Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 150509
    2015-05-10 14:18:09 cri

     पंकज - नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

    दिनेश – श्रोताओं को दिनेश का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईश पत्र लिख भेजा है ....रंजन श्रोता संघ के राजीव रंजन और इनके ढेर सारे मित्रों ने आप सभी ने हमें पत्र लिखा है सूर्यपुर, जीवधारा, पूर्वी चम्पारन, बिहार से आप सभी ने सुनना चाहा है लव स्टोरी फिल्म का गाना जिसे गाया है अमित कुमार और लता मंगेशकर, गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 1. कैसा तेरा प्यार कैसा गुस्सा है सनम

    स्मार्टफोन खोलेगा आपके घर का ताला

    न्यू यॉर्क

    अगर आपकी चाबियां गुम हो जाती हैं या आप कई चाबियां साथ लेकर नहीं चलना चाहते तो अब आप अपने स्मार्टफोन में का इस्तेमाल कर अपने घर के दरवाजे पर लगा ताला खोल सकते हैं। स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच के बाद अब स्मार्टलॉक आपके घर की सुरक्षा करेगा।

    स्मार्टलॉक को ऑगस्टा नाम की कंपनी ने बनाया है। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक एप डाउनलोड करना होगा। इस ताले को सिर्फ वही खोल सकेंगे जो इसके मोबाइल एप में रजिस्टर्ड होंगे। यानी इस एप में रजिस्टर्ड आपके परिवार का कोई अन्य सदस्य भी अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर इस ताले को खोल सकता है। इस एप में एक खास कोड डालना होता है, जो सिर्फ एक ही व्यक्ति जनरेट कर सकता है। ऑगस्टा द्वारा बनाए गए इस ताले की कीमत है 250 अमेरिकी डॉलर और इसके एप को इंस्टाल करने के लिए अलग से इतनी ही राशि और देनी होगी।

    मान लीजिए घर के 4 लोगों ने 'ऑगस्टा' लॉक एप्लीकेशन डाउनलोड कर लिया मगर वो तभी एप की मदद से लॉक खोल सकेंगे जब एप में वे खास कोड डालेंगे। यहां तक कि आप कोड की समय-सीमा भी सेट कर सकते हैं। समय-सीमा खत्म होने पर अपने आप अन्य सदस्यों के पास से लॉक कोड एक्सेस खत्म हो जाएगा। वैसे सुनने में यह भले ही काफी आकर्षक लग रही हो, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसको लेकर खास उत्साहित नहीं हैं। वजह? मोबाइल फोन हैक भी तो किए जा सकते हैं। अगर आपका स्मार्टफोन एक बार हैक हो जाए तो आप अपने घर का ताला कैसे खोल पाएंगे? ऐसी स्थिति में कोई दूसरा उपाय करना होगा या बाहर ही रहना होगा।

    दिनेश – यानी आपने अपनी सुरक्षा के लिये एक व्यवस्था की नहीं कि पहले ही उसे तोड़ने के लिये चोरों ने अपना इंतज़ाम कर लिया। यहां पर ये कहावत चरितार्थ होती है कि तू डाल डाल मैं पात पात। यानी आप अपने इंतज़ाम करते रहिये लेकिन हम तो उसमें सेंधमारी करके ही रहेंगे। मुझे लगता है कि चोरी से खुद को सुरक्षित रखने का कोई पक्का इंतज़ाम कभी भी किसी के पास नहीं रहा। अब बैंकों के क्रेडिट कार्ड को ही ले लीजिये, इसमें भी जबर्दस्त सेंधमारी होती है। आपको हमेशा अपनी सुरक्षा के लिये चौकन्ना रहने की ज़रूरत है। इसी के साथ मैं उठा रहा हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है जिला मुरादाबाद, ग्राम महेशपुर से तौफीक सिद्दीकी, अतीक अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद दानिश सिद्दीकी और इनके ढेर सारे मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है मनपसंद फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गीतकार हैं अमित खन्ना और संगीत दिया है राजेश रौशन ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 2. चारू चंद्र की चंचल चितवन .....

    पंकज - उंगली पर डिवाइस पहन पढ़ सकेंगे ब्लाइंड

    वॉशिंगटन

    एमआईटी के शोधकर्ताओं ने दृष्टिहीनों के लिए उंगली में पहनने वाला उपकरण विकसित किया है, जिसकी मदद से वह पढ़ सकेंगे।

    इस डिवाइस में कैमरा है, जिसकी मदद से लिखा हुआ मैटर ऑडियो में बदला जाएगा। इस डिवाइस को पहनने के बाद यूजर टेक्स्ट की किसी भी लाइन पर उंगली रखेगा। इसके तुरंत बाद सिस्टम की मदद से ऑडियो जेनरेट होगा।

    मीडिया आर्ट्स और साइंस में मैसाचुएट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में ग्रैजुएट स्टूडेंट रॉय शिलक्रोत ने दृष्टिहीनों के लिए इस उपकरण की खोज की है। इस डिवाइस में 2 संवेदनशील मोटर लगी है, जिसमें एक फिंगर के टॉप पर होगी और दूसरी उसके नीचे होगी।

    इन दोनों मोटर्स के वाइब्रेशन से यह पता चलेगा कि यूजर को कब उंगली उठानी है और कब नीचे रखनी है। इस डिवाइस का दूसरा वर्जन भी है, जिसमें ऑडियो फीडबैक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें अगर यूजर की उंगली टेक्सट की लाइन से हटती है तो म्यूजिक की आवाज तेज हो जाती है।

    दिनेश – ठीक इसी तरह से बायो टेक्नलॉजी में भी नित नए शोध हो रहे हैं अभी पिछले चंद महीनों पहले ही एक थ्री डी प्रिंटर मशीन से वैज्ञानिकों ने मानव गुर्दे का प्रतिरूप तैयार किया है, जो दिखने में, आकार में और पूरी संरचना में मानव गुर्दे का प्रतिरूप है, लेकिन अभी उसने काम करना शुरु नहीं किया है लेकिन वैज्ञानिक इस बात पर पूरी तरह आश्वस्थ हैं कि आने वाले दस से पंद्रह वर्षों में वो इस गुर्दे को काम करने लायक बना लेंगे, इसी तरह से बायो टेक्नलॉजी में बहुत से काम हो रहे हैं, दृष्टिहीनों पर भी बहुत कुछ किया जा रहा है। हो सकता है कि अगले चंद दशकों में मानव की आंख का भी प्रति रूप बना लिया जाए और भविष्य में सफलता पूर्वक उसका प्रतिरोपण भी मानवों में किया जा सके जिससे उन्हें फिर से नई रौशनी मिल जाए। वैसे जिस तरह से वैज्ञानिक अपना काम कर रहे हैं, जल्दी ही समय के साथ पुराने पड़ने वाले अंगों को नए से प्रत्यारोपित किया जाएगा और इसी तरह हमारी जीवन जीने की क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी। हमारे अगले श्रोता हैं बहादुरगंज गाज़ीपुर उत्तरप्रदेश से आज़ाद अली अनवर, रिज़वाना परवीन, अब्दुल्लाह आज़ाद और इनके साथ ही अस्तुपुरा, मऊनाथ भंजन से मज़हर अली अंसारी, रज़िया बेगम अंसारी, सादिक, साजिद, सारिम और शारिक आप सभी ने सुनना चाहा है सनम तेरी कसम फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 3. देखता हूं कोई लड़की हसीं .....

    पंकज - 2045 तक खोज लेंगे एलियंस : नासा

    वॉशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिक भी अब मानने लगे हैं कि दूसरे ग्रहों पर जीवन महज संभावना नहीं, बल्कि सत्य भी है। बहुत मुमकिन है कि इंसान 2045 तक पृथ्वी से दूर अन्य ग्रहों पर जीवन के बारे में निर्णायक संकेत जुटा लेंगे। एक समाचार एजेंसी के अनुसार, वैज्ञानिकों के लिए एलियंस के जीवन की सच्चाई ज्यादा समय तक रहस्य नहीं रह सकेगी, लेकिन प्रश्न यही है कि कब तक।

    नासा की मुख्य वैज्ञानिक एलेन स्टोफेन ने इस सप्ताह अंतरिक्ष में जीवाणुओं के स्थानों के बारे में आयोजित किए गए सम्मेलन में कहा कि मुझे लगता है कि एक दशक के भीतर हमारे पास पृथ्वी से दूर अन्य ग्रहों पर भी जीवन के बारे में ठोस प्रमाण होंगे। हम 20 से 30 वर्षों की अवधि में इसके बारे में ठोस साक्ष्य जुटा लेंगे। हम जानते हैं कि कहां और कैसे खोजबीन करनी है। ज्यादातर मामलों में हमारे पास प्रौद्योगिकी है और हम इसे क्रियान्वित करने की दिशा में अग्रसर हैं। मैं सोचती हूं कि यकीनन, हम सही मार्ग पर हैं। हालांकि उन्होंने सावधान किया कि हम यहां एलियन के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। हम छोटे-छोटे जीवाणुओं के बारे में बात कर रहे हैं।

    पंकज - एक शख्स का सिर दूसरे के धड़ पर जोड़ा जाएगा

    मॉस्को

    विज्ञान कब क्या चमत्कार कर दे, कहा नहीं जा सकता। अब इटली के एक डॉक्टर ने दावा किया है कि एक शख्स का सिर दूसरे शख्स के धड़ से जोड़ सकता है । डॉक्टर के मुताबिक इस तरह की तकनीक हमारे विज्ञान के पास मौजूद है। अगर डॉक्टर की यह बात सच हुई तो, रूसी नागरिक वलेरी स्पिरिदोनफ दुनिया के ऐसे पहले शख्स बन जाएंगे, जिनका सिर उनके शरीर से काटकर दूसरे आदमी के शरीर पर लगाया जाएगा।

    दिनेश – आप बहुत दिलचस्प जानकारियां दे रहे हैं, इसे सुनने में आनंद भी आ रहा है लेकिन अभी हम सुनेंगे कार्यक्रम का अगला गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है रामलीला मैदान सचेंडी से बाबा, शिवानंद त्रिपाठी, शशि त्रिपाठी, मनू, तन्नू, सोनू, आलोक, शिवांश और रामानंद त्रिपाठी ने आप सभी ने सुनना चाहा है रॉकी फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 4. दोस्तों को सलाम .....

    पंकज - ब्रिटिश अखबार डेली मेल की वेबसाइट के मुताबिक, वलेरी को ऐसा दावा करने वाले इटली के न्यूरॉसर्जन सेर्जियो कनावेरो पर पूरा भरोसा है। रूस के व्लादीमिर नगर निवासी और 30 साल के वलेरी कंप्यूटर सांइटिस्ट हैं। उन्हें पैदा होने के समय से ही दुर्लभ आनुवांशिक बीमारी है। इसमें उनकी रीढ़ की हड्डी की मांसपेशियां पूरी तरह से बेकार हो गई हैं। वलेरी का कहना है कि वह मरने से पहले शरीर पाने की एक कोशिश करना चाहते हैं। इटली के न्यूरॉसर्जन सेर्जियो कनावेरो ने उन्हें नया शरीर देने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनका सिर उतारकर किसी दूसरे के शरीर में लगाना पड़ेगा। वलेरी के सिर के लिए ब्रेनडेड शख्स का शरीर लिया जाएगा। हालांकि, डॉ. सेर्जियो के आलोचकों ने उनके इस दावे को फैंटसी करार दिया है। सेर्जियो ने 2016 में यह ऑपरेशन करने का दावा किया है। इस पर उनके आलोचक कह रहे हैं कि यह केवल फैंटसी है और उनकी तुलना फिक्शनल-हॉरर कैरक्टर डॉ. फ्रैंकन्सटीन से भी की जा रही है।

    ऑपरेशन के अलावा कोई चारा नहीं

    वलेरी ने कहा है कि उन्हें इस ऑपरेशन से पहले डर तो लग रहा है, लेकिन यह ऑपरेशन सिर्फ डरा ही नहीं रहा, बल्कि एक उत्सुकता भी पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा, 'मेरे पास वैसे भी कोई विकल्प नहीं है। हर साल मेरी हालत ख़राब होती जा रही है और अगर ऑपरेशन सफल हो गया तो मेरा शरीर फिर से नया हो जाएगा।' अभी तक डॉ. सेर्जियो और वलेरी की आपस में मुलाकात नहीं हुई और उन्होंने इंटरनेट के जरिए ही आपस में बात की है। न ही डॉ. सेर्जियो ने वलेरी की मेडिकल हिस्ट्री देखी है।

    दिनेश – कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं फ़ैज़ अहमद फ़ैज़, सलमान अहमद फ़ैज़, ज़ीशान अहमद फ़ैज़, इमरान अहमद फ़ैज़, मोहम्मद शाहिद अंसारी, नूरुल हसन अंसारी, और इनके सारे मित्रों ने आप सभी ने हमें पत्र लिखा है मऊनाथ भंजन उत्तर प्रदेश से आपने सुनना चाहा है अंधा कानून फिल्म का गाना जिसे गाया है एस पी बालासुब्रमण्यम और आशा भोंसले ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 5. एक तरफ़ हम तुम .....

    पंकज - इटली के न्यूरॉसर्जन सेर्जियो कनावेरो का कहना है कि उनसे कई लोगों ने इस प्रक्रिया की जानकारी मांगी है। लेकिन उनका मानना है कि जरूरतमंदों की पहले मदद होनी चाहिए। डॉ. सेर्जियो ने इस ऑपरेशन को 'हेवन' का नाम दिया है।

    पहले भी हो चुकी है कोशिश

    आपको बता दें कि वैज्ञानिकों ने 45 साल पहले एक बंदर का सिर दूसरे बंदर के धड़ पर लगाया गया था और हाल ही में चीन में एक चूहे के साथ ऐसा ऑपरेशन किया था। वह बंदर सर्जरी के आठ दिन बाद मर गया था, क्योंकि उसके नए शरीर ने सिर को स्वीकार नहीं किया था। बंदर खुद से सांस भी नहीं ले पा रहा था और उसकी रीढ़ की हड्डी ठीक से नहीं जुड़ सकी थी। हालांकि, डॉ. सेर्जियो का कहना है कि वह पुरानी बात थी और अब इस तरह की तकनीक उपलब्ध है।

    ऐसे होगा ऑपरेशन

    इस ऑपरेशन को अंजाम देने में 36 घंटे लगेंगे और इसका खर्च करीब 69 करोड़ रुपए आएगा। इस ऑपरेशन के लिए दोनों धड़ों को एक बेहद तेज ब्लेड से एकसाथ सफाई के साथ अलग किया जाएगा। इसके बाद डॉ. सेर्जियो के मुताबिक रीढ़ की हड्डी को एक 'चमत्कारिक पदार्थ' से चिपकाया जाएगा। सिर और शरीर की मांसपेशियों को आपस में सिला जाएगा और चार हफ्तों के लिए मरीज को कोमा में भेज दिया जाएगा। इस दौरान सिर और शरीर को बिल्कुल हिलने नहीं दिया जाएगा। मरीज के अपने चेहरे को महसूस करने और उसकी आवाज पहले की तरह होने पर उसे कोमा से जगाया जाएगा। मरीज का शरीर उसके सिर को अस्वीकार न कर दे, इसके लिए उसे काफी ताकतवर दवाइयां दी जाएंगी।

    दिनेश – अब हम रुख करते हैं कार्यक्रम के अगले पत्र का जिसे हमें लिख भेजा है पंजाबी मोहल्ला, हनुमान गढ़, राजस्थान से नरेन्द्र मोहन गुप्ता इनके मम्मी पापा और सभी परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है सत्ते पे सत्ता फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार, राहुल देव बर्मन, सपन चक्रवर्ती और गुलशन बावरा ने, गीतकार हैं गुलशन बावरा संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 6. प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    दिनेश – नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040