Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 150613
    2015-06-27 17:39:45 cri

     पंकज - नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

    दिनेश – श्रोताओं को दिनेश का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईश पत्र लिख भेजा है .... मंदार श्रोता संघ बांका, बिहार से कुमोद नारायण सिंह, बाबू, गीतांजली, सनातन, अभय प्रताप गोलू, कृष भूटानी और इनके ढेर सारे मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है नमकीन फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं गुलज़ार और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 1. राह पे रहते हैं ......

    पंकज - मरने के 11 घंटों बाद जीवित उठा बैठा 77 वर्षीय वृद्ध

    महेसाणा (गुजरात)। महेसाणा जिले के बोकरवाडा गांव में उस समय मातम का माहौल खुशी में बदल गया, जब 77 वर्षीय वृद्ध मृत्यु शैय्या से उठ बैठा। वृद्ध को 11 घंटे पहले मृत घोषित कर दिया गया था। दूसरे दिन सुबह जब उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां हो रही थीं, तभी मृत शरीर में जान लौट आई।

    विसनगर तहसील के बोकरवाडा गांव में रहने वाले 77 वर्षीय गणेश पटेल की मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ गई थी। शाम लगभग 6.30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। उनके निधन का समाचार मिलते ही गांव के लोग और अन्य रिश्तेदार घर पर जमा हो गए थे। दूसरे दिन सुबह अंतिम संस्कार की तैयारियां हो रही थीं।

    इसी बीच सुबह लगभग 5.30 बजे गणेशभाई के शरीर में हलचल होने लगी और गणोश दादा आंखें मलते हुए खुद ही उठ बैठे। परिजन को कुछ देर तक यकीन ही नहीं हुआ। मृत घोषित होने के 11 घंटों बाद गणेश दादा के पुन:जीवित होने की खबर गांव में आग की तरफ फैली और पूरा गांव घर में जमा हो गया।

    पंकज - 40 डॉलर में बिक रही है बकरी की बनाई पेंटिंग

    वॉशिंगटन

    इंसानों को पेंटिंग करते हुए तो आपने देखा होगा, लेकिन अमेरिका में इन दिनों एक 4 वर्षीय बकरी की पेंटिंग काफी मशहूर हो रही है। खास बात है कि बॉडी नामक इस बकरी की बनाई पेंटिंग लोग 40 डॉलर में खरीद रहे हैं।

    दिनेश – ये एक रोचक खबर है कि बकरी की बनाई पेंटिंग 40 डॉलर में बिक रही है। खैर हम आगे बढ़ने से पहले अपने श्रोताओं के पत्र पढ़ते हैं और उन्हें उनकी पसंद के गीत सुनवाते चलें जिससे हम एक पंथ दो काज कर सकेंगे .... ये पत्र हमें लिख भेजा है धर्मेन्द्र सिंह और इनके परिजनों ने मल्थोने, ज़िला सागर मध्यप्रदेश से आप सभी ने सुनना चाहा है .... फिर वही रात फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार, आशा भोंसले और सुषमा श्रेष्ठ ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीतकार हैं राहुल देव बर्मन गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 2. देखो इधर देखो .....

    पंकज - न्यू मेक्सिको के अल्बूक्यूरिक बोटैनिक गार्डन में रहने वाली बॉडी को यहां के स्टाफ मेंबर क्रिस्टिन राइट ने पेंटिंग करना सिखाया। बॉडी की पेंटिंग को सेल के लिए न्यू मैक्सिको बायोपार्क सोसाइटी में सेल के लिए रखा गया है और यह 40 डॉलर में बिक रही है। पार्क के मैनेजर ने कहा कि बॉडी को मुंह और से इतनी सफाई से पेंटिंग करते देखना अद्भुत है।

    पंकज - आपके हाथों की जगह लेंगे रोबोटिक हाथ

    स्पाइडरमैन की फिल्मों का ऑक्टोपस तो याद ही होगा आपको, और उसके मशीनी हाथ भी जो उसके दिमाग के निर्देशों पर काम करते थे। अब तक केवल कल्पनाओं में ही ऐसे हाथ देखे या सुने गए थे लेकिन जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी अप्लाइड फिजिक्स लैब के इंजीनियरों ने इस कल्पना को हकीकत में बदल दिया है। इस लैब ने ऐसे रोबोटिक हाथ बनाने में सफलता हासिल कर ली है जो किसी आम इंसान के हाथों की ही तरह मनुष्य के दिमाग के संकेतों पर काम करेंगे। मजेदार बात तो ये है कि इन हाथों का इंसानों पर अब तक का परीक्षण भी सफल रहा है।

    लैब ने इन हाथों का परीक्षण करने के लिए 59 साल के ले बॉग को चुना। टीन एज में ही एक हादसे के दौरान बॉग के दोनों हाथ जख्मी हो गए थे जिन्हें कंधों से ही काटना पड़ा। बॉग के यह दोनों कंधे फिट करने के लिए उनकी सर्जरी की गई। सर्जरी के जरिए बॉग के हाथों में बची खुची नसों और इन हाथों की नए सिरे से ऐसी मैपिंग की गई कि दिमाग से संदेश हाथ के सेंसर तक और सेंसर से दिमाग तक पहुंच सके।

    इस लैब के चीफ इंजीनियर माइक मक्लॉगलिन का कहना है कि सर्जरी के बाद जैसे-जैसे यह नसें मजबूत होती गईं, हाथों को संदेश उतने ही स्पष्ट रूप से मिलते गए। यह अलग बात है कि इस दौरान बॉग को खासे दर्द से जूझना पड़ा।

    दिनेश – इसका लाभ उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने अपने हाथ किसी दुर्घटना या फिर बीमारी में खो दिये हैं, और मजबूरी का जीवन बिता रहे हैं। ये विज्ञान का चमत्कार है जो नित नए आविष्कार मानव जीवन को सुविधा पहुंचा रहे हैं। हमारे अगले श्रोता हैं पंडित मेवालाल परदेशी जी और इनके ढेर सारे मित्रों ने जिन्होंने हमें पत्र लिखा है अखिल भारतीय रेडियो श्रोता संघ महात्वाना, महोबा उत्तर प्रदेश से आप सभी ने सुनना चाहा है ओमकारा फिल्म का गाना जिसे गाया है सुरेश वाडेकर ने गीतकार हैं गुलज़ार और संगीत दिया है विशाल भारद्वाज ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 3. जग जा ....

    पंकज - यह है एमपीएल

    इन हाथों को मॉड‌्युलर प्रॉस्थेटिक लिंब (एमपीएल) कहा जाता है। 100 से ज्यादा सेंसरों से लैस हर हाथ में 26 जोड़ हैं, जोकि करीब 45 पाउंड तक का वजन उठाने में सक्षम हैं। अलग-अलग अक्षमताओं से पीड़ित लोगों की जरूरतों के हिसाब से इनमें बदलाव की पूरी गुंजाइश है।

    कीमत बन सकती है रोड़ा

    मैक्लॉगलिन के अनुसार एमपीएल के निर्माण पर करीब पांच लाख डॉलर का खर्च आया है। बाजार में ये तभी सफल हो पाएंगे, जब ये पांच हजार डॉलर के आस-पास हो। बहरहाल, एमपीएल की इस सफलता ने शारीरिक रूप से अक्षम इंसानों को आत्मनिर्भर जीवन जीने के लिए आशा की एक किरण तो दिखाई ही है, और उम्मीद है, कि आने वाले समय में यह सर्वसुलभ होगा।

    पंकज - रोबॉटिक सूट पहनते ही आप बन जाएंगे 'सुपर मैन'

    लंदन

    इटली की एक कंपनी ने ऐसा रोबॉटिक सूट डिवेलप किया है, जिसे पहनने के बाद इंसान 'सुपर मैन' बन जाएगा। कंपनी के मुताबिक, इस रोबॉट को पहना जा सकता है। इसे पहनने के बाद कोई भी शख्स अपने दोनों हाथों में 50-50 किलो वजन उठा सकता है। इसके अलावा आपदा के समय इसका इस्तेमाल मलबा हटाने में भी किया जा सकता है।

    इतालवी इंजिनियरों ने इस पहने जा सकने वाले रोबॉट को बॉडी एक्स्टेंडर कहा। इसे इटली के पर्सेप्चुअल रोबॉटिक लैबरेटरी में डिवेलप किया गया है। यह रोबॉट एक्सटेंड किए गए दोनों हाथों में 50-50 किलो वेट उठा सकता है और किसी भी वस्तु पर दस गुना ज्यादा फोर्स से अटैक कर सकता है।

    रोबॉट को डिवेलप करने वाली टीम के हेड फाबियो सल्सेडो ने कहा कि यह दुनिया का पहला सबसे कॉम्प्लेक्स वियरेबल रोबॉट है। यह डिवाइस शरीर के जटिल मूवमेंट को ट्रैक करने में सक्षम है और साथ ही साथ शरीर के फोर्स को बढ़ाने में भी कारगर है।

    दिनेश – मित्रों ये चर्चा हम आगे भी जारी रखेंगे अभी हम आपको सुनवाने जा रहे हैं कार्यक्रम का अगला गाना जिसके लिये फरमाईशी पत्र लिखा है मेहर रेडियो श्रोता संघ सगोरिया ज़िला मंदसौर मध्यप्रदेश से श्याम मेहर, निकिता मेहर, आयुष, संगीता, ललिता, दुर्गाबाई और समस्त मेहर परिवार ने आप सभी ने सुनना चाहा है आज का अर्जुन फिल्म का गाना जिसे गाया है अमित कुमार, बप्पी लाहिरी और अलका याग्निक ने संगीत दिया है बप्पी लाहिरी ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 4. चली आना तू पान की दुकान पे .......

    पंकज - बीबीसी न्यूज के मुताबिक, इस डिवाइस में आर्म्स और लेग्स हैं, जो रस्सी के सहारे मेटल फ्रेम से जुड़े हैं। मशीन में इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 22 डिग्री पर मूव कर सकता है। फाबियो सल्सेडो ने कहा कि यह डिवाइस कई मामलों में मददगार साबित हो सकती है। अगर आपको एक एयरक्राफ्ट असेंबल करना हो, तो आप इसकी मदद से पैनल को लिफ्ट कर सकते हैं, घुमा सकते हैं और उसे सही पोजिशन दे सकते हैं। इसके अलावा भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा में राहत कार्य के लिए भी यह रोबॉटिक सूट काफी अहम साबित हो सकता है।

    पंकज - गुजरात में बनाया जा रहा सुपर ह्यूमन

    अहमदाबाद

    रजनीकांत के सुपर ह्यूमन जोक्स अब रिऐलिटी में तब्दील होने वाले हैं। फिल्म 'रोबॉट' में रजनीकांत के एक ख्वाब को जल्द ही आप जल्द ही साकार होते देखेंगे। देश का पहला सुपर ह्यूमन रोबॉट लैब से निकलकर असली दुनिया में कदम रखने वाला है।

    दिनेश- मित्रों यहां पर मैं आप सभी को हमारे पुराने और चिर परिचित श्रोताओं के पत्र पढ़ना चाहता हूं ये पत्र हमें लिख भेजा है बाबू रेडियो श्रोता संघ आबगिला, गया बिहार से लिखने वाले हैं मोहम्मद जावेद खान, ज़रीना खानम, मोहम्मद जामिल खान, रज़िया खानम, शाहिना परवीन, खाकशान जाबीन, बाबू टिंकू, जे के खान, बाबू, लड्डू, तौफीक उमर खान इनके साथ हमें पत्र लिखा है के पी रोड गया से मोहम्मद जमाल खान मिस्त्री, शाबिना खातून, तूफानी साहेब, मोकिमान खातून, मोहम्मद सैफुल खान और ज़रीना खातून ने आप सभी ने सुनना चाहा है इंद्रजीत फिल्म का गाना जिसे गाया है अभिजीत और जॉली मुखर्जी ने संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 5. रेशमी ज़ुल्फ़ें नशीली आंखें ....

    पंकज - गुजरात फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी का दावा है कि यहां देश का पहला इंटरैक्टिव और मल्टी परपस रोबॉटिक सूट और रोबॉट बनाया जा रहा है, ठीक वैसा ही जैसा रजनीकांत की फिल्म में आपने देखा था। इस रोबॉटिक सूट को पहनकर कोई भी इंसान 200 किलोग्राम का वजन भी आसानी से उठा सकेगा।

    दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ बिहेविरल साइंस और गुजरात फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी का रिसर्च सेंटर एक्सॉनेट साथ मिलकर एक ऐसे प्रॉजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसका नाम बायोरोबॉटिक्स रखा गया है।

    गुजरात फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि प्रोटोटाइप तैयार किया जा चुका है। अब इसके ब्रेन इंटरफेस और सिक्यॉरिटी सिस्टम पर काम किया जा रहा है। उनका मानना है कि पिछले साल शुरू हुआ यह प्रॉजेक्ट 2017 तक पूरा कर लिया जाएगा। योजना यह भी कि डीआरडीओ के साथ मिलकर भविष्य में इसका इस्तेमाल डिफेंस सेक्टर को भी मजबूत करने के लिए किया जाए।

    क्या है यह रोबॉट

    दरअसल, इन रोबॉटिक सूट्स या फ्रेम्स को 'एक्सोस्केलिटन' कहते हैं और इसमें लगे मोटर्स और अत्याधुनिक सेंसर्स किसी भी इंसान की क्षमता को कई गुना बढ़ा देते हैं। अगर आपने हॉलिवुड फिल्म 'आयरनमैन' देखी है, तो यह सूट काफी हद तक वैसा ही होगा। ये रोबॉट्स न सिर्फ देखेंगे, बल्कि इनमें सुनने और समझने की भी क्षमता होगी।

    किन कामों में होगा मददगार

    इन सूट्स और रोबॉट्स की मदद रोजाना के काम में तो लिया ही जा सकेगा, साथ ही ये भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय फायरफाइटर्स का काम भी करेंगे। इसके अलावा, केमिकल लीक पर काबू पाने के लिए और बम डिस्पोज करने में भी इनकी मदद ली जा सकेगी। इतना ही नहीं, इनका इस्तेमाल अस्पतालों, फैक्ट्रियों और घरों में भी किया जा सकेगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि रोबॉटिक सूट्स को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि लंबी सर्जरी करने वाले डॉक्टर्स इसे पहनकर आसानी से बिना थके सर्जरी कर पाएंगे।

    दिनेश – मित्रों हमारे पास कार्यक्रम का अगला पत्र आया है लालूचक भागलपुर बिहार से जिसे हमें लिख भेजा है विष्णु कुमार चौधरी, श्रीमती गायत्री देवी, आरती कुमारी, सागर और बादल ने आप सभी ने सुनना चाहा है तूफान फिल्म का गाना जिसे गाया है मनहर उदास और अमिताभ बच्चन ने गीतकार हैं इंदेवर और संगीत दिया है अनु मलिक ने गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 6. Don't worry be happy …..

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    दिनेश - नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040