Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 150414 (अनिल और वेइतुंग)
    2015-04-14 10:30:32 cri

    अनिल- टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ..चाय की आवाज .........आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में शादी में आठवां फेरा लेने पर सरकार आर्थिक मदद करेगी। यह फेरा दरअसल में नव दंपती के इस शपथ के लिए होगा कि वे कन्या भ्रूण हत्या नहीं करेंगे, महिलाओं का सम्मान करेंगे और महिलाओं की सुरक्षा में सहयोग देंगे।

    हालांकि अभी स्पष्ट नहीं किया है कि यह आर्थिक मदद कितने की होगी। मुख्यमंत्री ने असमान लिंगानुपात की समस्या से जूझ रहे हरियाणा के लिए इस अनूठे सूत्र का ऐलान रविवार को पंचकूला में 'फोरम फॉर अवेयरनेस ऑफ नेशनल सिक्यूरिटी' विषय पर सेमिनार में हिस्सा लेते हुए किया।

    अफसरों का कहना है कि यह अच्छी कोशिश है और समाज इसे गंभीरता से अपनाता है तो अच्छे परिणाम सामने आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्त्री-पुरुष का असंतुलन भी देश के आंतरिक खतरों में एक है।

    अभिनेत्री मल्लिका सेहरावत जल्द ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़ जाएंगी। मल्लिका ने यह फैसला फ्रांस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद लिया। वह भी फ्रांस के न्योते पर पेरिस गई हैं।

    वाकई में बहुत अच्छी खबर कही जा सकती है।

    अनिलः दोस्तो, अभी तक लोगों ने दूध में पानी और पानी में दूध की मिलावट की बात तो सुनी होगी। लेकिन अमेरिकी राज्‍य ओहायो में दूध में दूध मिलाए जाने का मामला सामने आया है।

    यहां के बच्‍चों के अस्‍पताल में सेंटर फॉर बायोबिहेवरियल हेल्‍थ रीसर्च इंस्‍टीट्यूट के विशेषज्ञों ने ऑनलाइन खरीदे जाने वाले ब्रेस्‍ट मिल्‍क के 10 नमूनों में गाय का दूध की मिलावट पाई है।

    विशेषज्ञों के मुताबिक ऑनलाइन खरीदे जाने वाले ब्रेस्‍ट मिल्‍क में गाय के दूध की मिलावट बड़ी मात्रा में की गई थी। ऐसे दूध से किसी भी नवजात बच्चे को एलर्जी होने का खतरा है, साथ्‍ा ही वो गाय के दूध को पचा नहीं पाएंगे। इसके अलावा कोई बच्चा अगर एलर्जीग्रस्‍त हो गया है और उसे बार-बार ऐसा मिलावटी दूध मिलाया जाएगा तो उसका जीवन खतरे में पड़ सकता है।

    शोधकर्ताओं ने पिछली बार अपने निष्‍कर्ष में पाया था कि इंटरनेट पर ऑनलाइन मानव स्‍तन का दूध तलाशने वाले 21 फीसदी लोग ऐसा इसलिए करते हैं, क्‍योंकि उनके बच्‍चे किन्‍हीं चिकित्‍सीय अवस्‍था में होते हैं।

    पिछली बार हुए शोध में भी पाया था कि ऑनलाइन खरीदे जाने वाले दूध के 75 फीसदी से अधिक नमूनों में बैक्‍टीरिया शामिल था और ये वायरल से भी दूषित था।

    अमेरिका के ड्रग प्रशासन ने 2010 में चेताया था कि ऐसा अनपाश्‍चुराइज्‍ड दूध जो शिशु की मां की बजाय अन्‍य स्‍त्रोतों से जुटाया गया हो,सेहत के लिए नुकसानदायक होता है।

    नए शोध में भी मिले चौंकाने वाले परिणामों ने एक बार फिर साफ इशारा कर दिया है कि अगर लोग अपने बच्चों की सलामती चाहते हैं तो उन्हें दूध को खरीदने में काफी ज्यादा सतर्क रहना होगा।

    वेइतुंगः उधर एक क्षुद्रग्रह (एस्टेरायड) का नाम दुनिया की सबसे छोटी उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता और लड़कियों की शिक्षा की बड़ी पैरोकार पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई के नाम पर रखा गया है।

    कैलीफोर्निया स्थित नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेट्री के खगोलविज्ञानी एमी मैनजर ने क्षुद्रग्रह 316201 का नाम मलाला रखा है।

    खगोलविज्ञानी मैनजर ने कहा कि मेरे एक साथी ने मुझे यह बताया था कि बहुत ही कम क्षुद्रग्रह ऐसे हैं जिनका नाम समाज में अपने महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए स मान पाने वाली किसी महिला के नाम पर रखा गया हो।

    खगोलविद् मैनजर ने मंगल और बृहस्पति ग्रहों के बीच क्षुद्रग्रहों की पट्टी में इस क्षुद्रग्रह को खोजा है। इस कारण इस क्षुद्रग्रह के नामकरण का अधिकार भी उन्हीं के पास है।

    अनिलः अब तकनीक से जुड़ी बातें

    टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया TRAI ने गुरुवार को नेशनल रोमिंग काल और टैक्सट मैसेज के टेरिफ घटा दिए हैं। आपरेटर्स को घटार्इ गर्इ नर्इ टेरिफ दरें 1 मर्इ 2015 से लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए है।

    TRAI के इस निर्णय से काॅल चार्जेज में बीस प्रतिशत और एसएमएस चार्जेज 75 प्रतिशत कम हो जाएंगे। मोबाइल रोमिंग पर रहने वाले करोंड़ों सब्सक्राइबर्स को इस निर्णय से फायदा होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि TRAI के इस निर्णय के अनुरूप अगर मोबाइल ट्रैफिक नहीं बढता है तो रेवेन्यू में 34 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है। मालूम हो कि 8 हजार करोड़ के कुल रेवेन्यू में से 6% रेवेन्यू रोमिंग से ही आता है।

    बताते चलें कि भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया वे प्रमुख कंपनियां हैं जिनके पास सबसे ज्यादा रोमिंग ग्राहक हैं।

    TRAI संशोधित नर्इ मोबाइल रोमिंग दरें इस प्रकार होंगी।

    लोकल आउटगोइंग कॉल

    1 रुपए प्रति मिनट से घटकर 80 पैसे प्रति मिनट

    लाॅन्ग डिस्टेंस या इंटर सर्कल आउटगोइंग काॅल

    1.50 रुपए प्रति मिनट से घटकर 1.15 रुपए प्रति मिनट

    इनकमिंग कॉल

    75 पैसे प्रति मिनट से घटकर 45 पैसे प्रति मिनट

    लोकल आउटगोइंग sms

    1 रपए प्रति sms से घटकर 25 पैसे प्रति sms

    लान्ग डिस्टेंस या इंटर सर्कल आउटगोइंग sms

    1.50 रपए प्रति sms से घटकर 38 पैसे प्रति sms

    वेइतुंगः रोमिंग के बारे में जानकारी के वक्त हो गया है, अगली जानकारी का। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम लोगों को व्हाट्सऐप पर आ रहे 'बैलेंस इंक्वायरीÓ वाले एक ऐप से सचेत करते हुए कहा है कि उसने ऐसा कोई ऐप नहीं बनाया है और लोग इसका इस्तेमाल अपनी जिम्मेवारी पर करें।

    केंद्रीय बैंक ने बताया कि उसे पता चला है कि मैसेजिंग सेवा देने वाले व्हाट्स ऐप पर आजकल एक ऐसे ऐप का विकल्प आ रहा है जो किसी भी बैंक के ग्राहकों को बैलेंस इंक्वायरी की सुविधा देने का दावा करता है।

    उसने बताया कि इस पर आरबीआई का लोगो और 'ऑल बैंक बैलेंस इंक्वायरी' शीर्षक है जिसके तहत कई बैंकों के नाम और उनके सामने मोबाइल या कॉल सेंटर के नंबर दिए गए हैं।

    आरबीआई ने बयान में कहा कि आम लोगों को सलाह दी जाती है कि यदि वे इस ऐप का इस्तेमाल करते भी हैं तो ऐसा वे अपनी जिम्मेदारी पर करेंगे।

    अनिलः नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के लगातार प्रदूषण पर चिंता जताए जाने के बाद अब यह मसला सभी के लिए चिंता का सबब बन गया है और बढ़ती गाडिय़ों की समस्या से निपटने के लिए विदेशों की तर्ज पर देश में भी साइकिल की अहमियत बढऩे लगी है।

    राजधानी में प्रदूषण लगातार बढऩे के कारण एनजीटी ने दिल्ली में डीजल की दस वर्ष पुरानी गाडिय़ों पर रोक लगा दी है।

    लेकिन यह समस्या का एक अस्थाई हल है और परिवहन को आसान बनाने के लिए किसी ऐसे विकल्प की जरूरत है जिससे पर्यावरण को बचाने के साथ ही समाज को भी इसका फायदा मिल सके और ऐसे मे दोपहिया वाहन साइकिल की अहमियत पर चर्चा होने लगी है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पिछले दिनों पर्यावरण से जुड़े एक समारोह को संबोधित करते हुए लोगों को साइकिल का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी।

    उन्होंने कहा कि सप्ताह में कम से कम एक दिन साइकिल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। 21 वीं सदी में बढ़ते प्रदूषण से जहरीली होती हवा के चलते साइकिल एक बार फिर से लोगों को पसंद आनी शुरु हो गई है।

    एक अनुमान के मुताबिक प्रतिवर्ष पांच करोड़ गाडियों की तुलना में 10 करोड़ साइकिल का उत्पादन हो रहा है। दुनिया में चीन,बेल्जियम,नार्वे, अमेरिका, जापान, जर्मनी,स्विट्जरलैंड, डेनमार्क, स्वीडन, फिनलैंड और हालैंड में सबसे अधिक साइकिल चलाई जाती है ।

    हालैंड साइकिल के इस्तेमाल में सबसे आगे है। तेजी से विकसित हो रहे भारत में साइकिल को विकास की दौड़ में काफी पीछे छोड़ दिया गया है।

    टेरी और साइकिल उत्पादक संघ के एक सर्वेक्षण के मुताबिक देश में वर्ष 2001 से 2011 के बीच ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में साइकिल खरीद का प्रतिशत मात्र तीन फीसदी बढ़ा जबकि गांवों में गाडिय़ों की खरीद इस दौरान 11 और शहरों में 15 फीसदी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

    वेइतुंगः चीन की तुलना में भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में साइकिल की खरीददारी और इस्तेमाल लगभग आधा है। चीन में करीब 37. 2 फीसदी लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते है।

    उसके सबसे अधिक जनसंख्या वाले शहर शंघाई में साइकिल का इस्तेमाल सर्वाधिक है। भारत में पिछल दशक में साइकिल रखने वालों की संख्या में मात्र एक प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। वर्ष 2011 में 45 फीसदी लोगों के पास साइकिल थी जबकि 2001 में 44 प्रतिशत लोगों के पास ही साइकिल थी।

    देश में प्रति एक हजार लोगों पर 100 साइकिलें हैं जबकि चीन में यह आंकड़ा 150 है।

    बताते हैं कि वित्त वर्ष 2010-11 में साइकिल का उत्पादन 1.45 करोड़ यूनिट था जो 2014-15 में बढ़कर 1.55 करोड़ यूनिट पर पहुंच गया। यानि कि चार सालों में 10 लाख उत्पादन ही बढ़ा है।

    उन्होंने कहा कि देश में साइकिल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिये सुरक्षित सड़कें और ट्रैक बनाने की जरूरत है।

    विशेषज्ञों का कहना है कि साइकिल परिवहन का एक आसान साधन होने के साथ ही कई लोगों के लिये फिटनेस से बढ़कर मौजूदा समय की एक जरूरत बन चुकी है और इसे बढ़ावा देने की जरूरत है।

    अनिलः इसके लिये आवश्यक आधारभूत ढांचे को विकसित करने की जरूरत है। वल्र्ड वाच इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के अनुसार साइकिल का इस्तेमाल शहरी क्षेत्रों में कई समस्याओं का हल बन सकती है।

    कार्य स्थलों पर साइकिल का इस्तेमाल ध्वनि प्रदूषण ,वायु प्रदूषण समाप्त करने के साथ पैसे की बचत, दुर्घटनाओं में कमी लाने और सेहत सुधारने में भी मदद करेगा।

    चलिए अब वक्त हो गया है, खेल की खबरों का।

    भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ फेमिली सर्किल कप खिताब जीत लिया।इसके साथ ही सानिया सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त महिला युगल खिलाड़ी हो गईं।

    सानिया यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी भी बन गईं। शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में केसी डेलाक्वा और दारिजा जुराक की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-4 से हरा दिया।

    सानिया युगल या एकल किसी भी वर्ग में सर्वोच्च विश्व वरीयता पाने वाली पहली भारतीय और चौथी एशियाई महिला खिलाड़ी बन गईं। सानिया से पहले जापान की आई सुगियामा, चीन की पेंग शुआई और चीनी ताइपे की हसीएह सू वेई ही विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने में सफल रही हैं। मैच के बाद ट्रॉफी लेते हुए सानिया ने कहा, "दुनिया में नंबर-1 बनना किसी भी बच्चे के लिए सपने के सच होने जैसा होता है।"

    सानिया ने कहा, "यह उपलब्धि में हिंगिस से बेहतर किसी अन्य के साथ हासिल करने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी। जब हम यहां आए थे तो हमारे दिमाग में एक ही बात थी, शीर्ष पर पहुंचना और हिंगिस ने वास्तव में इसमें मेरी बहुत मदद की। उन्होंने मुझे बीते कुछ कठिन सप्ताहों में काफी मदद की।" पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त महिला एकल खिलाड़ी हिंगिस की सराहना करते हुए सानिया ने कहा, "मैं आपको बूढ़ी होने का अहसास नहीं कराना चाहती।

    मैं जब बच्ची थी तब से आपको खेलते हुए देख रही हूं। तब आप अधिकांश लड़कियों की आदर्श थीं। आपने यह कारनामा मात्र 15 वर्ष की आयु में कर दिया था।" गौरतलब है कि इस वर्ष लगातार तीसरा खिताब जीतने वाली सानिया-हिंगिस की जोड़ी को वर्ष के आखिरी टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स में पहले ही शीर्ष वरीयता दी जा चुकी है।

    वेइतुंगः उधर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पिछले दिनों दक्षिण कोरिया को 4-1 (6-3) के अंतर से हराकर 24वें सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट का कांस्य पदक जीत लिया।

    तीसरे-चौथे स्थान के लिए हुए इस मैच में निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर रहीं। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट से मैच का फैसला हुआ।

    भारतीय गोलकीपर पी. आर श्रीजेश मैच के हीरो साबित हुए जिन्होंने शूटआउट में तीन गोल बचाए।

    शूटआउट में भारत की ओर से आकाशदीप सिंह, सरदार सिंह, रुपिंदर पाल सिंह और विरेंद्र लाकड़ा ने गोल दागा। इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में हैट्रिक गोल करने वाले निकिन थिमैय्या ने मैच के 10वें मिनट में भारत को पहली बढ़त दिलाई।

    कोरिया के ह्योसिक यू ने हालांकि नौ मिनट बाद ही एक पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

    सतबीर सिंह ने 22वें मिनट में भारत को 2-1 से आगे किया लेकिन ह्यूनवू नैम (28वें मिनट) की बदौलत कोरिया एक बार फिर बराबरी हासिल करने में कामयाब हो गया।

    टूर्नामेंट में इससे पूर्व भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-2 और कनाडा को 5-3 से हराया था। वहीं, मलेशिया और न्यूजीलैंड से उसे हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच 2-2 से बराबर रहा था।

    अनिलः स्पोर्ट्स संबंधी खबरों के समय हो गया है, हेल्थ टिप्स का।

    आंखों में जलन, खुजली व असहजता महसूस हो या दिखने में धुंधलापन लगे तो ये ड्राई आई के लक्षण हो सकते हैं। यह रोग दो प्रकार का होता है, अस्थायी और क्रॉनिक (ड्राई आई सिंड्रोम)। यदि इसका समय पर इलाज न कराया जाए तो संक्रमण होने व रोशनी जाने का खतरा रहता है।

    एयर कंडीशनर (एसी) में लंबे समय तक रहने, ठंडी हवाओं और घंटों स्क्रीन पर नजरें टिकाए रखने से भी ऐसा हो सकता है।

    पलकों की सबसे बाहरी परत तैलीय होती है जो आंसुओं को तेजी से वाष्पीकृत होने से रोकती है। यदि ये परत सूखने लगे तो ड्राई आई सिंड्रोम की समस्या हो सकती है।

    एयर कंडीशनर में लंबे समय तक न बैठें। आंखों के लिए लुब्रीकेंट्स का प्रयोग करें। थोड़ी-थोड़ी देर में पलकों को झपकाते रहें। कम्प्यूटर या लैपटॉप पर काम करते समय एंटीग्लेयर चश्मे का प्रयोग करें। दिन में तीन से चार बार आंखों को ठंडे पानी से धोएं। गंदे हाथों से आंखों को न छुएं। ज्यादा तकलीफ होने पर नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाएं।

    ........

    दोस्तो, आज के प्रोग्राम में जानकारी और सूचना देने का सिलसिला यही संपन्न होता है।

    अब लीजिए पेश हैं श्रोताओं के कमेंट......

    पहला ई-मेल हमें आया है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल का। वे लिखते हैं कि देश-दुनिया के ताज़ा समाचारों के बाद पेश साप्ताहिक "टी टाइम" का आगाज़ हर बार की तरह आज भी अहम जानकारियों के साथ हुआ, परन्तु मुश्किल यह है कि इन दिनों सीआरआई हिन्दी के "आज का लाइफ़स्टाइल" और "सण्डे की मस्ती" आदि का ढ़र्रा भी "टी टाइम" जैसा ही है। इसलिए कार्यक्रमों में कुछ एकरसता सी महसूस होने लगी है। कृपया कार्यक्रमों को कुछ अलग ढ़ंग से पेश करें, तो श्रोताओं की रूचि बढ़ेगी।

    वैसे इटली में बर्फ़ के सितम की कहानी सुन कर काफी आश्चर्य हुआ। अठारह घण्टे में सौ फुट बर्फ़ का गिरना वास्तव में प्रलयंकारी प्रतीत होता है । जापान की 117 वर्ष की बूढ़ी दादी ओकावा के निधन की जानकारी देते समय आपने उन्हें दुनिया की सबसे उम्रदराज़ महिला बतलाया, वहीं आज के अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों में आपने पेरू में विश्व की सबसे आयु वाली महिला की मृत्यु होने का समाचार दिया। अब आप ही बतलाइये कि हम किसे सही मानें ? कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश में सही घटना को भी अप्रैलफूल समझ लेने की बात दुर्भाग्यपूर्ण लगी। ईरान में उस महिला को माफ़ कर दिये जाने के समाचार से मन को राहत मिली, जो कि पुरुषों का मैच देखने चली गई थी। विज्ञापनों वाले एप्प स्मार्टफ़ोन तथा उसकी बैटरी के लिये कितने घातक हैं, आगाह करने के लिये शुक्रिया। और हाँ, नौकरी छूट जाने पर भी फ़ोन बिल की चिन्ता से निज़ात दिलाने वाली कम्पनी इनग्राम का हृदय से आभार। ब्रश किये बिना बेड-टी लेना सेहत के लिये कितना नुकसानदेह हो सकता है, जानकारी भी श्रोताओं के प्रति आपकी चिन्ता को दर्शाती है। सर्वोपरि यह जान कर तो ख़ुशी का ठिकाना ही न रहा कि भारत सन 2024 के ओलम्पिक खेल अपने यहाँ अहमदाबाद में कराने को आतुर है। आज के हंसगुल्ले भी लाज़वाब थे। धन्यवाद।

    ....वहीं पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु ने भी हमें मेल भेजा है। बसु जी ने क्या लिखा है, आइए जानते हैं।

    ....

    साप्ताहिक "टी टाइम" प्रोग्राम बेहद ही ज्ञानवर्धक और अच्छा है। इसकी सुंदर प्रस्तुति तथा महत्वपूर्ण विषय मुझे अपनी ओर आकर्षित करते है। आज के प्रोग्राम के शुरुआत में आपने इटली में हुई भारी बर्फबारी को लेकर जो चर्चा की उसे सुनकर हम बहुत हैरान हो गए क्योंकि प्रकृति का मन मौजी बहुत ही अद्भुत है । जब हम लोग यहां बंगाल में गर्मी से काहिल हो रहे है तब इटली में बर्फ का सितम जारी है।

    यह खबर सुनकर बहुत ही दुःख हुआ कि दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला जापान के मिसाओ ओकावा पिछले बुधवार यानी 1 अप्रैल को इस दुनिया को छोड़कर चली गई । गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में स्थान पाने वाली ये वृद्ध महिला ने 117 साल तक इस दुनिया की खूबसूरती को देखी है। मैं मिसाओ ओकावा के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पिछले 1 अप्रैल को यूपी के कानपुर शहर के एक रेलवे स्टेशन पर मिली 24 साल के युवक अंकित की लाश को लेकर आपने हमे जो खबर सुनाया वह बहुत दुखदायक है। आज तकनीक संबंधी ख़बरों में आपने हमे बताया कि ज्यादातर फ्री एप डाउनलोड करने की वजह से हमारे स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी ख़तम हो जाती है । यह जानकारी हम सभी के लिए काफी सूचनाप्रद और लाभदायक भी है ।

    आज हेल्थ टिप्स में आपने हमें ज्यादा चाय-कॉफी पीने से हमारे शरीर पर क्या असर पड़ती है इस बारे में ढेर सारी जानकारियां दी है। बेड टी हमारे सेहत के लिए कितना हानिकारक है ,इस बारे तो मुझे पहले कोई धारणा नहीं था । अब यह जानकारी सुनकर मेरी पत्नी सुदेष्णा तो मुझे कहा कि कल सुबह से तुम्हारा बेड टी एकदम बंद! आज बेड टी को लेकर खासकर ज्यादा चाय-कॉफी पीने से हमारे शरीर पर इसका बुरा प्रभाव को लेकर जो जानकारी आज दिया,मुझे लगता है कि वह सिर्फ़ मुझे नहीं बल्कि सभी श्रोताओं के लिए फायदेमंद होगा।

    अनिल जी,मैं आपसे एक उत्तर जानना चाहता हूं कि चाय-कॉफी इतना हानिकारक है - यह जानकर भी क्या आप चाय की चुस्कियां लेते हुए इस फेवरिट प्रोग्राम का नाम "टी टाइम" और रखेंगे?

    आज के प्रोग्राम में आपने हमें एक खुशखबरी सुनाया कि भारत सरकार अब 2024 ओलपिंक की मेजबानी करने का दावा ठोकने की तैयारी कर रहा है। यह समाचार हम भारतवासी के लिए बहुत ही उत्साहवर्धक है क्योंकि भारत ने अभी तक कभी ओलंपिक खेलों की मेजबानी नहीं की है। यह सच है कि ओलंपिक खेलों में हमारे देश भारत के परफॉरमेंस बहुत ही निराशाजनक है। पिछले 2012 लंदन ओलंपिक की पदक तालिका में भारत को 55वां स्थान मिले थे और साल 1996 से लेकर 2012 तक भारत ने ओलंपिक में कुल 20 पदक ही जीते हैं। यदि 1.2 अरब की जनसंख्या को ध्यान में रखा जाए तो 20 पदकों को नगण्य ही कहा जाएगा। फिर भी भारत ने 2024 ओलंपिक खेलों को आयोजित करवाने के लिए आईओसी को पेशकश भेजी है जो आम भारतवासी के लिए बहुत ही गर्व की बात है।

    कुल मिलाकर एक सुंदर प्रस्तुति हेतु आपको धन्यवाद।

    वहीं देवाशीष गोप ने भी मेल भेजकर प्रोग्राम के बारे में टिप्पणी की है।

    बिहार से डॉ. हेमंत कुमार ने हमें एक लंबा जोक भेजा है, हम इसे अगले प्रोग्राम में शामिल करेंगे।

    ...धन्यवाद, आप सभी का, हमें इतने विस्तार से पत्र और ई-मेल भेजने के लिए।

    कमेंट्स के बाद बारी है, हंसी मजाक की। लीजिए दोस्तो पेश हैं, हंसगुल्ले।

    अगर मुझे लॉटरी लगी तो तुम क्या करोगी?

    पत्नी- आधे पैसे लेकर हमेशा के लिए मायके चली जाऊंगी। फिर मैं भी खुश, आप भी खुश।

    पति- आज 20 रुपए की लॉटरी लगी है। ये पकड़ 10 रुपए और कटा मायके का टिकट।

    दूसरा जोक....

    .एक बार भूकंप के झटके से पलंग पर सोई हुई महिला नीचे गिर पड़ी तो पति महोदय ने कहा- क्या हुआ भागवान! पत्नी बोली- भूकंप का झटका आने से मैं गिर गई। पति- भूकंप से झटके तुम गिरी, या तुम्हारे गिरने से भूकंप आ गया।

    लीजिए अब पेश है अंतिम जोक....

    संता: वहां जो आदमी बैठा है, उससे मेरी दुश्मनी है। बंता: वहां तो 4 आदमी बैठे हैं। संता: वह जिसने शर्ट पहनी है। बंता: शर्ट तो सबने पहनी है। संता: अरे, जो बात कर रहा है। बंता: बात तो सब कर रहे हैं। संता ने गुस्से में पिस्टल निकाली और 3 आदमियों को गोली मार दी। फिर वह बोला- वह जो रह गया है, उसको मैं नहीं छोड़ूंगा।

    हंसगुल्ले यही तक...उम्मीद है आपको पसंद आए होंगे।

    अब सवाल-जवाब की बारी है, हमने पिछले सप्ताह दो सवाल पूछे थे,

    पहला सवाल था... हाल में किस महिला का निधन हुआ

    सही जवाब ह....दुनिया की सबसे उम्र की 117 वर्षीय जापानी महिला. मिसायो ओकाया का निधन हुआ।

    दूसरा सवाल था.... भारत सरकार 2024 ओलंपिक के लिए क्या तैयारी कर रही है, और क्यों

    सही जवाब है- भारत 2024 ओलंपिक की मेजबानी करना चाहती है, इसके लिए अहमदाबाद शहर में गेम्स करवाने की होगी कोशिश।

    ....

    इन सवालों का सही जवाब हमें भेजा है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल, पश्चिम बंगाल से रवि शंकर बसु, देवाशीष गोप और बिहार से हेमंत कुमार आदि ने।

    आप सभी का शुक्रिया,

    अब आज के सवालों का वक्त हो गया है...

    पहला सवाल है.. भारत के किस राज्य में शादी का आठवां फेरा लेने पर मिलेगी आर्थिक मदद।

    दूसरा सवाल है.....पाकिस्तानी किशोरी मलाला युसूफजई के बारे में क्या खबर हैं।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn.

    ...... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें। ........म्यूजिक........

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही ...अगले हफ्ते फिर मिलेंगे.....चाय के वक्त......तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए। नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर,चाइ च्यान.....

    ,,,,

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040