Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 150803 (अनिल और वेइतुंग)
    2015-08-04 10:44:04 cri

    अनिल- टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः दोस्तो, पिछले दिनों पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे।

    'मिसाइल मैन' और 'जनता के राष्ट्रपति' के रूप में लोकप्रिय हुए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का पिछले सोमवार शाम आईआईएम में एक व्याख्यान देने के दौरान गिरने के बाद निधन हो गया था।

    डॉ. कलाम को शाम करीब साढ़े छह बजे व्याख्यान के दौरान गिरने के बाद नाजुक हालत में बेथनी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया और उसके दो घंटे से अधिक समय बाद उनके निधन की पुष्टि की गई। डॉ. कलाम अक्तूबर में 84 साल के होने वाले थे।

    देश के सर्वाधिक लोकप्रिय राष्ट्रपति माने जाने वाले कलाम ने 18 जुलाई 2002 को देश के 11वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला, लेकिन राष्ट्रपति पद पर दूसरे कार्यकाल के लिए उनके नाम पर सर्वसम्मति नहीं बन सकी। वह राजनीतिक गलियारों से बाहर के राष्ट्रपति थे।

    कलाम को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर मिलने के तुरंत बाद अस्पताल पहुंचे मेघालय के राज्यपाल वी षणमुगम ने बताया कि कलाम ने शाम सात बजकर 45 मिनट पर अंतिम सांस ली। डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका।

    डॉ कलाम की अंत्येष्टि तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित उनके पैतृक स्थान पर की गई।

    साल 1931 में रामेश्वरम के करीब पैदा हुए अब्दुल कलाम ने मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एयरोनॉटिक्स की पढ़ाई की थी, उन्हें 1997 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

    वेइतुंगः मिसाइल मैन के नाम से मशहूर रहे कलाम लंबे समय तक डीआरडीओ और इसरो के साथ जुड़े रहे। देश की रॉकेट और मिसाइल टेक्नोलॉजी के वे महारथी माने जाते रहे और देश की मिसाइल प्रणाली के विकास में उनके योगदान को खास तौर से देखा जाता है।

    एपीजे कलाम बच्चों में भी खासे लोकप्रिय थे और आखिरी समय तक पढ़ने पढ़ाने से लगाव रहा। इसे संयोग ही कहा जाएगा कि अपने आखिरी लम्हें भी उन्होंने छात्रों के बीच ही गुजारा।

    उनका निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है। सीआरआई की ओर से हम उन्हें श्रद्धांजली देते हैं।

    अनिलः कलाम के निधन संबंधी खबर के बाद दूसरी जानकारी से आपको रूबरू कराते हैं। टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। केन्दीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शनिवार को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए उनके नाम की सिफारिश की है, लेकिन वहीं उन्होंने साफ किया है कि इसको लेकर आखरी फैसला पुरुस्कार समिति को लेना है।

    आपको बता दें कि सानिया मिर्जा ने जून में ऑल इंग्लैंड क्लब में अपने करियर का पहला महिला युगल खिताब स्विटजलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर जीता था।

    खेल सचिव अजित शरण का कहना है कि खेल मंत्रालय सर्वानंद सोनोवाल ने सानिया मिर्जा को खेलों में उपब्धि हासिल करने के लिए सर्वोच्च सम्मान के लिए पुरस्कार समिति से इसकी

    सिफारिश की।

    गौरतलब है कि सानिया पहले विश्व की नबंर वन टेनिस खिलाड़ी भी बन चुकी हैं।

    वेइतुंगः उधर खबर है कि जर्मन पुलिस ने एक गिलहरी को लड़की का पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जर्मनी में एक महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने एक आक्रमक स्वभाव की गिलहरी को गिरफ्तार किया है।

    महिला ने शिकायत की थी कि गिलहरी लगातार उनके पीछे पड़ी हुई थी। महिला ने पुलिस में गिलहरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि गली में टहलने के दौरान एक गिलहरी उनका पीछा कर रही थी।

    महिला ने फोन पर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई कि गिलहरी से पीछा छुड़ाने की कोशिश करने के बावजूद वो उसका पीछा करती रही, जिसके बाद उनसे पुलिस ने मदद मांगी।

    स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि गिलहरी को पकड़ने के बाद पुलिस अधिकारी ने थाने में आकर पाया कि वह बेहद कमजोर लग रही थी।...

    अनिलः वहीं राजस्थान में जयपुर रोड पर बीएसएफ मुख्यालय के सामने एक इमारत पर सांड चढऩे से खलबली मची रही। करीब 20 घंटे बाद उसे इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया और फिर इमारत की बालकनी से क्रेन के जरिए नीचे उतारा गया। शनिवार सुबह 10 बजे सूचना मिलने के बाद जयनारायण व्यास कालोनी थाने से हेडकांस्टेबल किशनलाल स्टाफ को लेकर गए।

    समाजसेवियों व अन्य लोगों ने सांड को उतारने का प्रयास किया। नगर निगम को सूचना दी गई, लेकिन उसने यह कह कर हाथ खड़े कर दिए कि उसके पास सांड को नीचे उतारने के लिए इतनी बड़ी मशीन नहीं है।

    चार घंटे की मशक्कत के दौरान मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। आपसी सलाह के बाद पशु चिकित्सकों को बुलाया गया जिन्होंने सांड को पहले चारा खिलाया और इंजेक्शन देकर बेहोश किया। कुछ देर में निजी क्रेन आ गई। सांड को बांधकर क्रेन सेे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।

    दोस्तो, मुश्किल कितनी ही बड़ी क्यों न हो, हौसले से लड़ें तो वह हार जाती है। कुछ यही हुआ उड़ीसा के सिंगिरी गांव की 37 वर्षीय महिला सावित्री के साथ। मगरमच्छ उन पर हमला कर गहरे पानी में खींच ले गया, लेकिन अपनी जान बचाने के लिए सावित्री उससे आखिर तक लड़ती रहीं और आखिरकर मगरमच्छ उनको छोड़कर भाग गया। इस दौरान वह घायल हो गईं, उनका पास के समल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    वेइतुंगः अस्पताल में भर्ती समल ने बताया कि घटना शुक्रवार की है। घर के पास एक तालाब के किनारे बैठकर बर्तन साफ कर रही थी। तभी तालाब में से एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया। जब तक संभल पाती तब तक मगरमच्छ गहरे पानी की ओर खींचकर ले जाने लगा।

    उन्होंने बताया कि वहां कभी मैंने या किसी और ने मगरमच्छ नहीं देखे थे। यह हमला मेरे ऊपर अचानक हुआ था। मेरा बचना बहुत ही करिश्माई था। मगरमच्छ मुझे पानी में काफी दूर तक खींच ले गया। तब मैंने उसके माथे पर बर्तन से प्रहार किया, जो उसे जोर से लगा और वह मुझे छोड़कर पीछे की ओर हटा। इसके बाद मैं बिना कोई मौका गंवाए फौरन वहां से भागी।

    करीब दो माह में मगरमच्छ के हमलों में इजाफा हुआ है। नजदीक स्थित भितर्कर्णिका नेशनल पार्क से मगरमच्छ गांवों में चले आते हैं। मगरमचछ के हमलों में दो लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक सात लोग घायल हुए हैं।

    अनिलः अभी तक आपने गूगल पर शब्द से शब्द अनुवाद देखा होगा। गूगल ट्रांसलेट अब विजुअल ट्रांसलेशन की सुविधा लेकर आया है। इस एप से अंग्रेजी से हिंदी तथा दूसरी 19 भाषाओं में अनुवाद किया जा सकेगा।

    गूगल की प्रोडक्ट मैनेजर जूली ने बताया कि इस एप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को कैमरा ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद इसके बाद उस टेक्स्ट पर फोकस करना होगा, जिसका अनुवाद चाहिए।

    जल्द ही यह एप बाजार में उपलब्ध होगा। यूजर इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह अपडेट एंड्रायड और आईओएस, दोनों के लिए आएगा। हालांकि इस एप में एक कमी भी है। यूजर अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद तो कर सकते हैं पर हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद नहीं हो पाएगा।

    जूली के अनुसार हिंदी की लिपि कठिन होने के कारण ऐसा करने में दिक्कत है। हिंदी के अलावा जिन अन्य भाषाओं में यह सुविधा मिलेगी, उनमें थाई, बुल्गारियन, डच, चेक, डैनिश प्रमुख हैं। इससे पहले विजुअल ट्रांसलेशन की सुविधा अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, पुर्तगाली, रशियन और स्पैनिश में थी।

    वेइतुंगः अब बात फिल्मों की करते हैं। बॉलीवुड के दो बड़े सितारे शाहरुख खान और सलमान खान एक बार फिर पर्दे पर साथ में नजर आएंगे। दोनों यशराज बैनर की एक फिल्म में साथ में काम करने वाले हैं। खबर के अनुसार, फिल्म को आदित्य चोपड़ा निर्देशित करेंगे।

    फिल्म की शूटिंग अगले साल के आखिर तक शुरू हो सकती है। शाहरुख और सलमान की जोड़ी 1995 में 'करन-अर्जुन' में साथ में आई थी। ये फिल्म सुपरहिट रही थी। दोनों आखिरी बार 'हम तुम्हारे हैं सनम' में साथ दिखे थे।

    अब दोनों की जोड़ी 13 साल के बाद एक बार फिर एक बार पर्दे पर दिखेगी फिल्म का नाम अभी तय नहीं हो पाया है।

    यशराज फिल्म्स के तले बन रही इस फिल्म में पहले शाहरुख खान और रणवीर सिंह काम करने वाले थे लेकिन अब आदित्य चेपड़ा ने रणवीर को बाहर कर इस रोल के लिए सलमान को मना लिया है, जिससे दोनों खान के साथ आने का रास्ता साफ हो गया।

    अनिलः शाहरुख और सलमान में कई सालों के बाद आजकल खूब प्यार देखा जा रहा है। सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का टीजर भी शाहरुख ने ही अपने ट्विटर पर पोस्ट किया था।

    हाल ही में सलमान ने शाहरुख और दूसरे सितारों को ट्विटर पर अपशब्द कहने पर अपने प्रशंसकों को भी खूब लताड़ा था, उन्होने कहा था कि शाहरुख मेरे अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों साथ में दिख सकते हैं।

    अब बात करते हैं हेल्थ टिप्स की.....दोस्तो, कभी प्यास बुझाने, तो कभी दोस्तों का साथ देने के लिए जाने-अनजाने में रोजाना गटकी जाने वाली कोल्ड ड्रिंक शरीर को कितना नुकसान पहुंचाती हैं, हम शायद ही इसका अंदाजा लगा पाएं। लेकिन ट्रूथ थ्योरी डॉट कॉम पर जारी फार्मासिस्ट नीरज नाइक के लेख के मुताबिक, कोल्ड ड्रिंक पीने के 10 मिनट बाद से ही शरीर के अंदर नुकसान की शुरुआत हो जाती है। जानतेे हैं इसके बारे में विस्तार से...

    आफ्टर 10 मिनट

    कोल्ड ड्रिंक पीने के शुरुआती दस मिनट में ही शरीर में 10 चम्मच के बराबर चीनी चली जाती है। इतनी चीनी गटकने के बाद भी आप फौरन उल्टियां नहीं करते, क्योंकि इसमें फॉस्फोरिक एसिड होता है, जो स्वाद को बनाए रखता है।

    वेइतुंगः----

    आफ्टर 20 मिनट

    अत्यधिक चीनी से इंसुलिन की मात्रा बढ़ जाती है, जिसे लिवर फौरन वसा में बदलने लगता है। शरीर में शर्करा की अधिकता से आप धीरे-धीरे चिड़चिड़े और सुस्त होने लगते हैं। आपकी हालत नशे में धुत व्यक्ति जैसी हो जाती है। लगातार कोल्ड ड्रिंक पीने की आदत से शरीर में पानी की कमी, दांत और हड्डियां कमजोर होने लगते हैं।

    आफ्टर 40 मिनट

    शरीर में कैफीन जब पूरी तरह से घुल जाता है, तो आंखों की पुतलियां फैलने लगती हैं। ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और लिवर, शरीर में मौजूद अधिक शर्करा को रक्तधमनियों में भेजने लगता है।

    आफ्टर 45 मिनट

    दिमाग में डोपामाइन रसायन का स्राव अत्यधिक बढऩे से व्यक्ति को हेरोइन के नशे जैसा अहसास होने लगता है।

    डाइबिटीज और मोटापा घेरने लगता है

    हॉवर्ड रिसर्चर्स के अनुसार, कोल्ड ड्रिंक्स पीने वाले लोगों में 1.6 टाइम्स ओबेसिटी की रिस्क बढ़ जाती है। ऐसे लोग, जो रोजाना कोल्ड ड्रिंक्स पीते हैं, उन्हें दो तरह की डाइबिटीज के शिकार होने की आशंका 80 प्रतिशत बढ़ जाती है।

    डॉक्टर कहते हैं कि कोल्ड ड्रिंक से बॉडी में एसिड बढ़ जाता है। इसमें शुगर की मात्रा भी ज्यादा होती है, जो न सिर्फ फैट को बढ़ाती है, बल्कि दूसरे नुकसान भी पहुंचाती है। एक कैन कोल्ड ड्रिंक 400 कैलोरी इंक्रीज करती है। यह बैड कै लोरी होती है, जो बॉडी के लिए बेहद नुकसानदायक होती है। नियमित रूप से कोल्ड ड्रिंक पीने से फैटी लिवर नाम की बीमारी बढऩे लगती है।

    वहीं युवाओं के खाद्य पदार्थों में कोल्ड ड्रिंक एंड चिप्स सबसे ज्यादा यूज होने लगे हैं। इनकेलगातार सेवन से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां देखने को मिलती हैं। इससे बहुत तेजी से मोटापा बढ़ता है। साथ ही शुगर की मात्रा भी बढ़ती है, जो हानिकारक है। एेसे में कोल्ड ड्रिंक और चिप्स का सेवन नहीं करना चाहिए। खासकर दोनों को एक साथ तो बिलकुल भी नहीं लेना चाहिए।

    अनिलः वहीं

    कमजोर आंखों की रोशनी और आंखों पर चढ़ा चश्मा अक्सर आपको परेशान करता ही होगा। बार बार डॉक्टर के चक्कर लगाने से अच्छा है घर बैठे ही ये उपाय अपना लें, जिनसे आपकी आंखों की रोशनी भी बढ़ेगी और इन्हें नियमित रूप से करने से चश्मा भी उतर सकता है।

    बादाम, सौंफ और मिश्री को बराबर मात्रा में लेकर उसे पीस लें। इस मिश्रण का 10 ग्राम हिस्सा 250 मिली दूध के साथ रात में सोने से पहले लें। 40 दिन तक लगातार इसे इस्तेमाल करने से आप महसूस करेंगे कि आंखों की रोशनी बढ़ी है। याद रहे इसे लेने के दो घंटे बाद तक पानी न ‌प‌िएं।

    आंवला में विटामिन सी की मात्रा ज्यादा होने से यह आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आंवला का सेवन पाउडर, कैप्सूल, जैम या जूस की तरह किया जा सकता है। हर सुबह शहद के साथ ताजा आमले का रस पीने से या रात में सोने से पहले पानी के साथ एक चम्मच आमला पाउडर खाने से भी फायदा मिलता है।

    एक चम्मच त्रिफला पाउडर को पानी में जाल कर रात भर के लिए छोड दें। अगली सुबह इस पानी को छान कर इसी से आंखें धुलें। साथ ही अगर आंखें धुलते वक्त मुंह में ताजा पानी भरे रखेंगे तो और भी फायदा मिलेगा। एक ही महीने में आपको फर्क महसूस होगा।

    एक चम्मच त्रिफला पाउडर को पानी में जाल कर रात भर के लिए छोड दें। अगली सुबह इस पानी को छान कर इसी से आंखें धुलें। साथ ही अगर आंखें धुलते वक्त मुंह में ताजा पानी भरे रखेंगे तो और भी फायदा मिलेगा। एक ही महीने में आपको फर्क महसूस होगा।

    वेइतुंगः

    वहीं बिलबेरी एक तरह का बेर है जो शरीर में खून के बहाव को बढ़ाता है। ताजी बिलबेरी खाने से रात में कम दिखने की बीमारी और कमजोर रोशनी की समस्या दूर हो जाती है।

    याद रहे आपके खाने में सभी पोषक तत्व मौजूद हों। संतुलित आहार सिर्फ आंखों के लिए ही नहीं, पूरे शरीर के लिए जरूरी है। गाजर का रस, अंडे, दूध, हरी सब्जियां, फल, मेवे, गोभी और नींबू इसका हिस्सा हो सकते हैं।

    हरी घास पर सुबह सुबह नंगे पांव चलना आंखों को बहुत फायदा पहुंचाता है। इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें।

    अनिलः तमाम जानकारी के बाद वक्त हो गया है, श्रोताओं के कमेंट शामिल करने का।

    भागलपुर बिहार से हेमंत कुमार ने अब्दुल कलाम को श्रंद्धाजली भेजी है।

    आधुनिक भारत के भगवान चले गए।

    इस देश के असली स्वाभिमान चले गए।।

    धर्म को अकेला छोड़ विज्ञान चले गए।

    एक साथ गीता और कुरान चले गए।।

    मानवता के एकल प्रतिष्ठान चले गए।

    धर्मनिरपेक्षता के मूल संविधान चले गए।।

    इस सदी के श्रेष्ठ ऋषि महान चले गए।

    कलयुग के इकलौते इंसान चले गए।।

    ज्ञान राशि के अमित निधान चले गए।।

    सबके प्यारे अब्दुल कलाम चले गए।।

    देश के महान पुरोधा को भावभीनी श्रद्धांजलि।।

    वहीं

    अगला पत्र आया है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल का। लिखते हैं कि अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों का ज़ायज़ा लेने के बाद हमने अपने हरदिलअज़ीज़ साप्ताहिक "टी टाइम" को भी गौर से सुना। लापरवाही से सेल्फ़ी लेना कितना घातक हो सकता है, इसका अन्दाज़ा मध्यप्रदेश के 22 वर्षीय राहुल द्वारा पिस्टल के साथ सेल्फ़ी लेते समय उसका ट्रिगर दबने से हुई उसकी मौत और सेन्डियागो के उस शख्श के प्रसंग से लगाया जा सकता है, जिसे सांप के काटने पर भी पता नहीं चला। ऐसी दीवानगी भला किस काम की। दिल्ली में मशहूर हॉलीवुड अभिनेता के हमशक्ल रिक्शाचालक का आकर्षण, इस चर्चा के बाद अमेरिका के इंडियाना में हुये ट्रेन और कार के बीच भयंकर हादसे का समाचार दिल को दहलाने वाला था। सलमान खान कृत फ़िल्म "बजरंगी भाईजान" भारत-पाक रिश्ते सुधारने में मददगार साबित हो, तो इससे बढ़ कर अच्छा भला और क्या हो सकता है। पोटेशियम का हमारे भोजन में कितना अहम रोल है, जानकारी काफी उपादेय लगी। आपने विभिन्न चीज़ों में पोटेशियम की मात्रा का भी ज़िक्र किया, जिसके लिये साधुवाद। प्लास्टिक बर्तन, फास्टफूड और रासायनिक परफ़्यूम की गंध के ख़तरों से अवगत कराने का भी शुक्रिया। वैसे समझ में नहीं आता कि आज के दौर में इन ख़तरनाक चीज़ों से बचना चाहें, तो कैसे ! खेल समाचारों में आईपीएल क्रिकेट फिक्सिंग में दोषमुक्त हुये श्रीसंत आदि तीन खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया देने के लिये भी धन्यवाद। आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति की कुछ बातें तो पथप्रदर्शक हैं ही, आज के तीनों हंसगुल्ले भी गुदगुदाने में कामयाब रहे। सवाल-ज़वाब का सिलसिला तो कार्यक्रम की जान है, परन्तु इस पर श्रोताओं को सूखा-सूखा रखना कुछ ठीक नहीं लगता। धन्यवाद।

    वहीं पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु लिखते हैं कि "टी टाइम" प्रोग्राम का ताज़ा सुना। आजकल सेल्फी लेने का क्रेज लोगों के दिलों पर जबरदस्त तरीके से छा रहा है।लेकिन आज प्रोग्राम की शुरुआत में सेल्फी लेने के चक्कर में हो रहे हादसों के बारे में सुनकर मेरा दिल गाता है कि " ना ना बेटा सेल्फी मत लेना "(चल बेटा सेल्फी ले..ले..रे..'बजरंगी भाईजान')। आज हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप और उनके हमशक्ल को लेकर समाचार भी काफी रोचक लगा । अमेरिका के इंडियाना में एक बच्‍चे के जन्‍मदिन के लिए किराये पर ली गई लिमोजिन कार को एक तेज रफ्तार वाले ट्रेन ने टक्‍कर मार दी और यह सुनकर मैं बहुत खुश हुआ कि वह सब बच गए। आज अमन, एकता और भाईचारे का पैगाम देने वाली सलमान खान अभिनीत 'बजरंगी भाईजान' फिल्म को लेकर चर्चा काफी अच्छा लगा ।

    आज स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों में हमारे शरीर के लिए पोटेशियम कितना जरूरी है,इस बारे में आपका जानकारी मुझे बहुत ही महत्वपूर्ण लगी । आज सुना कि दिल्ली की एक अदालत ने क्रिकेटर एस श्रीसंत,अंकित चव्हाण और अजीत चंदिला को आईपीएल 2013 स्पॉट फिक्सिंग केस में बरी कर दिया था। मैं आशा करता हूं कि वह सब फिर से क्रिकेट में निष्ठा के साथ अपना योगदान देंगे । इसके साथ आचार्य चाणक्य की महत्वपूर्ण वाणी आज इस दौड़भाग वाली ज़िंदगी में काफी प्रेरणात्मक है।आज के प्रोग्राम में पेश हंसगुल्ले अच्छा लगा। आज एक बेहतरीन प्रोग्राम पेश करने के लिए फिर से धन्यवाद।

    धन्यवाद आपका भी।

    ..श्रोताओं के कमेंट यही तक...शुक्रिया

    jokes

    संता- पता है आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है बंता- कौन सा कारण संता - जब बीवी 'नई' हो या बीवी 'नहीं' हो।

    2.

    संता पप्पू से शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़का में क्या अंतर है। पप्पू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा..... और मुंह लटका हो तो लड़का शादीशुदा -

    3.

    डॉक्टर (मरीज से)- अब तुम बिल्कुल ठीक हो गये हो फिर भी क्यों डर रहे हो? मरीज (डॉक्टर से)- जिस गाड़ी से मेरा एक्सीडेंट हुआ था उस पर लिखा था फिर मिलेंगे।

    ...आज के प्रोग्राम में हंसगुल्ले आपको कैसे लगे, हमें जरूर बताइएगा। धन्यवाद।

    अब सवाल जवाब की बारी है।

    पिछले हफ्ते हमने दो सवाल पूछे थे।

    पहला सवाल था। --- कौन सी फिल्म भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में लोकप्रिय हो रही है। सही जवाब है- बजरंगी भाईजान

    दूसरा सवाल था- आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में किन तीन क्रिकेटर्स को बरी कर दिया गया है।

    सही जवाब है- एस. श्रीसंथ, अजीत चंदिला, अंकित चव्हाण

    इन सवालों का सही जवाब हमें भेजा है, पश्चिम बंगाल से, रवि शंकर बसु, दक्षिण दिनाजपुर से देबाशीष गोप, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल, भागलपुर बिहार से हेमंत कुमार, सुलतानपुर यूपी से राजेश कुमार मिश्रा, राकेश कुमार मिश्रा, अनुराग, अंशुल, आंचल, अंजली और श्रीमती केशरी मिश्रा आदि ने । आप सभी का शुक्रिया।

    अनिलः अब आज के सवालों का वक्त हो गया है.।

    पहला सवाल है- जानी मानी कंपनी गूगल क्या करने जा रही है।

    दूसरा सवाल है- फिल्म अभिनेता सलमान और शाहरूख खान क्या करने वाले हैं।

    सवाल एक बार फिर सुन लीजिए।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी-टायम प्रोग्राम में आज के लिए इतना ही नहीं, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए। नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर, चाइ च्यान।

    ....

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040