Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 150721 (अनिल और वेइतुंग)
    2015-07-21 10:02:07 cri

    अनिल- टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः दोस्तो, लीजिए सुनिए एक होनहार किशोर की सफलता की कहानी। तीन साल पहले जब एक दूधवाले के बेटे को पूर्व भारतीय गोल्फर नौनिता लाल कुरैशी ने बच्चों के हर टूर्नामेंट में जगह दी तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह होनहार खिलाड़ी एक दिन बड़ा मुकाम हासिल कर लेगा। लेकिन दस साल के शुभम जगलान ने कैलीफॉर्निया के सैन डिएगो में जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है।

    शुभम जगलान ने तीन दौर के मुकाबले के बाद 7 अंडर पार-179 के स्कोर के साथ विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर कर दिखाया। इस जीत के बाद शुभम ने फेसबुक पर लिखा, ''आखिर मैने कर दिखाया।'' पिछले साल के रनर-अप शुभम ने कहा कि उन्होनें जूनियर गोल्फ में एक बेहद प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीत अपने नाम कर लिया है।

    शुभम हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना गांव के एक अशिक्षित दूधवाले का बेटा है। उन्होंने उसे खेतीबाड़ी से दूरकर इस खेल में ट्रेंड किया।

    शुभम ने इस बड़ी जीत के बाद अपने परिवार, दिल्ली गोल्फ कल्ब, गोल्फ फाउंडेशन और अपनी कोच नौनिता लाल कुरैशी का शुक्रिया अदा किया।

    अपने पिता का धन्यवाद करते हुए शुभम ने कहा कि वह दिन-रात 24 घंटे उसके साथ रहते थे। शुभम ने द गोल्फ फाउंडेशन के अमित लूथरा को भी धन्यवाद दिया।

    वेइतुंगः चलिए अब दूसरी कहानी से रूबरू कराते हैं। 'हान हान'-ये चीन की रहने वाली 3 साल की उस बच्ची का नाम है, जिसका नाम इतिहास में इसलिए दर्ज हो गया है, क्योंकि इसकी खोपड़ी 3D प्रिंटर से की गई है ।

    बुधवार को ही चीन के हुनान प्रांत के सेकंड पीपुल्स अस्पताल में बच्ची की खोपड़ी का सफल ऑपरेशन किया गया । हान को जन्म से हाइड्रोसेफ्लस नाम की बीमारी थी।

    हाइड्रोसेफ्लस नाम की बीमारी की वजह से सिर में पानी भर जाता है और सिर का आकार सामान्य से 4 गुना तक बड़ा हो जाता है।

    हान हान के सिर के 85त्न हिस्से में पानी भर गया था। सिर का आकार बड़ा होने की वजह से हान हान की आंखों की रोशनी भी जा सकती थी। हाइड्रोसेफ्लस में मस्तिष्क पर काफी दबाव पड़ता है, जिससे उसे नुकसान भी हो सकता था।

    हान हान की दादी के मुताबिक जब बच्ची 6 महीने की हुई तब इस बीमारी के बारे में पता चला, इस दौरान वो दर्द से चीखती रहती थी। बच्ची के एक साल के होने पर उसकी मां की मौत हो गई थी।

    अनिलः डॉक्टरों ने इलाज के लिए 4-5 लाख चीनी युआन यानी करीब 40 से 50 लाख भारतीय रुपए का खर्चा बताया था, जिसे रिश्तेदारों की मदद और ऑनलाइन फंडिंग से इकट्ठा कर लिया गया।

    ऑपरेशन करने के लिए डॉक्टर्स ने सीटी स्कैन से सिर के एक-एक इंच का खाका तैयार किया। इसके बाद उन्होंने 3 डी प्रिंटर से टाइटेनियम स्कल बनाया। मस्तिष्क को ऊपर उठाकर पानी निकाला गया। गल चुके हिस्से को अलग कर टाइटेनियम स्कल को लगाया गया। स्कल के बीच में मस्तिष्क वापस रखा।

    वेइतुंगः उम्र बढ़ने के साथ-साथ हान के सिर की हडि्डयां भी बढ़ने लगेंगी। जो टाइटेनियम के स्कल को पूरी तरह से कवर कर लेंगी। स्कल के अंदर इतनी जगह छोड़ी गई है कि मस्तिष्क के विकास में किसी तरह की बाधा न आए

    सर्जरी से पहले हान हान को कई तरह की मेडिकल समस्याओं का सामना भी करना पड़ा। उसका स्कल पतला हो गया और रक्त संचार भी काफी कम हो गया था। हालांकि ऑपरेशन के बाद उम्मीद है कि हान अब पूरी तरह ठीक हो पाएगी।

    अनिलः अपना फोन और लैपटॉप चार्ज करने के लिए अब आपको साकेट ढूंढ़ने की जरूरत नहीं होगी। रिसर्चर्स ने एक वायरलेस बिजली हस्तांतरण तकनीक विकसित की है, जो एक सीमित दूरी से आपके फोन को चार्ज कर सकती है।

    कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी केएआर्इएसटी के शोधकर्ताओं की ओर से विकसित यह तकनीक उसी तरह काम करती है, जिस तरह इंटरनेट कनेक्शन के लिए वार्इ-फार्इ।

    यह तकनीक मोबाइल फोन को किसी भी दिशा में किसी भी जगह से चार्ज करने की सुविधा देती है।

    शोधकर्ताओं ने कहा है कि इस तकनीक की सहायता से आपका उपकरण वार्इ-फार्इ एरिया की तरह ही चार्जर के लिए निर्धारित सीमित क्षेत्र में होने पर चार्जरी के बिना चार्ज होने लगेगा।

    मुख्य शोधकर्ता चुन टी रिम ने कहा कि यह तकनीकी उर्जा स्रोत से आधा मीटर की दूरी तक एक साथ कर्इ दिशाओं में विभिन्न उपकरणों को चार्ज कर सकती है।शोध के परिणाम आर्इर्इर्इ ट्रांजेक्शन आन पावर इलैक्ट्रोनिक्स में प्रकाशित हुए हैं। रिम के दल ने केएआर्इएसटी के परिसर में इस तकनीक का सफलता के साथ प्रदर्शन किया।

    रिम ने कहा हमारा ट्रांसमिटर सिस्टम मनुष्यों के लिए सुरक्षित है और दूसरे इलैक्ट्रोनिक उपकरणों के लिए अनुकूल है। हमने चार्जिंग से जुड़े बड़े मुद्दों का हाल ढूंढ़ निकाला है।…

    अनिलः दोस्तो, अब समय हो गया है, हेल्थ टिप्स का। हम आपको बताने जा रहे हैं, अजवाइन के बारे में।

    इसका स्वाद तीखा होता है। यह गर्म और पित्तनाशक होती है। यह है छोटी, लेकिन इसमें औषधीय गुण भरपूर मात्रा में होते हैं। यह है अजवायन। वायु, कफ, उदर पीड़ा, वायु गोलक, आफरा आदि में इसे लेने से लाभ पहुंचता है। प्रसव के बाद प्रसूता एवं बच्चे के लिए अजवाइन का प्रयोग रामबाण औषधि माना जाता है। अजवायन को सेंक कर कपड़े की पोटली में बांधकर सूंघने से जुकाम में शीघ्र लाभ मिलता है। अदरक के रस में अजवायन मिलाकर लेने से खांसी में आराम मिलता है। बरसात के मौसम में पाचन क्रिया शिथिल पडऩे पर अजवायन का सेवन काफी लाभदायक होता है।

    वेइतुंगः

    अजवायन को नींबू के रस में भिगो कर सेंधा नमक, काला नमक, हींग मिलाकर धूप में सुखाएं और फिर किसी साफ शीशी में भर लें। पेट दर्द, उल्टी आदि में इसको पानी के साथ लेने पर लाभ पहुंचता है। वैसे इसे हमेशा पीस कर रखें, पेट की समस्याओं में फक्की लें। यदि आपको लगता है कि आपने कुछ तला-भुना खा लिया है तो अजवाइन को धीरे-धीरे चबाएं।

    अजवायन, काला नमक, सौंठ तीनों को पीसकर एक साथ भोजन के बाद फंकी लगाने से गैस आदि से मुक्ति मिल जाती है। कान में दर्द होने पर अजवायन के तेल की कुछ बूंदें कान में डालने से आराम मिलता है। कहीं शरीर पर दाने या खाज हो जाए, तो अजवायन का लेप लगाने से आराम मिलता है। जले हुए निशान पर लगाने से वह गायब हो जाता है।

    गठिया की समस्या है, तो अजवाइन के चूर्ण की पोटली बनाकर सेंक करने से राहत मिलती है। अजवायन का रस आधा कप में पानी मिलाकर आधा चम्मच पिसी सोंठ लेकर ऊपर से पी लें। गठिया रोग ठीक हो जाता है। गुड़ और पिसी हुई अजवायन बराबर मात्रा में मिलाकर रोज एक चम्मच खाने से गुर्दे का दर्द भी ठीक हो जाता है। अजवायन में मौजूद नियासिन और थाइमॉल हृदय संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।

    शराब की लत गई है, तो इससे पीछा छुड़ाने के लिए अजवायन खाएं। इससे शराब पीने की इच्छा कम होने लगती है। आधा गिलास पानी और समान मात्रा में अजवायन का रस मिलाकर पीएं। ऐसा करने से काफी फायदा मिलेगा। इसके अलावा दिन में हर दो घंटे बाद एक चुटकी अजवाइन चबाकर देखें, शराब पीने की आदत छूट जाएगी।

    अनिलः शायद आप जानते होंगे कि किडनी का काम विषैले पदार्थों को शरीर से बाहर निकालना होता है। विषाणु, बैक्टीरिया के अलावा प्रोटीन या शुगर आदि पेशाब के जरिए ही बाहर निकलते हैं। यही वजह है कि अस्वस्थ होने पर डॉक्टर यूरिन टेस्ट करवाते हैं। इसके रंग, गंध और फ्लो से रोगों का पता चलता है। पेशाब का रंग आमतौर पर पीला होता है। इसका कारण है पिगमेंट, जिसे यूरोक्रोम या यूरोबिलिन भी कहते हैं। हम जो भी खाते-पीते या दवा लेते हैं, उससे पेशाब का रंग बदलता है। इसे देखकर भी हमारे स्वास्थ्य का अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन लोगों को इस जानकारी के आधार में सेल्फ डायग्नोसिस से बचना चाहिए। कोई भी दिक्कत हो तो विशेषज्ञ से बात करनी चाहिए

    जब शरीर में पर्याप्त मात्रा में पानी होता है तो क्लीयर यानी साफ यूरिन होता है। मूत्रवद्र्धक दवाओं से भी क्लियर यूरिन आता है।

    शरीर में पानी की कमी का संकेत है गहरा पीला पेशाब। इसके लिए पर्याप्त पानी पीना चाहिए।

    चुकंदर, शलगम, आयरन सप्लीमेंट या फूड कलरिंग से लाल रंग का पेशाब आ सकता है।

    हरा या नीला

    कुछ दवाएं, फूड कलरिंग और यूरिनरी ट्रेक में संक्रमण के कारण हरा या नीला पेशाब आता है।

    एक दुर्लभ जेनेटिक डिसऑर्डर अल्काप्टोन्यूरिया के कारण पेशाब भूरे या काले रंग का हो सकता है।

    वेइतुंगः रक्त के रंग की पेशाब का होना पेशाब में रक्त का संकेत है। यूरिनरी ट्रेक में संक्रमण, किडनी स्टोन या कैंसर इसका कारण हो सकता है।

    डिहाइड्रेशन से पेशाब में तीखी गंध आती है। लहसुन जैसे खाद्य पदार्थों से भी ऐसा हो सकता है। यूरिनरी ट्रेक में संक्रमण, लिवर रोग या मेटाबॉलिक डिसऑर्डर भी पेशाब की गंध को बदल सकते हैं।अत्यधिक प्रोटीन के सेवन से पेशाब झागदार होने लगता है।

    बार-बार पेशाब आना कई बातों का संकेत है जैसे ब्लैडर इंफ्लेमेशन, ओवरएक्टिव ब्लैडर, मधुमेह और प्रोस्टेट बढऩा।

    डिहाइड्रेशन, यूरिनरी ट्रेक में संक्रमण या ब्लॉकेज, दवाओं का असर और किडनी रोग आदि के कारण पेशाब कम आने की समस्या हो सकती है।

    अनिलः खेल सेक्शन....

    25 साल के फ्रांसीसी ड्राइवर को 2014 के जापानी ग्रां प्री के सुजुका सर्किट रेस के दौरान सिर पर चोट लगी थी, जिसके बाद से ही वे कोमा में थे। उनकी मौत नाइस शहर में उनके घर पर हुई।

    बियांकी के परिवार ने एक बयान में कहा, "जूल्स ने हमेशा की तरह ही अंत तक संघर्ष किया, पर आज उस संघर्ष का अंत हो गया। हम जूल्स के सहकर्मियों, दोस्तों और फैस के प्रति शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें इतना स्नेह दिया।"

    जूल्स बियांकी ने 2013 में फॉर्मूला वन में भाग लेना शुरू किया था। वे फ़रारी युवा ड्राइवर अकादमी में थे। वे टीम के टेस्ट ड्राइवर भी रह चुके थे।

    एफ़आईए ने हादसे की जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा था, "बियांकी ने अपने दोनों पैरों का इस्तेमाल करते हुए एक साथ ही थ्रॉटल और ब्रेक दबा दिए थे। यह सुरक्षा दिशा निर्देशों का उल्लंघन था। उनकी गाड़ी का अगला पहिया भी लॉक हो चुका था।"

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इस जानलेवा खेल में चर्चित माइकल शूमाकर भी एक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए थे। वह काफी समय से कोमा में है।

    प्रोग्राम में तमाम जानकारी के वक्त हो गया है, लिस्नर्स के कमेंट का। तो लीजिए पेश हैं श्रोताओं के कमेंट।

    वेइतुंगः पहला ई-मेल हमें आया है, बौमनगर हुगली पश्चिम बंगाल से उदित शंकर का।

    लिखते हैं कि मंगलवार 14 जुलाई को मैंने अपने मम्मी और पापा के साथ साप्ताहिक "टी टाइम" प्रोग्राम सुना। आज के प्रोग्राम में मेरा ऑडियो कॉमिक और सवाल का जवाब देने के लिए मैं अनिल सर का आभारी हूं। आज प्रोग्राम में सुना है कि 2030 तक बुझ सकती है सूरज की आग और धरती पर हो सकती है हिमयुग की शुरुआत। इस जानकारी से मेरा भूगोल का ज्ञान और भी समृद्ध हो उठा। अनिल सर ,मैं आपसे फिर एक बार जानना चाहता हूं कि चीन के स्कूल कब शुरू होते हैं और कब बंद होते है ? टिफ़िन ब्रेक में स्टूडेंट्स को क्या खाना दिया जाता है ? हमारे यहां स्कूल में टिफ़िन के वक्त चावल और अंडा दिया जाता है । कृपया उत्तर दीजियेगा ।

    आपके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भेज रहा हूं।

    अगला मेल हमारे पास है, मधुबनी बिहार से अवधेश कुमार का। लिखते हैं कि

    गत् 14 July को टी-टाइम प्रोग्राम का मजा लिया। रोचक जानकारी के साथ गीत-संगीत भी सुना।

    ऑडियो कॉमिक के लिए आपके माध्यम से उदित शंकर और उनके पिता रवि शंकर जी को धन्यवाद देना चाहता हूं ।

    वहीं बालुरघाट पश्चिम बंगाल से बिधान चंद्र सान्याल ने भी हमें ई-मेल भेजा है। लिखते हैं कि रोचक जानकारी के साथ तमाम चीजें सुनने को मिली। ऑडियो कामिक के लिए उदित और रवि जी को मुबारकबाद देना चाहता हूं।

    जबकि, मारुतिनगर, रेलवे स्टेशन रोड, गुजरात से मकवाना विशाल कुमार धीरू भाई ने भी हमें ई-मेल भेजा है। लिखते हैं कि जैसे ही आज के टी-टाइम प्रोग्राम में मेरा नाम आया, मेरी खुशी का ठिकाना न रहा। इसके साथ ही सवालों का सही जवाब देने वालों की सूची में भी मेरा नाम शामिल किया गया। इसके लिए अनिल जी और ललिता जी को धन्यवाद देना चाहता हूं। आज के कार्यक्रम में सेहत संबंधी जानकारी रोचक लगी और सेहत के लिए फायदेमंद भी रही। वहीं प्रोग्राम में मनोरंजन भी अच्छा हुआ। उदित शंकर का ऑडियो सुनकर उनकी तारीफ करना जरूरी हो जाता है।

    अब लीजिए पेश है, हमारे मॉनिटर रवि शंकर बसु का ई-मेल।

    लिखते हैं कि "टी टाइम" प्रोग्राम का ताज़ा अंक सुना। जिसे प्रस्तुत किया हर बार की तरह हम सबके प्यारे होस्ट अनिल जी ने और उनका पूरा साथ दिया ललिता जी ने। आज प्रोग्राम की शुरुआत में पिछले 10 जुलाई शुक्रवार को रिलीज हुई भारत के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म का दावा करने वाली फिल्म बाहुबली को लेकर कुछ धमाकेदार जानकारी हमें जानने को मिली। तेलुगू,तमिल, हिंदी,मलयालम और फ्रेंच में डब होकर रिलीज़ हुई बाहुबली के देसी बाजार में सारे वर्जन का ओपनिंग डे कलेक्शंस मिलाकर 50 करोड़ से ऊपर हैं जो सबसे बड़ी ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड बना चुकी है। सुना है डायरेक्टर एस एस राजमौली की बाहुबली फिल्म को 4000 सिनेमा घरों मे रिलीज किया गया है। बाहुबली के बारे में चर्चा सुनने के बाद मैं इस फिल्म को सिनेमाघर में देखने के लिए उत्सुक हूं।

    आपकी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 14 सालों में 61,000 धनी व्यक्तियों ने भारत छोड़ा और चीन से 91,000 लोगों ने। लेकिन क्यों भारत और चीन के करोड़पति अपने देश छोड़कर प्रवासी बन जाते है,इसके पीछे मुख्य कारण क्या है इस बारे में आपने कुछ खुलासा नहीं किया है । जानकारियों के क्रम में चीन में रहने वाले एक शख्स को शराब पीने के बाद इतनी भूख लगी कि उसने कंक्रीट खा ली थी। यह सुनकर मैं काफी हैरान हो गया । आज के कार्यक्रम में सबसे अधिक ज्ञानवर्धक जानकारी वही लगी, जिसमें बताया गया कि 2030 तक सूर्य की गतिविधियों में लगभग 60 प्रतिशत तक कमी आएगी और इससे धरती पर हिमयुग की शुरुआत हो सकती है। सुना है कि ऐसी ही घटना 1645 से 1715 तक रही थी और उस दौरान लंदन की थेम्स नदी पूरी तरह से जम गई थी।

    आज हेल्थ टिप्स के अंतर्गत सभी जानकारी काफी उपयोगी लगी । पकाने का गलत तरीका भोजन की पौष्टिकता घटा देता है। लेकिन हम कैसे अपने भोजन को कम कैलोरी युक्त और अधिक से अधिक पौष्टिक बना सकते है, इस बारे में जानकारी बहुत अच्छी लगी। आज आपके द्वारा पहली बार मुझे पता चला कि मसले हुए आलू की जगह मसली हुई फूलगोभी कम कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट वाला होता है। लेकिन स्वाद मसले हुए आलू की तरह होता है। मेरे बेटे उदित शंकर का ऑडियो कॉमिक प्रसारित करने पर मेरे परिवार के सभी सदस्य बहुत ही खुश हो उठे ।धन्यवाद।

    वहीं पश्चिम बंगाल से ही देव शंकर चक्रवर्ती ने हमें हमे ई-मेल भेजा है।

    जबकि सुलतानपुर यूपी से राजेश कुमार मिश्रा व उनके दोस्तों ने भी ई-मेल भेजकर प्रोग्राम पर टिप्पणी की है। लिखते हैं कि आपके प्रोग्राम में पेश की जाने वाली तमाम जानकारी हमें पसंद आती है। आपने भारत की सबसे महंगी फिल्म बाहुबली के बारे में बताय़ा। अच्छा लगा। वहीं बड़ी संख्या चीनी और भारतीयों के विदेश में जा बसने के बारे में भी बताया। जबकि चीन में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने कंक्रीट खा ली, वाकई में शराब पीकर लोग होश खो बैठते हैं। वहीं सूर्य की गर्मी चली जाने और हिमयुग की शुरूआत वाली जानकारी आश्चर्यचकित करने वाली थी।

    धन्यवाद।

    दोस्तो, आज के प्रोग्राम में श्रोताओं के कमेंट यही तक...

    अब वक्त हो गया है, जोक्स का।

    1,

    कुछ ही समय पहले पप्पू ने फोटोग्राफी का नया काम शुरू किया.! एक बार उसे फ्यूनरल समारोह में फोटो खींचने केलिए बुलाया गया.! लेकिन फोटो खींचने से पहल ही मरने वाले के रिश्तेदारों ने उसे खूब जमकर बुरी तरह पीटा.!! कारण पूछने पर पता चला कि पप्पू ने मृतक की फोटो खींचते हुए कहा था- स्माइल प्लीज।

    2.

    एक बार ट्रेन में टीटी ने बेंच के नीचे सोए मुसाफिर को बाहर निकालकर टिकट मांगा। मुसाफिर गिड़गिड़ाते हुए कहने लगा- साहब माफ कीजिए। एक बार छोड़ दीजिए। मेरी बेटी की शादी है और जाना जरूरी है। टीटी ने रहम खाकर छोड़ दिया। इतने में उसकी नजर दूसरी बेंच के नीचे छुपे नौजवान पर पड़ी। टीटी ने उसको बाहर निकालकर पूछा- क्यों मियां! क्या तुम्हारी भी बेटी की शादी है? नौजवान ने शरमाते हुए जवाब दिया- जी नहीं, मैं इनका होने वाला दामाद हूं।

    3

    टीचर (छात्र से) - अगर तुम एक जंगल में हो और वहां शेर आ जाए तो तुम क्या करोगे? छात्र - सर, मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा। टीचर - अगर वह वहां भी आ जाए तो? छात्र - तो... तो.... मैं पानी में कूद जाऊंगा? टीचर - और अगर वह पानी में ही आ जाए तो? छात्र - सर जी, आप पहले यह बताओ कि शेर क्या आपका रिश्तेदार है जो आप उसी की साइड लिए जा रहे हैं –

    आज के प्रोग्राम में हंसगुल्ले आपको कैसे लगे, हमें जरूर बताइएगा। धन्यवाद।

    अब सवाल जवाब की बारी है।

    पिछले हफ्ते हमने दो सवाल पूछे थे।

    पहला सवाल था। --- भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है।

    सही जवाब है- बाहुबली

    दूसरा सवाल था- सूरज की अग्नि के बारे में क्या खुलासा हुआ है।

    सही जवाब-- 2030 तक सूर्य की अग्नि शांत हो सकती है और इसके असर से धरती पर हिमयुग की शुरूआत हो सकती है।

    इन सवालों का सही जवाब हमें भेजा है, पश्चिम बंगाल से उदित शंकर, रवि शंकर बसु, विधान चंद्र सान्याल, मधुबनी बिहार से अवधेश कुमार भावनगर गुजरात से मकवाना विशाल कुमार धीरुभाई आदि ने। आप सभी का शुक्रिया।

    अब आज के सवालों का वक्त हो गया है.।

    पहला सवाल है- हाल में कौन बना है, जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियन।

    दूसरा सवाल... फोन और लैपटाप चार्ज करने के बारे में क्या नई तकनीक सामने आई है।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी-टायम प्रोग्राम में आज के लिए इतना ही नहीं, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए। नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर, चाइ च्यान।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040