Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-09-20
    2015-09-23 15:49:23 cri

    लिली- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर हाल ही में ऋषि ने अपने पेट पर मोदी की तस्वीर का टैटू भी बनवाया है जबकि इसके साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का टैटू भी है. उन्होंने सीधे हाथ की बांह पर गिनीज र्वल्ड रिकार्ड के अध्यक्ष जिम पैटिनसन का टैटू भी बनवाया है.

    अखिल- दुनिया की 495 पेजों की सबसे लंबी वसीयत का रिकार्ड अपने नाम रखने वाले 74 साल के गिनीज ऋषि ने अपने नये रिकार्ड को लेकर कहा 'मैं अपनी 80 वर्षीय पत्नी बिमला रिषी के साथ इस उम्र में एक संतान पैदा करने का रिकार्ड बनाना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि मैं और मेरी पत्नी इतनी अधिक उम्र में माता-पिता बनने का अनूठा रिकार्ड बनाएं. हालांकि मेरी पत्नी इस इच्छा के विरूद्ध है.'

    ऋषि ने साथ ही कहा कि वह अपना गोल्ड मेडल नीलाम करना चाहते हैं ताकि उससे एक करोड़ रूपये अर्जित कर प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराना चाहते हैं. वह दुनिया के एकमात्र व्यक्ति हैं जिनके शरीर पर दुनिया के देशों के झंडों के टैटू हैं.

    लिली- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    अखिल- दोस्तों, आपने अभी तक गूगल की बिना ड्राइवर वाली कार का नाम सुना होगा। अब इसी क्रम में चीन की बिना ड्राइवर वाली बस भी शामिल हो गई है। चीन के हुनान प्रांत में अंतर-शहरीय सड़कों पर ड्राइवररहित बसों का ट्रायल सफलता पूर्वक पूरा हो चुका है।

    चीन की एक बस निर्माता कंपनी ने इसकी जानकारी दी। बस निर्माता कंपनी युतोंग बस कंपनी लिमिटेड के मुताबिक यह बस 10.5 मीटर लंबी है और उसने टेस्ट के दौरान 32.6 कि.मी. का सफर तय किया।

    कंपनी ने आगे बताया कि ड्राइवरलेस बस ने सड़क पर सभी 26 यातायात लाइटों, स्वतः लेन बदलने और दूसरे लेन में जाकर वाहनों को ओवरटेक करने सहित सभी जांच प्रक्रियाओं को पास कर लिया है। बस में दो कैमरे, चार लेजर रडार, वेव रडार और नेवीगेशन सिस्टम इंस्टॉल किया हुआ है।

    इस बस में दो कैमरे, चार लेजर रडार, वेव रडार और नैविगेशन प्रणाली लगी हुई हैं। कंपनी के उप मुख्य इंजीनियर तांग वांग ने कहा कि ये बसें चालकरहित मोड से मैन्यूल मोड में बदली जा सकती हैं।

    युतोंग ने 2012 में चालकहित बसों के अनुसंधान और विकास कार्यों पर काम करना शुरू कर दिया था। तांग ने कहा कि इन बसों के इस्तेमाल से पहले प्रौद्योगिकीय सुधार और कानूनी प्रावधान की जरूरत है।

    लिली- चलिए मैं बताती हूं कि इंसान ही नहीं, चीटियां भी हैं iphone की दीवानी

    दोस्तों, iphone के आजकल सभी दीवाने है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चीटियां भी इसकी दीवानी हैं.

    इंटरनेट पर हाल ही में आए वीडियो को देखने पर ऐसा ही लगता है कि चीटियों को iphone बेहद पसंद है, इस वीडियो में दिखाया गया है कि पहले ये चीटियां सामान्य रूप से अलग-अलग दिशाओं में जा रही होती है, लेकिन जैसे ही उसके पास रखे iphone में कॉल आया तो पूरा माजरा ही बदल गया.

    कॉल आने के समय जैसे ही iphone वाइब्रेट हुआ तो चीटियां गोले आकार में आकर उसके चारों और चक्कर काटने लग गई, हालांकि वीडियो देखने पर तो यही लगता है कि इन चीटियों को iphone पसंद आ गया इसलिए चक्कर काट रही है.

    लेकिन इसके पीछे साइंस छुपा है, न्यू इंग्लैंड यूनिवर्सिटी के नाइजेल एंड्रयू ने कहा है कि ऐसा फोन में कॉल आने के कारण बने इलैक्ट्रॉमैग्नेटिक वेव के कारण हुआ है, उनका कहना है कि चीटियों के ऐंटेना में मैग्नेटिक रिसेप्टर होते हैं जो उन्हें दिशा बताते हैं, कॉल वेव के कारण चीटियां दिशा भ्रमित हो गई और iphone के चारों और घूमने लग गई.

    अखिल- आइए... मैं मिलवाता हूं आपको दुनिया के सबसे छोटे 'किताबी कीड़े'

    दोस्तों, अमेरिका में युवा मां अपने शिशु के पास बैठकर कहानियां सुनाती है. लेकिन जैसे ही एक कहानी खत्म होती है तो बच्चा जोर-जोर से रोने लगता है.

    कहावत है कि 'होनहार बिरवान के होत चिकने पात'यानी जो लोग काबिल होते हैं उनके बारे में उनके पालने में ही पता चल जाता है कि बच्चा बड़ा हो कर जरूर नाम रौशन करेगा. हालांकि इस शिशु के पढ़ने की उम्र नहीं है, लेकिन वह किताबों से इतना प्यार करता है कि उसकी मां उसे किताबें पढ़कर सुनाती है. और जब उसकी मां किताब पढ़ना बंद कर देती है तो वह बहुत दुखी होकर सुबकने लगता है

    चलिए, अब बताता हूं कि घटना के 100 वर्ष बाद टाइटैनिक का अंतिम मेनू सामने आया

    दोस्तों, 15 अप्रैल, 1912 को दुनिया में टाइटैनिक के साथ ही एक ऐसी ट्रैजेडी भी इतिहास में दर्ज हो गई जिसमें 1500 लोगों की मौत हो गई थी.

    क्या आप जानते हैं कि डूबने से पहले टाइटैनिक के यात्रियों ने डिनर में क्या खाया होगा. घटना के 100 वर्ष बाद टाइटैनिक का मेनू सामने आया है. एक यात्री अब्राहम लिंकन सालोमन ने इसे अपने पास सुरक्षित कर लिया था. यह वही मेनू है जिसमें दर्ज डिशेज बतौर डिनर घटना से पहले सर्व किया गया था. ऑनलाइन न्यूयॉर्कर एक ऑक्शनर लायन हार्ट ऑटोग्राफ्स ने इसे नीलामी के लिए रखा है.

    इस मेनू की नीलामी आयोजनकर्ताओं को उम्मीद है कि यह मेनू 50,000 डॉलर ये 70,000 डॉलर में नीलाम हो सकेगा. न सिर्फ मेनू बल्कि टाइटैनिक की लाइफ बोट से जुड़ा सामान भी नीलाम होगा. यह नीलामी एक सितम्बर से शुरू हो चुकी है और 30 सितम्बर तक चलेगी.

    नीलामी के दौरान ही अटलांटिक महासागर में जहाज के मलबे को मिले 30 वर्ष पूरे हो जाएंगे. अब्राहम कुछ उन चुनिंदा फस्र्ट क्लास यात्रियों में से थे जिन्हें लाइफ बोट में जगह मिल गई थी.

    फर्स्ट क्लास के पैसेंजर्स जिस लाइफ बोट में चढ़े थे उसे मनी बोट या फिर मिलेनियर बोट कहा गया था. ऐसा इसलिए था क्योंकि उस समय मीडिया में अफवाहें आई थीं कि जान बचाने के लिए कुछ यात्रियों ने लाइफ बोट में जगह पाने के लिए क्रू मेंबर्स को घूस दी थी.

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040