Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 150526 (अनिल और वेइतुंग)
    2015-05-26 11:03:50 cri

    अनिल- टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ..चाय की आवाज .........आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः राजधानी में छह एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली लाल और गुलाबी पत्थरों से 88 साल पहले बनी संसद की भव्य इमारत को सहेजने और अब इसके स्थान पर नई इमारत बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वंय भी इसके पक्ष में हैं।

    संसदीय मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री भी संसद की नई इमारत बनाए जाने के पक्ष में हैं और हो सकता है कि बजट सत्र के समाप्त होने के बाद लोकसभा सचिवालय संसद की नई इमारत के निर्माण संबंधी प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दें।

    हालांकि सरकार का कहना है कि अभी उसके पास इस संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं है। संसद परिसर में स्थित एयर कंडीशनर प्लांट में हाल ही में आग लगी थी हालांकि यह प्लांट संसद की मुख्य इमारत से दूरी पर था लेकिन इस दुर्घटना ने वर्तमान प्रशासन तंत्र को संसद की नई इमारत बनाए जाने के विचार पर फिर से गौर करने के लिए मजबूर किया।

    एक अधिकारी ने बताया कि संसद की वर्तमान इमारत में सुरक्षा को लेकर कराए गए एक सर्वेक्षण में कई बेहद चिंताजनक जानकारी सामने आई है। सर्वेक्षण में इमारत के मूलरूप के साथ छेड़छाड़ , कुछ हिस्से पर गैरकानूनी कब्जा, खतरनाक साजो-सामना और अधिक भीड़-भाड़ का होना वर्तमान इमारत के सामने मौजूद सबसे बड़े खतरों के रूप में उभर कर सामने आए हैं।

    उन्होंने बताया कि संसद की वर्तमान इमारत दशकों पुरानी है और इतने लंबे समय से मौसम की मार, कुछ हिस्सों पर गैरकानूनी कब्जे और इसके ढांचे में रद्दोबदल से इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है ।

    इसके कारण संसद की नई इमारत की दरकार है ताकि दोनों सदनों और कार्यालय को नई इमारत में ले जाया जा सके। नई इमारत के बन जाने के बाद पुरानी इमारत को धरोहर के रुप में सहेजा जा सके।

    वेइतुंगः अब खेती की तरह स्वरोजगार के लिए भी सस्ता लोन मिलेगा। सरकार ने इसके लिए मुद्रा बैंक की शुरुआत की है। यह बैंक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन कम ब्याज दर पर मुहैया कराएगा।

    खास बात यह है कि कर्ज लेने वालों को एक मुद्रा कार्ड भी मिलेगा, जिसे वे जरूरत पडऩे पर क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। इस कार्ड के जरिए अचानक जरूरत पडऩे पर दस हजार रुपए तक निकाले जा सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां 20,000 करोड़ रुपए की राशि वाली प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लॉन्च की।

    सरकार का दावा है कि इस योजना से 5.77 करोड़ सूक्ष्म, लघु और मध्यम (एमएसएमई) उद्योगों को फायदा मिलेगा। इस योजना के तहत सिलाई, हेयर कटिंग, फल सब्जियों और परचून की दुकान या अन्य किसी प्रकार की एमएसएमई यूनिटें शुरू करने और मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए सस्ती दर पर कर्ज मिलेगा।


    प्रधानमंत्री ने कहा कि बेहद छोटे कारोबारियों के रूप में इन लोगों ने न सिर्फ खुद रोजगार हासिल किया है, बल्कि वे दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं। इन सभी एमएसएमई इकाइयों की कुल पूंजी 11 लाख करोड़ रुपए है, जबकि इनसे 12 करोड़ लोगों को रोजगार मिल रहा है। जिन बड़े-बड़े उद्योगों की इतनी चर्चा होती है, उन्होंने मात्र सवा करोड़ लोगों को ही रोजगार दिया है।

    वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मुद्रा बैंक की शुरुआत को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इससे उन लोगों को कर्ज मिलेगा, जिन्हें अभी तक मिल ही नहीं पाता था। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत शिशु, किशोर और तरुण स्कीमों के माध्यम से 10 लाख रुपए तक का लोन जरूरतमंद लोगों को मिलेगा। मुद्रा बैंक के लिए 20,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, साथ ही तीन हजार करोड़ रुपये क्रेडिट गारंटी के तौर पर आवंटित किए गए।

    अनिल - आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि मुद्रा बैंक जैसी संस्थाएं पहले से ही देश में कार्य कर रही है। एेसे में मुद्रा बैंक के गठन का कोई औचित्य नहीं बनता है।

    वहीं निचले स्तर के उद्यमियों के लिए मुद्रा बैंक अलग-अलग एनजीओ की भी सहायता ले सकती है। मुद्रा बैंक सभी राज्यों में अपनी शाखा भी स्थापित कर सकता है।

    मुद्रा बैंक ठेले और खोमचे वालों को भी ऋण उपलब्ध कराएगा, इसके अलावा पापड़, अचार आदि का व्यापार कर रही कारोबारी महिलाओं को भी इस बैंक की ओर से ऋण मुहैया कराया जाएगा। छोटी दुकान, ब्यूटी पार्लर, मैकेनिक, दर्जी, कुम्हार तथा ऐसा ही छोटा मोटा धंधा करने वालों को भी ऋण देने का प्रावधान किया गया है।

    वेइतुंगः वहीं बिहार में भोजपुर जिले का रतनपुर गांव एक खास वजह से सुर्खियों में है। यहां बारात में आने वाले लोगों को खुद की सुरक्षा के लिए तैयारियां भी करनी होती हैं। दरअसल इस गांव में बंदरों का गैंग इतना शक्तिशाली है कि उसके नाम की दहशत आसपास के गांवों तक फैल गई है।

    बंदरों के उत्पात के कारण यहां बारात लेकर आना बहुत जोखिम का काम हो गया है। इस वजह से यहां की लड़कियों की शादी होने में परिजनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    बंदरों की मनमानी के कारण यहां शादी के मौके पर बहुत टेंशन का माहौल होता है और लोगों को बंदरों से जूझने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

    ग्रामीणों ने बंदरों को खदेड़ने के लिए कई तरीके आजमाए लेकिन यहां के बंदर अब इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उनके सामने हर उपाय नाकाम साबित हुआ।

    वहीं, यह गांव बंदरों की वजह से मशहूर हो चुका है। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा यहां की लड़कियों को भुगतना पड़ रहा है, जिनकी शादी में बंदरों के कारण काफी बाधाएं आ रही हैं।

    कुछ दिनों पहले यहां एक बारात आई। बैंडबाजे की धुन पर बाराती झूम रहे थे, तभी बंदरों का गैंग पहुंच गया। पहले तो बारातियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जल्द ही यह उनका भ्रम साबित हुआ और बंदर बारातियों पर टूट पड़े। इसके बाद बाराती किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे और भविष्य में फिर कभी यहां आने से तौबा कर ली।

    अक्सर कुछ गांवों में चोर-डकैतों का गैंग दहशत की वजह बनता देखा-सुना गया है लेकिन रतनपुर संभवतः पहला गांव है जहां बंदरों का गैंग बारातियों के लिए आतंक का पर्याय बन चुका है।

    अनिलः जॆट एयरवेज जल्द ही अमरीका में अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए रोडमैप पेश करेगी। पिछले सप्ताह ही फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने भारतीय विमानन सुरक्षा की रेटिंग बढ़ाकर वर्ग-1 की कर दी है जिसको लेकर जेट एयरवेज उत्साहित है।

    सूत्रों ने कहा विमानन कंपनी इस कवायद में अपनी रणनीतिक निवेश साझीदार एतिहाद को भी भरोसे में लेगी।वर्तमान में जेट एयरवेज नई दिल्ली से नेवार्क के लिए दैनिक सीधी उड़ान सेवा दे रही है, जबकि एतिहाद अमरीका के छह शहरों के लिए उड़ान सेवाएं दे रही है।

    कंपनी सूत्रों ने बताया अमरीकी बाजार में ढेरों अवसर हैं और हम वहां अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहेंगे। फिलहाल इस संबंध में कोई योजना नहीं है, लेकिन हम निश्चित तौर पर जल्द ही योजना का खाका तैयार करेंगे।

    गौरतलब है कि पिछले साल की शुरआत में भारतीय विमानन सुरक्षा की रेटिंग घटा दिए जाने से जेट एयरवेज को न्यू यॉर्क के लिए उड़ान सेवा शुरू करने और शिकागो के लिए सेवा दोबारा शुरू करने की अपनी योजना ठंडे बस्ते में डालनी पड़ी थी।

    रेटिंग घटाए जाने के बाद घरेलू विमानन कंपनियों को अमरीका के लिए नई सेवाएं शुरू करने या वहां की विमानन कंपनियों के साथ कोड शेयर समझौता करने से रोक दिया गया था। ....

    वेइतुंगः गूगल की ड्राइवर लैस कार से प्रेरणा लेकर दो भारतीय वैज्ञानिकों ने एेसी कार बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है जो कि एंड्राॅयड एप से चलार्इ जा सकती है।

    एंड्रायड एप की मदद से बिना ड्राइवर के ही कार को स्टार्ट करना, गियर बदलना और घुमाने जैसे फंक्शन किए जा सकते है।  गुजरात के सनद के एक इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ाने वाले दो नौजवान वैज्ञानिकों ने यह कारनामा महज 28 दिनों के रिकार्ड समय में पूरा कर दिखाया। यह देसी कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टाॅप स्पीड से चल सकती है। एंड्राॅयड एप से चलने वाली इस ड्राइवर लैस कार को  3G वायरलैस टेक्नोलाॅजी से कंट्रोल किया जाता है। इस पांच सीट वाली कार में ड्राइवर सीट के पास रूट बताने के लिए बाकायदा एक स्क्रीन लगा है। इसके साथ ही इसमें किसी भी रत में किसी भी आकस्मिक दुर्घटना से बचाव के लिए उच्च तकनीक वाले नाइट विजन कैमरा भी लगाए गए हैं।

    वेइतुंगः अगर आप नर्इ कार खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढें क्योंकि अब आपको कार खरीदने के लिए सरकारी सहायता मिलने वाली है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ खास प्रकार की गाडि़यां खरीदनी होंगी तभी यह सहायता आपको मिल सकेगी।

    जी हां भारत सरकार ने बुधवार एलान किया है कि हाइब्रिड व इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके लिए सरकार ने बुधवार को फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल (फेम) स्कीम की शुरुआत की। इसके तहत वर्ष 2020 तक देश में हर साल 60-70 लाख हाइब्रिड व इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है। स्कीम के तहत हाइब्रिड व इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में बढ़ोतरी के लिए चालू वित्त वर्ष में 155 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। अगले वित्त वर्ष में यह सब्सिडी राशि 340 करोड़ रुपए की हो जाएगी। वहीं चार्जिंग सेंटर स्थापित करने के लिए चालू वित्त वर्ष में 10 करोड़ रुपए तो अगले वित्त वर्ष में 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

    प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म के विकास पर वित्त वर्ष 2015-16 में 70 करोड़ रुपए तो अगले वित्त वर्ष में 120 करोड़ रुपए निवेश की योजना बनाई गई है। हर वाहन के लिए सब्सिडी की राशि भी अलग-अलग तय की गई है। सब्सिडी की राशि ग्राहकों को दी जाएगी और मैन्यूफैक्चरर्स मासिक आधार पर उस राशि को क्लेम करेंगे।

    सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के साथ फेम स्कीम शुरू करते हुए भारी उद्योग व लोक उद्यम मंत्री अनंत गीते ने बताया इस स्कीम को फिलहाल सभी मेट्रो शहर, सभी राज्यों की राजधानी व 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में लागू किया गया है।

    अनिलः यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया (यूएससी) के वैज्ञानिकों को एक रिचर्स में पता चला है कि खास तरीके से बाल तोड़े जाने पर वो बढ़ते हैं। बालों की ये बढ़ोतरी काफी ज्यादा भी हो सकती है। जाहिर ऐसा रिसर्च बाल झड़ने की समस्या से परेशान लोगों के लिए भविष्य में बेहद लाभकारी साबित हो सकता है।

    शोधकर्ताओं ने ये प्रयोग चूहे पर किया। शोधकर्ताओं ने एक चूहे के शरीर के 200 बालों को अलग अलग विन्यास में तोड़ा तो पाया कि उनकी जगह पर लगभग 1200 नए बाल उग आए। प्रयोग के दौरान 3 से 5 मिलीमीटर व्यास के क्षेत्र में उगते बालों पर खास नजर रखी गई।

    शोधकर्ताओं के मुताबिक बाल तोड़ने की जगह पर नए बालों का उग आना "क्वोरम सेंसिंग" के सिद्धांत पर निर्भर करता है। क्वोरम सेंसिंग' के सिद्धांत में कहा गया है कि एक प्रणाली किसी खास उत्तेजना पर प्रतिक्रिया देती है, जिससे वह प्रभावित होती है, न कि हर प्रकार की उत्तेजनाओं पर। इस शोध का परिणाम जर्नल सेल में प्रकाशित हुआ है।

    वेइतुंगः शोधकर्ताओं ने कुछ साल पहले हुए शोध के विचार को आधार मानकर प्रयोग शुरू किया था, जिसमें माना गया था कि कपाल की त्वचा पर उगे एक बाल का टूटना अपने आसपास के वातावरण को प्रभावित कर सकता है और उस प्रतिक्रिया स्वरूप उस जगह पर कई नए बाल उग सकते हैं।

    शोधकर्ता चेंग-मिंग चौंग ने कहा कि यह इस बात का एक बढ़िया उदाहरण है कि कैसे मूलभूत शोध संभावित परिवर्तन मूल्य की राह निकाल सकती है। उन्होंने कहा कि यह शोध गंजेपन (एलोपेसिया) के इलाज के संभावित नए लक्ष्य की राह निकाल सकती है।

    अनिलः पेशे से बैंकर रमन सिंह बिल्कुल सेहतमंद थे लेकिन अचानक दिल का दौरा पड़ा तो सभी अचंभित रह गए। डॉक्टरों ने जांच कराई तो पता चला कि विटामिन-डी की कमी है। रमन सिंह का मामला अकेला नहीं है, कई लोगों को ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है क्योंकि सारा दिन ऑफिस में जॉब करने से कई लोग सूरज की रोशनी नहीं ले पाते और विटामिन-डी से महरूम रह जाते हैं। नए शोधों से सामने आया है कि विटामिन-डी की कमी से हृदय संबंधी रोगों के अलावा कई अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं।


    विटामिन-डी शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगों को ठीक तरह से संचालित करने में मदद करता है। इसकी कमी से रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी, मांसपेशियों में गड़बड़ी, लंबे समय तक शुगर लेवल बढ़े रहना, कोलोन, ब्रेस्ट व प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

    एम्स के सेंटर फोर कम्युनिटी मेडिसिन के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. संजय.के.राय के अनुसार शरीर के लिए जरूरी विटामिन-डी की  75 प्रतिशत मात्रा के लिए सूरज की सीधी रोशनी की जरूरत होती हैÓ। आजकल लोग त्वचा का रंग काला होने के डर से सूरज की रोशनी में कम जाते हैं

    जिससे विटामिन-डी की कमी होती जा रही है। इसके लिए जरूरी है कि रोजाना कम से कम 15-20 मिनट सूरज की रोशनी में जरूर रहें। सुबह 7-8 बजे का समय सबसे ज्यादा उपयुक्त होता है क्योंकि इस दौरान धूप तेज नहीं होती और वातावरण में प्रदूषण की मात्रा भी काफी कम होती है।


    वेइतुंगः दूध, मशरूम व पनीर जैसे खाद्य पदार्थों में विटामिन-डी होता है लेकिन इसकी मात्रा काफी कम होती है जो शरीर की जरूरत को पूरा नहीं कर पाती।

    हमारे शरीर में विटामिन-डी की मात्रा 50-60 नैनोग्राम (डीएल) होती है जब यह 30 नैनोग्राम (डीएल) से कम हो जाती है तो दवाओं के जरिए इसकी पूर्ति की जाती है।

    दोस्तो, जब परफेक्ट फूड खाने की आदत सनक बन जाए तो यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है। इस सनक को वैज्ञानिक स्टीव ब्रैटमैन ने ओर्थोरेक्सिया नाम दिया है। ओर्थोस यानी उचित और ओरेक्सिया का अर्थ है भूख। कई लोग अपना खानपान बड़ी सावधानी से तय करते हैं। स्थिति जब परफेक्शन की हद पार करने लगे तो समझ जाएं कि आदमी ओर्थोरेक्सिया से पीडि़त है।

    ऐसे व्यक्ति किसी छोटे से खाद्य पदार्थ में भी कृत्रिम रंग, स्वाद, प्रिजर्वेटिव्स, पेस्टीसाइड्स, जेनेटिकली मोडीफाइड इंग्रीडिएंट, अनहैल्दी फैट आदि महसूस कर लें तो वे भूखे रह लेंगे लेकिन उसे खाएंगे नहीं। ओर्थोरेक्सिया के मरीज आमतौर पर अपनी डाइट से डेयरी उत्पाद, नॉनवेज, ग्लूटेन युक्त चीजें जैसे ब्रेड, पास्ता आदि पूरी तरह हटा देते हैं। ये हमेशा बिल्कुल शुद्ध, ऑर्गेनिक भोजन पर जोर देते हैं और खुद को न्यूट्रीशन विशेषज्ञ मानने लगते हैं। जिसका खामियाजा इन्हें अक्सर पोषक तत्वों की कमी के रूप में चुकाना पड़ता है।


    अनिलः इस मनोविकार से रोगी की सेहत और मनोदशा पर विपरीत असर पडऩे के साथ-साथ सामाजिक संबंध भी प्रभावित होते हैं। ओर्थोरेक्सिया के मरीज अपनी जिंदगी और दिनचर्या को पूरी तरह डाइट के आधार पर तय करने लगते हैं। ये शादी-विवाह, किसी के घर या रेस्तरां में परिजनों, रिश्तेदारों और मित्रों के साथ भोजन नहीं करते इससे लोग इन्हें घमंडी व सनकी समझते हैं। ये हर वक्त दूसरे के बनाए भोजन को सेहत के लिए खतरनाक मानते हैं।

    मनोचिकित्सक एवं न्यूट्रीशन विशेषज्ञ की देखरेख में मरीज को पोषण का महत्व बताना पड़ता है। उसे कच्चे फल सब्जियों के साथ पके भोजन, वसा आदि के गुणों से अवगत कराया जाता है। खानपान में संयमित लेकिन लचीला रुख अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है।

    हैल्दी खानपान का मतलब सिर्फ सेहतमंद खाने से नहीं बल्कि  पोषक तत्वों को ध्यान में रखकर लिए जाने वाले संतुलित आहार से है जिसमें मिनरल्स, विटामिन, कार्बोहाइडे्रट, प्रोटीन, वसा आदि शामिल हों। इन तत्वों में से किसी एक की भी कमी होने पर हमें रोग फौरन घेरने लगते हैं क्योंकि इनके अभाव में रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित हो चुकी होती है।

    ..

    दोस्तो, आज के प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलसिला यही संपन्न होता है।


    अब प्रोग्राम में वक्त हो गया है, श्रोताओं के कमेंट शामिल करने का......

    ढाका कोलोनी ,बालुरघाट ,दक्षिण दिनाजपुर ,पश्चिम बंगाल के पुराने श्रोता बिधान चंद्र सान्याल ने अपने पत्र में कहा कि

    आदरनीय महोदय , सी आर आई हिन्दी सेवा । महोदय , दिनांक 19 मई को टी टाइम

    कारिक्रम के तहत भारतीय क्रिकेटर धोनी के बारे मेँ , शुक्राणु के बारे

    मेँ , भारतीय बजार मेँ चीनी मोबाईल आदि रोचक बिषय पर जानकारी बहुति अच्छा

    लगा । सुंदर प्रस्तुति के लिए टी टाइम टीम को बहुत बहुत धन्यबाद ।

    हमारे मानिटर ,पश्चिम बंगाल के रवि शंकर बसू ने अपने खत में कहा कि माननीय महोदय/महोदया,

    सादर नमस्कार। हर दिन की तरह 19 मई ,2015 मंगलवार को रात साढ़े नौ से साढ़े दस बजने तक 1188 किलोहर्ट्ज (kHz) पर आपका रेडियो प्रोग्राम सुना।

    आज अखिल पाराशर जी द्वारा पेश किये गए अंतर्राष्ट्रीय समाचार सुनने के बाद अनिल जी एवं ललिता जी द्वारा पेश साप्ताहिक "टी टाइम" प्रोग्राम का ताज़ा अंक मनोयोग से सुना और आज के प्रोग्राम में दी गई तमाम जानकारी मुझे काफी इंटरेस्टिंग लगी। आज कार्यक्रम के शुरुआत में गुजरात  राज्य की राजधानी गांधीनगर में स्थित साबरमती नदी के किनारे पर देश की पहली स्मार्ट सिटी बनाने का समाचार काफी चमकदार लगा। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्‍वकांक्षी परियोजना 'स्‍मार्ट सिटी' को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। स्मार्ट सिटी प्रजेक्ट मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन का अहम हिस्सा है।आशा की जा सकती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे पश्चिम बंगाल राज्य में भी स्मार्ट सिटी बनाने के बारे में सोचेंगे तो बहुत अच्छा होगा।

    राजस्थान के एक कपड़ा व्यवसायी न्हैयालाल ने अपना देवभक्ति को जाहिर करने के लिए ध्वजा पर दो मीटर लंबाई वाली ध्वजा पर 14 हजार से अधिक श्लोक वाले श्रीमद्भागवत पुराण लिखने का कहानी वाकई बहुत ही श्रद्धापूर्ण लगा।

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बाइक कलेक्शन के बारे में आपने जो दिलचस्प जानकारी दी, वह मेरा 12 साल का बेटा उदित शंकर को भी  बहुत पसंद आई । फिर उसने बोला कि इसीलिए "कैप्टन कूल" उसका फेवरिट प्लेयर है।

    आपने हमें बताया कि मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल के अनुसंधानकर्ताओं ने कैंसर का तुरंत पता लगाने वाला स्मार्टफोन डिवाइस डी3 विकसित किया है।मुझे विश्वास है कि यह नया डिवाइस मेडिकल साइंस का एक बड़ी कामयाबी है। आज आपने  भैंस के शुक्राणुओं की चोरी को लेकर जो समाचार पेश की वह सचमुच एक हंसगुल्ला जैसा लगा। आज यह सुनके मैं तो बिलकुल हैरान हो गया कि ऑस्ट्रेलिया के एथर्टन शहर में स्थित टोल्गा बैट हॉस्पिटल में बीमार चमगादड़ों का इलाज होता है।

    आज जानकारी मिली है कि चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लेनोवो ने बहुत शक्तिशाली बैटरी बैकअप देने वाले एक स्मार्टफोन पी70 भारत में लांच किया है।आज आपने हेल्थ टिप्स में ब्रेन हेमरेज में क्या होता है और इसके होने पर तुरन्त क्या करना चाहिए,क्या इसका इलाज संभव है आदि बातों से हम को ढेर सारी जानकारियां दी है। मुझे लगता है कि आपके द्वारा पेश यह ब्रेन हेमरेज संबंधी जानकारी सभी लोगों के लिए लाभदायक होगी।आज सब कुछ मिलाकर एक सुंदर प्रस्तुति पेश करने के लिए आपको धन्यवाद।

    हमारे मानिटर सुरेश अग्रवाल ने अपने पत्र में कहा कि , प्रतिदिन शाम साढ़े छह बजे शॉर्टवेव पर अपने तमाम मित्र-परिजनों के साथ मिलकर सीआरआई हिन्दी का ताज़ा प्रसारण सुनना मेरे लिये नित्य की संध्या-आरती जैसा बन गया है और जब तक इसे सुन आप तक रोज़ अपनी बात नहीं भेज देता, मन को चैन नहीं मिलता। इसी क्रम में हमने आज भी शाम ठीक साढ़े छह बजे ताज़ा प्रसारण शॉर्टवेव 9450 किलोहर्ट्ज़ पर सुना और अब मैं उस पर हम सभी की मिलीजुली प्रतिक्रिया के साथ आपके समक्ष उपस्थित हूँ। बहरहाल, ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों के

    उपरान्त पेश साप्ताहिक "टी टाइम" का आज का अंक भी काफी सूचनाप्रद लगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत में स्मार्टसिटी बनाने के स्वप्न और उसकी शुरुआत गुजरात के गांधीधाम से किया जाना, स्वाभाविक ही था। झुंझनू, राजस्थान के साठ वर्षीय श्री कन्हैयालाल का दो मीटर के ध्वज पर पूरी भगवद्गीता उतार उसे फाल्गुन मेले में खाटू श्याम को भेंट चढ़ाना, उनकी असाधारण प्रतिभा और आस्था को दर्शाता है। महेंद्रसिंह धोनी का बाइकप्रेम और और अपने बाइक कलेक्शन में कावासाकी निन्ज़ा को शामिल करना इस बात का द्योतक है कि वह कितने मालदार खिलाड़ी हैं। अपने लिये तो सभी करते हैं, बेहतर होता कि वह देश में ज़रूरतमंदों के लिये कुछ करते। स्मार्टफ़ोन के ज़रिये कैंसर का पता लगाना सम्भव होगा, यह जानकारी आशा की नई किरण जैसी थी। भैंस के शुक्राणुओं की चोरी का मामला काफी रुचिकर था, परन्तु ऐनवक्त पर रिसैप्शन में गड़बड़ी के कारण यह जानना सम्भव नहीं हुआ कि मामला कहाँ का है। बांग्लादेश में स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ी में ऑटोगियर लगने के कारण गाड़ी का पीछे की ओर चलना, चालकदल की घोर लापरवाही का परिणाम है और इसकी सज़ा उन्हें मिलनी ही चाहिये। लेनोवो के नये स्मार्टफ़ोन की जानकारी भी प्रसारण की गड़बड़ी के चलते पल्ले नहीं पड़ी। हाँ, ऑस्ट्रेलिया के एसर्टन स्थित अस्पताल में चमगादड़ के बच्चों का इलाज़ होने तथा भारत के बिहार राज्य के वैशाली में चमगादड़ों की पूजा किये जाने सम्बन्धी समाचार ठीक से सुना, जो कि काफी आश्चर्यजनक लगा। ब्रेन हेमरेज़ होने की स्थिति में प्राथमिक उपचार सम्बन्धी जानकारी दिये जाने का भी आभार। नई रेसेपी सम्बन्धी जानकारी अच्छी तो थी, पर उसका नाम नोट करना सम्भव नहीं हुआ। कार्यक्रम में पेश जोक्स अच्छे थे। सब कुछ ठीक लगा, परन्तु प्रश्न पूछ कर श्रोताओं को सूखा-सूखा रखना ठीक नहीं लगता। माफ़ कीजियेगा, यह बात मैं नहीं श्रोता कह रहे हैं। धन्यवाद।

    हमारे खुशमंदी ,दक्षिण दिनाजपुर ,पश्चिम बंगाल के श्रोता दबाशिस गोप ने हमें ई मेल भी भेजा ।शुक्रिया ।

    श्रोताओं के कमेंट यही तक...आप सभी का शुक्रिया.........

    अब बारी है जोक्स यानी हंसगुल्लों की।

    jokes1.संता को सिर में चोट लग गई। लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल लाया गया। भर्ती करने से पहले... नर्स- नाम? संता- जी संता। नर्स- पिता का नाम? नर्स-करनैल। नर्स- जन्म की तारीख? संता- 1 मार्च। नर्स- शादीशुदा? संता- जी नहीं, कार एक्सीडेंट

    2.टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाएं तो वो जरूर सफल होती है छात्र- रहने दो सर अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं ससुर होते!!

    तीसरा और अंतिम जोक

    3. एक चोर अमिर आदमी के घर में चोरी करने गया. तिजोरी पर लिखा था तिजोरी तोड़ने की जरूरत नही है। 452 नंबर दबा के सामने वाला लाल बटन दबाओ तिजोरी खुल जाएगी जैसे ही बटन दबा अलार्म बजा और पुलिस आ गई। जाते-जाते चोर सेठ से बोला : आज मेरा इंसानियत पर से विश्वास उठ गया है!!!


    लीजिए पेश हैं हंसगुल्ले।

    हंसगुल्ले यही तक...उम्मीद है आपको पसंद आए होंगे।

    अब सवाल-जवाब की बारी है, हमने पिछले सप्ताह दो सवाल पूछे थे, 

    पहला सवाल था... भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान धोनी ने हाल में क्या किया है। 

    सही जवाब है.... धोनी ने एक सुपर बाइक खरीदी है, जो कि बहु्त महंगी है।

    दूसरा सवाल था....  ब्रेन हेमरेज में क्या होता है।

    सही जवाब है- ब्रेन हैमरेज यानी दिमाग में किसी प्रकार का रक्तस्राव होना। ऐसा मस्तिष्क में चोट लगने, गिरने या टकराने की वजह से हो सकता है जिसमें व्यक्ति को तेज सिरदर्द, चक्कर आना, देखने में परेशानी और बोलने या समझने में तकलीफ होने लगती है।


    ....

    इन सवालों का सही जवाब हमें भेजा है........विधान चंद्र सान्याल ,रवि शंकर बसू ,सुरेश अग्रवाल और इत्यादि ।

    आप सभी का शुक्रिया,

    अब आज के सवालों का वक्त हो गया है...

    पहला सवाल है.. जेट एयरवेज किस देश में अपनी सेवा का विस्तार करेगी ।

    दूसरा सवाल है....किस देश में वैज्ञानिकों ने एंड्रायड एप से चलने वाली कार तैयार की है ।


    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn.

    ...... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।  ........म्यूजिक........

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही ...अगले हफ्ते फिर मिलेंगे.....चाय के वक्त......तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए।  नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर,चाइ च्यान.....

    ,,,,

    .....

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040