Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 150428 (अनिल और वेइतुंग)
    2015-04-28 10:53:29 cri

    टी-टाइम 28 अप्रैल

    अनिल- टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ..चाय की आवाज .........आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः गुजरात के लोग बिजनेस के नए नए तरीके खोजने में माहिर हैं। इसी बात की बानगी है वडनगर का वो गांव जो एक टूरिस्ट प्लेस के रूप में पॉपुलर हो गया है।मात्र छह सौ रुपए में आप एक दिन के टूर पैकेज पर मोदी के घर, स्कूल, रेलवे स्टेशन और उस नदी को देख सकते हैं जहां मोदी ने कभी मगरमच्छ पकड़ा था।

    इस टूर के तहत जनवरी में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आ रहे अप्रवासियों को मोदी के गांव की सैर कराई गई और ये टूर बेहद कामयाब रहा। अक्षर ट्रेवल टूर कंपनी द्वारा बनाए गए इस टूर प्लान का नाम 'द राइज फ्राम द मोदीज विलेज' रखा गया है और गुजरात सरकार इसे प्रमोट भी कर रही है। कंपनी अब रोज इस टूर को संचालित कर रही है और ये काफी कामयाब भी है।

    अक्षर ट्रेवल्स के डायरेक्टर मनीष शर्मा ने कहा है कि वडनगर का ये इलाका तब चर्चा में आया जब मोदी प्रधानमंत्री बने और लोगों की दिलचस्पी उनके अतीत को जानने में जगी। उनका कहना है कि गुजरात सरकार को उनका टूर पैकेज पसंद आया और सरकार ने इस प्रमोट करने पर सहमति दी।

    वहीं मोदी जिस स्कूल में जाते थे, वह भी आकर्षण का विषय है। ये दरअसल वही स्कूल है जहां मोदी ने प्राइमरी की पढ़ाई की थी। इसी स्कूल के एक टीचर के अनुसार नरेन्द्र मोदी एक औसत दर्ज़े के छात्र थे जिनका पढ़ाई में कम ही मन लगता थ। हालांकि टीचर ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी की वाद-विवाद और नाटक प्रतियोगिताओं में बेहद रुचि थी और उनकी वाक क्षमता गजब की थी।

    मोदी क्लास की पढ़ाई मे कम ही रुचि रखते थे लेकिन‌ स्कूल के हर जलसे में होने वाली भाषण प्रतियोगिता में जरूर भाग लेते थे। टूर के दौरान टूर कंपनी पर्यटकों को मोदी के कुछ सहपाठियों से भी मिलवाएगी जो मोदी के बचपन की यादें ताजा करेंगे।

    वेइतुंगः शाहजहां ने दुनिया को मुहब्बत का ऐसा तोहफा दिया जो मिसाल बन गया, लेकिन अब यह पीला पड़ रहा है।

    ताजमहल को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश आते रहे, लेकिन जिन अफसरों को इनका पालन कर करना था, वह लगातार लापरवाही बरतते रहे। देश-दुनिया के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के वाहन बेशक ताज तक न जाते हों, लेकिन अफसरों की डीजल कारें ताज तक चलती रहीं।

    ताजमहल के पीले पड़ने के लिए रिसर्च में कार्बन कणों और धूल को जिम्मेदार बताया गया है। ताज से सटकर बह रही यमुना साल में 9 महीने सूखी नाले में तब्दील होकर बहती है, जबकि 22 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ताज हेरिटेज कारीडोर की धूल 9 साल से ताज पर जमा हो रही है।

    साल 2006 में सुप्रीम कोर्ट ने कारीडोर पर हरियाली विकसित करने के निर्देश दिए, लेकिन अफसर 9 साल तक सुप्रीम कोर्ट की अनुमति न होने का बहाना बनाते रहे।

    पर्यटन मंत्री ने जवाब मांगा तो अफसरों ने ओएनजीसी की मदद से इस पर एक महीने में काम शुरू करने का वादा भी कर दिया।

    आखिर सवाल यही है कि आखिर 9 सालों तक ताज पर धूल उड़ती रही और अफसर क्यों गुमराह करते रहे। ऐसे ही कमिश्नर की अध्यक्षता वाली ताज ट्रिपेजियम अथारिटी नियम-कानून का पालन कराने में फेल रही।

    दोस्तो, आप क्या सोचते हैं, इस बारे में हमें जरूर लिखिएगा।

    अनिलः अब आपको घर से जुड़ी जानकारी देते हैं।

    दोस्तो, हम अपने घरों की दीवारों के रंग के बारे में घंटों सोचते हैं कि कौन सा रंग हमारे मूड के लिए सही रहेगा।

    डॉक्टर भी सर्जरी के दौरान सफ़ेद रंग के कपड़ों, पट्टी और बैंडेज का इस्तेमाल करते हैं ताकि एक सफ़ाई का भाव जगे। फॉस्ट फूड की दुकानें चमकीले रंगों की होती हैं- लाल या फिर पीले। और कुछ जेल की कोठरियों की दीवारें गुलाबी होती हैं ताकि क़ैदी को ज़्यादा ग़ुस्सा नहीं आए।

    ऐसा लगता है कि हम ये जानते हैं कि कौन सा रंग क्या काम करता है। मोटे तौर पर लगता है कि लाल रंग हमें एक दम चौंकाता है जबकि नीला रंग हमें शांत रखता है। कई तो इसे तथ्य भी मानते हैं लेकिन सवाल ये है कि क्या रंग हमारे मूड को उसी तरह बदलते हैं जैसा हम जानते हैं।

    वैज्ञानिक शोध के नतीजे मिश्रित हैं और कई बार पहले की आवधारणाओं को चुनौती देते हैं। लाल रंग के बारे में सबसे ज़्यादा अध्ययन हुआ है, इसकी तुलना ज़्यादातर नीले या फिर हरे रंग से की जाती है।

    कुछ अध्ययन बताते हैं कि लाल रंग का सामना करने पड़ लोग अपने काम को नीले या फिर हरे रंग की तुलना में बेहतर ढंग से अंजाम देते हैं। हालांकि कुछ अध्ययन में इसके ठीक विपरीत नतीजे भी मिले हैं।

    वेइतुंगः नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद अक्सर लोग परिवार के साथ आराम और सुकून की जिंदगी बिताने की ख्वाहिश रखते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें सपनों को पूरा करने की जिद होती है।

    यही जिद और जज्बा उन्हें उम्र की बेडिय़ों में भी नहीं जकड़ पाता। ऐसे ही हैं आदर्श नगर निवासी मोहम्मद इकराम खान, जिन्होंने भले ही उम्र के 83 बसंत देख लिए हों, लेकिन पढऩे की ललक आज भी बचपन की है। इसी के बूते पर ये आज एलएलबी कर चुके हैं और अब एलएलएम करने की चाहत है। शायद तभी तो कहा जाता है पढऩे की कोई उम्र नहीं होती...।

    वर्ष 1932 में जन्मे मो. इकराम की बीए की पढ़ाई पूरी करते ही सहकारिता विभाग में नौकरी लग गई थी। इसके चलते वह आगे पढ़ाई को वक्त नहीं दे सके। जिसकी पूर्ति उन्होंने सहायक रजिस्ट्रार पद से 1989 में सेवानिवृत्ति के बाद की। 2004-05 में उन्होंने उर्दू व उसके बाद इतिहास विषय में एमए की डिग्री भी हासिल की।

    इसके बाद इकराम खान ने एक निजी कॉलेज से 2011 में एक्स स्टूडेंट के रूप में एलएलबी की पढ़ाई शुरू की और सितंबर 2014 में द्वितीय श्रेणी में यह परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली, अब बस डिग्री की चाह है। आज उनकी उम्र करीब 83 वर्ष की हो चुकी है, लेकिन उनकी जिद है कि वह एलएलएम की पढ़ाई भी करें। हालांकि, अब शरीर का साथ उन्हें कमजोर करने लगा है।

    इकराम के एक बेटा व छह बेटियों का भरा-पूरा परिवार है और सभी शिक्षित व सम्पन्न है। बेटे मो. यासीन ने बताया कि शरीर में कैल्शियम की कमी होने के कारण पिता अब चल-फिर नहीं पाते हैं और तबीयत भी काफी खराब रहती है, लेकिन अभी वह एलएलएम करने की जिद करते हैं। उनका कहना है कि एलएलबी की डिग्री मिल जाए तो मरने से पहले उसे जरूर देख लूं।

    अनिलः वे बताते हैं कि शिक्षा जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। शिक्षा के जरिए सिर्फ नौकरी ही नहीं पाई जा सकती, बल्कि जीवन जीने का तरीका भी सीखा जा सकता है। चुनौतियों से निपटने के लिए शिक्षा ही आपको मजबूत बनाती है।

    वहीं भारत का नाम विश्व की शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। अमरीकी कृषि विभाग की रिपोर्ट में भारत की अर्थव्यवस्था के प्रति सकारात्मक संकेत देते हुए कहा गया है कि वर्ष 2030 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका होगा। भारत के प्रति निवेशकों में भरोसा बढ़ा है।

    अभी है आठवां स्थानफिलहाल अर्थव्यवस्था के लिहाज से भारत का आठवां स्थान है। ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी भी फिलहाल भारत से आगे हैं। हालांकि अगले 15 साल के अनुमान के आधार पर ये सभी देश भारत से पीछे होंगे।

    रिपोर्ट में दावा है कि 2030 तक भी अमरीका ही विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था होगा मगर वैश्विक परिदृश्य में इसका प्रभाव कम हो सकता है। इधर, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के भारत में प्रमुख पॉल काशिन का भी मानना है कि चालू वित्त वर्ष में भारत 7.2 प्रतिशत की प्रगति दर हासिल कर सकता है।

    वेइतुंगः बालीवुड खिलाड़ी का नाम तो वैसे भी एक के बाद एक ट्रेनिंग देने के लिए सामने आता रहता है, कभी वो डांस की ट्रेनिंग देते हैं तो कभी यंगस्टर्स को स्वीमिंग की कभी, थिएटर तो कभी कराटे की। जी हां बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय जल्द ही लड़कियों को मार्शल आर्ट सिखाएंगे। दरअसल, खिलाड़ी एक ऐसे 10 ट्रेनिंग सेंटर खोलने जा रहे हैं, जहां लड़कियों को मार्शल आर्ट सिखाया जाएगा।

    मार्शल आर्ट में रुचि रखने वाली लड़कियों के लिए खुशखबरी ये भी है कि इन सेंटर्स पर उन्हें फ्री में ट्रेनिंग मिलेगी। गौरतलब है कि अक्षय खुद भी मार्शल आर्ट के जाने माने खिलाड़ी हैं और ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके हैं ऐसे में वह चाहते हैं कि लड़कियां भी इस कला को सीख अपनी रक्षा स्वंय करना सीखें।

    बताया जा रहा है की अक्षय जब अपनी अगली फिल्म एक ऐसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने भष्ट्राचार से मुकाबले के लिए अपनी आर्मी बनाते हैं, इसी दौरान उनके जेहन में लड़कियों को उनकी सुरक्षा के लिए तैयार करने का खयाल आया। लिहाजा आज के दौर में अगर अक्षय जैसे लोग लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दें दे तो शायद रेप जैसी घटनाओं का आंकलन भी कम होगा। उम्मीद है खिलाड़ी का यह कदम कारगर सिद्ध हो।

    अनिलः क्या कभी आपने इस बारे में सोचा है। चलिए हम आपको बताते हैं।

    ब्रिटेन में हुए एक सर्वे में बेहद चौंकाने वाला परिणाम सामने आया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि आधे से अधिक विवाहित पुरुषों को उनकी सास आकर्षक लगती हैं, जबकि एक चौथाई ऐसे थे, जिन्‍हें अपनी सास के प्रति निकटता महसूस हुई।

    सर्वे 1500 पुरुषों पर किया गया। हर 10 में से 8 पुरुषों ने कहा कि अपनी सास से उनका बेहतर रिश्ता रहा है, साथ ही 10 में से 3 ने कहा कि इस रिश्‍ते में कहीं एक छिपा हुआ आकर्षण भी था। आधे पुरुषों का कहना था कि उनकी पत्‍नी की स्‍टाइल और कपड़े पहनने का सलीका कुल मिलाकर उनकी मां से बेहद प्रभावित था। 8 में से 1 ने दावा किया कि उनकी सास उनकी जीवनसंगिनी से कहीं अधिक स्‍टाइलिश या सजीली थीं।

    इस अध्‍ययन के लिए पीटर हान के साथ काम करने वालीं मनोवैज्ञानिक और लेखिका लिंडा पैपडोप्‍युलस की रिपोर्ट में कहा- ये निष्‍कर्ष देखने पर सचमुच बहुत दिलचस्‍प हैं। संस्‍कृति काफी अधिक युवा और उन्‍मुखी हो गई है, इसलिए कई पुरुष अपनी पत्‍नी की मां यानी सास के प्रति ऐसी राय रखते हैं।

    लेखिका के मुताबिक महिलाएं शायद इसे एक प्रशंसा के तौर पर ही लेंगी कि उनकी मां को आकर्षक माना गया है। साथ ही सर्वे से संकेत इस बात का भी है कि सलीका और सजीलापन एक पारिवारिक गुण है।

    वेइतुंगः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिनो के वादे को देखते हुए निवेशकों ने भारत में अपना निवेश करना शुरु कर दिया है। भारत में विदेशी निवेशकों को निवेश करने के लिए मोदी कई देशो की यात्रा भी कर रहे हैं।

    मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों को लागू करने की प्रतिबद्धता से उत्साहित विदेशी निवेशकों का भारत की पूँजी बाजार में इस साल अभी तक निवेश 81 हजार करोड़ रुपये के पार पहुँच गया है।

    सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड के आँकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने की 10 तारीख तक शेयर बाजार से 2392 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की लेकिन दूसरी तरफ ऋण बाजार से 337 करोड़ रुपये की बिकवाली की जिससे उनका शुद्ध निवेश 2054 करोड़ रुपये पहुँच गया।

    आँकड़ों के अनुसार निवेशकों की निवेश धारणा लगातार मजबूत रहने से पूँजी बाजार में विदेशी निवेशकों का निवेश वर्ष 2015 में अबतक 81 हजार करोड़ रुपये के पार 81030 करोड़ रुपये पर पहुँच चुका है। विदेशी निवेशकों ने वर्ष 2014 में ऋण बाजार में 1.59 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया। साथ ही इस दौरान वह 97054 करोड़ रुपये की इक्विटी के भी लिवाल रहे। इस प्रकार पिछले साल पूँजी बाजार में उनका शुद्ध निवेश 2.56 लाख करोड़ रुपये का रहा।

    अनिलः अब तकनीक से जुड़ी बात करते हैं। अगर आपको लंबे सफर पर जाना हो और आपके पास कार नहीं है तो कोई बात नहीं। क्योंकि इसी को ध्यान में रखते हुए अमेरिका के एक शोधकर्ता ने ऐसे जूते तैयार किए हैं, जो आपको कार जितना तेज दौड़ने में मदद करेंगे।

    इन बॉयोनिक बूटों को पहनकर आप 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकेंगे। खास बात यह है कि अगर ये जूते इंसान ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने लगे तो इससे सड़कों पर गाड़ियों से होने वाले बेवजह के जाम से मुक्ति मिल सकेगी और साथ ही पर्यावरण को अपेक्षाकृत कम नुकसान भी पहुंच सकेगा।

    शोधकर्ता कीहि सेयमोर ने ये जूते तैयार किए हैं। इनकी कीमत 16,000 रुपए के करीब है। उन्होंने बताया कि जूतों के पीछे एक स्प्रिंग लगा है, जो कंगारू की तरह छलांग लगाने में मदद करते हैं।

    यह एक धीमी चलने वाली कार की रफ्तार के बराबर दौड़ने में मदद करते हैं। सेयमोर बताते हैं कि वह बचपन से ही शुतुरमुर्ग जितना तेज दौड़ने की कल्पना किया करते थे और अब अंतत: उन्होंने ऐसा कर दिखाया है। सेयमोर कहते हैं कि वह तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक वह दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले जानवर के बराबर रफ्तार वाले उपकरण नहीं बना लेते।

    वेइतुंगः सोचिए कैसा हो अगर आपका बर्तन ही बता दे कि जो खाना आप खाने जा रहे है, वो आपके लिए सुरक्षित है या नहीं?

    चीनी कंपनी बायदू ने ऐसे ही इलेक्ट्रॉनिक चॉपस्टिक बाज़ार में उतारे हैं, जो खाने में डुबोने पर बता देते हैं कि उसमें इस्तेमाल किया गया तेल किस क्वालिटी का है।

    देखने में भी ये किसी पारंपरिक चॉपस्टिक की तरह ही लगता है।

    चीन में मिलावटी खाने के तेल की समस्या गंभीर है, ऐसे में ये उत्पाद वहां के लिए काफ़ी कारगर साबित हो सकता है।

    कंपनी ने स्मार्ट चॉपस्टिक के प्रोमोशन वीडियो में खाने का तापमान और उसमें मौजूद पोषक तत्वों को जांचते हुए दिखाया है।

    इससे सोडियम की मात्रा का पता चलता है जिससे उपयोगर्कताओं को नमक की मात्रा को संतुलित करने में मदद मिलेगी। इसे किसी भी कंप्यूटर की मदद से वाई-फाई और ब्लूटूथ से जोड़ा जा सकता है।

    ..........................

    अब प्रोग्राम में वक्त हो गया है, श्रोताओं के कमेंट शामिल करने का......

    हमारे पुराने श्रोता आजमगढ यू पी के सादिक आजमी ने अपने खत में कहा कि काफी लम्बे अंतराल के बाद आपनी प्रतिक्रिया देने का अवसर मिला हालांकि कार्यक्रम हर सप्ताह सुनता रहता हूं पर समय के अभाव के चलते गैर हाज़िर रहा । ञात हुआ कि केनिया मे गैंडे को किस प्रकार सिक्योरटी प्रदान की जारही है, वैसे देखा जाए तो यह अत्यन्त आवश्यक है, विलुप्त होती प्रजाति पर ध्यान ऩ दिया गया तो इन जानवरों को हम महज़ किताब के पन्नों पर ही देख पाएंगे,

    सलमान खान के पालतू कुत्ते की मौत की खबर दुखदायी लगी क्यूंकि जब कोई मनुष्य किसी जानवर को पालता है तो उससे उसका दिली लगाव रहता है, अगली रिपोर्ट से जाना कि अब प्रीति ज़िंटा अपनी शादीशुदा ज़िंदगी का आनंद लेने के प्रति तत्पर हैं जो बहुत आवश्यक है हम उनके सुखी जीवन की कामना करते हैं,

    BWF की रैंकिंग में पहली पाएदान पर नेहवाल का पहुंचना तमाम भारतियों के लिये गौरव की बात है,

    वर्तमान में तमाम भारतियों के तन मन पर IPL का बुखार है और हमारे क्लब भवन में भी काफी लोग हर रोज़ एकत्रित होकर इसका आनंद ले रहे हैं, और इस चहलपहल में आपने ञानवर्धक जानकारी दी और हमें पता चला कि पार्थिव पटेल की इसमे भूमिका क्या है,

    मानव मस्तिष्क को मज़बूती प्रदान करने की चीनी विधि पर दी गई जानकारी अत्यंत लाभकारी लगी, एयर इण्डिया में सिक्योर्टी के पदों पर नई भर्ती की खबर का देना तमाम तर इच्छुकों के लिये उपकारी कदम कहा जाएगा,

    आजके सभी जोक्स भी उम्दा लगे, और इस बार के प्रश्नों के उत्तर भी भेज रहा हूं आशा है प्राप्ति की सूचना देंगे, धन्यवाद।

    हमारे मानिटर , पश्चिम बंगाल न्यू हराइजन रेडियो लिस्नर्स क्लब के संपादक रविशंकर बसु ने आज पंकज श्रीवास्तव जी द्वारा पेश किये गए अंतर्राष्ट्रीय समाचार सुनने के बाद अनिल जी एवं ललिता जी द्वारा पेश साप्ताहिक "टी टाइम" प्रोग्राम का ताज़ा अंक मनोयोग से सुना। आज के प्रोग्राम के शुरुआत में केन्या में एक 40 साल का सफेद नर गैंडा के सुरक्षा के लिए 40 सशस्त्र सुरक्षा कर्मी तैनात का समाचार आपने हमें दिया है वह काफी महत्वपूर्ण खबर है । दुनिया में इस तरह विलुप्त प्रजाति के जानवरों को सुरक्षित रखना आज बहुत ही जरुरी है। अगर हम इन विलुप्त होने वाले जानवर के सुरक्षा के लिए कदम नहीं उठाएंगे तो आने वाले दिनों में यह गैंडे भी डाइनोसॉरस की तरह धरती से विलुप्त हो जायेंगे। इस नर गैंडे का समाचार मुझे आपकी वेबसाइट पर मौजूद उत्तर पश्चिम चीन के दुर्लभ किस्म वाले ऐन्टलोप की एक वीडियो का याद दिलाती है । इस वीडियो में उत्तर पश्चिम चीन के छिंगहाई प्रांत में अवस्थित छिंगहाई झील क्षेत्र के घास मैदान पर बसे हुए विरल जंगली जानवर ऐन्टलोप के संरक्षण के बारे में सीआरआई - हिंदी विभाग के विशेषज्ञ अनिल पाण्डेय जी का experience हमें देखने को मिला ।

    फिल्म स्टार सलमान खान के प्यारा कुत्ता का निधन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की नए रिलेशनशिप के बारे में जानकारी काफी अच्छी लगी । गरीब लोगों का घर अगर मूसलाधार बारिश से और या तूफान में उजार जाये तो वह कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन सलमान खान,आमिर खान,शाहरुख खान - इन खानों के कुत्ता या बिल्ली मर जाये तो बहुत बड़ी बात बन जाती है !

    आज सुना है कि अमरीका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ की सूची में भारतीय मूल के सत्य नडेला को पहले पायदान पर रखा गया है जो भारतवासियों के लिए ख़ुशी के बात है । भारतवासी के लिए यह बहुत ही ख़ुशी का बात है कि बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल फिर से वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी बन गई है।

    आज हेल्थ टिप्स में मस्तिष्क को आराम देने के लिए माइंडफुलनेस मेडिटेशन ध्यान के बारे में एक विस्तृत चर्चा करने के लिए आपको धन्यवाद ।

    आज खेल समाचार में भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने छह अलग-अलग आईपीएल टीमों में खेलकर जो नया रिकॉर्ड बनाया वह मेरा और मेरा बेटा उदित शंकर के हिसाब से काबिल-ए-तारीफ है। फिर भी अनिल सर को मेरा बेटा उदित शंकर बोल रहा है कि उन्होंने (पार्थिव पटेल)जब किसी टीम में खेला है ,सिर्फ़ चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़के,हर टीम हारी है। अब इस टूर्नामेंट को ही देख लीजिये। उदित शंकर का फेवरिट टीम है चेन्नई सुपर किंग्स। मैं तो मेरा प्राइवेट टूइशन की वजह आईपीएल नहीं देख पता हूं।

    अनिल जी,आज आपने मेरे बेटे को जो कुंफु पांडा कार्टून फिल्म के बारे में बोला वो फिल्म उसने पहले ही देखा था। मेरा बेटा तो बहुत ही खुश हुआ कि आप उसे आने वाले कोई एक प्रोग्राम में चाइनीज जोक सुनाएंगे ।(मेरा बेटा आप से बात करने के लिए बहुत उत्सुक है)।

    हमारे पुराने श्रोता सुरेश अग्रवाल ने अपने खत में कहा कि बहरहाल, देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों का ज़ायज़ा लेने बाद हमने साप्ताहिक "टी टाइम" का भी खूब लुत्फ़ उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत केन्या में लुप्तप्राय मादा गेण्डे सुडान की सुरक्षा हेतु किये जा रहे विशेष प्रयासों की जानकारी से किया जाना अच्छा लगा। अपने प्यारे कुत्ते वीर की मृत्यु पर अभिनेता सलमान ख़ान द्वारा ट्वीट किया जाना अच्छी बात है, परन्तु राजस्थान में काले हिरण का शिकार किया जाना भी इन्हीं के नाम है। इसलिये प्राणीमात्र के लिये उनके मन दयाभाव के ज़ज़्बे की बात करना शायद बेमानी होगा। प्रीति जिन्टा को जीवन में कोई मिल गया, यह अच्छी बात है। अमेरिका में सर्वाधिक वेतक प्राप्तकर्ता सीईओ बनने पर श्री नडेला को हार्दिक बधाई। बैडमिन्टन में विश्व में नम्बर वन बनीं सायना नेहवाल के अलावा के.श्रीकान्त द्वारा भी अपना स्थान बरकरार रखने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं। आईपीएल क्रिकेट में पार्थिव पटेल द्वारा स्थापित अनूठे कीर्तिमान की जानकारी देने के लिये भी आपका आभार। सर्वोपरि मानसिक थकान दूर करने में कारगर चीनी योग पाठशालाओं से निकली माइण्ड फुलनेस मेडिटेशन विधि की जानकारी अत्यन्त महत्वपूर्ण होते हुये भी, इसलिये सतही कही जायेगी कि आज बतलायी जानकारी के आधार पर इसकी शुरुआत करना सम्भव नहीं। कृपया अगले कार्यक्रम में यह भी बतलायें कि क्या बिना प्रशिक्षक के इसकी शुरुआत करना उचित होगा ? एयर इण्डिया को सेक्युरिटी एजेन्ट्स की आवश्यकता है, वाला समाचार मुफ़्त में विज्ञापन करने जैसा लगा। कार्यक्रम में पेश तीनों हंसगुल्ले गुदगुदाने में कुछ-कुछ कामयाब रहे। कृपया बतलाने का कष्ट करें कि -सवाल-

    ज़वाब को पहेली बनाने की घोषणा कब करने जा रहे हैं। धन्यवाद।

    श्रोताओं के कमेंट यही तक...आप सभी का शुक्रिया.........

    अब बारी है जोक्स यानी हंसगुल्लों की।

    लीजिए पेश हैं हंसगुल्ले।

    .पंडित- आपकी बेटी की मंगल दशा सही ना होने के कारण उनकी शादी नहीं हो रही है,संता- चलो ठीक मैं ISRO में जा कर अपनी बेटी के मंगल की पोजिशन रीसेट करवा लेता हूं!!संता रॉक पंडित शॉक

    दूसरा जोक...

    संता- कौन कहता है सिर्फ मोहब्बत में जान जाती है बंता- मैं कहता हूं संता- कमबख्त कभी दरवाजे में अंगुली आ जाएं तो भी जान निकल जाती है।

    तीसरा जोक...

    संता- कहते हैं, अगर पति परमेश्वर है!!! बंता- तो बॉयफ्रेंड को भी छोटा-मोटा भैरो बाबा माना जाना चाहिए।

    हंसगुल्ले यही तक...उम्मीद है आपको पसंद आए होंगे।

    अब सवाल-जवाब की बारी है, हमने पिछले सप्ताह दो सवाल पूछे थे,

    पहला सवाल है.. अमेरिका में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ कौन हैं।

    दूसरा सवाल है.....विकेट कीपर पार्थिव पटेल ने क्या रिकार्ड बनाया है।

    पहले सवाल का जवाब.....भारतीय मूल के सत्य नडेला, जो कि मॉइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं।

    दूसरे सवाल का जवाब.....पार्थिव पटेल ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सिर्फ आठ सीजन के भीतर ही छह अलग-अलग आईपीएल टीमों से ये टूर्नामेंट खेला हो।

    इन सवालों का सही जवाब हमें भेजा है ,अवधेश कुमार ,मधुबानी ,बिहार , सुरेश अग्रवाल ,आडिसा ,रंवेशंकर बसू , पश्चिम बंगाल ,सादिक आजमी ,आजमगढ यू पी ,और इत्यादि ।

    आप सभी का शुक्रिया,

    अब आज के सवालों का वक्त हो गया है...

    पहला सवाल है.. किस देश के शोधकर्ता ने तेज दौडने वाले जूते तैयार किये हैं ।

    दूसरा सवाल है....बालीबुड से कौन से अभिनेता लड़कियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देंगे ।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn.

    ...... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें। ........म्यूजिक........

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही ...अगले हफ्ते फिर मिलेंगे.....चाय के वक्त......तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए। नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर,चाइ च्यान.....

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040