Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 151020 (अनिल और वेइतुंग)
    2015-10-20 10:26:32 cri

    टी-टाइम 20 अक्टूबर

    अनिल- टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः लीजिए दोस्तो, पोग्राम शुरू करते हैं।

    लगातार वैज्ञानिको द्वारा मंगल ग्रह पर जीवन की खोज से जुड़े नये-नये दावे सामने आते रहते हैं।

    इसी कड़ी में यूएफओ साइटिंग्स डेली कंपनी, जो कि एलियन की जिंदगी पर शोध कर ही है ने मंगल पर गौतम बुद्ध की विशाल प्रतिमा होने का दावा किया है।

    यूएफओ साइटिंग्स डेली के स्कॉट सी वेयरिंग ने कहा कि, तस्वीर में साफ तौर पर इस प्रतिमा का दाहिनी ओर घूमा हुआ एक सिर, छाती, पेट और कंधा दिखाई दे रहा है।

    उन्होंने कहा, "यह तस्वीर अपने आप में मंगल पर एक समय में दिमागी रूप से विकसित जीवन होने का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि नासा नहीं चाहती है कि लोगों को इस बात की जानकारी मिले। ऐसा होने पर उसे मंगल से हासिल हुई तकनीकों और अन्य जानकारियों को भी साझा करना पड़ेगा।"

    हालांकि मंगल अभियान पर काम करने वाले वैज्ञानिक अश्विन वसावदा ने कहा कि नासा इस मामले में किसी तरह की जानकारी नहीं छुपा रही है। नासा के वैज्ञानिकों ने अगस्त में इस बारे में स्पष्ट कर दिया था कि क्यों लोगों को इन तस्वीरों में तरह-तरह की आकृतियां दिखाई देती हैं।

    वेइतुंगः लीजिए दूसरी जानकारी पेश करते हैं।

    चीन के हुनान प्रांत की एक गुफा में वैज्ञानिकों ने 47 मानव दांत बरामद किए हैं। अपनी इस खोज से उन्होंने एक नया खुलासा किया है।

    गुफा से प्राप्त दांत इस बात का सबूत हैं कि शुरूआत में आधुनिक मानव पूर्वी एशिया में ही रहा करते थे। ये दांत गुफा से साल 2011 से 2013 के बीच बरामद किए गए थे।

    लेकिन इसकी जानकारी अभी हाल ही में विज्ञान जर्नल नेचर के ऑनलाइन संस्करण में दी गई।

    इस संस्करण के अनुसार दाओश्यान काउंटी की फुयान गुफा से दांत और जानवरों के कंकाल बरामद किए गए हैं। इस खोज से ये पता चलता है कि आधुनिक व्यक्ति 80,000 से 120,000 साल पहले यहां रहे थे।

    विज्ञान जर्नल नेचर के कार्यकारी संपादक निक कैम्पबेल ने कहा कि चीन से मिले मानवीय दांत ने उस क्षेत्र में हमारे लिए कुछ नए दरवाजे खोल दिए हैं जिनकी हमारे पास बहुत कम जानकारी थी।

    एक अखबार के अनुसार इनके जांच और विश्लेषण के बाद वैज्ञानिक इस नतीजे पर पहुंचे कि ये दांत होम सेपियेंस (मानव) प्रजाति के हैं।

    अनिलः

    वहीं चीन में हजारों लोग आसमान में उड़ती हुआ शहर देखने का दावा कर रहे हैं। गुआंगडोंग प्रांत के फोशन में रहने वालों ने उड़ती हुई एलियन सिटी देखने की बता कही थी। इसके कुछ दिन बाद जियानगक्सी के लोगों ने भी उड़ता शहर देखने की बात कही। लोगों ने उसके वीडियो बनाए और फोटो भी खींचे हैं। वीडियो और फोटोज में इमारत और शहर के आकृति जैसा कुछ बादलों के बीच नजर आ रहा है।

    चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हजारों लोगों ने पिछले हफ्ते दो बार इस तरह की उड़ती हुई चीज देखने का दावा किया। हालांकि मौसम विशेषज्ञ और साइंटिस्ट का इसको लेकर अलग तर्क है।

    चलिए अब फिल्मी दुनिया की बातें करते हैं।

    ...अब करीना कपूर खान भी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को साइन करने वाली है।

    खबरों के मुताबिक करीना पाकिस्तानी डायरेक्टर शोएब मंसूर की अगली फिल्म में काम कर सकती हैं और अब इसी से जुड़ी एक खास खबर सामने आई है।

    वो ये कि करीना अगले हफ्ते दुबई जा रही हैं और वहां डायरेक्टर शोएब मंसूर के साथ स्क्रिप्ट पढ़ेगी और और फिल्म साइन करेंगी।

    वैसे, आपको बता दें कि करीना बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस होंगी, जो पाकिस्तानी फिल्म में नजर आएंगी। सूत्रो के मुताबिक, फिल्म साइन करने के बाद करीना सोशल मीडिया के जरिए ही फिल्म की एनाउंसमेंट भी करेंगी।

    यह करीना का पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट होगा। फिलहाल करीना ने हाल ही में सलमान खान के साथ हिट फिल्म बजरंगी भाईजान में काम किया था और अब वह अर्जुन कपूर के साथ आर.बाल्कि की फिल्म की एंड का में नजर आएंगी।

    ...

    दोस्तो, आपने प्रियंका चोपड़ा के बारे में बहुत सुना होगा। वैसे वह तो पहले से ही स्टार हैं, लेकिन इन दिनों वह जबरदस्त सफलता हासिल कर रही हैं।

    इन दिनों प्रियंका चोपड़ा हर तरफ छाई हुई हैं। पिछले दिनों वे अमेरिका के एक टीवी शो में बेहतरीन भूमिका के चलते खासी चर्चा में हैं। अब उनके हाथ एक और बड़ी कामयाबी लगी है। इस ईनाम के लिए उन्हे प्रशंसकों ने चुना है।

    प्रियंका को 2015 एमटीवी यूरोपीय म्यूजिक अवार्ड के बेस्ट इंडिया एक्ट का विनर घोषित किया गया है। ये अवार्ड प्रशंसकों के वोट पर दिया गया है। फैंस के बीच लोकप्रियता पर ही ये अवार्ड तय होता है।

    इस अवार्ड के लिए प्रियंका का मुकाबला मोनिका डोगरा, यूयर्स चिन, द स्का वेंगर्स और इंडा कीड से था। लेकिन प्रियंका ने सबको मात दी।

    इस जीत के बाद प्रियंका का चयन वर्ल्डवाइड एक्ट इंडिया के लिए हो गया है। इसका फैसला भी प्रशंसकों की वोट से ही होगा।

    वर्ल्डवाइड एक्ट इंडिया एक्ट के विजेता का पता 25 अक्टूबर को चलेगा। इसके लिए एमटीवी की बवेबसाइट पर जाकर प्रशंसकों को वोट करना होगा।

    अब खेल की खबर

    भारतीय जूनियर हॉकी टीम गत रविवार को मलेशिया में हुए पांचवें सुल्तान जोहोर कप के फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन से पेनाल्टी शूटआउट में हार गई।

    पेनाल्टी शूटआउट में छह प्रयास तक दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर चल रही थीं, लेकिन सातवें प्रयास में भारत गोल करने से चूक गया और ब्रिटेन ने गोल कर खिताब अपने नाम कर लिया।

    निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर रहने के बाद मैच परिणाम के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा, जिसमें ब्रिटेन ने बाजी मारी।

    पिछले दो बार से लगातार चैम्पियन भारतीय टीम की ओर से फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत सिंह ने 12वें और गुरजंत सिंह ने 28वें मिनट में एक-एक गोल किया।

    वहीं

    भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु 650,000 डॉलर इनामी राशि वाले डेनमार्क ओपन सुपरसीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के एकल वर्ग के फाइनल में हार गईं।

    विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलीना मारिन को मात देकर फाइनल में पहुंचीं सिंधु को चीन की दिग्गज ली जुइरेई ने हराया।

    जुइरेई ने दो बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधु को 21-19, 21-12 से पराजित किया। यह मैच 46 मिनट चला।

    सिंधु और जुइरेई के बीच अब तक पांच मैच हुए हैं, जिनमें तीन में जुइरेई विजयी रहीं हैं जबकि सिंधु ने दो बार जीत हासिल की है। इस साल विश्व चैम्पियनशिप में सिंधु ने जुइरेई को हराया था लेकिन डेनमार्क में जुइरेई ने हिसाब बराबर कर लिया।

    हेल्थ टिप्सः दोस्तो, आप में अधिकतर लोग सुबह उठने के बाद काम पर जाने से पहले नहाते होंगे। क्या आपको पता है कि रात को नहाने से क्या होता है, चलिए हम आपको बताते हैं। रात को गुनगुने पानी से नहाने के फायदे

    अच्छी नींद सेहत की कुंजी है। नींद अच्छी न आए, तो फिट नहीं रहा जा सकता। रात को सोने से पहले नहाने से नींद अच्छी आती है. इससे दिनभर की थकान उतर जाती है। नहाने के पानी में सुगंधित तेल की कुछ बूंदें डाल लें। इससे तन-मन महक उठेगा और गहरी नींद आएगी। सुबह एकदम फ्रेश फील करेंगे।

    हैरानी होगी आपको यह जानकर कि रात को नहाकर सोने से वजन कम होता है। रात को नहाने से मोटापा कम होने की भी संभावना बनी रहती है।

    त्वचा संबंधी रोगों से छुटकारा मिलता है। संक्रमण खतरा नहीं रहता। त्वचा निखरती है।

    मूड ठीक रखने में मददगार है रात को सोने से पहले नहाना। मांसपेशियां रिलेक्स हो जाती हैं। सिरदर्द भी दूर हो जाता है।

    दोस्तो, अक्सर मुंह से दुर्घंध आने की शिकायत रहती है, तो ये उपाय आजमाएं।

    दांतों पर जमा होने वाला प्लेक ही मुंह की दुर्गंध पैदा करता है इसलिए जरुरी है इसकी सफाई का घ्यान दिया जाए। दिन में कम से कम दो बार दांतो का सफाई पर ध्यान दिया जाए।

    खाने के बाद कुल्ला जरुर करें।

    जीभ की सफाई भी जरुरी है।

    प्याज और लहसुन मुंह की दुर्गंध को बढ़ाता है। और बड़ी बात ये है कि इसकी दुर्गंध ब्रश के बाद भी नहीं जाती है।

    अगर तंबाकू खाते हैं तो तुरंत इससे दूरी बना लें। ये मुंह की दुर्गंध को तो बढ़ाता ही है साथ ही सेहत के लिए भी ठीक नही है। ये मुंह के कैंसर का कारण बन सकता है।

    खाने के बाद मीठा खाने की आदत भी मुंह की दुर्गंध को बढ़ाता है।

    मंसूड़ो की अगर कोई बीमारी है तो ये भी मुंह की दुर्गंध को बढ़ाता है।

    ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं।

    इसके साथ ही लीजिए वक्त हो गया है, श्रोताओं के कमेंट शामिल करने का।

    पहला पत्र हमें आया है, केसिंगा, उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल का। वे लिखते हैं कि

    बहरहाल, ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों का ज़ायज़ा लेने के बाद हमने साप्ताहिक "टी टाइम" का अंक भी पूरी तन्मयता के साथ सुना। अमेरिका के फ्लोरिडा में जन्में आधे सिर वाले बालक जैक्सन का जीवित रहना और एक साल का होने पर उसका अपनी माँ को "आई लव यू" कहना दिल को छू गया। हैदराबाद के सुधाकर यादव द्वारा स्क्रैप के इस्तेमाल से अनूठी कार डिजाइन करना उनकी असाधारण प्रतिभा का द्योतक है। काम के घण्टे कम हों या कि ज़्यादा, जिन्हें समय का समायोजन आता है, उन्हें समय की कमी की शिकायत कभी नहीं होती और सलमान एवं शाहरुख़ इसकी मिसाल हैं। खेलकूद के समाचारों में मुक्केबाज़ बिजेन्द्र सिंह की सफलता की कहानी उत्साहवर्द्धक लगी। हेल्थटिप्स में सुबह का नाश्ता हेल्दी होने की बात तो ठीक है, पर कुछ ऐसी चीज़ों का नाम लेकर कि क्या खाना चाहिये, ज़िक्र किया जाता तो बेहतर होता। नौ अक्टूबर को एग डे तथा अण्डे के पोषक गुणों की चर्चा की गई, परन्तु अफ़सोस कि विशुद्ध शाकाहारी होने के कारण उसकी प्रशंसा करना हमारे लिये सम्भव नहीं। आज के जोक्स में जाट और अख़बार वाला जोक सबसे उम्दा लगा। सवाल-ज़वाब तो हमेशा ही नायाब होता है, आवश्यकता है तो बस उसे प्रतियोगिता का रूप देने की। धन्यवाद।

    धन्यवाद सुरेश जी।

    अब बारी है, अगले लैटर की। जिसे हमें भेजा है, भागलपुर बिहार से डॉ. हेमंत कुमार ने। उन्होंने एक जोक भेजा है।

    एक आदमी

    अस्पताल में

    आखिरी सांसें गिन रहा था।

    एक नर्स

    और उसके परिवार वाले

    उसके बिस्तर के पास

    खड़े थे।

    आदमी

    अपने बड़े बेटे से बोला:

    -बेटा,

    तू मेरे

    मिलेनियम सिटी वाले

    15 बंगले ले ले।

    बेटी से बोला:

    -बेटी,

    तू सोनीपत सेक्टर 14 के

    बंगले ले ले।

    छोटे बेटे से बोला:

    -तू सबसे छोटा है

    और मुझे सबसे ज्यादा

    प्यारा भी है,

    इसलिए

    तुझे मैं

    ग्रीन पार्क की

    20 दुकानें देता हूं।

    आखिर में

    आदमी

    अपनी पत्नी से बोला:

    -मेरे बाद

    तुम्हें पैसों के लिए

    किसी का मुंह न ताकना पड़े,

    इसलिए

    डीएलएफ वाले

    12 फ्लैट

    तुम अपने पास रख लो।

    पास में खड़ी नर्स

    यह सब सुनकर

    आदमी की पत्नी से बोली:

    -आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको

    इतने अमीर पति मिले,

    जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं।

    .

    .

    आदमी की पत्नी:

    -कौन अमीर?

    कैसी जायदाद?

    अरे, ये दूधवाले हैं...

    हम सबको

    सुबह-सुबह

    दूध पहुंचाने की जिम्मेदारियां

    बांट रहे हैं!!!!

    वहीं पश्चिम बंगाल से देबाशीष गोप ने भी पत्र भेजकर प्रोग्राम के बारे में टिप्पणी की है।

    जबकि पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु लिखते हैं कि "टी टाइम" प्रोग्राम का ताज़ा अंक सुना

    आज प्रोग्राम की शुरुआत में आपने आधे सिर वाले एक बच्चे को लेकर जो कहानी सुनाई वह बहुत ही मर्मस्पर्शी लगी। अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले जैक्सन नाम के इस बच्चे का आधे सिर के साथ एक साल पहले जन्म हुआ था और कुछ दिन पहले जब उसका पहला जन्म दिन मनाया गया था,उस दिन उसने बड़े प्यार से अपनी मम्मी को 'आई लव यू' बोला । बेटे के मुंह से ये तीन शब्द सुनकर न जाने उसकी मां को कितना सकून मिला होगा ! मैं आपके माध्यम से इस 'मिरेकल' बच्चे को शुभकामनाएं देता हूं ।

    वहीं भारतीय कार डिज़ाइनर सुधाकर यादव ने बनाई दुनिया की सबसे ऊंची और लम्बी कार जो 1922 के फ़ोर्ड टुअर का मॉडल है । मैं सुधाकर यादव को मुबारकबाद दे रहा हूं साथ ही आशा करता हूं कि उनकी यह कार दुनिया की सबसे बड़ी आर्ट कार के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगी।

    आज फ़िल्मी समाचार में आपने बताया कि हाल ही में ग्लैमर इंडस्ट्री में काम के घंटे घटाकर 6 घंटे कर दिए हैं और इस बारे में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान की राय भी हमें जानने को मिली । इसे जानने के बाद मेरे मन में एक सवाल जाग उठा । आशा करता हूं कि आप इसका जवाब देंगे :-

    चीन के सरकारी दफ़्तर में कितने घंटे काम करना पड़ता है ? और सी आर आई में आप लोग हर दिन कितने घंटे काम करते है ?

    भारत के सुपरस्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह ने प्रोफ़ेशनल बॉक्सिंग में पदार्पण करते हुए ब्रिटेन के सोनी व्हीटिंग को जबरदस्त पंचों से हरा दिया जो देशभर के तमाम खेल प्रेमियों के लिए हर्ष और गर्व की बात है ।आज हेल्थ टिप्स में सुबह के नाश्ते के बारे में कुछ ज़रूरी टिप्स बताने के लिए शुक्रिया ।

    श्रोताओं की टिप्पणी यही तक....आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।

    अब बारी है, जोक्स की।

    पहला जोक..

    सुबह जब ऑफिस के लिए निकला तो श्रीमती जी बोली- भगवान के हाथ जोड़ कर घर से निकला करो सब काम अच्छे होते हैं। मैंने कहा- मैं नहीं मानता... शादी वाले दिन भी हाथ जोड़ कर ही घर से निकला था।

    दूसरा जोक

    श्यामलाल- डॉक्टर साहब...मैं चश्मा लगाकर पढ़ सकूंगा न? डॉक्टर- हां...हां, बिल्कुल... श्यामलाल- फिर ठीक है, वरना अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है भला...

    तीसरा और अंतिम जोक

    संता ने बंता से कहा नींद तो बचपन में आती थी अब तो मोबाइल को रेस्ट देने के लिए सो जाते हैं

    जोक्स यही तक। उम्मीद है आपको पसंद आए होंगे।

    अब समय हो गया है सवाल-जवाब का।

    पिछले हफ्ते हमने दो सवाल पूछे थे।

    पहला सवाल था। किस देश के कलाकार ने एक अनोखी कार बनायी है।

    सही जवाब है- हैदराबाद, भारत के सुधाकर यादव ने

    दूसरा सवाल था—वर्ल्ड एग डे यानी अंडा दिवस कब मनाया गया।

    सही जवाब है- नौ अक्टूबर को

    इन सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है, बिहार से डॉ. हेमंत कुमार, पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप, रविशंकर बसु और केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल आदि ने।

    आप सभी का शुक्रिया।

    अब आज के सवालों का वक्त हो गया है.।

    पहला सवाल है। हालिया शोध में मंगल ग्रह में क्या मिलने का दावा िकया गया है।

    दूसरा सवाल है— पीवी सिंधू हाल के दिनों में किस वजह से चर्चा में रही

    सवाल एक बार फिर सुन लीजिए।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक के लिए शुक्रिया.....

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040