Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 150711
    2015-07-13 09:30:38 cri

    11 जुलाई 2015, आपकी पसंद

    पंकज - नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

    अंजली- श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है ...अखिल भारतीय रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष पंडित मेवालाल परदेशी जी और इनके ढेर सारे परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म फिर कब मिलोगी का गाना जिसे गाया है मुकेश और लता मंगेशकर ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 1. कहीं करती होगी वो मेरा इंतजार ....

    पंकज - प्लेन क्रैश होने के 5 दिन बाद बेटे को जिंदा लेकर मिली मिरेकल मॉम

    वेस्टर्न कोलंबिया के जंगलों में एक प्लेन दुर्घटनाग्रस्त होने के पांच दिन बाद एक मां और उसके बेटे को वहां से जिंदा निकाला गया है। कोलंबियन एयर फोर्स के चीफ ने इसे मिरेकल करार दिया है।

    18 साल की युवती ने खुद को और अपने एक साल के बेटे को पांच दिनों तक जिंदा रखा। मारिया नेली मुरिलो नामक यह युवती एक छोटे प्लेन पर थीं, जो चोको प्रांत के पास की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में मां को कुछ चोटें और कुछ बर्न इंजरी आई हैं। हालांकि उनका बेटा पूरी तरह स्वस्थ है।

    दो इंजन वाले इस जहाज का 20 मिनट की उड़ान के बाद संपर्क रेडार से टूट गया था। संयोग से एक खोजी विमान ने इस जहाज का मलबा देख लिया था। इस जहाज के क्रैश होने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

    अंजली– मित्रों अभी हम आपको सुनवाने जा रहे हैं कार्यक्रम का अगला गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है मलथोने, ज़िला सागर, मध्यप्रदेश से धर्मेन्द्र सिंह और इनके परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म छोटी सी बात का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं योगेश और संगीत दिया है सलिल चौधरी ने गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 2. न जाने क्यों होता है ये जिंदगी के साथ ....

    पंकज - इस जहाज में कुछ मछलियां और नारियल थे। यह चोको की राजधानी कीवदॉ की ओर जा रहा था। जहाज का पायलट कॉकपिट में ही मृत पाया गया।खोजी दल को जहाज का मलबा तो मिल गया था। दो दिनों तक हेलिकॉप्टर और पैदल ढूंढने पर भी मारिया का पता नहीं चला। लाउडस्पीकर से उनका नाम पुकार कर उन्हें क्रैश साइट पर पहुंचने को कहा गया। पांचवें दिन क्रैश साइट से 500 मीटर दूर एक छोटी नहर के पास मारिया मिली।जहाज में धमाके के डर से मारिया काफी दूर निकल आई थीं। उनके भाई ने बताया कि वह नारियल पानी और बड़े पत्ते जमा कर बारिश का पानी पीकर जिंदा रहीं। लाउडस्पीकर की घोषणा सुन वह क्रैश साइट के पास आ रही थीं कि उन्हें बचाव दल ने देख लिया।फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके चेहरे, हाथ और पैर पर जलने के निशान हैं।

    पंकज - टाइट जींस पहनने के चलते निढाल होकर गिर पड़ी महिलाऐडलेड

    ऑस्ट्रेलिया में एक महिला बेहद टाइट जींस पहनने की वजह से निढाल होकर गिर पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक टांगों के मसल्स में खून की सप्लाई रुक जाने की वजह से वह गिर गई और मदद पाने के लिए उसे घिसटना पड़ा।

    35 साल की इस महिला को डॉक्टर 'फैशन की शिकार' करार दे रहे हैं। उसकी हालत इतनी खराब रही कि नर्व को नुकसान पहुंचने के चलते उसकी टांगें सुन्न हो गईं। उसे अस्पताल में 4 दिन बिताने पड़े।

    अंजली – मित्रों हमें इस चर्चा के दौरान कई बार दर्दनाक जानकारियां मिलती हैं तो कई बार सेहत के लिये बहुत अच्छी जानकारी भी मिल जाती है, वैसे भी हमें कभी भी एकदम टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए क्योंकि ये हमारे शरीर, स्वास्थ्य और तंत्रिका के लिये घातक हो सकता है इसलिये हमें हमेशा सुविधाजनक और आरामदेह कपड़े पहनना चाहिए... इसी के साथ मैं उठा रहा हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जो हमें लिख भेजा है मेहर रेडियो श्रोता संघ सगोरिया, ज़िला मंदसौर, मध्यप्रदेश से श्याम मेहर, निकिता मेहर, आयुष, संगीता, ललिता, दुर्गाबाई, और समस्त मेहर परिवार ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म रजनीगंधा का गाना जिसे गाया है मुकेश ने गीतकार हैं योगेश और संगीत दिया है सलिल चौधरी ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 3. कई बार यूं ही देखा है .....

    पंकज - 'एबीसी' के मुताबिक रॉयल ऐडलेड हॉस्पिटल में कंसल्टेंट न्यूरॉलजिस्ट थॉमस किंबर ने कहा, 'महिला के एकदम स्किन टाइट जींस पहनने की वजह से यह घटना हुई। वह पूरा दिन उकड़ू बैठी रही। उसे टांगों में कुछ असुविधा सी महसूस हुई मगर उसने ध्यान नहीं दिया।'

    किंबर ने बताया कि महिला की टांगों से दो अहम नसें दब गईं, जिससे उसकी टांगों में कमजोरी आ गई। वह वॉक करने के लिए पार्क में गई मगर उसे महसूस हुआ कि पैरों में ताकत ही नहीं बची है। आखिर में वह लड़खड़ाकर गिर गई।

    किंबर ने कहा, 'इस वक्त तक अंधेरा हो चुका था। वह दोबारा खड़ी नहीं हो सकी। कुछ देर तक वह वहीं पड़ी रही, बाद में घिसटते हुई सड़क के किनारे तक आई। यहां से उसने कैब हायर की और सीधे रॉयल ऐडलेट हॉस्पिटल चली आई।'

    महिला की टांगों में बहुत ज्यादा सूजन आ गई थी, जिस वजह से हॉस्पिटल को उसकी जींस काटनी पड़ी।

    पंकज - नाखून बताते हैं आपकी सेहत का हाल

    अपने नाखूनों को खूबसूरत बनाने में हम घंटों लगा देते हैं। कभी पॉलिशिंग में, कभी इनकी ट्रिमिंग और शेपिंग में लेकिन इन्हीं नेल्स में आने वाले छोटे-मोटे बदलावों पर हमारा ध्यान नहीं जाता, जबकि यही बदलाव हेल्थ की पूरी कहानी कहते हैं...

    सफेद लाइन्स

    नाखून पर एक से ज्यादा सफेद धारियां किडनी से जुड़ी बीमारियों और शरीर में पोषक तत्वों की कमी की ओर इशारा करती हैं। समय रहते डॉक्टर को दिखाएं।

    अंजली – मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं लालूचक भागलपुर बिहार से विष्णु कुमार चौधरी, श्रीमती गायत्री देवी, आरती कुमारी, सागर और बादल ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म आनंद और आनंद का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार, आशा भोंसले और अभिजीत भट्टाचार्य ने गीतकार हैं अंजान और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 4 – वादों की शाम आई .....

    पंकज - सॉफ्ट नाखून

    नाखून बहुत सॉफ्ट हैं और अंदर से खोखले नजर आते हैं, तो यह लीवर प्रॉब्लम या शरीर में आयरन की कमी का संकेत है। आयरन की कमी से ये टूटना भी शुरू हो जाते हैं।

    पीले नाखून

    जब नेल्स पीले पड़ते जा रहे हों या बेहद मोटे हो गए हों, इसके साथ ही, बार-बार टूट भी रहे होंं, तो समझिए कि आपको फंगल इन्फेक्शन की समस्या है। तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

    मुरझाए नाखून

    आपके नेल्स में शाइनिंग नहीं रहती, तो समझें कि आपको एनीमिया की समस्या है। इस तरह के नाखून वालों को डायबिटीज और लीवर से जुड़ी समस्याएं होने की भी सम्भावनाएं होती हैं।

    ब्लैक लाइन

    नेल्स पर काली रेखा या धब्बे नजर आ रहे हैं, तो आपको मेलेनोमा हो सकता है। इस तरह के धब्बे आमतौर पर किसी एक ही नाखून पर या पैर के नाखून में देखने को मिलते हैं।

    नीले नाखून

    नाखून पर हल्का सा नीला रंग नजर आ रहा है, तो यह शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन न मिलने का संकेत है। आपको फेफड़ों की समस्या हो सकती है, इससे अंदाजा लगा सकती हैं

    नेल क्लबिंग

    जब आपके नाखून लम्बे होने के बाद उंगलियों की तरफ ही मुड़ने लगें, तो इसे नेल क्लबिंग कहते हैं। कई बार शरीर में ऑक्सीजन की कमी से नाखूनों को यह शेप मिलती है।

    ड्राई और नाजुक नाखून

    अगर नाखून ड्राई और नाजुक हैं तो यह नाखूनों पर बहुत ज्यादा केमिकल्स के प्रयोग की वजह से हो रहा है। यह कई तरह के लंग कार्डियोवेस्क्युलर से जुड़ी बीमारी की तरफ भी इशारा करते हैं।

    अंजली – आप अगली जानकारी की तरफ बढ़ें उससे पहले मैं अपने श्रोताओं को अगला गाना सुनवाता चलूं,इस गाने के लिये फरमाईश की है बुलंद दरवाज़ा, कलियर शरीफ से इस्लाम साहिल, अस्लम साहिल, इकराम राजा, नसीमा साहिल और समस्त परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है गर्दिश फिल्म का गाना जिसे गाया है आशा भोंसले और एस पी बालासुब्रमणियम ने गीतकार हैं जावेद अख़्तर और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 5. ये मेरा दिल पागल है ....

    ..

    पंकज - पहली बार पब्लिक रोड पर टेस्ट के लिए उतरी गूगल की ड्राइवरलेस कार

    सैन फ्रांसिस्को: अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को स्थित गूगल के हेडक्वार्टर के करीब सड़कों पर कंपनी के महत्वाकांक्षी सेल्फ ड्राइविंग कार (बिना ड्राइवर के चलने वाली कार) का टेस्ट शुरू हो गया है। आम सड़कों पर गूगल के इस टू सीटर कार को उतारने के लिए पहली बार मंजूरी दी गई है। इससे पहले तक, शहर से 120 किमी दूर एयरफोर्स के बेस में बने प्राइवेट ट्रैक पर इन कारों का टेस्ट चल रहा था। एक साल पहले ही गूगल ने इस प्रोजेक्ट को लोगों के सामने रखा था।

    क्या है ट्रायल का मकसद

    कैलिफोर्निया के मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट ने गूगल को शुरुआत में 25 कारें सड़क पर उतारने की मंजूरी दी है। पहली बार ये कारें 25 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलती कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू इलाके में दिखीं। कार के नए मॉडल में न स्टीयरिंग व्हील है और न ही ब्रेक पैडल। हालांकि, पब्लिक रोड पर ट्रायल के दौरान ये घटक कार में रहेंगे। कार में इंसान भी मौजूद रहेंगे ताकि किसी इमरजेंसी की स्थिति में उन्हें नियंत्रित किया जा सके। कंपनी पब्लिक रोड्स पर इस टेस्ट के जरिए यह जानना चाहती है की दूसरी ड्राइवर चलित कारों के बीच गूगल की यह कार कैसे काम करती है?

    कब तक सड़कों पर

    सब कुछ अच्छा रहा तो गूगल इसके बाद कार से स्टीयरिंग व्हील, ब्रेक पैडल और इमरजेंसी ड्राइवर को हटाने की मंजूरी लेगी। कंपनी के अधिकारियों को उम्मीद है कि इन कारों को 2020 तक रूटीन ट्रैफिक के साथ सड़कों पर चलते देखा जा सकेगा।

    पहले हो चुकी है दुर्घटना

    गूगल के मुताबिक, उनकी सेल्फ ड्राइविंग कार के शुरुआती मॉडल्स 18 लाख मील की टेस्टिंग के दौरान 13 मामूली एक्सीडेंट्स का शिकार हुए हैं। गूगल ने इन दुर्घटनाओं के लिए टेस्टिंग ट्रैक पर मौजूद दूसरी कारों को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, एक्सीडेंट के एक मामले में कंपनी ने माना कि कार में उनका ही एक कर्मचारी मौजूद था।

    अंजली – मित्रों कार्यक्रम का अगला पत्र हमें लिख भेजा है बाबू रेडियो श्रोता संघ आबगिला गया बिहार से मोहम्मद जावेद खान, ज़रीना खानम, मोहम्मद जामिल खान, रजिया खानम और इनके ढेर सारे मित्रों ने इनके साथ ही के पी रोड गया से हमें पत्र लिखा है मोहम्मद जामिल खान मिस्त्री, शाबिना खातून, तूफ़ानी साहेब, मोकिमान खातून और इनके मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है बरसात की एक रात फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं .....

    सांग नंबर 6 - हाय वो परदेसी ....

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    अंजली– नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040