
मीरेई कांउटी में खेती योग्य भूमि
कृषि उद्योग को लेकर लू चुनफिंग ने कहा कि अभी मीरेई काउंटी श्रेष्ठ गुणवत्ता वाले फलों की खेती को बढ़ावा दे रही है। फरवरी 2014 से अब तक यहां के क्रमशः 12 गांवों में करीब 253 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फल के पौधे रोपे गए, जिनमें 133 हेक्टेयर सेब और 107 हेक्टेयर क्षेत्र में अखरोट शामिल हैं। अनुमान है कि प्रति हेक्टेयर से 6 लाख युआन की कमाई हो सकती है और हर साल कुल आय 8 करोड़ 80 लाख युआन तक पहुंचती है। उन्होंने कहा:"सेबों को अच्छी तरह बेचा जाता है। न्यिंगची शेंग यू फार्मिंग कंपनी हमारी ज़मीन की जिम्मेदारी लेती है।"
लू चुनफिंग ने बताया कि शेंग यू फार्मिंग कंपनी की मार्केटिंग शैली अच्छी है। इस तरह मीरेई काउंटी के सेब को बाज़ार में जगह मिली। तिब्बती किसान निमा को तिब्बती जौ और गेहूं के स्थान पर सेब जैसे फलों के पौधे उगाने पर कोई चिंता नहीं होती। उन्होंने कहा:"फल उगाने से आय पहले की तुलना बढ़ गई है, इसलिये हमने फल और आलू लगाना शुरू किया।"









