Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 150627
    2015-06-27 17:42:29 cri

    पंकज - नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

    दिनेश – श्रोताओं को दिनेश का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईश पत्र लिख भेजा है ....नारनौल हरियाणा से उमेश कुमार शर्मा, प्रेमलता शर्मा, सुजाता, हिमांशु और नवनीत ने आप सभी ने सुनना चाहा है डकैत (1987) का गाना जिसे गाया है सुरेश वाडेकर और आशा भोंसले ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 1. मैंने कहा तुमने सुना ....

    पंकज - नई दिल्ली जल्द ही भारत दुनिया को अपने सोलर ट्रेन से आश्चर्यचकित कर सकता है। देश में ट्रेनों को सौर ऊर्जा से चलाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।

    ट्रेन में थर्मल पॉवर और सोलर पॉवर दोनों का ही इस्तेमाल किया जाएगा। सोलर पॉवर का उत्पादन करने के लिए ट्रेनों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाने की योजना है।

    विज्ञान और प्रद्यौगिकी मंत्री हर्षवद्र्धन ने कहा कि उन्हें सोलर ट्रेन के लिए स्विट्जरलैंड के सोलर इंपल्स प्लेन से प्ररेणा मिली।

    स्विट्जरलैंड के वैज्ञानिकों द्वारा निर्मिन सोलर इंपल्स की लंबी उड़ान और भारत में ठहराव से सोलर ट्रेन का आइडिया आया। इस प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले सरकार मालगाडिय़ों पर टेस्ट करेगी। टेस्ट में अगर प्रयास सफल रहा तो इसका उपयोग दूसरे ट्रेनों में भी किया जाएगा।

    ये होंगे फायदे

    - एक ट्रेन से लगभग 150 केवी ऊर्जा का उत्पादन होगा

    - ट्रेन उपयोग में नहीं होगी, तब ग्रिड को दी जाएगी बिजली

    - ट्रेनों का किराया भी सस्ता हो सकेगा।

    - केंद्र सरकार का एजेंडा अक्षय ऊर्जा स्रोतों के इस्तेमाल से ऊर्जा का उत्पादन करना है

    - आगामी आठ सालों में 100 गीगावाट ऊर्जा का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा

    - 40000 मेगावाट ऊर्जा छतों के ऊपर लगे सोलर पैनल से बनाई जाएगी

    दिनेश – मित्रों हम सौर ऊर्जा और उससे होने वाले लाभ के बारे में बात करेंगे साथ ही जानेंगे सौर ऊर्जा के भविष्य के बारे में भी लेकिन उससे पहले हम उठाते हैं ये पत्र जो हमें लिख भेजा है व्यापारी कॉलोनी नेपानगर से सुदर्शन शाह, रुद्रेश शाह, सुरभि शाह, अर्जुनदासजी शाह, राजेन्द्रजी शाह, सुभद्रा बेन शाह, मंगलाबेन शाह, मृत्युंजय संतोष, विजय मनोहर, रमेश, शांताराम, लीलाधर, सिद्धार्थ और सचिन ने आप सभी ने सुनना चाहा है पाप की दुनिया (1988) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और एस जानकी ने संगीत दिया है बप्पी लाहिरी ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 2. मैं तेरा तोता तू मेरी मैना ....

    पंकज - सौर ऊर्जा पर नजर

    सौर ऊर्जा से चलने वाली ट्रेन स्वयं 15 प्रतिशत ऊर्जा उत्पादन कर सकेगी। इसके अलावा जब ट्रेनें स्थिर अवस्था में रहेंगी, तब उत्पादित बिजली का 100 फीसदी हिस्सा ग्रिडों में भेज दिया जाएगा। ट्रेनों के गतिमान रहने से पैनलों पर धूल नहीं जमेगी, जो बिजली उत्पादन में एक बड़ी बाधा के रूप में सामने आते हैं।

    पंकज - 103 साल की उम्र में रचाई 91 साल की महिला से शादी

    ईस्टबर्न।

    ब्रिटेन में रविवार को 103 साल के पुरुष ने 91 साल की महिला से शादी की। इसके साथ ही ये जोड़ा ब्रिटेन का सबसे वृद्ध नवविवाहित जोड़ा बन गया।

    जॉर्ज किर्बी और डोरीन ल्यूकी पिछले 27 साल से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और उम्र के इस पड़ाव पर आकर उन्होंने शादी का फैसला किया। दोनों की संयुक्त उम्र 194 वर्ष है।

    यह शादी किर्बी के 103वें जन्मदिन पर ईस्ट ससेक्स के ईस्टबर्न स्थित एक होटल संपन्न हुई जिसने लोगों को आश्चर्य में डाल दिया। इस शादी समारोह में परिवार के करीब 50 सदस्य एवं करीबी पहुंचे।

    संयुक्त उम्र के लिहाज से इससे पहले सबसे अधिक उम्र में शादी करने का रिकॉर्ड फ्रांस के एक जोड़े के नाम था, जिसने 191 साल की संयुक्त उम्र में विवाह किया था।

    दिनेश – इस अद्भुत शादी की खबर के बाद आप हमारे श्रोताओं को कुछ और रोचक और आश्चर्यजनक जानकारी दें उससे पहले मैं अपने श्रोताओं को उनकी पसंद का अगला गाना सुनवा देता हूं जिसके लिये हमें पत्र लिखा है देशप्रेमी रेडियो श्रोता संघ के राम कुमार रावत, गीता रावत, अमित रावत, ललित रावत, दीपक रावत, मनीष रावत और इनके ढेर सारे मित्रों ने आप सभी ने हमें पत्र लिखा है ग्राम आशापुर, पोस्ट ऑफिस दर्शन नगर, फैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश से आपने सुनना चाहा है फिल्म परख (1960) से जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं शैलैन्द्र, संगीत दिया है सलिल चौधरी ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 3. ओ सजना बरखा बहार आई .....

    पंकज - वैज्ञानिकों को दिखा धरती जैसा एक और ग्रह !

    क्या आप जानते हैं कि साइनटिस्टों नें धरती जैसा एक और ग्रह मिल गया है। जी हां, द माइंडअनलीश्ड के मुताबिक नासा के केपलर स्पेस टेलिस्कोप को धरती जैसा ही एक ग्रह एक सितारे के आस-पास मंडराता हुआ दिखा है। ये ग्रह हमारे आकाशगंगा में ही है। इसका नाम केपलर 186 एफ दिया गया है। बताया जा रहा है कि केपलर 186 एफ हमारी धरती से 500 लाइट इयर्स की दूरी पर है।

    आपको बता दें कि जिस जोन में केपलर 186 एफ को पाया गया है उसका नाम गोल्डीलॉक जोन है। यह एक सितारे के आस-पास का वो क्षेत्र है जिसमें ग्रहों के अस्तित्व में आने लायक चीजें पाई गई हैं। जैसे की एटमॉसफेरिक प्रेशर। इसका मतलब है ये जगहें पानी को सपोर्ट करने के लायक हैं

    साइनटिस्टों का कहना है कि केपलर 186 एफ के अलावा चार और ग्रह केपलर 186 एफ सिस्टम के चारों तरफ घूम रहे हैं। जैसे हमारे ग्रह के पास सबसे बड़ा और नजदीक स्टार खुद सूर्य है, वैसे ही इन ग्रहों के भी नजदीके ग्रहों का पता चलते ही वहां जिंदगी के पनपने के चांसेज तेज हो सकते हैं।

    दिनेश – मित्रों इस जानकारी के साथ अगर हम अगला गाना भी सुन लें तो कार्यक्रम सुनने का मज़ा आ जाएगा, इसी के साथ मैं उठा रहा हूं अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है जुगसलाई टाटानगर से इंद्रपाल सिंह भाटिया, इंद्रजीतकौर भाटिया, साबो भाटिया, सिमरन भाटिया, सोनक भाटिया, मनजीत भाटिया, बंटी, ज़ॉनी, लाडो, मोनी, रश्मि और पाले भाटिया ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म अंधा कानून का गाना जिसे गाया है एस पी बालासुब्रमण्यम और आशा भोंसले ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीतकार हैं लक्ष्मीकांत प्यारेलाल गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 4. मौसम का तकाज़ा है .....

    पंकज - खबर यह भी मिली है कि केपलर 186 एफ का घनत्व और वजन सौयमंडल के सूरज का आधा है। हमारी धरती जितना सूर्य से एनर्जी ले पाती हैए केपलर 186 एफ उसका आधा ही लेने में सक्षम है। केपलर 186 एफ अपने तारे के आस-पास 130 दिनों में एक बार चक्कर काट लेता है। ऐसे में अगर बाकई ऐसा है तो हमारी दुनिया में रह रहे लोगों को वहां के एनवायरमेंट के बारे में जानने की जिज्ञासा भी होगी। लिहाजा आखिरकार यह ग्रह भी हमारी गोल धरती की तरह की दिखआई देने वाला ग्रह है।

    पंकज - सफलता की उड़ान: ऑटो ड्राइवर से पायलट बना श्रीकांत

    नागपुर

    मेहनत के बल पर किस तरह सफलता की ऊंची उड़ान भरी जा सकती है, यह मिसाल ऑटो रिक्शा ड्राइवर से हवाई जहाज के पायलट बनने वाले श्रीकांत पंतवणे ने कायम की है। इंडिगो, जिसमें श्रीकांत ने पायलट के तौर पर जॉब जॉइन की है, ने ट्विटर पर श्रीकांत की विशेष कहानी का एक उद्धरण डाला जो इंडिगो की अपनी इन हाउस मैगजीन में छपी थी।

    श्रीकांत का जन्म और परवरिश नागपुर में हुई। उनके पिता सिक्यॉरिटी गार्ड थे। आर्थिक रूप से कमजोर बैकग्राउंड होने के कारण श्रीकांत को कम उम्र से ही कमाने के लिए भी मजबूर होना पड़ा। वह स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ ऑटो से डिलिवरी बॉय का काम भी करने लगे।

    दिनेश – कार्यक्रम का अगला पत्र हमारे पुराने श्रोता मालवा रेडियो श्रोता संघ प्रमिलागंज, आलोट, रतलाम मध्यप्रदेश से भेजा है बलवंत कुमनार वर्मा और इनके ढेर सारे मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है मिस्टर नटवर लाल फिल्म का गाना जिसे गाया है आशा भोंसले ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राजेश रौशन ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 5. तौबा तौबा .....

    पंकज - एक बार एयरपोर्ट पर डिलिवरी देने गए श्रीकांत की बातचीत चाय स्टॉल के वेंडर से हुई। वहां श्रीकांत को पता चला कि एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए यानी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन पायलट स्कॉलरशिप प्रोग्राम चला रहा है। इंडिगो के मुताबिक, इसके बाद श्रीकांत ने उड़ान का प्रशिक्षण हासिल करने के लिए मध्य प्रदेश के एक स्कूल में प्रवेश ले लिया। फ्लाइट स्कूल में उन्होंने हर असेसमेंट में टॉप किया।

    प्रशिक्षण के बाद भी श्रीकांत को कुछ समय तक उड़ान भरने के अपने सपने को हकीकत में बदलने का इंतजार करना पड़ा। मार्केट में नरमी होने के कारण कमर्शल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) मिलने के बाद उनको कुछ दिनों तक कॉर्पोरेट ऐग्जिक्युटिव के तौर पर काम करना पड़ा।

    खुले गगन में उड़ान भरने का श्रीकांत का सपना उस समय पूरा हुआ जब किफायती एयरलाइन इंडिगो में उनका चयन हो गया। श्रीकांत अब इंडिगो में फर्स्ट ऑफिसर हैं जिसको सेकंड पायलट या सहायक पायलट भी कहा जाता है।

    दिनेश – मित्रों हमारे अगले श्रोता मित्र हैं विश्व रेडियो श्रोता संघ चौक रोड कोआथ, रोहतास बिहार से सुनील केशरी और इनके परिजन, आप सभी ने सुनना चाहा है देश प्रेमी फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 6. खातून की खिदमत में सलाम आपुन का ....

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    दिनेश - नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040