Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 150915 (अनिल और वेइतुंग)
    2015-09-14 16:38:07 cri

    अनिल- टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः लीजिए दोस्तो, इसी के साथ प्रोग्राम का आगाज़ करते हैं।

    अनिलः दोस्तो, अचानक बारिश होते ही लोगों की जुबां पर यही शिकायत होती है। लेकिन, अब आपको घर से निकलने से पहले पता होगा कि बारिश होने वाली है। यह भी पता होगा कि किस समय, कहां और कितनी बारिश होगी, कहां किस रफ्तार से आंधी आने वाली है या फिर कहां बादल फटने वाला है। वैसे देश के कई शहरों में संबंधित रडार लगाए जा चुके हैं। लेकिन अब जल्द ही उत्तराखंड के मसूरी और अल्मोड़ा में दो डॉप्टर वेदर रडार (डीडब्ल्यूआर) लगेंगे। इस तकनीक के जरिये संबंधित क्षेत्र के मौसम में होने वाले बदलाव का पता दो घंटे पहले ही चल जाएगा।

    हर साल मौसम में होने वाले अप्रत्याशित बदलाव के कारण होने वाले नुकसान से बचने के लिए मौसम विभाग इस तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। विदेशों में यह तकनीक पहले से ही काम कर रही है।

    देश में अब तक 14 शहरों में यह विशेष रडार लगाए जा चुके हैं। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में हिमालयन इंटिग्रेटेड मेट्रोलॉजी प्रोजेक्ट के तहत मसूरी और अल्मोड़ा के दीनापानी में दो डीडब्ल्यूआर लगाने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। इसके लिए निरीक्षण किया जा चुका है।

    वेइतुंगः यह विशेष प्रकार का रडार होता है जो कि डॉप्लर इफेक्ट पर काम करता है। डॉप्लर इफेक्ट से यह बारिश, आंधी, तूफान के आने की रफ्तार और उसके जाने की रफ्तार के हिसाब से यह बता देता है कि किस जगह पर आंधी, तूफान और बारिश का कितने बजे असर होगा।

    मौसम विज्ञानियों के मुताबिक यह 400 किलोमीटर रेडियस का पूरा डाटा काउंट कर सकता है। इस रडार के संचालन के लिए मौसम विभाग ने इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) साथ वर्ष 2008 में एमओयू साइन किया था।

    अब तक यहां लगाए जा चुके हैं डॉप्लर रडार

    अगरतला, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मोहनबाड़ी, मच्छीलीपत्तनम, मुंबई, नागपुर, पटियाला, पटना और विशाखापटनम।..

    अनिलः दोस्तो, आजकल शादी-विवाह से जुड़ी तमाम ख़बरें आ रही हैं। सऊदी अरब में एक शादी-समारोह धूमधाम से जारी था, लेकिन शादी के आखिरी दौर में जब दुल्हन ने अचानक शादी करने से ही इंकार कर दिया तो सभी हैरान रह गए। दरअसल, दुल्हन ने शादी के आखिरी दौर में इसलिए शादी से इंकार कर दिया, क्योंकि उसे दूल्हे के घरवाले शादी के बाद काम करने की इजाज़त नहीं दे रहे थे।

    बताया जा रहा है कि दुल्हन और दूल्हा कोर्ट में शादी के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने ही वाले थे, तभी युवती ने शादी के बाद भी अपना काम जारी रखने की बात कही तो दूल्हे और उसके परिजनों से इस पर इजाज़त देने से इंकार कर दिया और इसके बाद दुल्हन ने भी शादी करने के साथ ही किसी भी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया।

    वेइतुंगः दुल्हन के इंकार के बाद दोनों परिवार में टकराव भी हुआ और जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई तो कोर्ट के अधिकारियों ने दोनों परिवारों को शांति से मामला हल करने के लिए कहा, लेकिन बिना किसी चर्चा के दूल्हे का परिवार वहां से चला गया।

    शादी करने जा रही युवती सगाई करीब एक साल पहले हुई थी और वो इसके पहले से ही नौकरी कर रही है। अदालत के अधिकारियों ने मुताबिक दोनों ने सगाई के बाद अपनी परंपरा को ध्यान में रखते हुए एक-दूसरे से बातचीत करने या संपर्क रखने की कोई कोशिश नहीं की थी।

    अनिलः दोस्तो, अब बात करते हैं, फिल्मों की।

    जीशान कादरी का कहना है कि अनुराग कश्यप चाहते हैं कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 3' की पटकथा लिखने के साथ-साथ उसका निर्देशन भी वह करें।

    अनुराग की फिल्मों 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' की पटकथा भी जीशान ने लिखी थी।

    बतौर निर्देशक अपनी आगामी पहली फिल्म 'मेरठिया गैंग्सटर' के संगीत लांच के मौके पर जीशान ने कहा, 'अब अनुराग मुझसे अपनी फिल्म 'वासेपुर3' की पटकथा लिखने और इसका निर्देशन करने को कह रहे हैं। मैंने इसकी पटकथा लिखनी शुरू कर दी है।'

    जीशान ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' में एक किरदार भी निभाया है। इस फिल्म को काफी सराहना मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर भी काफी सफल रही।

    जीशान की फिल्म 'मेरठिया गैंग्सटर' 18 सितबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। हम सभी को इस फिल्म का इंतजार रहेगा।

    वहीं चीन में एक शख्स ने फोन कॉल रिसीव नहीं करने पर अपनी पत्नी की चबा डाली। यह घटना पूर्वी चीन के शेंगडॉन्ग की है।

    समाचार वेबसाइट 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' के मुताबिक महिला ने बताया कि वह शेंगडॉन्ग स्थित अपने ऑफिस में थी तभी रात 2 बजे के आस पास उसके पति ने उसको कॉल किया लेकिन वह फोन रिसीव नहीं कर पाई।

    इससे नाराज पति उसके ऑफिस आया और ज्यादा कुछ कहे बिना उसकी नाक चबा डाली। घटना के बाद से पति फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। महिला ने बताया कि वह (पति) इतने में गुस्से में था कि नाक चबाने के बाद उसे निगल भी गया।

    वेइतुंगः उस खौफनाक पल को याद करते हुए महिला ने कहा, 'मुझे सिर्फ इतना याद है कि उसने मुझसे कहा कि तुमने मेरा फोन क्यों नहीं रिसीव किया? इसके बाद मेरे सिर को पीछे करते हुए नाक चबा डाली।'

    डॉक्टरों का कहना है महिला का पति उसकी नाक लगभग चबा गया है। उसे पूरी तरह ठीक होने के लिए बड़ी सर्जरी करनी पड़ेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला और उसका पति दोनों ही शादी से पहले तलाकशुदा थे। दोनों के बीच पहले से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी।

    अनिलः वहीं

    अमेरिका में पिछले दिनों एक भारतीय सिख इंद्रजीत सिंह मक्कड़ की एक व्यक्ति ने बेरहमी से पिटाई कर दी गई। सोमवार को एक हमलावार उनकी कार के निकट पहुंचा और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। नस्लीय टिप्पणी करते हुए हमलावर ने कहा कि बिल लादेन, आतंकवादी अपने घर वापस जाओ।

    मक्कड़ को अमेरिकी नागरिकता मिली हुई है। इंद्रजीत सिंह पर जब हमला किया गया तो वो अपने ग्रॉसरी स्टोर पर जा रहे थे।

    हमलावरों ने रास्ते में ही उनकी कार रोक कर उनपर हमला कर दिया। हमलावरों ने कार से उन्हें बाहर निकाला और पीटना शुरू कर दिया। सिख कोअलिशन नाम के संगठन ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए शेयर की है।

    वेइतुंगः हमलावरों ने मक्कड़ के मुंह पर बहुत तेज प्रहार किया जिससे वो बेहोश हो गए। इस हमले में मक्कड़ का खूब खून बहा। मक्कड़ की चीकबोन में फ्रेक्चर हो गया है। इस हमले के बाद मक्कड़ को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मक्कड़ के चेहरे पर 6 टांके लगे हैं।

    इस हमले से खफा मक्कड़ ने कहा कि किसी भी अमेरिका के व्यक्ति को भारत में नहीं घुसने देना चाहिए। अमेरिका में अब भारतीय समुदायों के लोगों के साथ हिंसा, गाली गलौच और बुरा व्यवहार आम हो गया है।

    अनिलः तकनीक संबंधी खबर...

    स्ट्रीट व्यू की मदद से आप जिस भी रास्ते से जा रहे हों, उसके आस-पास के नज़ारे को देख सकते हैं। सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों को ये आपके नेविगेशन की मदद के लिए इस्तेमाल करता है।

    अब सभी एंड्रॉयड डिवाइस के लिए अब स्ट्रीट व्यू अलग ऐप बन गया है। स्ट्रीट व्यू को उसके चाहने वालों ने क़रीब 50 करोड़ बार इस ऐप को डाउनलोड किया है।

    दुनिया भर के मशहूर जगह के बारे में आप अपनी तस्वीरें पोस्ट कर सकते हैं। जो फ़ोटो लोगों ने दुनिया भर में इन जगहों की ली हैं आप उन पर भी नज़र रख सकते हैं।

    अगर किसी भी जगह जाते समय आप कुछ तस्वीरें लेते हैं तो आप सभी लोगों से उसे शेयर भी इस ऐप के ज़रिए कर सकते हैं।

    इसके लिए आपको कोई भी कैमरा एक्सेसरीज़ की ज़रूरत नहीं है।

    आप स्फेरिकल कैमरा से सिर्फ़ एक बार टचस्क्रीन इस्तेमाल कर के अपनी तस्वीरें ले सकते हैं। जो 3D तस्वीर हैं उन्हें आप गूगल मैप्स पर शेयर कर सकते हैं और जो आम तस्वीरें हैं उन्हें आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

    अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं तो उस पर फ़ोटो स्फीयर कैमरा ऐप को भी आप अपडेट कर सकते हैं। अब उसका नया रूप गूगल स्ट्रीट व्यू का होगा।

    वेइतुंगः तकनीक संबंधी खबरों के बाद वक्त हो गया है, खेल जगत का। बात करते हैं फुटबाल की।

    वेन रूनी ने वेम्बली में बीती रात स्विटज़रलैंड के खिलाफ़ गोल करके अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाने के साथ ही 50 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले ब्रिटेन के पहले फुटबॉलर बन गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान वेन रूनी 50 अंतरराष्ट्रीय गोल कर चुके हैं, जो ब्रिटेन की तरफ से रिकॉर्ड है।यूईएफए यूरो 2016 क्वालीफाइंग मुक़ाबले में इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही वेन रूनी ने सर बॉबी चार्ल्टन का 45 वर्ष से क़ायम रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    इस पर 29 वर्षीय वेन रूनी ने कहा कि मेरी इस खिशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा हूं पर मैं गजब अनुभव कर रहा हूं। पिछले कुछ मैंचों से मैं इस लक्ष्य के नज़दीक था और ये सपना साकार होने जैसा है।

    आपको बता दे कि सर बॉबी चार्ल्टन ने 106 मैचों में 49 गोल किए हैं जबकि गैरी लिनेकर ने इंग्लैंड के लिए 80 मैचों में 48 गोल

    अनिलः अब समय हो गया है हेल्थ टिप्स का।

    घंटों ऑफिस में बैठने और भागदौड़ की लाइफस्टाइल के चलते बहुत से लोगों से कमरदर्द और पीठदर्द की समस्या से जूझना पड़ रहा है। क्या भी उन्हीं लोगों में शामिल हैं, अगर हां तो न खाएं पेनकिलर। ये तरीके अपनाएं..

    बार-बार पेरासिटामोल लेना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता। अगर आपको पीठ दर्द मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हो रहा हो, तो इसका तुरंत इलाज ये है कि ठण्डा पानी या आइस पैक दर्द की जगह पर रखें। जब मांसपेशियां कस जाएं, तो गर्म पैक रखकर दोबारा आइस पैक रखें.

    जब रीढ़ की हड्डी में डिस्क के हट जाने से दर्द हो, तब डॉक्टर की सलाह से पिलेट्स करना चाहिए ये पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। बार बार खिंचाव से पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द हो जाता है। ये काम करते वक्त एक ही तरह के मूवमेंट करते रहने से होता है। ऐसे में जरूरी है कि पोस्चर सही हो और शरीर के एक हिस्से पर ज्यादा जोर देने से बचा जाए।

    ऑफिस में बैठने का गलत तरीका भी कमरदर्द पैदा करता है। इसके लिए जरूरी है कि कुर्सी पर बैठने का तरीका सधा हुआ होना चाहिए। पैर सीधे जमीन पर रखते हुए पीठ को सीधा रखना चाहिए। लगातार बैठे न रहें।

    वेइतुंगः कमर और डिस्क के दर्द के लिए ओजोन थेरेपी अच्छी तकनीक है। ओजोन थेरेपी लोकल एनिस्थीसिया में की जाती है। इस पूरी प्रक्रिया में एक-एक घंटे की छह सिटिंग तीन हफ्ते के दौरान लेनी होती है। इसमें बिना अस्पताल में भर्ती हुए ही कमर दर्द छूमंतर हो जाता है। इसमें चीरा भी नहीं लगाना पड़ता।

    अजवाइन को तवे के ऊपर थोड़ी धीमी आंच पर सेंक लें तथा ठंडा होने पर धीरे-धीरे चबाते हुए निगल जाएं। इसस कमरदर्द से छुटकारा मिलता है। रोज सुबह सरसों या नारियल के तेल में लहसुन की तीन-चार कलियां डालकर गर्म कर लें। ठंडा होने पर इस तेल से कमर की मालिश करें। इसके अलावा नमक मिले गरम पानी में एक तौलिया डालकर निचोड़ लें। इसके बाद पेट के बल लेट जाएं। दर्द के स्थान पर तौलिये से भाप लें।

    कढ़ाई में दो-तीन चम्मच नमक डालकर इसे अच्छे से सेक लें। इस नमक को थोड़े मोटे सूती कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। कमर पर इस पोटली से सेक करने से भी दर्द से आराम मिलता है।

    दोस्तो, प्रोग्राम में जानकारी यही तक....

    अब वक्त हो गया है, श्रोताओं की टिप्पणी शामिल करने का। हमेशा की तरह इस बार भी हमें आए हैं, कई श्रोताओं के ई-मेल और पत्र...

    लीजिए पेश हैं....

    भावनगर गुजरात से मकवाना विशाल कुमार धीरूभाई ने हमें ई-मेल भेजा है। लिखते हैं कि, हर बार की तरह आज का टी-टाइम प्रोग्राम भी बड़े ध्यान से सुना।

    अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति चितरंजन मिश्र के साथ बातचीत बहुत अच्छी लगी। जिसमें अनिल जी ने उनसे कई सवाल पूछे। इसके साथ ही यह जानकारी काफी आश्चर्य में डालने वाली थी कि पति के शरीर से बदबू आने पर पत्नी ने तलाक लेने की अर्जी दी। वहीं ऑस्ट्रेलिया में एक भेड़ के शरीर से 40 किलो ऊन निकालने की जानकारी से पता चला कि भेड़ हमारे लिए कितने अहम होते हैं। जबकि दिमाग में 75 प्रतिशत पानी होने की बात हमारे ज्ञान में इजाफा कर गई। आपके ई-मेल और लैटर शामिल करने का तरीका मुझे बहुत पसंद आया, धन्यवाद।

    धन्यवाद।

    उधर

    विराटनगर नेपाल से उमेश रेग्मी ने हमें पत्र भेजकर प्रोग्राम के बारे में टिप्पणी की है, साथ ही पूछे गए सवालों के जवाब भी भेजे हैं।

    धन्यवाद रेग्मी जी।

    वहीं केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल ने भी पत्र भेजा है।

    लिखते हैं कि घर लौट कर रेड़ियो ऑन किया, तो हिन्दी की अन्तिम सभा में साप्ताहिक "टी टाइम" का आधा हिस्सा निकल चुका था और वर्धा स्थित महात्मा गाँधी अन्तर्रष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति चित्तरंजन मिश्र से हो रही बातचीत के मध्यभाग से ही कार्यक्रम मेरे पल्ले पड़ा, जिसे मैंने गौर से सुना और मैं उस पर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया के साथ आपके समक्ष उपस्थित हूँ। बहरहाल, श्री मिश्र द्वारा अपने विश्वविद्यालय में विदेशी विद्यार्थियों को हिन्दी सिखाने में आने वाली परेशानियों और उसके समाधान पर महती जानकारी प्रदान की गई। तत्पश्चात ब्रिटेन में एक पत्नी द्वारा अपने पति से शादी के महज़ अठारह महीने बाद इस बिना पर तलाक़ दिया जाना कि उसके शरीर से बदबू निकलती है, चर्चा का विषय बनाया जाना ही उचित नहीं जान पड़ा। इसी प्रकार नाइजीरिया के लागोस में भी एक पति द्वारा देर से भोजन परोसने के मुद्दे पर अपनी पत्नी का परित्याग करना भी अनुचित लगा। ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा की सामान्य से पांच गुना बड़ी भेड़ और उसके शरीर से चालीस किलोग्राम ऊन उतारना, अचम्भित करने वाली घटना लगी। बिना अपनी जगह से हटे सब कुछ स्पष्ट दिखाने वाले उपकरण आई टेलिपोर्टर की ईज़ाद काफी महत्वपूर्ण लगी। शरीर की तरह हमारे दिमाग में भी 75 प्रतिशत जल की मौज़ूदगी होना, सूचनाप्रद लगा। नींबू की विशेषताओं का तो जितना बखान किया जाये, कम है। आज के तीनों हंसगुल्ले भी हमें गुदगुदाने में सफल रहे। धन्यवाद एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    पश्चिम बंगाल के रविशंकर बसू ने अपने पत्र में कहा कि 8 सितंबर,2015 मंगलवार को रात साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक शार्ट वेव 7395 किलोहर्ट्ज (kHz) पर आपका रेडियो प्रोग्राम सुना।

    पंकज श्रीवास्तव जी द्वारा पेश किये गए दुनिया भर के ताज़ा समाचार सुनने के बाद अनिल जी एवं ललिता जी द्वारा पेश साप्ताहिक "टी टाइम" प्रोग्राम का ताज़ा अंक पुरे मनोयोग से सुना। आज प्रोग्राम की शुरुआत में वर्धा के महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर चितरंजन मिश्र जी के साथ अनिल पाण्डेय जी की बातचीत के मुख्य अंश हमें सुनने को मिले। इस इंटरव्यू से पता चला कि इस समय में चीन के लोगों में हिंदी सीखने की चाहत बढ़ी है। मुझे यह जानकर ख़ुशी हुई कि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में इसी साल 15 चीनी विद्यार्थी हिंदी का एक वर्षीय पाठ्यक्रम का अध्ययन कर रहे हैं जो चीनी लोगों का हिंदी प्रेम की प्रतीक है ।प्रो. चितरंजन मिश्र के साथ हुई बातचीत से जाहिर है कि चीनी लोगों का भारत के प्रति कितनी रुचि है और चीनी लोग भारत को जानने के लिए कितने उत्सुक हैं।अनिल जी को हार्दिक धन्यवाद भोपाल में होने वाला दसवें विश्व हिंदी सम्मेलन के पहले प्रो. चितरंजन मिश्र जी का इंटरव्यू सुनवाने हेतु।

    आज जानकारियों के क्रम में बदबूदार पति से परेशान होने के कारण ब्रिटेन में एक महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया जो काफी हास्यकर लगा । यह खबर इसी बात की पुष्टि करती है कि ब्रिटेन और भारत के शादी- संस्कृति में कितने अंतर है ।वहीं 25 साल की शादी के पवित्र रिश्ते को तोड़कर नाइजीरिया के एक व्यक्ति ने सिर्फ देर से खाना परोसने के लिए अपनी पत्नी को तलाक दे दिया जो सुनकर मैं सिर्फ यह बोलना चाहूंगा कि भगवान एक स्त्री-पुरुष को शादी के बंधन में बांधता है जीवन-भर साथ निभाने के लिए । समस्याओं को दूर हठाकर हमें शादी के बंधन पर उम्मीद रखना चाहिए ।

    उधर आस्ट्रेलिया के एक विशाल भेड़ से 40 किलो से भी ज्यादा ऊन निकालने का समाचार और आंखों का टेलीपोर्टर मशीन संबंधी समाचार मुझे काफी रोचक लगा । आज हेल्थ टिप्स में दिमाग से जुड़ी जानकारी और गुनगुना नींबू पानी का फ़ायदा बताने के लिए शुक्रिया ।

    श्रोताओं की टिप्पणी यही तक...आप सभी का एक बार फिर से धन्यवाद कहना चाहेंगे। उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में भी आप हमें ई-मेल और पत्र भेजते रहेंगे।

    अनिलः अब वक्त हो गया है, प्रोग्राम में हंसगुल्लों का..

    प्रेमिका चमेली ने ब्वॉयफ्रेंड प्रेमसुख से फोन पर चिंतित स्वर में कहा, 'तुम्हें पता है, जानू, आज दोपहर को पापा ने मुझे तुम्हारे साथ मोटरबाइक पर घूमते हुए देख लिया था...' प्रेमसुख ने भी डरते-डरते पूछा, 'अरे बाप रे... फिर... फिर उन्होंने क्या किया...?' चमेली ने तपाक से कहा, 'तुम्हें तो पता ही है, वह कितने सख्त हैं... मुझसे बस के किराये के लिए दिए पैसे वापस ले लिए...'

    दूसरा जोक.

    अमेरिकन- हमारे यहां शादी ई-मेल से भी होती है। खालिद - भई कमाल है हमारे यहां शादी सिर्फ फीमेल से होती है।

    तीसरा और अंतिम जोक

    मां- आज खाना खाने के बाद ब्रश मत करना।

    बेटा- एेसा क्यों?

    मां- इतना महंगा प्याज खाया है... आसपास वालों को तो पता चलना चाहिए।

    आज के प्रोग्राम में हंसगुल्ले आपको कैसे लगे, हमें जरूर बताइएगा। धन्यवाद।

    अब सवाल जवाब की बारी है।

    पिछले हफ्ते हमने दो सवाल पूछे थे।

    पहला सवाल था। किस देश में एक भेड़ के शरीर से 40 किलो. ऊन निकाला गया है।

    सही जवाब है- सही जवाब है ऑस्ट्रेलिया

    दूसरा सवाल था-हमारे दिमाग में कितना प्रतिशत पानी होता है

    सही जवाब है- 75 प्रतिशत पानी

    इन सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है, भावनगर गुजरात से मकवाना विशाल कुमार, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल, विराटनगर नेपाल से उमेश रेग्मी, पश्चिम बंगाल.. से....

    आदि ने। आप सभी का शुक्रिया।

    अब आज के सवालों का वक्त हो गया है.।

    पहला सवाल है। मौसम संबंधी दो डॉप्लर रडार कहां लगाए जाने वाले हैं।

    दूसरा सवाल है— इंग्लैंड के फुटबालर वेन रूनी हाल के दिनों में किस वजह से सुर्खियों में रहे

    सवाल एक बार फिर सुन लीजिए।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक आप चाय पीते रहिए, नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर, चाई च्यान

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040