Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 150714 (अनिल और ललिता)
    2015-07-14 19:02:41 cri

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः देश में 200 करोड़ की सबसे महंगी बनने वाली मूवी बाहुबली ने महज एक दिन में अब तक की सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसे में ये फिल्म साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म बाहुबली बन गई है, जिसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया रही है।

    इस फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे ऊपर अपना झंडा गाड़ दिया है। फिल्म ने सारे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए पहले ही दिन 50 करोड़ की कमाई कर ली है।

    फिल्म ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बाहुबली ने इतिहास रच दिया। फिल्म ने अब तक के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए पहले दिन 50 करोड़ की कमाई की है। यह अद्भुत है। बता दें कि बाहुबली को देश की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। साथ ही ये फिल्म विश्व भर में 4000 से अधिक थियेटरों में रिलीज किया गया है।

    शुक्रवार को रिलीज हुई डायरेक्टर एस एस राजमौली की इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपए है। इस पीरियड एक्शन ड्रामा में प्रभाष, राणा दग्गुबती, राम्या कृष्णा, अनुष्का और तमन्ना ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म के रिलीज होते ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के थियेटरों में बड़ी संख्या में फिल्म को देखने के लिए दोनों राज्यों में कुछ स्थानों पर थियेटरों में भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

    फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही लोगों का इसका बेसब्री से इंतजार था। यही वजह है कि लोगों ने कई किलोमीटर लंबी लाइनें लगाकर इसकी टिकटें खरीदी हैं।

    खबरें तो ये भी आ रही हैं कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए 1000 रुपए तक में टिकट खरीद रहे हैं वो भी ब्लैक में। क्रिटिक्स का मानना है कि ये फिल्म एक हफ्ते से पहले ही अपनी सारी कमाई वसूल कर लेगा।

    ललिताः आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि कितने चीनी और भारतीय लोग देश छोड़ रहे हैं। खासकर पैसे वाले अमीर।

    बीते 14 सालों में 61 हजार से ज्यादा अमीर भारतीयों ने देश छोड़ दिया और यूएई, ब्रिटेन, अमरीका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में जाकर बस गए।

    वहीं, इस दौरान अपना देश छोड़ने वाले अमीर चीनियों की संख्या इससे भी ज्यादा करीब 91 हजार रही है।

    अमरीका, हांगकांग, सिंगापुर और ब्रिटेन चीनी करोड़पतियों के रहने के पसंदीदा स्थान हैं।

    सर्वेक्षण के अनुसार 21वीं सदी की शुरुआत से दोहरी नागरिकता के आवेदनों में भारी वृद्धि हुई है।

    अनिलः वहीं चीन में रहने वाले एक शख्स को शराब पीने के बाद इतनी भूख लगी कि उसे कुछ समझ नहीं आया कि क्या खाया जाता है और क्या नहीं। नशे में धुत उस शख्स ने कंक्रीट खा ली थी।

    नशे में धुत शख्स जब होश में आया तो उसने बताया कि उसने बहुत शराब पी ली थी और उसे अपने घर की तरफ जाते हुए सड़क पर एक बाल्टी में कुछ गाढ़ी तरल चीज दिखाई दी तो उसने तुरंत उसे पी लिया।

    दरअसल, नशे में धुत उस शख्स को लगा वो खाने लायक एक तरह का बहुत स्वादिष्ट पेस्ट होगा। लेकिन असल में वो कोई पेस्ट नहीं, बल्कि मौरंग बालू से बना मासाला था, जिसकी मात्रा करीब 250 ग्राम थी।

    नशे में ऐसी अजीबोगरीब हरकत करने वाला शख्स अब अस्पताल में है, जहां पम्प की मदद से उसके पेट से यह मसाला निकाला गया है।

    ललिताः क्या आपने सोचा है कि सूरज की अग्नि भी कभी शांत हो सकती है, अगर नहीं तो सोचिए क्योंकि हाल ही में हुए एक अध्ययन में यह खुलासा किया गया है।

    खुलासे में बताया गया है कि 2030 तक सूर्य की अग्नि शांत हो सकती हैं और अगर ऐसा हुआ तो इसके असर से धरती पर हिमयुग की शुरुआत हो सकती है।

    शोधकर्ता दल की प्रोफेसर वेलेन्टीना जारकोवा ने नेशनल एस्ट्रोनॉमी मीङ्क्षटग में पेश किए अपने अध्ययन में बताया कि 2030 तक सूर्य की गतिविधियों में लगभग 60 प्रतिशत तक कमी आएगी। ऐसी ही परिस्थितियां 1645 में देखी गई थीं और तब धरती पर "लघु हिमयुग" की शुरूआत हुई थी।

    जारकोवा ने कैलीफोर्निया स्थित विल्कॉक्स सोलर आब्जर्वेट्री में "ङ्क्षप्रसिपल कम्पोनेंट एनालिसिस" के आधार पर बनाए अपने मॉडल से सूर्य के चुंबकीय क्षेत्र का अध्ययन किया।शोधकर्ता दल ने 1976 से 2008 के बीच तीन सौर्य चक्रों का अध्ययन किया। यूं तो एक सौर्य चक्र के पूरा होने के 11 साल बाद दूसरा सौर्य चक्र आता है लेकिन वास्तविकता इससे कहीं पेचीदा है।

    खगोलविदों ने अपने अध्ययन में पाया है कि सौर्य चक्रों में यह क्रमिकता नहीं रही है। इन सौर्य चक्रों के दौरान उठने वाली चुंबकीय तरंगों का स्तर भी अलग अलग होता है। जारकोवा ने अपने अध्ययन के आधार पर बताया कि 2030 और 40 के दौरान सूर्य के उत्तरी और दक्षिणी गोलाद्र्ध में एक ही समय पर तंरगें उठेंगी और यह दोनों ही एक दूसरे के प्रभाव को लगभग खत्म कर देंगी और इससे धरती पर हिमयुग की शुरुआत हो सकती है। ऐसी ही घटना 1645 से 1715 तक रही थी और उस दौरान लंदन की थेम्स नदी पूरी तरह से जम गई थी।

    अनिलः उधर बांग्लादेश में अब हिंदी फिल्मों के गानों को कॉलर ट्यून या रिंगटोन नहीं बनाया जा सकेगा। ढाका की उच्च अदालत ने भारत और किसी अन्य देश के गानों को रिंगटोन या वेलकम ट्यून बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    कोर्ट ने सभी मोबाइल ऑपरेटरर्स को आदेश दिए हैं कि वे भारतीय उप महाद्वीप के किसी भी देश के गानों की सेवा न दें। हाईकोर्ट के इस फैसले से बांग्लादेश के 121 मिलियन (यानी 12.10 करोड़) मोबाइल यूजर्स प्रभावित होंगे।

    दरअसल बांग्लादेश के म्यूजिक इंडिस्ट्री ऑनर्स एसोसिएशन के प्रमुख एकेएम अरिफुर रहमान और महासचिव एसके शाहेद अली ने जून में याचिका दायर कर कोर्ट से अपील की थी कि जब बांग्लादेश में भारत या भारतीय उप महाद्वीप की फिल्मों पर प्रतिबंध है, तो फिर इन देशों की फिल्मों के गानों को वेलकम ट्यून और रिंगटोन के रूप में कैसे प्रचलित किया जा रहा है?

    मोबाइल ऑपरेटर्स देश की आयात नीति के खिलाफ कदम उठाकर ये सेवा दे रहे हैं। इसलिए इन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

    ललिताः मोबाइल मैसेजिंग सर्विस वाट्सएप में बहुत जल्द फेसबुक अपनी पैरेंट कंपनी के कुछ फीचर्स शामिल करने जा रहा है।

    खबर है कि फेसबुक अपने पॉपूलर 'लाइक' को वाट्सएप पर लाने के बारे में विचार कर रही है। वाट्सएप पर 'मार्क एज अनरीड' फीचर लाने का भी फेसबुक का प्लान है।

    इस फीचर के जरिए जिस मैसेज को आप रीड कर चुके हैं, उसे दोबारा अनरीड मार्क कर सकेंगे।

    टॉक एंड्रॉयड की खबर के मुताबिक बीटा टेस्ट इल्हान पेक्तास ने हाल ही ट्वीट किया कि वाट्सएप की लेटेस्ट टेस्ट बिल्ड्स में फोटोज के लिए लाइक बटन है। इसका मतलब यह है कि मैसेंजर पर बहुत जल्द यूजर्स को तस्वीरें लाइक करने की फैसिलिटी मिल सकती है। हालांकि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि दो यूजर्स के बीच होने वाली पर्सनल चैट्स में इस फीचर से क्या बेनिफिट होगा लेकिन ग्रुप और बहुत बड़े ग्रुप्स में होने वाली चैट्स इससे मजेदार बन सकती है।

    एक स्पैनिश वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक वाट्सएप में मैसेजेज को अनरीड मार्क करने का फीचर भी आने वाला है। जिस तरह वाट्सएप के ब्लू टिक से यह पता चलता है कि मैसेज पढ़ लिया गया है, वैसे ही इस फीचर से उस मैसेज को वापस अनरीड मैसेज में बदला जा सकेगा।

    अभी यह साफ नहीं है कि अनरीड स्टेटस सेंडर को दिखार्इ देगा या सिर्फ मैसेज पाने वाले की सहुलियत के लिए ही इसे बनाया गया है।

    वेबसाइट का दावा है कि उसे इस डवलपमेंट की जानकारी वाट्सएप के आंतरिक ट्रांसलेशन डॉक्यूमेंट से मिली। यह प्रक्रिया मैसेज डिलीट करने जैसी ही होगी। फिलहाल इसे आइफोन के लिए ही लिस्ट किया गया है।

    अनिलः दोस्तो, अब बात करते हैं हेल्थ टिप्स की। हम अपने भोजन को कम कैलोरी युक्त और अधिक से अधिक पौष्टिक बनाना चाहते हैं, लेकिन कई बार सामग्री सही होने के बावजूद खाना उतना पौष्टिक नहीं बन पाता। पकाने का गलत तरीका भोजन की पौष्टिकता घटा देता है।

    मसले हुए आलू में कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट कम करने के लिए उसे फूलगोभी से बदल लें। एक कप मसले हुए आलू में 214 कैलोरी और 35 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है, जबकि एक कप मसली हुई फूलगोभी में 142 कैलोरी और 8 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है। मसली हुई गोभी का रंग और स्वाद मसले हुए आलू की तरह होता है। गोभी को काटकर 6 मिनट तक गर्म पानी में उबालें और मसलें।

    साधारण चूल्हे या गैस की बजाय माइक्रोवेव में पकी सब्जियां ज्यादा पौष्टिक होती हैं। परंपरागत तरीके से जो खाना बनाया जाता है, उसमें सब्जियों को उबाला जाता है, जिससे पोषक तत्व पानी के साथ फिंक जाते हैं। जैसे ब्रोकली को उबालने पर उसमें कैंसर से लड़ने वाले सल्फर युक्त तत्व पानी में निकल जाते हैं। पानी में घुलनशील पोषक तत्वों को सब्जियों में बनाए रखने के लिए माइक्रोवेव में थोड़े से पानी के साथ पकाएं।

    तेल और मक्खन की बजाय चीजें बेक करने के लिए एप्पलसॉस का प्रयोग करें। एप्पलसॉस खाने में न केवल फाइबर की मात्रा को बढ़ाता है, बल्कि इसकी वजह से पोटेशियम, कैल्शियम और विटामिन सी भी खाने में चले जाते हैं।

    ललिताः इसलिए जब भी बेकिंग करें, उसमें जितनी मात्रा में तेल और मक्खन की जरूरत हो, उसकी आधी मात्रा लें। बाकी आधा मात्रा एप्पलसॉस की डाल दें। वसा रहित साधारण ग्रीक योगर्ट का गाढ़ापन और स्वाद मेयोनीज जैसा ही होता है, लेकिन वसा और कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है। यदि किसी रेसिपी में मेयोनीज या खट्टी क्रीम की जरूरत हो तो आप बिना झिझके योगर्ट इस्तेमाल कर सकती हैं।

    योगर्ट से बनी रेसिपी में प्रोटीन की मात्रा भी कहीं ज्यादा होती है। स्वाद बढ़ाने के लिए पसंदीदा सीजनिंग (जैसे दिल) डालें। जो भी डेजर्ट आप बना रही हैं, उसमें बेहतर स्वाद के लिए लेमन जेस्ट (नींबू का बारीक कटा छिलका) डाल दें। नींबू डालने के बाद आपको पेस्ट्री में चीनी और दूसरी मीठी चीजें डालने की जरूरत कम पड़ेगी, लिहाजा पेट में कैलोरी भी कम जाएगी। जेस्ट डालने से स्वाद बेहतर तो होता ही है, कोई पहचान भी नहीं पाता।

    श्रीलंका के शोधकर्ताओं के मुताबिक, चावल बनाने से पहले उबलते हुए पानी में एक चम्मच नारियल का तेल डालकर, फिर चावलों को 40 मिनट तक उस पानी में पकाएं। इन चावलों को 12 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। नारियल के तेल में मौजूद वसा (फैट) चावल में स्टार्च को ऐसे स्टार्च में तब्दील कर देती है, जिसे हमारा शरीर पचा नहीं पाता। फ्रिज की ठंडक स्टार्च के बदलने की प्रक्रिया में तेजी लाती है।

    अनिलः बरसात के मौसम में गंदे पानी और विषैले खाद्य पदार्थों के कारण बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। वातावरण में नमी के बढ़ने से वायरस, फंगस एव बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जिससे कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

    हाइपोथर्मिया इस मौसम की सबसे सामान्य बीमारी है। इसमें ज्यादा देर तक भीगने के बाद शरीर का तापमान सामान्य से कम हो जाता है। इससे ठंड लगने लगती है, खून का प्रवाह कम होने लगता है तथा हृदय की गति बढ़ जाती है। इसके अलावा कंपकपी, सर्दी, खांसी, जुकाम-बुखार आदि बीमारियां भी हो जाती हैं।

    इस मौसम में गंदे पानी के कारण होने वाली संक्रामक बीमारियों का प्रकोप भी रहता है। सबसे ज्यादा खतरा हेपेटाइटिस-ई यानी पीलिया और टायफाइड का होता है। इसके अलावा डायरिया, पेचिश, दस्त लगना, आंतों में इंफेक्शन आदि भी इस सीजन की आम बीमारियां हैं।

    ललिताः इन बीमारियों से बचने का एकमात्र उपाय साफ पानी है। बरसात में जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है। इस कारण मच्छर, मक्खियों के पनपने का दौर शुरू होता है, जिनसे मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। बरसात का मौसम आते ही चिकुनगुनिया का हमला भी होने लगता है। यह वायरस से होने वाली बीमारी है, जिसके लक्षण डेंगू बुखार जैसे ही होते हैं। यह बीमारी मच्छर जनित है।

    इसमें जोड़ों के दर्द के साथ अचानक बुखार, मितली, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द के साथ सूजन बढ़ने लगती है। दमा के मरीजों को तो खास सावधानी बरतनी चाहिए। इस मौसम में सांस फूलने या खांसी आने जैसी समस्या आम है।

    सड़कों पर गंदा पानी भरने या गंदे पानी के सेवन से इस मौसम में स्किन इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जात है। मसलन, फोड़े-फुंसी, दाद-खुजली आदि। इस मौसम की एक सामान्य बीमारी है लेप्टोस्पायरोसिस, जो कि चूहे के कारण फैलती है।

    अनिलः इसके अलावा गीले खेतों में काम करने, गंदे पानी में भीगने, पालतू जानवर आदि के संपर्क में आने से भी इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। इस मौसम में मधुमेह रोगियों को विशेष तौर पर सावधानी बरतने की जरूरत है।

    कहीं भी बाहर जाने से फिसलने से चोट लगने का खतरा रहता है। ऐसे में घाव भरने में समय लगता है। इसलिए, बरसात के मौसम में लगी चोट आपके लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है। दूसरा, जख्म में इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है।

    तमाम जानकारी पेश करने के बाद प्रोग्राम में समय हो गया है, श्रोताओं के कमेंट शामिल करने का।

    सबसे पहला ई-मेल हमें आया है, पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु का। वे लिखते हैं कि "टी टाइम" प्रोग्राम का ताज़ा अंक सुना और प्रोग्राम में दी गई सारी जानकारी मुझे महत्वपूर्ण लगी।

    प्रोग्राम की शुरुआत में आपने हमें 75 साल की एक प्रेम कहानी बताई, जो एक-दूसरे की बाहों में मरने के साथ ही खत्‍म हो गई ! अमेरिका में रहने वाले दंपति जीनेट टॉज्‍को और उनके पति अलेक्‍जेंडर 75 साल एक साथ बिताने के बाद एक दूसरे की बांहों में मौत हुई। दोनों ने 75 सालों तक जीवन की गाड़ी को सुख और दुख के साथ एक साथ चला, जो वाकई सच्‍ची प्‍यार की एक मिसाल है। मरने के बाद भी यह प्रेमी दंपति ने जाहिर कर दिया कि मुहब्बत का रिश्ता काफी पवित्र रिश्ता होता है। प्यार की मिसाल कायम करने वाले प्रेमी जोड़े के निधन पर श्रृद्धांजली अर्पित करता हूं।

    ललिताः वहीं जापान में रोबोट की शादी की खबर ने मुझे काफी हैरान कर दिया। साथ ही सुना है कि ऑस्‍ट्रेलिया की खूबसूरत नीली आखों वाली एक बच्‍ची जो अभी महज 8 महीने की है, फेसबुक पर उस के 1 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं। यह काफी इंटरेस्टिंग बात लगी। 20 मिनट में लाखों डॉलर की सफेद हीरे की मालकिन बनी युवती बॉबी ऑस्कार्सन को मिला ऊपर वाले का दान।

    आजकल पेट में गैस बनना एक साधारण बात हो गई है। और आज हेल्थ टिप्स में आपने ऐसे कुछ घरेलू नुस्खे बताए, जिससे पेट की गैस से छुटकारा दिलाया जा सकता है। इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आज के तीनों जोक्स मजेदार लगे। धन्यवाद।

    अनिलः वहीं नरहारपुर, सुल्तानपुर यूपी से राजेश कुमार मिश्रा, राकेश कुमार, अनुराग, आस्था, अंजली और केशरी मिश्रा आदि ने भी ई-मेल भेजकर प्रोग्राम के बारे में लिखा है। कहते हैं कि हमें टी-टाइम प्रोग्राम बेहद रुचिकर और ज्ञानवर्धक लगता है। इसमें दी जाने वाली जानकारी आश्चर्यचकित कर देने वाली होती है। 7 जुलाई को समाचार सुनने के बाद, अमेरिकी जोड़े की प्रेम कहानी सुनी कि दोनों ने एक साथ दम तोड़ा। उसके बाद जापान में रोबोट की शादी के बारे में सुना। जबकि आस्ट्रेलिया में महज 8 महीने की बच्ची के फेसबुक में तमाम फालोअर्स होना भी आश्चर्य से कम नहीं था। वहीं हेल्थ टिप्स के अंतर्गत पेट में गैस की समस्या होने के लक्षण और घरेलू उपाय काफी उपयोगी लगे। अंत में सवाल-जवाब का क्रम भी अच्छा लगा। सफल प्रस्तुतिकरण के लिए अनिल पांडे सर और पूरी टीम को बधाई। आशा करते हैं कि आप इसी तरह जानकारी देकर श्रोताओं का ज्ञानवर्धन करते रहेंगे। धन्यवाद।

    धन्यवाद, राजेश कुमार जी, उम्मीद करते हैं कि आगे भी आप हमारे साथ इसी तरह जुड़े रहेंगे।

    ललिताः वहीं भावनगर, गुजरात से मकवाना विशाल कुमार धीरूभाई ने भी हमें ई-मेल भेजकर प्रोग्राम के बारे में लिखा है। जबकि विराटनगर नेपाल से उमेश रेग्मी ने भी प्रोग्राम पर टिप्पणी की है। उम्मीद करते हैं कि धीरूभाई व उमेश आगे भी हमें ई-मेल भेजते रहेंगे। इसी के साथ दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल से विधान चंद्र सान्याल ने हमें मेल भेजा है। कहते हैं कि हमेशा की तरह टी-टाइम मेँ रोचक संवाद सुनने का मौका मिला। जैसे रोबोट की शादी, आठ महीने की बच्ची के एक लाख फालोअर्स, हीरे की कहानी बहुत अच्छी लगी। हिन्दी गाने के बाद हेल्थ टिप्स में गैस से छुटकरा पाने के घरेलू उपाय सभी श्रोताओं के काम आएंगे। कार्यक्रम में पेश जोक्स भी अच्छे लगे।

    अनिलः जबकि पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु जी के बेटे उदित शंकर ने भी हमें मेल भेजा है, साथ ही एक कॉमिक ऑडियो भी। उदित लिखते हैं कि सादर नमस्कार। मैं क्लास सेवन (7) में पढ़ता हूं। 7 जुलाई, 2015 मंगलवार को मैंने अपने मम्मी और पापा के साथ साप्ताहिक "टी टाइम" प्रोग्राम सुना। आपके सवाल जवाब का हर क्वेश्चन मैं अपनी डायरी में लिखकर रखता हूं। इससे मेरे सामान्य ज्ञान में इजाफा हो रहा है। अनिल सर, मैं आपसे बात करना चाहता हूं। मैं जानना चाहता हूं कि चीन का handmade Chinese fans किस से बनाया जाता है और कैसे बनाया जाता है? कृपया उत्तर दीजियेगा। सर, क्या आप मेरा ऑडियो कॉमिक सुना है, कैसा लगा आपको?

    देखिए उदित जी, आपका कॉमिक आडियो मैंने सुना, सुनकर बहुत हंसी आई। आप बहुत ही हाजिरजवाब हो। हम इस ऑडियो को आज के टी-टाइम में प्रसारित कर रहे हैं। धन्यवाद।

    जहां तक आपके सवाल का जवाब है, तो मैं यहां दे रहा हूं। चीनी पंखा आम तौर पर दो भागों से बनाया जाता है, यानी बांस की स्टिक और कागज या कपड़े से। पहले, बांस की स्टिक्स को पंखे के आकार के अनुसार एक के बाद एक रखते हैं। उसके बाद स्टिक्स के नीचे एक साथ बांधते हैं। फिर बांस की स्टिक्स के ऊपर कागज या कपड़ा पेस्ट करते हैं। उसके बाद कागज या कपड़े के ऊपर कुछ पेंटिंग बनाते हैं। इस तरह हैंडमेड चायनीस फैन यानी पंखा तैयार हो जाता है।

    आप सभी श्रोताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद हमें ई-मेल भेजने और खत लिखने के लिए।

    श्रोताओं के कमेंट के बाद वक्त हो गया है, हंसने और गुदगुदाने का। जी हां, हम बात कर रहे हैं, जोक्स का।

    Jokes.

    1.

    एक लड़की, इन्सपेक्टर संता से - साहब मेरे पति 5 दिन पहले आलू लेने गए थे। अभी तक वापस नहीं आए।

    संता- तो तुम कुछ और क्यों नहीं बना लेती!

    2.

    दामाद उम्र में छोटा होता है फिर भी ससुराल में सभी उसे 'आप' करके बुलाते हैं और उसके सम्बोधन में जी जरूर लगाते हैं, क्योंकि हमारे देश में शहीदों का नाम सम्मान से लेने की परंपरा है।

    3.

    एक कैमरामैन स्टूडियो में छोटे बच्चे से बोला - बेटा... कैमरे की तरफ देखो, इसमें से कबूतर निकलेगा।

    बच्चा - बेवकूफों जैसी बातें मत कर, फोकस एडस्ट कर और अच्छी फोटो ले। ...फेसबुक पर लगानी है।

    आज के प्रोग्राम में हंसगुल्ले आपको कैसे लगे, हमें जरूर बताइएगा। धन्यवाद।

    अब सवाल-जवाब की बारी है। पिछले हफ्ते हमने दो सवाल पूछे थे।

    पहला सवाल था... हाल के दिनों में किस देश में एक दंपत्ति का एक-दूसरे की बाहों में निधन हुआ।

    सही जवाब है- अमेरिका

    दूसरा सवाल था... किस देश में दो रोबोट शादी के बंधन में बधे।

    सही जवाब- जापान

    इन सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है, भागलपुर से डॉ. हेमंत कुमार, सुलतानपुर यूपी से, राजेश कुमार मिश्रा, राकेश कुमार मिश्रा, अनुराग, आस्था, अंजली और श्रीमती केशरी मिश्रा, पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु, उदित शंकर और विधान चंद्र सान्याल, विराटनगर नेपाल से उमेश रेग्मी और भावनगर, गुजरात से मकवाना विशाल कुमार धीरूभाई......आदि ने। आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।

    अब आज के सवालों का वक्त हो गया है...

    पहला सवाल है... भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है।

    दूसरा सवाल... सूरज की अग्नि के बारे में क्या खुलासा हुआ है।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है... hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी-टायम प्रोग्राम में आज के लिए इतना ही नहीं, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए। नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर, चाइ च्यान।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040