Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 150929 (अनिल और वेइतुंग)
    2015-09-30 10:15:17 cri

    अनिल- टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः लीजिए दोस्तो, इसी के साथ प्रोग्राम का आगाज़ करते हैं।

    अनिलः चीनी शोधकर्ताओं का दावा है कि उन्होंने एक ऐसा पदार्थ बना लिया है, जो कि गुब्बारे से भी सात गुना हल्का है, लेकिन लोहा और हीरा जितना मजबूत भी है। उनके अनुसार इसका इस्तेमाल बुलेटप्रूफ जैकेट और टैंक के निर्माण में किया जा सकता है।

    चाइनीज इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज के शोधकर्ताओं के मुताबिक फोम जैसा ये पदार्थ ग्रैफीन के छोटे-छोटे ट्यूब से बना हुआ है, जो कि यह लोहे और हीरे जितना मजबूत है। इतना ही नहीं नया पदार्थ बिना मुड़े अपने भार से चालीस हजार गुना ज्यादा भार को झेल सकता है।

    चीनी शोधकर्ताओं का दावा है कि ग्रैफीन से निर्मित अन्य पदार्थों की तुलना में ग्रैफीन फोम कहीं ज्यादा बाहरी झटका बर्दास्त कर सकता है। विलक्षण विशेषताओं के चलते बुलेटप्रूफ जैकेट और टैंकों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

    ग्रैफीन फोम का एक टुकड़ा 6577 किलोग्राम प्रति वर्ग इंच तक के आघात को सहन करने में सक्षम है। ये शक्ति समुद्र के सबसे निचले तल 10.9 किलोमीटर पर पाए जाने वाले दबाव के बराबर होती है।

    वेइतुंगः वहीं ब्रिटेन के रहने वाले सीजर ने मार्डेन नदी के किनारे अपने सपनों के घर को कुछ साल पहले खरीदा था। उन्होंने इसके लिए करीब 470000 पाउंड (करीब 4.7 करोड़ रुपए) खर्च किए थे, लेकिन घर खरीदने के एक साल के भीतर ही मार्डेन नदी में ऐसी बाढ़ आई कि घर के साथ-साथ कई समान भी तबाह हो गया। मामला दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड के विल्टशायर का है।

    सपनों के घर का नदी की बाढ़ में डूब जाना 40 साल की उम्र के मैनेजमेंट कंसल्टेंट सीजर और उनकी पत्नी करोलिना बसंता के लिए किसी बुरे ख्वाब से कम नहीं था। लेकिन घर को नदी में डूबता देखकर उनके कानों में इस घर के पुराने मालिक की वो बातें गूंजती थी जो उन्होंने घर को बेचते वक्त कही थीं।

    नदी किनारे के घर के पुराने मालिक रिटायर्ड आर्मी मेजर ब्रेडशॉ ने घर बेचते वक्त सीजर और करोलिना से कहा था कि ये घर में कभी बाढ़ से प्रभावित नहीं होता, साथ ही करीब 100 साल से मार्डेन नदी में एक बार भी बाढ़ नहीं आई है। इतना ही नहीं, ब्रेडशॉ ने ये बात लिखित में भी दी थी।

    अनिलः लेकिन जब घर खरीदने के एक साल बाद ही सीजर और करोलिना ने बाढ़ का पानी घर के कमरे तक भरा हुआ देखा तो रिटायर्ड आर्मी मेजर ब्रेडशॉ के खिलाफ धोखा देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवा दिया। हाईकोर्ट में करीब 6 साल तक कानूनी लड़ाई चली, जिसके बाद ब्रेडशॉ पर 150000 पाउंड (करीब 1.5 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया गया है।

    बाढ़ से पीड़ित हुए सीजर के मुताबिक हर बारिश में वो दहशत में जीते थे, बाढ़ ने उनकी जिंदगी तबाह कर दी थी, अगर उन्हें पहले पता होता तो वो 5 बेडरुम वाला मकान कभी नहीं खरीदते, लेकिन एक साल बाद ही हमने बाढ़ झेली और पड़ोसियों ने ये भी बताया कि यहां पहले भी बाढ़ आई थी, उन्होंने ब्रेडशॉ को बाढ़ के बाद गैराज की सफाई करते हुए देखा था और बाढ़ के कारण ही उन्होंने अपने लॉन को भी शिफ्ट किया था।

    वहीं प्रदूषण छिपाने वाले सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल के कारण विवादों से घिरी वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए कहा कि आगे से ऐसी समस्याओं से बचने के लिए कंपनी के पर्यवेक्षक बोर्ड का पुनर्गठन किया गया है।

    कंपनी ने शनिवार को यहां जारी बयान में कहा कि वाहनों में प्रदूषण छिपाने वाले सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल के लिए हम कोई बहाना नहीं करेंगे क्योंकि हमने यह गलती की है। आगे से ऐसी समस्याओं से बचने के लिए हमने आवश्यक कदम उठाते हुए पर्यवेक्षक बोर्ड का पुनर्गठन किया है।

    वेइतुंगः

    उसने कहा कि सलाहकार बोर्ड ने डीजल इंजन के उत्सर्जन आंकड़ों की गड़बडिय़ों की जांच के लिए अध्यक्ष को अधिकृत किया है। बोर्ड की कार्यकारी समिति इस दिशा में उठाए जाने वाले आवश्यक कदम की निगरानी करेगी। उपलब्ध मौजूदा सूचनाओं के आधार पर बोर्ड ने कुछ कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की सिफारिश की है और इसकी प्रक्रिया चल रही है।

    उसने कहा कि माथियास मुलर फॉक्सवैगन समूह का नेतृत्व करने के साथ ही फॉक्सवैगन एजी के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। मौजूदा संकट के समाधान और कंपनी के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए मुलर सही व्यक्ति हैं। शेयरधारकों की नौ नवंबर को प्रस्तावित विशेष बैठक में हैंस डीटर पॉश को पर्यवेक्षक बोर्ड का सदस्य चुनने और उन्हें बोर्ड का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया है।

    बोर्ड के उपाध्यक्ष बर्थोल्ड ह्यूबर ने कहा कि उत्सर्जन के आंकड़ों में हुई गड़बडिय़ां फॉक्सवैगन के लिए नैतिक और राजनीतिक संकट है। कंपनी के इंजीनियरों और तकनीशियनों के गैर कानूनी काम से ग्राहकों के साथ ही फॉक्सवैगन को भी बड़ा झटका लगा है। हम अपने ग्राहकों, अधिकारियों और निवेशकों से क्षमा मांगते हुए केवल इतना कह सकते हैं कि इन गलतियों को सुधारने के लिए हमें एक मौका जरूर दें।

    अनिलः वहीं अब सड़क के गढ्ढों को कहिए अलविदा। इस मैटेरियल से बनेंगी सड़कें तो कभी गढेढे नहीं होंगे। एक कंपनी ने ऐसा फॉर्मूला खोज निकाला है जिससे सड़कों पर कभी जल जमाव नहीं होंगा। इस मैटेरियल से बनी सड़क एक मिनट में हजार गैलन तक पानी सोख लेगी।

    टेकईब्लॉग.कॉम के मुताबिक लाफार्ज टारमैक ने टॉपमिक्स परमिएबल मैटेरियल तैयार किया है। इससे बनी सड़कों पर पानी जमा नहीं होता है। यै मैटेरियल एक मिनट में 4 हजार लीटर पानी सोखने की क्षमता रखता है। यानी इस मैटेरियल से सड़कें बनती हैं तो टेंशन फ्री हो जाइए।

    मैटेरियल को बनाने वाली कपंनी की मानें तो अक्सर फुटपाथ या साइकिल वाले रास्ते पर होने वाले गढ्ढों से भी निजात मिल सकती है। अक्सर इन रास्तों पर जल जमाव के कारण छोटे-छोटे गढ्ढे हो जाते हैं जो बाद में विकराल रूप धर लेते हैं। जो हादसों की वजह बनते हैं।

    कंपनी के मुताबिक ज्यादा ठंड पड़ने वाले इलाकों में बर्फ गिरने के कारण सड़कें जल्दी खराब होती हैं। बर्फ के रिसने से सड़कों में दरार पड़ जाती है और फिर गढ्ढे बन जाते हैं। ऐसे में ठंडे इलाकों में इस मैटेरियल से बनीं सड़कें बेहतर साबित होंगी।

    लाफार्ज टारमैक की मानें तो कंपनी पहले ही इस मैटेरियल से एक कार पार्किंग और एक गोल्फ कोर्स तैयार कर चुकी है।

    वेइतुंगः लीजिए अब फिल्म के बारे में बात करते हैं।

    संजय दत्त की जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है। संजय दत्त इस फिल्म के प्रॉडयूसर होंगे। इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। संजय दत्त बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं। जिनकी जिंदगी के कई पहलू हैं स्याह भी और सफेद भी। उनकी जिंदगी पर फिल्म बनने की घोषणा के बाद, हम आपको बता रहे हैं

    संजय दत्त के पिता हिन्दू और मां मुसलमान थी, दोनो अपने जमाने के सुपरस्टार।संजय दत्त की पहली फिल्म 'रॉकी' 1981 में रिलीज हुई थी। संजय दत्त को इस फिल्म ने स्टार बना दिया। लेकिन इसी साल उनकी मां नर्गिस की मौत हो गई। संजय अपनी मां के बेहद करीब थे। मां की मौत से वो निराशा के समुंदर में चले गए। सजंय दत्त नशे की लत में डूब गए जिसके बाद उनके पिता को बहुत परेशानी हुई।

    'रॉकी' की रिलीज समय ही संजय दत्त ड्रग्स लेने लगे, यहां तक कि संजय दत्त दो-दो दिन तक नशे में बेहोश पड़े रहते। उनकी इस छवि के पर्दे पर उतारना निर्देशक के लिए मुश्किल काम होगा। साथ ही ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म में ये भी दिखाया जाएगा कि किसके संपर्क में आकर संजय दत्त ने ड्रग्स लेना शुरू किया।

    इसी बीच, संजय दत्त और रेखा के अफेयर की तगड़ी अफवाह कुछ समय के लिए चली। कई बार तो इस तरह की अफवाह भी उड़ी कि रेखा और संजय दत्त ने विवाह कर लिया है।

    अनिलः

    संजय दत्त का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा। इनमें माधुरी दीक्षित को लेकर वे काफी गंभीर थे। अपनी पत्नी ऋचा की मौत से संजू और माधुरी दीक्षित एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे।

    टाडा के कारण संजय को जेल हो गई और माधुरी ने अपने कदम पीछे खींच लिए। इसके बाद दोनों का रिश्ता टूट गया। हालांकि अफेयर की बात दोनों ने कभी नहीं स्वीकारी। क्या फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी में आईं अभिनेत्रियों को लेकर स्थिति साफ होगी।

    उधर

    फोर्टिस हैल्थकेयर के कार्यकारी वाइस चेयरमैन शिविंदर मोहन सिंह अपना पद छोड़कर अध्यात्मिक और दार्शनिक संस्था राधास्वामी सत्संग ब्यास में शामिल हो रहे हैं।

    कंपनी के एक वक्तव्य के मुताबिक, कंपनी के सह संस्थापक सिंह एक जनवरी 2016 से कंपनी के गैर कार्यकारी उपाध्यक्ष बन जाएंगे समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कंपनी छोड़ते हुए शिविंदर सिंह ने कहा, "फोर्टिस की स्थापना और इसका संचालन करने में करीब दो दशक बिताने के बाद लोगों की जिंदगी बचाने और उन्हें संपन्न बनाने का हमारा मिशन अब मेरी जिंदगी का अभिन्न अंग बन गया है।"

    "वक्त के साथ साथ इस मिशन ने मुझे समाज की सीधी सेवा करने के लिए प्रेरित किया ताकि जो मैंने कमाया है उसका कुछ अंश मैं समाज को लौटा सकूं।"

    वेइतुंगः सिंह ने कहा कि उन्होंने अमृतसर में राधास्वामी सत्संग ब्यास के मुख्यालय में 'सेवा' करने का अनुरोध किया था। बताया कि वह खुशकिस्मत हैं कि उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है और फोर्टिस में अपनी जिम्मेदारियां सौंप कर वे डेरा स्थित ब्यास के मुख्यालय चले जाएंगे।

    फोर्टिस के कार्यकारी अध्यक्ष मालविंदर सिंह ने कहा, "ऐसा अकसर नहीं होता कि किसी को समाज की सेवा के प्रति प्रतिबद्ध होने का मौका मिले। मुझे खुशी है कि शिविंदर जिंदगी के इस मोड़ पर ये फैसला ले रहे हैं।"

    नब्बे के दशक के आखिर में शिविंदर ने अपने बड़े भाई मालविंदर मोहन सिंह के साथ फोर्टिस हैल्थकेयर की शुरुआत की थी। 2008 में सिंह बंधुओं ने रैनबैक्सी में अपने स्टॉक को जापान की प्रमुख दवा कंपनी दाइची संक्योन को बेच दिया था। फिलहाल फोर्टिस हैल्थकेयर की शाखाएं भारत, दुबई, मॉरिशस और श्रीलंका में काम कर रही हैं।

    अनिलः लीजिए अब वक्त हो गया है, हेल्थ टिप्स का।

    दोस्तो, आजकल दिल्ली समेत कई जगहों पर डेंगू का प्रकोप है। दिल्ली में तो कई लोग मौत के शिकार हो चुके हैं। चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं, डेंगू मच्छर से बचने के कुछ घरेलू उपाय।

    घर की खिड़कियों पर तुलसी का पौधा रखना अच्छा होगा। तुलसी के पौधे से मच्छर घर में अंदर नहीं घुसेंगे।

    तेज बुखार, तेज सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, मतली और उल्टी, सूजन, मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द ये कुछ लक्षण हैं जिनसे डेंगू का पता चलता है। डेंगू के ये लक्षण 4 से 10 दिनों में सामने आते हैं। डेंगू एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। खास बात ये है कि ये मच्छर ज्यादातर दिन में ही काटता है।

    अब लीजिए पेश है, इससे बचने के उपाय

    मॉनसून के सीजन में डेंगू सबसे ज्यादा हमलावर रहता है। लेकिन इस सीजन में भी सावधान रहने की जरूरत है

    घर की सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद करके तकरीबन 20 मिनट के लिए कपूर जलाकर छोड़ दें। इससे घर के मच्छर भाग जाएंगे।

    सोने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। खासकर बच्चों के लिए सावधान रहें क्योंकि बच्चे अक्सर दिन में सो जाते हैं।

    इस सीजन में सुबह और शाम को घर के बाहर समय बिताने से बचें। इस समय सबसे ज्यादा मच्छर बाहर होते हैं। पानी वाले इलाकों में जाने और वहां ठहरने से बचें।

    डेंगू होने पर शरीर में पानी की कमी न होने दें।

    जब आप डेंगू प्रभावित इलाके में हों तो याद रहे कि आपने पूरी आस्तीन के कपड़े पहने हों। पैरों में मोजे और जूते जरूर पहनें।

    प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलसिला यही संपन्न होता है।

    वेइतुंगः अब समय हो गया है, श्रोताओं की टिप्पणी का।

    सबसे पहला ई-मेल हमें आया है पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु का। लिखते हैं कि आज प्रोग्राम की शुरुआत में आपने बताया कि रूस के एक चट्टान में 30,000 हीरे जड़े हुए मिले है जो सच में एक हैरान करने वाली बात है । वहीं जापान में एक खास रेस्टोरेंट खुला है जहां युवतियां पुरुषों को पत्नी की तरह खाना परोसती हैं । पैसा कमाने के लिए लोग क्या क्या कर बैठते है ! फिर आपने एक अजीबोगरीब प्रण के बारे में बताया। सुना है कि तमिलनाडु के तिरुपुर में रहने वाले मणिमणिथन पिछले 26 सालों से विश्व शांति के लिए उलटा चल रहा है जो एक अच्छी सोच है । आज हेल्थ टिप्स में संतरे के कई फायदों और दूध के अलावा कैल्शियम से भरपूर कुछ और चीजों के बारे में बताने के लिए टी -टाइम टीम को धन्यवाद । मनोरंजन सेगमेंट में अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रौफ़ के बारे दी गई जानकारी मुझे काफी मसालेदार लगा । आज के जोक्स भी अच्छे लगे। धन्यवाद ।

    अगला ई-मेल हमें आया है, भावनगर गुजरात से मकवाना विशाल कुमार धीरूभाई का

    वे लिखते हैं कि हर बार की तरह, आज भी टी-टायम प्रोग्राम का ताजा अंक सुना, जो कि बेहद पसंद आया। सबसे पहले रूस की एक चट्टान में 3 हज़ार हीरे जड़े होने की खबर बहुत रोचक लगी। वहीं जापान के टोक्यो में एक अनोखे होटल के बारे में जानकारी हासिल हुई, जिसमें पता चला कि होटल में काम करने वाली वेटर, उन्हें अपने पति की तरह व्यवहार करती है। जबकि तमिलनाडु के तिरुपुर के मणिमणिथन पिछले 26 सालों से उल्टा चल रहे हैं। वे विश्व में शांति कायम करने के उद्देश्य से ऐसा कर रहे हैं। लेकिन अभी तक दुनिया में शांति स्थापित नहीं हो पाई। जबकि हेल्थ टिप्स में संतरे के गुणों के बारे में जाना। यह स्वास्थ्य के लिए बेहद अच्छा होता है। यह तमाम बीमारियों से दूर रखता है। वहीं सोया मिल्क के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई।

    वहीं विराटनगर नेपाल से, उमेश रेग्मी ने भी हमें ई-मेल भेजा है।

    वहीं भागलपुर बिहार से हमें हेमंत कुमार ने जोक भेजा है।

    एक बार एक डॉक्टर रात को सोया हुआ था। रात को अचानक डॉक्टर की नींद खुली उसने देखा कि उसका टॉयलेट पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है।

    उसने अपनी पत्नी से कहा, "मैं अभी प्लम्बर को बुलाता हूं।"

    पत्नी ने पूछा, "तुम प्लम्बर को रात को तीन बजे बुलाओगे?"

    डॉक्टर: हाँ क्यों नहीं, मैं तो बुलाऊंगा। हम भी तो जाते हैं रात को अगर कोई मरीज बीमार हो जाये।

    उसने प्लम्बर को फोन किया, शिकायत की और उसे रात को ही आने को कहा। प्लम्बर ने सुबह आने को कहा तो डॉक्टर ने फिर से वही बात कही, "अगर मैं रात को मरीज देखने जा सकता हूं तो तुम क्यों नहीं आ सकते?"

    रात को करीब 3:30 बजे प्लम्बर आंखों को मसलता हुआ पहुंचा। डॉक्टर ने उसे टॉयलेट दिखाया।

    प्लम्बर बाहर गया, वहां कुछ गोलियां पड़ी हुई थी। उसने दो गोलियां उठा कर टॉयलेट में डाल दी और डॉक्टर से कहा, "अगर कोई फर्क नहीं पड़े तो सुबह फिर से मुझे कॉल कर लेना।

    जबकि केसिंगा, उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल ने भी ई-मेल भेजकर प्रोग्राम के बारे में लिखा है । बहरहाल, ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों का ज़ायज़ा लेने के बाद हमने साप्ताहिक "टी टाइम" और उसमें बतलायी बातों को भी ध्यान से सुना। रूस की उदचनाया नामक खदान में हीरे की एक ऐसी चट्टान के बारे में जान कर हैरत हुई, जिस पर झुण्ड के रूप में कोई तीस हज़ार हीरे लगे हुये हैं। सचमुच, यह तो प्रकृति का एक करिश्मा है। इससे भी हैरान करने वाला समाचार तो जापान की राजधानी तोक्यो के निकटवर्ती उस शहर का है, जहाँ एक रेस्तरां में युवतियाँ वेटर के रूप में पुरुषों को पत्नी का सुख देती हैं। देखिये, क्या ज़माना आ गया ! पैसा कमाने के लिये सब कुछ जायज़ है। तिरुपुर, तमिलनाडु के श्री मणिमणिथन द्वारा छब्बीस साल पहले विश्वशान्ति हेतु लिया गया उल्टा चलने का प्रण, लगता है कि अब उनके लिये अभिशाप बन गया है। बारूद के ढ़ेर पर बैठी दुनिया को कौन समझाये कि मणिमणिथन के प्रण का क्या महत्व है ! आज के हेल्थटिप्स में गुणों की खदान सन्तरे और कैल्शियमयुक्त पदार्थों की जानकारी काफी उपादेय लगी। अभिनेता ऋतिक रोशन द्वारा टाइगर श्रॉफ को अपनी कपड़ों की रेंज HNH का ब्राण्ड एम्बेसडर बनाये जाने के साथ उनकी आने वाली फ़िल्मों की चर्चा काफी सूचनाप्रद लगी। हमें उनकी आने वाली फ़िल्म "मोहनजदाडो" का बेसब्री से इन्तज़ार रहेगा। आज के तीनों जोक्स पूर्वप्रसारित होने के कारण उन्हें प्रशंसा से वंचित रहना पड़ेगा। आज के अंक में तीन-तीन फ़िल्मी गानों का बजाया जाना भी आवश्यकता से अधिक जान पड़ा। धन्यवाद।

    श्रोताओं की टिप्पणी यही तक.....

    अब वक्त हो गया है, हंसगुल्लों का।

    पहला जोक

    छोटा सा बच्चा मम्मी से खफा था बच्चा- पापा आपने मम्मी में क्या देखा जो उन्हें पसंद किया? पापा- उसके गाल का छोटा सा प्यारा सा तिल बच्चा- कमाल है... इतनी छोटी सी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली

    दूसरा जोक.

    एक टीचर ने बच्चे से पूछा - स्कूल क्या है ?? . . बहुत ही शानदार जवाब मिला . . स्कूल वो जगह है .. . . . जहां पर हमारे बाप को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है ..

    तीसरा और अंतिम जोक

    डॉक्टर- रोज़ 5 किलोमीटर वॉक करो तो एक साल में 50 किलो वजन कम हो जायेगा। 1 साल बाद संता फ़ोन पर डॉक्टर से- वजन तो कम हो गया मगर साले घर कैसे जाऊं 1825 किलोमीटर दूर आ गया हूं।

    उम्मीद है, आपको जोक्स पसंद आए होंगे।

    अब वक्त हो गया है, सवाल जवाब का।

    पिछले सप्ताह हमने दो सवाल पूछे थे,

    पहला सवाल था—कौन व्यक्ति पिछले 26 साल से उलटा चल रहा है, और इसकी वजह क्या है।

    सही जवाब है- तमिलनाडु के मणिमणिथन पिछले 26 सालों से उलटे चल रहे हैं ,उनका मकसद विश्व शांति लाना है ।

    दूसरा सवाल था- किन-किन चीज़ों से हमें कैल्शियम की पूर्ति हो सकती है

    सही जवाब हैः दूध , ब्रॉकली, पालक आदि से हमें कैल्शियम की पूर्ति हो सकती है।

    इन सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है, भावनगर गुजरात से मकवाना विशाल कुमार, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल, पश्चिम बंगाल से रवि शंकर बसु, विराटनगर नेपाल से उमेश रेग्मी व बिहार से हेमंत कुमार आदि ने।

    आप सभी का शुक्रिया।

    अब आज के सवालों का वक्त हो गया है.।

    पहला सवाल है। वाहन निर्माता कंपनी फोक्सवेगन किन वजहों से विवादों में घिरी है ?

    दूसरा सवाल है— चीनी शोधकर्ताओं ने क्या खोज की है?

    सवाल एक बार फिर सुन लीजिए।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक आप चाय पीते रहिए, नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर, चाई च्यान

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040