Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 150811 (अनिल और ललिता)
    2015-08-11 17:48:43 cri

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः दोस्तो, लोग अपने प्यार को पाने के लिए क्या नहीं करते। अब इससे पहले भी कई उदाहरण सुन चुके हैं, जब प्रेमी अपनी प्रेमिका को पाने के लिए मुश्किल काम कर देते हैं। अब नार्वे के एक व्यक्ति को ही ले लीजिए। नॉर्वे के 79 वर्षीय ट्रिग्वे बर्नहार्डसेन ने 69 वर्षीय एलेन हर्ट्जबर्ग से शादी के लिए खुद के सामने एक कठिन चुनौती रखी दी। उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी एलेन से वादा किया कि वो तब तक उसने शादी नहीं करेंगे, जब तक उन्हें नॉर्वे की विशेष फ्योर्ड झील को तैरकर पार करने की अनुमति न मिल जाए।

    ट्रिग्वे ने नॉर्वे की इस नहरनुमा झील फ्योर्ड की करीब 2600 फीट की चौड़ाई को तैरकर पार किया और एलेन के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। इस चुनौतीपूर्ण तैराकी के दौरान ट्रिग्वे को उनके दो पोतों का साथ मिला।

    एलेन के मुताबिक ट्रिग्वे शानदार तैराक रहे हैं और उनकी सफलता को लेकर मन में कोई संदेह नहीं था। उन्होंने बताया कि ट्रिग्वे सील मछली जैसे तेज हैं। यह तैराकी उनके लिए कुछ भी नहीं थी। साथ उनका कहना है कि जीवनसाथी के रूप में उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति मिला है।

    वहीं, ट्रिग्वे के मुताबिक झील को पार करते वक्त आखिर में एक ऐसा वक्त भी आया था, जब ठंड से उनके पैर जकड़ने लगे थे। लेकिन एलेन को लेकर उनकी चाहत ही थी, जिसके दम पर उन्होंने ये चुनौतीपूर्ण कार्य कर डाला।

    ट्रिग्वे और एलेन की मुलाकात 15 साल पहले उस वक्त हुई थी, जब ट्रिग्वे एलेन के घर के नजदीक अपनी नाव बांध रहे थे।

    ललिताः वहीं दूसरी खबर पर नजर डालते हैं, जो है अल्जीरिया से। अल्जीरिया में एक दूल्हे ने मेक अप धुलते ही अपनी दुल्हन को पहचानने से ही इंकार कर दिया। दूल्हन के चेहरे से मेकअप की चादर हटने के बाद दूल्हा जोर से चिल्ला कर बोला- ये किसकी पत्नी है!

    एक युवक ने शादी की और अगले ही दिन अपनी नई-नवेली दुल्हन को पहचाने से तो इंकार किया कर दिय। साथ ही अब वो अपनी पत्नी पर मनोवैज्ञानिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उस पर 20 हजार डॉलर का केस दर्ज करवाने की तैयारी भी कर रहा है।

    दरअसल हुआ ये कि शादी की अगली रात जब दोनों शादीशुदा कपल सोकर उठे तो पति अपने बगल मेंलेटी महिला को देखकर चौंक गया। पहले तो पति ने सोचा कि वह कोई चोर है और उससे पूछा कि वो क्या करने आई है। पत्नी के काफी जिद करने पर वह मानने को तैयार हुआ कि ये वही लड़की है, जिससे उसने एक दिन पहले शादी की थी। पति को ये जानकर कि पत्नी पर काफी गुस्सा आया कि वो मेक अप में ही सुंदर लगती है। स्थानीय मीडिया की मानें तो युवक को शादी से पहले युवती बेहद सुंदर और आकर्षक दिखाई दी थी, लेकिन अब उसका कहना है कि उसके साथ धोखा हुआ है, इसलिए वो युवती या कहें अपनी पत्नी पर केस करने की तैयारी कर रहा है।

    अनिलः आखिरकार विश्वविख्यात तिरुमाला मंदिर की संपत्ति का राज खुल ही गया। मंदिर का 4.5 टन सोना बैंकों में रखा हुआ है। जिससे हर साल मंदिर को ब्याज के रूप में 80 किलो सोना मिलता है।

    तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि मंदिर प्रशासन जल्द ही एक टन से ज्यादा और सोना स्टेट बैंक में जमा कराने की तैयारियां कर रहा है।

    आज के सोने के बाजार भाव से आंकलन किया जाए तो कुल 5,500 किलो सोने की कीमत 1,320 करोड़ रुपए तक पहुंचती है। मंदिर के आंतरिक सूत्रों के अनुसार देश के सबसे समृद्ध मंदिरों में से एक माने जाने वाले भगवान वेंकटेश्वर के इस मंदिर की कुल संपत्ति का यह आंशिक हिस्सा ही है। जुलाई 2014 में एक अन्य मंदिर तिरुवनन्तपुरम के पद्मनाभ स्वामी मंदिर का नाम सबसे धनाढ्य मंदिर के रूप में उभरा था। तब केरल के इस मंदिर की कुल संपत्ति एक लाख करोड़ रुपए तक बताई गई थी। तिरुमाला मंदिर को सबसे समृद्ध बताने वालों का कहना है कि भगवान बालाजी के इस मंदिर की कुल संपत्ति अभी तक उजागर नहीं की गई है। इस मंदिर की संपत्ति केरल के मंदिर से ज्यादा है।

    अब बात तकनीक की करते हैं। इंडिया की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने बेंगलुरु और दिल्ली जैसे शहरों के बाद देश के 296 शहरों में 4जी (Airtel 4G) की सर्विस की घोषणा कर दी है।

    दूरसंचार कंपनी ने अप्रैल 2012 में कोलकाता में देश में पहली बार 4जी नेटवर्क पेश किया था। 4जी सेवा के लिए आपको अपना सिम कार्ड 4G कनेक्टिविटी वाले सिम कार्ड से बदलना होगा। एक बयान में कहा, "देश भर के उपभोक्ता अब एयरटेल 4जी पर उच्च गति वाली वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे।" साथ ही एयरटेल ने विंक (Wynk) नाम का एक ऐप भी लॉन्च किया है जिसके जरिए आप स्मार्टफोन पर मूवी और वीडियो देख सकते हैं। यही नहीं, आप इन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं और मूवीज को ऑफलाइन भी देख सकते हैं। कंपनी का कहना है कि पुराने 3जी ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 3जी सिम को 4जी में बदल सकते हैं। 4जी डाटा प्लन 25 रुपए के रिचार्ज से शुरू किया जा सकता है। सभी नए 4जी ग्राहकों छह महीने तक विंक के जरिए अनलिमिटेड म्युजिक सुना सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। साथ ही छह महीने के लिए पांच फ्री मूवी प्रति माह डाउनलोड कर सकते हैं।

    ललिताः कंपनी ने कहा कि एयरटेल 4जी सेवा मोबाइल फोन, डोंगल, 4G हॉटस्पॉट, वाई-फाई डोंगल समेत कई डिवाइस पर उपलब्ध होगी।

    भारत में 4जी सर्विसेज लॉन्च करने वाली एयरटेल पहली कंपनी है। रिलायंस, वोडाफोन और अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी 4जी सर्विस लॉन्च करने के लिए तैयार हैं।

    अनिलः हां तो दोस्तो, मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। वहीं दूसरी तकनीक संबंधी खबर से आपको रूबरू करवाते हैं।

    अब आप अपने जीमेल का इस्तेमाल करके खुद ही डिलीट होने वाली ईमेल भेज सकते हैं। कैसे होगा ये सब, हम बताते हैं...... सबसे पहले, अपने गूगल के ऐड्रेस बार में mail.delicious.com टाइप कीजिए। आपके सामने स्क्रीन पर Dmail लिखा हुआ आएगा।

    ये कंपनी लोगों को सुविधा देती है कि वे खुद ही डिलीट होने वाले ईमेल भेज सकते हैं।

    उसके बाद आपको क्रोम ब्राउज़र के एक एक्सटेंशन को इनेबल करना पड़ेगा। आपके स्क्रीन पर 'गेट क्रोम एक्सटेंशन' बटन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दीजिए। उसके बाद जो स्क्रीन आएगी उस पर 'ऐड' पर क्लिक कर दीजिए।

    जब ये एक्सटेंशन डाउनलोड हो जाएगा तो आपके स्क्रीन पर मैसेज 'एडेड टू क्रोम' आ जाएगा।

    उसके बाद ऐप आपसे परमिशन मांगेगा जिसके लिए आपको अपनी इजाज़त देनी होगी।

    उसके बाद अपने जीमेल अकाउंट पर लॉग इन कीजिए। ईमेल लिखने के लिए जो बॉक्स स्क्रीन पर खुलेगा उसमें आप देख सकेंगे कि आपको Dmail ऑन दिखाई देगा।

    आप तय कर सकते हैं कि आपका ईमेल एक घंटे, एक दिन या एक हफ्ते में, कब खुद ही डिलीट हो जाए।

    अगर आपने ईमेल में कुछ गलत लिख दिया है तो आप अपने सेंट मेल में जाकर 'रिवोक ईमेल' पर क्लिक कर सकते हैं। जिसको आपने ईमेल भेजा है वो उसी समय डिलीट हो जाएगा।

    अगर आप किसी को अपने बैंक एकाउंट या उस तरह की जानकारी भेज रहे हैं तो ऐसा ईमेल आपकी ज़रुरत के लिए बहुत बढ़िया है।

    अब प्रोग्राम में वक्त हो गया है हेल्थ टिप्स का।

    ललिताः मच्छर ने आपको कभी न कभी काटा जरूर होगा। वैसे आप सोचते होंगे कि आपका खून मीठा होने से मच्छर आपको ज्यादा काटते हैं। जवाब हां है तो आपकी सोच गलत है। अमरीका की पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ साइंस द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार मच्छरों का काटना जींस पर निर्भर करता है।

    अगर आपके माता या पिता में से किसी एक या दोनों को ज्यादा मच्छर काटते हैं तो हो सकता है कि आपके साथ भी ऐसा हो।

    ऐसा ही भाई-बहनों के संबंध में भी होता है क्योंकि खून के रिश्ते होने पर जींस भाई-बहनों व माता-पिता से मिलते हैं।

    वैज्ञानिकों ने नतीजों पर पहुंचने के लिए 50-90 साल के 18 जुड़वां भाई-बहन और 19 चचेरे-ममेरे भाई-बहन को शामिल किया। इस दौरान उन्हें शराब, लहसुन, प्याज व अदरक से परहेज करने के लिए कहा गया। फिर एक ट्यूब को दो भागों में बांटकर उसमें मादा मच्छर एडीज डाल दिए गए।

    ट्यूब में एक ओर जुड़वां और दूसरी तरफ करीबी रिश्तेदारों को हाथ डालने को कहा। पाया कि मच्छरों ने जुड़वा भाई-बहन के जोड़े को बिल्कुल भी नहीं छुआ या उन दोनों को ही काट लिया। वहीं जींस में फर्क से करीबी रिश्तेदारों में किसी को काटा तो किसी को छुआ भी नहीं।

    अनिलः अब खेल संबंधी खबर की बारी...

    आजकल आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज जारी है।

    एशेज में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की बुरी गत हो गई। एशेज सीरीज से पहले यह अटकलें थी कि ऑस्ट्रेलिया मेजबान इंग्लैंड को एक भी मैच जीतने का मौका नहीं देगा। पर मामला कुछ और ही हो गया। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चौथा मुकाबला एक पारी और 78 रन से हराया।

    लगातार तीन मैचों में जीत के साथ इंग्लैंड 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है। एशेज सीरीज अपने नाम करने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है। कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क ने सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

    माइकल क्लार्क वर्ल्ड कप 2015 के बाद वनडे क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने 113 टेस्ट मैचों की 195 पारियों में 28 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। उनका टेस्‍ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 329 रन नाबाद है। वह अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच एशेज के पांचवें और सीरीज के अंतिम मैच में खेलेंगे। यह मैच 20 अगस्त को ओवल के मैदान में खेला जाएगा।

    क्लार्क के साथ पूरी कंगारू टीम का एशेज में खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में क्लार्क के संन्यास ले लेने की बात सामने आई थी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों रिकी पो‌टिंग समेत कई दिग्गजों ने यहां तक कहा था कि टीम से कई क्रिकेटरों को बाहर कर देना चाहिए।

    दोस्तो, आज के प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलसिला यही तक.... अब वक्त हो गया है, श्रोताओं के कमेंट शामिल करने का।

    ललिताः प्रोग्राम में पहला पत्र हमें भेजा है दरभंगा बिहार से शंकर प्रसाद शंभू ने। लिखते हैं कि 3 अगस्त के "टी टाइम" प्रोग्राम में पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के बारे में सुना। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एक व्याख्यान देते समय गिर पड़े थे, जिसके बाद उनका निधन हो गया। डॉ. कलाम अक्तूबर में 84 साल के होने वाले थे।

    देश के सर्वाधिक लोकप्रिय राष्ट्रपति माने जाने वाले कलाम ने 18 जुलाई 2002 को देश के 11वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला, लेकिन राष्ट्रपति पद पर दूसरे कार्यकाल के लिए उनके नाम पर सर्वसम्मति नहीं बन सकी। वह राजनीतिक गलियारों से बाहर के राष्ट्रपति थे। यह खबर वाकई पीड़ादायी थी। क्योंकि कलाम जैसे व्यक्ति बड़ी मुश्किल से मिलते हैं।

    वहीं बॉलीवुड के दो बड़े सितारे शाहरुख और सलमान एक बार फिर पर्दे पर साथ में नजर आएंगे। दोनों यशराज बैनर की एक फिल्म में साथ में काम करने वाले हैं। यह चर्चा काफी अच्छी लगी!

    आज स्वास्थ्य संबंधी जानकारी में कोल्ड ड्रिंक शरीर को कितना नुकसान पहुंचाती हैं, हम शायद ही इसका अंदाजा लगा पाएं। यह जानकारी बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक लगी। वहीं आज के प्रोग्राम में पेश हंसगुल्ले भी बहुत अच्छे थे। धन्यवाद।

    धन्यवाद शंभू जी हमें पत्र भेजने के लिए।

    अनिलः अगला मेल आया है, केसिंगा उड़ीसा से मॉनिटर सुरेश अग्रवाल का। वे लिखते हैं कि "टी टाइम" के तहत दी गयीं तमाम जानकारियां काफी महत्वपूर्ण लगीं। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रध्दांजलि के साथ किये जाने पर हार्दिक आभार। खेल मंत्री सर्वानन्द सोनोवाल द्वारा टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा का नाम खेलरत्न के लिये प्रस्तावित किया जाना सर्वथा उचित जान पड़ा। पेइचिंग को सन 2022 के शीतकालीन ऑलम्पिक्स की मेज़बानी मिलने के साथ ही वह ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन उभय ऑलम्पिक्स आयोजन करने वाला विश्व का पहला शहर बन गया, यह न केवल चीन, पूरे एशिया के लिये गर्व की बात है। जर्मनी में एक आक्रामक गिलहरी को पकड़े जाने के लिये, गिरफ़्तारी शब्द का इस्तेमाल किया जाना अतिरंजित और अनावश्यक जान पड़ा। जयपुर स्थित बीएसएफ़ मुख्यालय की बालकनी में साण्ड का चढ़ना भी आश्चर्य की नहीं, घोर लापरवाही की बात है। ओड़िशा में भीतरकनिका मत्स्यभ्यारण्य के समीप सिंघरी नामक गाँव की सावित्री देवी का मगरमच्छ के मुँह से जीवित निकलना सौभाग्य की बात है। गूगल द्वारा शब्दों के बाद अब दृश्यों का अनुवाद किया जाना, विज्ञान के बढ़ते कदमों का परिचायक है।

    ललिताः वहीं बॉलीवुड समाचारों में सलमान और शाहरुख़ खान का तेरह वर्षों बाद यशराज बैनर की आने वाली फ़िल्म में एकसाथ पर्दे पर दिखना सिनेप्रेमियों के लिये अच्छी ख़ुशख़बरी कही जायेगी। हेल्थटिप्स में कोल्डड्रिंक्स के ख़तरनाक़ प्रभावों की जानकारी सुन कर इस बात की भी पुष्टि हो गयी कि योग-गुरु बाबा रामदेव की बात बिलकुल सही थी। आँखों से चश्मा उतारने एवं उनकी रौशनी बढ़ाने सम्बन्धी टिप्स भी काफी उम्दा लगे। श्रोताओं की प्रतिक्रियाओं में दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रध्दांजलि स्वरुप लिखीं भागलपुर, बिहार के डॉक्टर हेमन्त कुमार की पंक्त्तियाँ हृदयस्पर्शी लगीं। आज के जोक्स में शादीशुदा लड़की और लड़के की पहचान वाला जोक काफी अच्छा लगा। धन्यवाद एक सम्पूर्ण पत्रिकानुमा प्रस्तुति हेतु।

    धन्यवाद सुरेश जी, प्रोग्राम पर टिप्पणी करने के लिए।

    अनिलः अब पेश है, पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु का ई-मेल। उन्होंने लिखा है, टी टाइम प्रोग्राम का ताज़ा अंक सुना और आज के प्रोग्राम में दी गई सारी जानकारी मुझे महत्वपूर्ण लगी।

    प्रोग्राम की शुरुआत में 'आम आदमी के राष्ट्रपति' डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर प्रकाश डाला, साथ ही सीआरआई की ओर से विशेष श्रद्धांजली मेरे दिल को छू गयी। भारत रत्न कलाम साहब सबसे पहले एक शुद्ध रूप से भारतवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे, एक ऐसे महान वैज्ञानिक जिन्होंने भारत को रक्षा क्षेत्र में दुनिया में सम्मान दिलाया, कलाम साहब का हर शब्द जब भी उनकी पवित्र जुबान से निकला वह समस्त युवाओं के लिए एवं भारतवासियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना। आधुनिक भारत के भगवान डॉ. अब्दुल कलाम हमारे दिलों में हमेशा जिन्दा रहेंगे। मैं और मेरे परिवार की तरफ से डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

    अनिल जी, डॉ. कलाम के निधन पर विशेष श्रद्धांजलि सुनकर मेरा बेटा उदितशंकर आप से एक जवाब जानना चाहता है। चीन में अगर किसी राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री का देहांत हो जाय तो चीनी नागरिक कैसे राष्ट्रीय शोक मनाते है। कृपया उत्तर दीजियेगा।

    ललिताः उदित के सवाल का जवाब, ये हैं, चीन में नेताओं के स्तर के अनुसार अलग-अलग तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। आम तौर पर राजधानी पेइचिंग के पश्चिमी इलाके में स्थित पापाओशान क्रांतिकारी कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार होता है। थ्येन आन मन चौक, जन वृहद भवन, विदेश मंत्रालय समेत हर प्रमुख जगह और विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों में राष्ट्रीय झंडे को आधा झुकाकर शोक प्रकट किया जाता है। पूरे देश में सभी मनोरंजन कार्यक्रम बन्द होते हैं। गाड़ी, जहाज, युद्धपोत और कार आदि तीन मिनट तक सीटी देते हैं और सभी नागरिक तीन मिनट का मौन रखते हैं।

    अनिलः वहीं जानकारियों के क्रम में सुना है कि खेल मंत्रालय ने राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के नाम की सिफारिश की है जो एक अच्छी बात है। जर्मनी में महिला का पीछा करने के आरोप में एक गिलहरी की गिरफ्तारी और राजस्थान में एक इमारत पर चढ़ा सांड यह दो समाचार बहुत ही अजीबोगरीब लगे। फिर आपने बताया कि उड़ीसा के एक गांव में एक 37 वर्षीय महिला सावित्री का पाला पड़ा एक मगरमच्छ के साथ। मुझे यह जानके ख़ुशी हुई कि सावित्री जी मौत के मुंह से बच गयी। आज आपने हमें एक खुशखबरी सुनाई। गूगल ट्रांसलेट अब फोटो पर लिखे अग्रेंजी टेक्‍स्ट को भी हिंदी के अलावा 19 भाषाओं में अनुवाद कर सकेगा। यह जानकारी वाकई सूचनाप्रद लगी। 13 साल बाद फिर बॉलीवुड अभिनेता सलमान और शाहरूख खान फिर एक बार फिल्म में साथ में काम करेंगे जो ताज़गी वाला समाचार है।

    हेल्थ टिप्स में कोल्ड ड्रिंक्स कैसे हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं, इस बारे में आपके द्वारा पेश खास चर्चा बहुत ही महत्वपूर्ण लगी। वहीं कमजोर आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आज आपने जो साधारण घरेलू नुस्खे हमें बताया वह बहुत ही कार्यकारी है। यह आसान जानकारी देने के लिए धन्यवाद स्वीकार करें। आज के प्रोग्राम में पेश हंसगुल्ले भी अच्छे लगे। आज एक खास प्रोग्राम पेश करने के लिए फिर एक बार आप सभी को धन्यवाद।

    आगे रवि शंकर जी ने लिखा है कि गत् 7 अगस्त को विश्वकवि रवीन्द्रनाथ टैगोर की 74वीं बरसी थी, आपसे अनुरोध है कि अगले टी-टाइम प्रोग्राम में हिंदी में एक रवीन्द्र संगीत सुनाएंगे तो हम श्रोता बहुत ही खुश होंगे। मैं आपके पास दो रवीन्द्र संगीत भेज रहा हूं। पहला गाना गाया है सुरेश वाडेकर और उषा मंगेशकर ने और दूसरा गाना गाया है आरती मुखर्जी ने।

    धन्यवाद रवि शंकर जी ...हम आज के प्रोग्राम में सुरेश वाडेकर व उषा मंगेशकर, उषा ऊत्थप और अनूप जलोटा की आवाज में पेश कर रहे हैं रवींद्र संगीत... गीत के बोल हैं, वो दिन सुहाना...

    ललिताः वहीं विराट नगर नेपाल से उमेश रेग्मी और दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप ने भी हमें पत्र भेजा है। देबाशीष लिखते हैं कि हमेशा की तरह आज का टी-टाइम का अंक भी तमाम जानकारी लेकर आया। इसमें डॉ. कलाम के बारे में बताया जाना, दिल को छू गया...वे सच्चे माइने में बड़े इंसान थे। वहीं हेल्थ टिप्स में आंखों को बचाने के बारे में दी गई जानकारी बहुत अच्छी लगी। धन्यवाद। वहीं प्रोग्राम में गीत-संगीत व हंसगुल्ले भी मुझे पसंद आए।

    धन्यवाद। देवाशीष जी।

    अनिलः अब प्रोग्राम में समय हो गया है हंसगुल्लों का।

    हंसगुल्ले

    1.

    संता की नई चेक बुक खो गई, तो वह दूसरी चेक बुक लेने बैंक गया। बैंक अधिकारी- सर, हमने आपसे कहा था न कि उसे संभाल कर रखिएगा। अब कोई आपके नकली सिग्नेचर कर आपको ठग सकता है। संता- मैं बेवकूफ नहीं हूं! मैंने पहले ही अपने सारे चेक साइन कर दिए थे, ताकि कोई मेरे सिग्नेचर की नकल कर मुझे बेवकूफ न बना सके।

    2.

    बबलू -तू स्कूल क्यों नही जाता पप्पू- कई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते है बबलू -क्यों पप्पू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में

    3.

    टीचर: शाबाश पप्पू, मुझे खुशी है कि तुम इस बार बहुत अच्छे मार्क्स के साथ पास हुए। वादा करो कि तुम हमेशा ऐसे ही मार्क्स लाओगे।

    पप्पू (टीचर का हाथ पकड़ते हुए): आप भी वादा करिए सर कि पेपर मेरे बड़े भाई की प्रेस में ही छपवाएंगे।

    आज के प्रोग्राम में हंसगुल्ले आपको कैसे लगे, हमें जरूर बताइएगा। धन्यवाद। अब सवाल जवाब की बारी है। पिछले हफ्ते हमने दो सवाल पूछे थे।

    पहला सवाल था- जानी मानी कंपनी गूगल क्या करने जा रही है।

    सही जवाब है- विजुअल ट्रांसलेशन

    दूसरा सवाल था- फिल्म अभिनेता सलमान और शाहरूख खान क्या करने वाले हैं।

    सही जवाब है- सलमान और शाहरूख, यशराज बैनर की आने वाली फ़िल्म में एक साथ काम करेंगे।

    इन सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल, दरभंगा बिहार से शंकर प्रसाद शंभू, विराट नगर नेपाल से उमेश रेग्मी, पश्चिम बंगाल से रवि शंकर बसु, उदित शंकर और देवाशीष गोप आदि ने। आप सभी का शुक्रिया।

    अब आज के सवालों का वक्त हो गया है।

    पहला सवाल है- किस मंदिर में सोने और खजाने का राज खुल गया है।

    दूसरा सवाल है- एशेज सीरीज में कौन सी टीम ने सीरिज जीत ली है।

    सवाल एक बार फिर सुन लीजिए।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक के लिए शुक्रिया.....

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040