदराबादी परिवार में बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया...

    मां- काईकू रोरा?

    बेटा- टीचर मारी मेरेकू

    मां- काईकू मारी चुडैल तेरेकू?

    बेटा- मैं मुर्गी बोला उसकू

    मां- अरे काईकू ऐसा बोला रे?

    बेटा- काईकू बोले तो? हर ईक्जामा में आंडा देरी मेरेकू....

    जोक्स यही तक। उम्मीद है आपको पसंद आए होंगे।

    अब समय हो गया है सवाल-जवाब का। पिछले हफ्ते हमने दो सवाल पूछे थे।

    पहला सवाल था- हालिया शोध में मंगल ग्रह में क्या मिलने का दावा किया गया है।

    सही जवाब है- हालिया शोध में मंगल ग्रह में बुद्ध की प्रतिमा मिलने का दावा किया गया है।

    दूसरा सवाल था- पीवी सिंधू हाल के दिनों में किस वजह से चर्चा में रही।

    सही जवाब है- वह डेनमार्क ओपन के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही, हालांकि फाइनल में उन्हें चीनी खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा।

    इन सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप, रविशंकर बसु, भावनगर गुजरात से विशाल कुमार और केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल आदि ने।

    आप सभी का शुक्रिया।

    अब आज के सवालों का वक्त हो गया है।

    पहला सवाल है- इंसान के संबंध में कौन सा शोध सामने आया है।

    दूसरा सवाल है- तनाव या गुस्से में खाना खाने से क्या होता है।

    सवाल एक बार फिर सुन लीजिए।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक के लिए शुक्रिया.....

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040