दक्षिण पश्चिम चीन स्थित छुंगछिंग शहर अपनी विशेष भू सूरत पहाड़ी शहर के नाम से जाना जाता है , जिस से साल भर अंगिनत देशी विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर खिंचा जाता है । चीन की प्रसिद्ध प्रथम नदी छांगच्यांग और चालिन नदी इसी शहर से चीरकर आगे बह जाती हैं और इन दोनों नदियों का संगम भी यहां पर मिलता है । इतना ही नहीं , उक्त दोनों नदियों ने छुंगछिंग शहर को चार तटों में विभाजित भी कर दिया है । अतीत के हजारों सालों में इन चार तटों पर लकड़ियों से तैयार काष्ठ मकान कतारों में दिखायी देते हैं , स्थानीय लोग इन मकानों को झुलती इमारत कहते हैं , जिन में हुंगया तुंग क्षेत्र में खड़ा हुआ झुलती इमारत समूह सब से उल्लेखनीय है और वह छुंगछिंग शहर में घाटी संस्कृति का एक जीवंत जीवाश्म कहा जा सकता है । क्वांगतुंग प्रांत से आयी पर्यटक सुश्री ल्यू तान ने हमारे साथ बातचीत में अपना अनुभव बताते हुए कहा
हुंगय्येन तुंग की झुलती इमारत समूह पहाड़ से सटकर निर्मित हुआ है , इमारतों की समूची वास्तु शैलियां इतनी सरल व अनूठी हैं कि प्राचीन इमारतों को और आधुनिक वास्तु शैलियों से जोड़ा जाता है ।
हुंगया तुंग झुलती इमारत समूह छांगच्यांग व चा लिन नदियों के संगम स्थित छाओ थ्येन मन क्षेत्र और चा लिन नदी के तट के पिन च्यांग रोड़ पर है । समूचे झुलती इमारत समूह की लम्बाई 600 मीटर है और सभी झुलती इमारतें ऊबड़ प्राकृतिक पहाड़ी सूरतों के अनुसार 11 मंजिलों पर नजर आती हैं , सब से ऊचे स्थान व नीचले स्थान पर निर्मित इमारतों के बीच का अतर 75 मीटर है । स्थानीय वासियों ने इन अर्द्ध आकाश रूपी प्राचीन सड़कें भी निर्मित की हैं , उन में से एक जमीन से 30 मीटर और अन्य एक जमीन से 47 मीटर दूर है । कहा जाता है कि वर्तमान दुनिया के सभी निर्मित इमारत समूहों में उस का विशेष स्थान बना लेता है । और तो और इन इमारतों पर सुंदर डिजाइनों का सूक्ष्म रूप से चित्रण किया गया है , इस अद्भुत दृश्य को देखकर पर्यटक दांतों तले उंगली दबाये बिना नहीं रह सकते । छुंगछिंग शहर में रहने वाले श्री ल्यू श्येन ने परिचय देते हुए कहा
यह भवन निर्माण समूह छुंगछिंग शहर के एक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक काल का द्योतक है , उस का सब से बड़ा मूल्य पर्यटन में है । क्योंकि पर्यटक यहां आने के बाद छुंगछिंग शहर के असाधारण ऐतिहासिक माहौल ही नहीं , बल्कि केंद्र शासित छुंगछिंग शहर का आधुनिक पर्यावरण महसूस कर सकते हैं । साथ ही हुंगया तुंग सांसारिक पर्यटन क्षेत्र ने इस नये केंद्र शासित शहर में चार चांद भी लगा दिया है ।
कुछ साल पहले चा लिन नदी के पिन च्यांग रोड के निर्माण के चलते हुंगया तुग क्षेत्र के आसपास टूटी फूटी झोपड़ियों को हटाया गया है और यहां छुंगछिंग शहर की विशेषता वाले सांसारिक शैयियों से युक्त नया क्षेत्र निर्मित हो गया है । पहाड़ों से सटकर अंगिनक झुलती इमारतें सीढ़ीनुमा कतारों में सुव्यवस्थित रूप से दिखायी देती हैं , जिसे देखकर लोग चमत्कृत रह जाते हैं । पर्यटकों को इस सांसारिक पर्यटन क्षेत्र जाने के लिये काफी सुविधाएं उपलब्ध हैं । नदी पर जहाज से सीधे हुंगयातुंग सांसारिक पर्यटन क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं । फिर पर्यटन भवन के लोबी में लिफ्त के जरिये पर्यटन स्थल की सब से ऊपरी मंजिल यानी 11 वीं मंजिल पर स्थापित बरामदे पर पहुंच सकते हैं ।
पर्यटक इस सात हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले बरामदे पर खड़े होकर छुंगछिंग शहर के पिन च्यांग रोड का सौंदर्य और पूरे पहाड़ी शहर की रौनकदार चहल पहल आंखे भरकर देख सकते हैं । छांगच्यांग और चा लिन दोनों नदियों के संगम का बहाव तेजी से आगे बहकर जाता नजर आता है और पानी का फिका फिका स्वाद हवा के झोंकों से महसूस हो सकता है । यदि पर्यटक टेढ़ी मेढ़ी पत्थर सीढ़ियों के सहारे नीचे पहुंच जाये , तो एक छोटी पगडंडी सड़क सुव्यवस्थित झूलती इमारत समूह और खड़ी चट्टानों के बीच झलकता हुआ नजर आता है , यही हुंगयातुंग सांसारिक पर्यटन क्षेत्र ही है ।
यह विदेशी विशेषताओं से युक्त सड़कों का नमूना कहा जा सकता है । पर्यटक इस सड़क पर दक्षिण अमरीका के क्रिस्टोन , लातिन अमरीका के मुखौता , तुर्की के दीवारी कालीन और ओशेनियाई महा द्वीप के लेजर व जापान व कोरिया गणराज्य की कुठपुतली कला कृतियां जैसी मजेदार वस्तुएं बेची जाती हैं । इतना ही नहीं , इस सड़क पर छुंगछिंग शहर के नाना प्रकार के स्वादिष्ट पकवान भी खाने को मिलते हैं । छुंगछिंग हंस पर्यटन कम्पनी के जनरल मेनेजर श्री ल्यू च्युन ने कहा
खाना , पीना , रहना , मनोरंजन करना और खरीदना पर्यटकों की जरूरत और पर्यटन कार्य के सतत विकास के लिये अत्यावश्यक है । पर्यटकों को दसेक मंजीलों वाले हुंगयातुंग केंद्र में बड़े आराम से नाना प्रकार के स्वादिष्ट खाना खाने को मिलता ही नहीं , बल्कि खरीददारी , मनोरंजन और रहने की सुविधाएं उपलब्ध भी हैं ।
श्री ल्यू च्युन ने कहा है कि इस सड़क पर सारी दुनिया के प्रसिद्ध स्वादिष्ट खाना खाने को मिलते हैं , पर्यटक भिन्न भिन्न स्वाद वाले खाने का मजा ले सकते हैं । मसलन पेइचिंग के प्रसिद्ध भुने हुए छ्वान च्यू तेह बतख , पूर्वी चीन की शांगहाई पन पांग तरकारी , हांगकांग और युरोप व एशिया के अलग अलग स्वाद वाले खाना इतने अधिक हैं कि न जाने पेट भरने के लिये क्या क्या स्वादिष्ट खाना चुना जाता है । इस सड़क पर छोटे बड़े रेस्त्रांओं को छोड़कर चाय घर भी पाये जाते हैं । पर्यटक पेट भरकर खाना खाने के बाद चाय घर में सुगंधित चाय की चुस्की लेते हुए मित्रों के साथ गमशप भी मार सकते हैं ।
हुंगयातुंग पर्यटन क्षेत्र की पा य्यू सड़क भी बहुत चर्चित है । पर्यटक इसी सड़क पर स्थानीय परम्परागत रेश्मी कपड़े और ऐसे महीन रेश्मी कपड़ों से तैयार दस्तकारी वस्तुएं खरीद सकते हैं ।
उल्लेखनीय है कि इन दोनों सड़कों पर घूमते हुए पर्यटकों को सछ्वान प्रांतीय औपेरा और लोकप्रिय कलाबाजियां और अन्य रूचिकर मनोरंजक कार्यक्रम देख सकते हैं । सड़क पर दिन में छुंगछिंग शहर की विशेष स्थानीय और यादगार वस्तुएं तथा प्रसिद्ध स्थानीय चित्रकारों के चित्र खरीदने को मिलते हैं , जबकि रात को पचास हजार से अधिक दीपों से सुसज्जित हुंगयातूंग पर्यटन भवन चमचमाते हुए बहुत सुंदर लगता है ।
ऐसे वक्त पर पर्यटक रौनकदार रात्रि दृश्य का आनन्द उठाने के साथ साथ विभिन्न शैलियों से सजधज बारों में शराब पीने में मजा लेते हुए छुंगछिंग शहर की स्थानीय शराब पर्यावरण महसूस भी महसूस कर सकते हैं ।
कहा जाता है कि छुंगछिंग शहर का हुंगयातुंग सांसारिक पर्यटन क्षेत्र विश्व में सब से बड़ा शहरीय खड़ी चट्टान वाला शहर माना जाता है , इस संदर्भ में उस ने विधिवत रूप से गिनीस के मुख्यालय को नाम दर्ज करने देने के लिये आवेदन पत्र भी पेश किया है ।