Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 150728 (अनिल और ललिता)
    2015-07-28 16:22:55 cri

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः दोस्तो, आजकल लोग सेल्फी लेने का क्रेज है, इस चक्कर में उन्हें लेने के देने पड़ रहे हैं। पिछले दिनों मध्य प्रदेश में एक युवक पिस्टल के साथ मोबाइल फोन से सेल्फी ले रहा था, तभी पिस्टल का ट्रिगर दब गया और उसकी मौत हो गई।

    मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष के नाती राहुल पिछले दिनों अपने फ्लैट में हाथ में पिस्टल लेकर सेल्फी खींच रहे थे। इस दौरान ट्रिगर दबने से गोली उनके चहेरे पर लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे परिवार में शोक छा गया।

    बताया जाता है कि 22 वर्षीय राहुल रविवार की रात अपने चाचा के साथ कार से भोपाल रवाना हुआ था। इंदौर के गुरु तेगबहादुर इंजीनियरिंग कालेज में राहुल की काउंसलिंग थी। सुबह 11 बजे उसे इंदौर पहुंचना था। इससे पहले यह घटना हो गई। घटना उस समय हुई जब चाचा बाथरूम में थे। राहुल इंदौर जाने के लिए तैयार हो रहा था। उसने पलंग के पास रखे ड्रायर से लाइसेंसी पिस्टल निकाली और एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में मोबाइल लेकर सेल्फी खींचने लगा। इस दौरान पिस्टल का ट्रिगर दबने से गोली चल गई। गोली राहुल के चेहरे पर लगी। कमरे से गोली चलने की आवाज आते ही उसके चाचा बाथरूम से बाहर निकले। उस समय राहुल फर्श पर गिर गया था उसके चेहरे से खून निकल रहा था। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना परिवार के सदस्यों को दी और एंबुलेंस से राहुल को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

    वहीं सेन डियागो में सांप के साथ सेल्फी ले रहे एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया। इलाज कराने के लिए उसे 150,000 डॉलर खर्च करने पड़े। खबर के मुताबिक इस माह की शुरुआत में फैसलर झाड़ी में छिपे जानलेवा जानवर को झटके से बाहर खींचकर उसके साथ तस्वीर लेने लगा तभी सांप ने उसे काट लिया।

    ललिताः उसे अपने इलाज के लिए अब 153,161 डॉलर का भुगतान करना है। पीड़ित ने कहा कि मेरा पूरा शरीर कांप और थरथरा रहा था। सांप ने वास्तव में मेरे पूरे शरीर को लकवाग्रस्त कर दिया था।

    मेरी जीभ मेरे मुंह के बाहर थी और आंखे बंद हो रही थीं। फैसलर के पास एक पालतू सांप था, लेकिन इस हमले के बाद उसने उसे जंगल में छोड़ दिया।

    हम तो यही कहेंगे, सेल्फी लीजिए, मगर इन लोगों की तरह नहीं जो जान को जोखिम डालकर ऐसा करते हैं। तो सेल्फी लेने से पहले सावधान।

    अनिलः आजकल हर किसी शख्स की निगाहें दिल्ली की सड़कों पर रिक्शा चला रहे इस आदमी पर रुक जाती हैं।

    आपको बता दें, इन दिनों हॉलीवुड मूवी 'पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन' के कैरेक्टर कैप्टन जैक स्पैरो के शक्ल का एक आदमी दिल्ली में रिक्शा चला रहा है। इस रिक्शा चालक और हॉलीवुड स्टार की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

    दोनों की तस्वीर देखकर हर कोई अचंभित हो रहा है। फोटो देखने से लग रहा है कि हॉलीवुड स्टार की ही तस्वीर है। इस मूवी में एक्टर जॉनी डेप ने जैक स्पैरो का रोल प्ले किया था।

    खास बात है कि हॉलीवुड कैरेक्टर का ये हमशक्ल नई दिल्ली में रहता है और रिक्शा चलाता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस रिक्शा चालक को हॉलीवुड मूवी सीरीज का कैरेक्टर 'कैप्टन जैक स्पैरो' बताकर फोटो शेयर कर रहे हैं। दिल्ली के 'जैक स्पैरो' की फोटो मेयनेल अरोड़ा नाम की लेडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जो ट्विटर, फेसबुक पर वायरल हो गई है और टॉप ट्रेंड में है।

    ललिताः वहीं अमेरिका के इंडियाना में स्‍थानीय फोटोग्राफर नॉर्मन नो ने एक भीषण ट्रेन एक्‍सीडेंट का वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड किया है।

    तेज रफ्तार ट्रेन ने किराए पर ली गई लिमोजिन कार को टक्‍कर मारकर उसे करीब एक किमी तक पटरियों पर घसीटा।

    कार ऊंची क्रॉसिंग पर फंस गई थी। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। कार को किशोर बच्‍चों के जन्‍मदिन की पार्टी के लिए किराए पर लिया गया था।

    मगर, यह ऊंची रेलवे क्रॉसिंग पर जाकर बीच में फंस गई। फुटेज में दिख रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही 10 हजार टन की ट्रेन को रोकने के लिए क्रॉसिंग के आस-पास खड़े लोग कोशिश करते हैं।

    ट्रेन की रफ्तार को देखकर तभी कोई यह भी चिल्‍लाता है कि वह नहीं रुकेगा। इस बीच ट्रेन का ड्राइवर लगातार कार को हटाने के लिए हॉर्न बजाता रहता है। वह ट्रेन को रोकने के लिए ब्रेक भी लगता है। मगर, ट्रेन कार से टकरा जाती है।

    ट्रेन की टक्‍कर से लिमोजिन कार पटरी पर घिसटती हुई आगे बढ़ती है और आगे लगा सिग्‍नल बॉक्‍स उखड़ जाता है। ट्रेन लिमोजिन को करीब एक किमी तक घसीटती हुई ले जाकर रुकती है।

    अनिलः हैं ना दोस्तो वाकई भीषण हादसा, वैसे इंडिया में अक्सर ट्रेन हादसे होते हैं और बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।

    अब फिल्मी बातें करते हैं.....

    बाहुबली के बाद एक और फिल्म आ चुकी है...जो है बजरंगी भाईजान...दोनों खूब कमाई कर रही हैं। लेकिन अब हम बात करने जा रहे हैं, बजरंगी भाईजान के बारे में।

    अमन, एकता और भाईचारे का पैगाम देने वाली सलमान खान अभिनीत 'बजरंगी भाईजान' ने भारत और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के तनावपूर्ण कूटनीतिक संबंधों में सुधार आने की उम्मीद जगाई है। दोनों देशों में फिल्म की कमाई साबित कर रही है कि बॉलीवुड फिल्मों में दमखम है।

    इस माह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने संबंधों में सौहार्द बहाली के क्रम में रूस के शहर ऊफा में मुलाकात की।

    वैसे इस फिल्म में घाटी के विहंगम दृश्यों और एक मुस्लिम किरदार द्वारा एक हिंदू आदमी से मजाकिया शैली में यह कहना कि 'थोड़ा (कश्मीर) हमारे पास भी है और ज्यादा सांकेतिक दिखाई पड़ता है।

    पाकिस्तान के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष फख्र-ए-आलम ने माना कि फिल्में हमारे इतिहास में व्याप्त कटुता को हमारे बच्चों के लिए सुखद भविष्य में तब्दील करने में एक अहम भूमिका निभा सकती है।

    'बजरंगी भाईजान' को हरी झंडी देने पर 'अपनी जान को खतरा बताने और ट्विटर पर अपने लिए 'गद्दार शब्द सुनने वाले आलम ने बताया कि फिल्में लोगों को करीब लाने और एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने का एक बढिय़ा तरीका है।

    ललिताः वे कहते हैं कि यह प्रचार और जागरूकता लाने का एक बहुत कमाल का हथियार है। जिस तरह 'बजरंगी भाईजान' और 'पीके' में किया गया, अगर उसी समझदारी से प्रयोग किया जाए, तो यह फिल्म दुनियाभर के लोगों को जोड़ सकती है। एक-दूसरे के प्रति एक बेहतर समझ पैदा कर सकती है, सहिष्णुता बढ़ा सकती है, दिमाग खोल सकती है और दिलों को जोड़ सकती है।

    'बजरंगी भाईजान' में सलमान भगवान से डरने वाले सीधे-सादे पवन उर्फ बजरंगी नामक युवक की भूमिका में हैं। वह छह साल की पाकिस्तानी गूंगी बच्ची को उसके बिछुड़े मां-बाप तक पहुंचने का बीड़ा उठाता है। फिल्म ने न केवल सलमान की सादगी और दयालुपन, बल्कि मासूम मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) की मासूमियत भरी मुस्कान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के चुटीले संवादों और कबीर खान द्वारा भारत-पाक संबंधों जैसे संवेदनशील मुद्दे को दक्षता से पेश करने के तरीके से भी दर्शकों का दिल जीत लिया।

    आगामी रोमांटिक पाकिस्तानी फिल्म 'देख मगर प्यार से' के निर्माता अली मुर्तजा ने आईएएएनएस को बताया कि उन्होंने रिलीज के होने के चार दिन बाद खचाखच भरे सिनेमाघर में यह फिल्म देखी। उन्होंने इसे एक कमाल की और असाधारण कहानी बताया। उन्होंने निर्देशक की पारखी नजर की विशेष रूप से सराहना की।

    अनिलः फिल्मी जानकारी के बाद अब हेल्थ टिप्स पर नजर डालते हैं। दोस्तो जैसा कि आप जानते हैं कि हम हर बार कोई न कोई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी आपके लिए लेकर आते हैं। आज के अंक में भी आपको बताएंगे...

    आपने पोटेशियम का नाम तो सुना होगा, शायद जो साइंस से वास्ता रखता हो, उसके इसके बारे में ज्यादा पता होगा।

    दोस्तो, विशेषज्ञों के मुताबिक पोटेशियम ब्लड प्रेशर (बीपी) से बचाने में बड़ी भूमिका निभाता है। पोटेशियम के सेवन से दवाओं पर निर्भरता कम हो सकती है। एक अध्ययन के अनुसार रोजाना 1.5 ग्राम पोटेशियम के सेवन से स्ट्रोक का खतरा 20 फीसदी तक कम हो सकता है। एक वयस्क व्यक्ति को रोजाना 4.7 ग्राम पोटेशियम लेना चाहिए।

    क्या आपको पता है कि पोटेशियम किन-किन चीजों में होता है।

    चलिए हम बताते हैं....छिलके सहित एक छोटे आलू में 738 मिलिग्राम, 220 ग्राम सादे दही में 550 मिलिग्राम, 100 मिलिलीटर संतरे के ताजा रस में 500 मिलिग्राम, एक मध्यम आकार के केले में 425 मिलिग्राम और 1 कप पालक की सब्जी में 400 मिलिग्राम पोटेशियम होता है।

    अब दूसरी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से रूबरू कराते हैं। शरीर के लिए कुछ सेहतमंद कदम उठाकर आप भी अपना जीवन खुशहाल और खूबसूरत बना सकते हैं...

    ललिताः ऐसे नॉन स्टिक और प्लास्टिक के बर्तनों के इस्तेमाल से बचें जिनमें टेफलॉन की कोटिंग होती है। 680 डिग्री फारेनाहाइट पर टेफलॉन छह ऐसी गैसें पैदा करता है जिनमें से दो के कारण कैंसर हो सकता है।

    फास्ट फूड खाने की आदत को धीरे-धीरे कम करके बंद करने का प्रयास करें। माइक्रोवेव में खाना गर्म करने की आदत पर नियंत्रण करके सेहत सुधार सकते हैं। परफ्यूम और कैमिकल से बनी गंध का कम से कम उपयोग करें क्योंकि इनसे एलर्जी होने का खतरा रहता है।

    प्लास्टिक पॉलिथीन के स्थान पर कुदरती रेशों जैसे कॉटन, ऊन और जूट से बने थैलों का प्रयोग करना उचित रहेगा। सब्जियों को फ्रिज में रखने से पहले उन्हें अच्छी तरह धो लें और फिर कपड़े से पोंछकर ही रखें।

    अनिलः स्वास्थ्य संबंधी टिप्स के बाद समय हो गया है खेल पर चर्चा का।

    दोस्तो आपने आईपीएल में फिक्सिंग के बारे में तो खूब सुना है, हाल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में तीनों क्रिकेटर्स एस. श्रीसंथ, अजीत चंदिला, अंकित चव्हाण को कोर्ट ने बरी कर दिया। कोर्ट ने सबूतों के अभाव में तीनों किक्रेटर्स सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया।

    अदालत ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। फैसला सुनते ही स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोपों से घिरे क्रिकेटर श्रीसंथ रो पड़े। इस फैसले के बाद श्रीसंत के अलावा अजीत चंदिला और अंकित चव्‍हाण ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके जीवन का यह सबसे बड़ा फैसला है। फैसले के ठीक बाद अजित चंदिला ने कहा कि जिंदगी में इससे बड़ी राहत नहीं आ सकती। इतने लंबे समय तक मैं एक बुरे सपने में जी रहा था। इतना बुरा वक्‍त देखा और उससे बाहर निकल कर आया हूं। यह गंदा अनुभव था लेकिन आज रात वो चैन की नींद सोएगें।

    ललिताः वहीं श्रीसंथ फैसला सुनते ही रोपड़े और मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए। श्रीसंथ ने कहा कि मुझे न्‍याय व्‍यवस्‍था पर पूरा भरोसा था। मैं भगवान और अपने परिवार के साथ ही उन सभी लोगों को धन्‍यवाद देता हूं जिन्‍होंने मेरा साथ दिया। उन्‍होंने कहा कि जल्‍द से जल्‍द मैं फिर क्रिकेट प्रेक्टिस पर अपना ध्‍यान लगाना शुरू करूंगा और बीसीसीआई से अपील करूंगा ताकि मुझे पुन: क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल सके।

    अनिलः स्पोर्ट्स संबंधी जानकारी यही तक... हम आपको कुछ ज्ञान की बातें बताते हैं...जी हां मैं बात कर रहा हूं...आचार्य चाणक्य नीति की।

    आचार्य चाणक्य सिर्फ राजनीति के ही नहीं, जीवन दर्शन के भी ज्ञाता थे। उन्होंने जीवन में जो अनुभव प्राप्त किए, जिन नियमों का निर्माण किया, उन्हीं का उपदेश देकर वे इतिहास में अमर हो गए। वे महान शिक्षक भी थे।

    उनकी कुछ बातें सैकड़ों साल पहले जितनी प्रासंगिक थी, वे आज भी उतनी ही महत्वपूर्ण लगती हैं। चाणक्य के अनुसार ऐसी बातें जो पुरुषों को हमेशा गुप्त रखनी चाहिए।

    1- चाणक्य कहते हैं कि अगर धन की हानि हो जाए तो इसके बारे में हर किसी को नहीं बताना चाहिए। इससे मनुष्य की प्रतिष्ठा नष्ट होती है और लोग उसका सम्मान करना बंद कर देते हैं।

    लोग उसकी मदद करने के बजाय उसकी स्थिति को हास्य का विषय बना देते हैं। अतः ऐसी बात कभी सार्वजनिक नहीं करनी चाहिए।

    2- आचार्य चाणक्य ने कहा है कि अगर मन में कोई दुख हो तो वह भी किसी के सामने अभिव्यक्त नहीं करना चाहिए, क्योंकि संसार में सच्चे हितैषी बहुत कम होते हैं।

    संभव है कि वह व्यक्ति पीछे से उन्हीं दुखों के आधार पर व्यक्ति का मजाक उड़ाए। इससे दुखी मनुष्य का दुख और बढ़ सकता है। जहां तक संभव हो ऐसी बात सार्वजनिक नहीं करनी चाहिए।

    3- पुरुष को अपने घर की बातें सबको नहीं बतानी चाहिए। विशेष रूप से अपनी पत्नी के चरित्र पर दूसरों के सामने कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने वाले पुरुष की प्रतिष्ठा, सम्मान का नाश होता है। भविष्य में उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

    4- कहा जाता है कि ज्ञानी वही है जो मान और अपमान में सदैव समान रहे, लेकिन ऐसा कर पाना बहुत कठिन होता है। आचार्य चाणक्य ने कहा है कि जीवन में मिला अपमान दूसरों के सामने कभी चर्चा का विषय नहीं बनाना चाहिए।

    हो सकता है कि आप ऐसा कर अपने मन की बात कहना चाहते हों परंतु अगर सुनने वाला व्यक्ति दूसरों को इसके बारे में बता दे तो इससे अपमान में वृद्धि हो जाती है। इसलिए अपमान से जुड़ी घटना कभी किसी को नहीं बतानी चाहिए।

    दोस्तो आप क्या सोचते हैं इस बारे में हमें, जरूर बताइएगा।

    अनिलः प्रोग्राम में तमाम जानकारियों का सिलसिला यही खत्म होता है, अब श्रोताओं की टिप्पणी यानी कमेंट्स शामिल करते हैं। हर बार की तरह आज भी हमें कई श्रोताओं ने ई-मेल और खत भेजे हैं, जिनमें से कुछ यहां पर पेश करेंगे।

    ललिताः सबसे पहले मधुबनी बिहार से अवधेश कुमार ने हमें ई-मेल भेजा है, वहीं दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल से देबाशीष गोप, लिखते हैं कि मैं टी-टायम प्रोग्राम नियमित रूप से सुनता हूं। आपको पत्र भेजने की कोशिश भी करता हूं। पिछले अंक में शुभम जगलान द्वारा जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप जीतने का समाचार प्रेरक लगा। वहीं चीन में एक बच्ची का थ्री डी तकनीक से सफल ऑपरेशन, साथ ही प्रोग्राम में पेश अन्य जानकारी, जोक्स व गीत-संगीत अच्छा लगा।

    धन्यवाद देबाशीष जी, आगे भी प्रोग्राम सुनते रहिए।

    वहीं भावनगर गुजरात से मकवाना विशाल कुमार धीरूभाई ने भी ई-मेल भेजकर प्रोग्राम की तारीफ की है। कहते हैं कि पिछले प्रोग्राम में छोटी सी उम्र के शुभम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ जगत में उपलब्धि हासिल करना बड़ी बात है। वहीं हेल्थ टिप्स में अजवाइन के बारे में तमाम जानकारी दी गई, जो कई बीमारियों से निजात दिलाता है। अनिल जी और वेइतुंग जी को शानदार प्रस्तुतीकरण के लिए धन्यवाद। मेरा ई-मेल शामिल करने और सही जवाब देने वालों की सूची में नाम शामिल करने लिए भी बहुत-बहुत शुक्रिया।

    धन्यवाद विशाल कुमार जी, आगे भी हमारा प्रोग्राम सुनते रहिए।

    अनिलः अब मेरे हाथ में जो पत्र है, उसे भेजा है, सभी के बीच लोकप्रिय और मॉनिटर सुरेश अग्रवाल जी ने, उड़ीसा से। वे लिखते हैं कि समाचारों में देश-दुनिया के हालात का ज़ायज़ा लेने के बाद हमने अपने प्रिय साप्ताहिक "टी टाइम" को भी ध्यानपूर्वक सुना और बेहतरीन जानकारियां हासिल कीं। पानीपत के एक अशिक्षित दुग्ध-विक्रेता के पुत्र शुभम जगलान की सफलता की गाथा काफी प्रेरक लगी। चीन की एक तीन वर्षीय बच्ची हाय हान की खोपड़ी का जटिल ऑपरेशन और फिर उस पर टायटेनियम स्कल का सफल प्रत्यारोपण, सचमुच इसके लिये तो चीनी चिकित्सक बधाई के हक़दार हैं। यह जान कर बहुत प्रसन्नता हुई कि अब हमारा स्मार्टफ़ोन भी वाई-फाई विधि से चार्ज हो सकेगा।

    हेल्थ टिप्स में अजवायन के औषधीय गुणों पर दी गई विस्तृत जानकारी तो श्रोताओं को घर का वैद्य ही बना देगी। खेल सेक्शन में 25 वर्षीय फ्रांसीसी फर्राटा कारचालक की मौत का समाचार काफी दुखद लगा। सन 2022 के शीतकालीन ऑलम्पिक्स के चीन में आयोजन हेतु वहां के नामचीन खिलाड़ियों का पुरज़ोर समर्थन उनकी खेलभावना का प्रतीक है। कार्यक्रम में आज पेश चुटकुलों की जितनी तारीफ़ की जाये, कम है। धन्यवाद फिर एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी, हमें पत्र भेजने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए।

    ललिताः अब बढ़ते हैं अगले पत्र की ओर। जिसे भेजा है, नरहरपुर सुलतान यूपी से राजेश कुमार मिश्रा जी ने। लिखते हैं सबसे पहले टी-टायम प्रोग्राम को इतने मनमोहक अंदाज में पेश करने के लिए अनिल सर व पूरी टीम को धन्यवाद। आगे कहते हैं कि 21 जुलाई का प्रोग्राम बहुत रुचिकर लगा, जिसमें वाई-फाई तकनीक से मोबाइल और लैपटॉप चार्ज होने संबंधी जानकारी दी गई। वहीं हेल्थ टिप्स में गंदे पानी से होने वाले विभिन्न रोगों के बारे में चर्चा काफी जागरूक करने वाली थी। एक बार फिर से धन्यवाद।

    धन्यवाद राजेश जी, हमें यूं ही पत्र भेजते रहिए। वहीं हुगली पश्चिम बंगाल से देबशंकर चक्रवर्ती ने भी हमें पत्र भेजा है। आपका भी शुक्रिया।

    वहीं बम नगर हुगली पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु लिखते हैं कि पिछले प्रोग्राम की शुरुआत में आपने जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियन हरियाणा के 10 साल के शुभम जगलान की कामयाबी की कहानी के बारे में बताया। नन्हे शुभम की सफलता देश के हजारों लोगों लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। मैं आशा करता हूं कि आगे जाकर भी वह चैंपियन रहेंगे और भारत की शान बढ़ाएंगे। आज जिस जानकारी ने मुझे सबसे प्रभावित किया वह है कि चीन की एक तीन साल की बच्ची हान हान की खोपड़ी 3D प्रिंटिंग के जरिए फिर से बनाई गई। यह कारनामा मेडिकल हिस्ट्री में पहली बार हुआ है। यह चमत्कारिक ऑपरेशन का समाचार काफी सुकून देने वाली खबर है। मैं डाक्टरों को धन्यवाद देता हूं और बच्ची हान हान की लम्बी उम्र की कामना करता हूं।

    वहीं आपने हमें एक खुशखबरी सुनाई। कोरिया के शोधकर्ताओं ने एक वायरलेस तकनीक विकसित की है, जिसके ज़रिये हम अब अपना फोन और लैपटॉप बिना प्लग इन किए चार्ज कर सकते है, जो कमाल की बात है। हम सभी को अजवाइन के औषधीय गुण के बारे में पता है। फिर भी आज हेल्थ टिप्स में अजवाइन के बारे में सुनकर हमारा ज्ञान और भी समृद्ध हो उठा। पेशाब के रंग को लेकर आपकी खास चर्चा बहुत ही सूचनाप्रद लगी। बेहतरीन प्रोग्राम पेश करने के लिए फिर से बधाई।

    अनिलः दोस्तो, आज के प्रोग्राम में श्रोताओं के कमेंट यही तक...आप सभी श्रोताओं को एक बार फिर से धन्यवाद देना चाहते हैं। उम्मीद है कि आप अगले अंक में भी हमें अपनी महत्वपूर्ण टिप्पणी भेजते रहेंगे। शुक्रिया।

    अब पेश करते हैं हंसगुल्ले......तो तैयार हैं आप।......

    पहला जोक...

    पत्नी ने अपने पति से पूछा- जब हमने शादी की थी तब तो आप मुझे बड़े प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे, जैसे मेरी रसमलाई, मेरी बरफी, मेरी रबड़ी.. लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं बुलाते !

    पति ने कहा- दूध की मिठाई कितने दिन ताजी रहेगी!

    दूसरा जोक...

    संता ने बंता से कहा दुनिया के दो सबसे बड़े घातक और खतरनाक हथियारों के नाम लिखो..? बीवी के 'आंसू' और पड़ोसन की 'स्माइल'!!

    तीसरा और अंतिम जोक...

    मां: बेटा..हाथ जल गया..जरा टूथ पेस्ट तो लाना…..

    संता: नहीं मां, मेरे टूथ पेस्ट में नमक है, दुनिया वाले सोचेंगे, बेटे ने जले पे नमक छिड़क दिया….....

    आज के प्रोग्राम में हंसगुल्ले आपको कैसे लगे, हमें जरूर बताइएगा। धन्यवाद। अब सवाल जवाब की बारी है।

    पिछले हफ्ते हमने दो सवाल पूछे थे।

    पहला सवाल था- हाल में कौन बना है, जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियन।

    सही जवाब है- शुभम जगलान

    दूसरा सवाल था- फोन और लैपटाप चार्ज करने के बारे में क्या नई तकनीक सामने आई है।

    सही जवाब है- वायरलैस वाई-फाई तकनीक

    इन सवालों का सही जवाब हमें भेजा है, मधुबनी बिहार से अवधेश कुमार, भावनगर गुजरात से मकवाना विशाल कुमार धीरुभाई, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल, सुलतान यूपी से राजेश कुमार मिश्रा, हुगली पश्चिम बंगाल से रवि शंकर बसु, देबशंकर चक्रवर्ती और दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल से ही देबाशीष गोप आदि ने। आप सभी का शुक्रिया।

    अब आज के सवालों का वक्त हो गया है।

    पहला सवाल है- कौन सी फिल्म भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में लोकप्रिय हो रही है।

    दूसरा सवाल है- आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में किन तीन क्रिकेटर्स को बरी कर दिया गया है।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी-टायम प्रोग्राम में आज के लिए इतना ही नहीं, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए। नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर, चाइ च्यान।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040