Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-04-05
    2015-04-15 09:26:45 cri

     


    हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आप का स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को पेश करने में मेरा साथ दे रही है मेरी सहयोगी वनिता जी...।

    वनिता- दोस्तों, आप सभी को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।

    अखिल- चलिए... अब हम आरंभ करते हैं हमारी मस्ती की पाठशाला पर उससे पहले पढ़ें जाएंगे आपके प्यारे खत और लेटर्स।

    अखिल- दोस्तों, हमें पहला पत्र मिला हैं केसिंगा, ओडिशा से हमारे दोस्त सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश जी ने अपने पत्र में लिखा हैं.... ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों के बाद पेश साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" के तहत मनोरंजन के साथ आज भी उपयोगी जानकारी प्रदान की गई, परन्तु आज भी आप भूल गये कि पाकिस्तान की सानिया और मुक़द्दस नामक बहनों द्वारा जस्टीन वीवर के मशहूर गीत बेबी गाये जाने की जानकारी सीआरआई पर प्रसारित की जा चुकी थी। पता नहीं आपकी क्या मज़बूरी है कि आपको यूं प्रसारित सामग्री की पुनरावृत्ति करनी पड़ती है ! बहरहाल, कार्यक्रम की शुरुआत एक सुमधुर चाइनीज़ सॉन्ग से किया जाना अच्छा लगा। भारत में माइकल जैक्सन के मुरीद ट्रैफिक इन्स्पेक्टर रणजीत सिंह का किस्सा काफी लाज़वाब लगा। दो सौवें टेस्ट मैच के दौरान सचिन तेन्दुलकर द्वारा पहनी गई जर्सी का नीलामी में लाखों का होना स्वाभाविक ही था। हाँ, याददाश्त और सूँघने की क्षमता के मामले में हाथियों का कुत्तों से अव्वल होना, हमारे लिये बिलकुल नयी जानकारी थी। क्रिकेट विश्वकप के दस रोमांचक किस्से भी लाज़वाब लगे। प्रेरक कहानी में लड़के को दार्शनिक सुकरात द्वारा समझाया गया सफलता का राज़ वाक़ई प्रेरक लगा। हंसने के पांच नहीं, और भी होते हैं फ़ायदे। चटपटे जोक्स में सरदार और समोसे वाले जोक के अलावा सास-दामाद वाला जोक भी कुछ कम नहीं था। ऑडियो वाले तथा शराब के पैग में मच्छर वाले जोक्स के तो कहने की क्या। धन्यवाद एक मनोरंजनभरी प्रस्तुति के लिये।

    वनिता- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई सुरेश अग्रवाल जी। आपने हमारे कार्यक्रम को सुना और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाई। दोस्तों, हमें अगला पत्र आया है आजमगढ़ से भाई सादिक आजमी जी का। भाई सादिक जी लिखते हैं... नमस्कार, हर सप्ताह की भॉति cri का अव्वल और अपना प्रिय कार्यक्रम सण्डे की मस्ती का भरपूर आनंद साथियों के साथ लिया. आरम्भ में श्रोता मित्रों की प्रतिक्रिया एवं चीनी गीत महफिल मे रौनक बख्शने मे सफल रहे, और पहली रिपोर्ट अत्यंत रोचक लगी तथा हमने जाना कि किस प्रकार माइकल जैक्शन के फैन डांस के माध्यम से ट्रैफिक नियंत्रण को बखूबी अंजाम दे रहा है, अगली रिपोर्ट से ज्ञात हुआ कि सचिन तेन्दुल्कर जी की वह जर्सी 6 लाख रूपये मे बिकी जिसे उन्होंने अपने कैरियर के अंतिम मैच मे ग्रहण कर रखी थी यह जनता का उनके प्रति प्यार एवं सम्मान है जो उनके रिलेटिव सामग्री को इतने महँगे दामों में खरीद रहे हैं, कुत्ते हमेशा जांच दल का अभिन्न अंग माने जाते रहे हैं पर अब नए अद्ध्यन में हाथियों का खुलासा अचंभित करेन वाला लगा, क्रिकेट वर्ल्डकप से संबंधित 10 तथ्यों का बताया जाना पूर्व की भॉति रोचक लगा, तथा हंसी के गुणकारी होने के 5 महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख हमारे ज्ञान में बृद्धि कर गया, और पकाऊ आडियो सुनकर हंस हंस के पेट मे बल पड़ गये, पर इस बार जोक्स की कमी का अहसास हुआ। कृपया कम से कम 4 जोक्स अवश्य सुनवाया करें।

    अखिल- बहुत-बहुत शुक्रिया आपका सादिक भाई। हम चुटकुलों की संख्या को जरूर बढ़ाएंगे। हमें पत्र लिखने और कार्यक्रम पर अपनी टिप्पणी भेजने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। दोस्तों, हमें अगला पत्र मिला है पश्चिम बंगाल से भाई रविशंकर बसु जी का। भाई रविशंकर बसु जी लिखते हैं... सादर नमस्कार। हर दिन की तरह 29 मार्च, 2015 रविवार को रात साढ़े नौ बजे आपका रेडियो प्रोग्राम सुना। आज अंतर्राष्ट्रीय समाचार के बाद अखिल पराशर जी एवं लिली जी द्वारा पेश किये गए मस्ती भरा साप्ताहिक कार्यक्रम "सन्डे की मस्ती" प्रोग्राम सुना जो दिल को छू गया।

    दुनियाभर में मूनवॉकर के नाम से जाने वाले माइकल जैक्सन के डांस स्टाइल से प्रेरणा पाकर भारत के इंदौर की सड़को पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर रंजीत सिंह लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के निर्देश देते हैं और लोग भी उनके डांस मूव का लुत्फ उठाते हैं। अगर सच कहा जाये तो यह जानकारी बहुत ही इंटरेस्टिंग है।

    पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाली दो बहनें सानिया और मुकद्दस जिन्हें आजकल 'जस्टिन बीबीज़' के नाम से जाना जाता है, वो पॉप स्टार जस्टिन बीबर का 'बेबी' गाकर सभी को मोहित कर देते है। सुना है कि दोनों बहनों को अंग्रेज़ी नहीं आती फिर भी अंग्रेज़ी में 'बेबी' जैसा पोप गाना गाती है। यह बात तो काबिल-ए-तारीफ है। असली बात तो यह है कि सीखने का अभिप्राय सबसे अच्छा है और वो दो बहनें इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

    हाथियों के बारे में आज लिली जी ने हमें कुछ अनजाने तथ्य दिये वो तो कमाल के लगे। प्रोगाम में सुना है कि सभी जानवरों में हाथियों में सूंघने की क्षमता सर्वाधिक होती है। दक्षिण अफ्रीका में अमेरिकी सेना ने इस बारे में हाथियों का इस्तेमाल किया है। यह चर्चा सुनकर मुझे अपना ज्ञानवर्धन करने का मौक़ा मिला।

    विश्व कप क्रिकेट से जुड़े 10 रोचक बातें सचमुच रोमांचकरी लगे जो मेरा साधारण ज्ञान का भंडार को काफी समृद्ध किया है। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को विश्वकप 2015 के लिए आईसीसी द्वारा ब्रांड एंबेसडर बनाए गए थे। शायद इससे अच्छी कोई बात भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए नहीं हो सकती है। गौरतलब है कि क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा सैकड़े लगाने वाले सचिन तेंदुलकर ने छह विश्व कप खेले हैं और विश्व कप में सबसे ज्यादा रन भी बनाये हैं।

    आज की बदल चुकी परिवेश में, दौड़ भरी लाइफ स्टाइल में हमारे लिए हंसना कितना प्यारा, कितना मीठा है - इस आम से विषय को लेकर अखिल जी ने एक असाधारण चर्चा की। हमारे बेहतर स्वास्थ्य के लिए हंसना कितना जरूरी है, यह आपने अच्छी तरह से आज हम लोगों को बतलाया। हंसी से टेंशन और डिप्रेशन कम होता है। हमलोग यह जानकर भी इस बारे में ध्यान नहीं देते हैं। अंत में तीन मजेदार जोक्स सुनकर मुझे सच में हंसी आ गई। कुल मिलाकर आपका प्रोग्राम से मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है। इसीलिए आपको धन्यवाद ।

    वनिता- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद रविशंकर बसु जी। आपने हमारे को सुना और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाई, हमें बहुत खुशी हुई। सच में, आपके पत्र ने हमारा उत्साहवर्धन किया है। पत्र भेजने के लिए एक बार फिर धन्यवाद। दोस्तों, हमें अगला पत्र मिला है पश्चिम बंगाल से भाई देवाशीष गोप जी का। भाई देवाशीष गोप जी लिखते हैं... निहाहो, आपका मस्ती भरा कार्यक्रम हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है। 29 मार्च के इस अंक में एक ट्रेफिक पुलिस के बारे में जाना कि वह माइकल जैक्सन का बड़ा फैन है, और सड़क पर मून वॉक करता है। सचिन की जर्सी के निलाम होने की खबर पता लगी कि उनकी जर्सी 7.5 लाख रूपये में निलाम हुई है। बाकि अन्य अजब-गजब बातें और वर्ल्ड कप से जुड़ी 10 रोचक बातें बेहद उम्दा थे। आपकी प्रेरक कहानी भी बहुत अच्छी थी। आजके जोक्स और हंसगुल्ले भी शानदार थे। शानदार प्रस्तुति के लिए आपको शीएशीए।

    अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई देवाशीष गोप जी। आपने हमारा कार्यक्रम सुना और हमें प्रतिक्रिया भेजकर हमारा उत्साहवर्धन किया। शुक्रिया आपका। दोस्तों, हमारे एक नये श्रोता मित्र ने हमें पत्र लिखकर हमारा हौसला अफजाई किया है। राजस्थान के बिकानेर से भाई पवन सिंह जी ने एक पत्र भेजा है जिसमें लिखा है... सीआरआई के सभी सदस्यों को नमस्कार। आपके संडे की मस्ती कार्यक्रम में कई मजेदार बातों का रस लिया और खुब मजेदार बातें और चुटकुले सुने। सच में, मजा आ गया। एक पुलिस वाले का माइकल जैक्सन जैसा डांस करना, सचिन की जर्सी का 7.5 लाख रू में निलाम होना, आदि सभी रोचक बाते बढिया लगी। क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ी 10 रोचक बातें भी बहुत अच्छी थी। मुझे अखिल जी की प्रेरक कहानी भी बहुत अच्छी लगी। आपकी शानदार प्रस्तुति पर मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूं।

    वनिता- अपना प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई पवन सिंह जी। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह प्रोग्राम आगे भी पसंद आता रहेगा। पत्र भेजने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

    अखिल- दोस्तों, हमें बहुत खुशी हैं कि आप हमारा प्रोग्राम सुनते हैं और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाते हैं। हमारा धन्यवाद स्वीकार कीजिए। हम आशा करते हैं कि आप आगे भी हमारे कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया और कमेंट भेजते रहेंगे।

    वनिता- चलिए दोस्तों... अभी हम आपको सुनवाते हैं एक चाइनिज सोंग...।इस गीत को गाया है चीन के फेमस सिंगर श्यू वेई। गीता का शीर्षक है उपहार। गीत के बोल हैं मुझे नहीं मालूम है कि यह बात आप को कैसे बताता हूं। आप के साथ मुझे बहुत खुशी है। रास्ता लम्बा है। मैं हमेशा यहां आप का इन्तजार करता हूं।

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    दोस्तों, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि म्यांमार से 22 घंटे का सफर कर चीन पहुंचा सोलर इंपल्स। जी हां दोस्तों, दुनिया का पहला सौर ऊर्जा से चालित विमान सोलर इंपल्स टू आज चीन पहुंच गया। यह विमान अभी विश्व भ्रमण पर है। विमान के पायलट बर्टेंड पिकार्ड इसे लेकर चीन के चोंगकिंग हवाईअड्डे पर स्थानीय समयानुसार रात को एक बजकर 35 मिनट पर उतरे। अपने पिछले पड़ाव म्यांमा से यहां पहुंचने में इसे 22 घंटे का समय लगा।

    यहां कुछ देर रुकने के बाद इस विमान के शंघाई से लगभग 270 किलोमीटर दूर नानजिंग की ओर रवाना होने का अनुमान है लेकिन मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए इसमें थोड़ा विलंब हो सकता है। इस मिशन के इंजीनियर माइकल एंगर ने इस परियोजना की वेबसाइट पर लिखा है, हम थक गए हैं लेकिन हम बहुत खुश हैं कि हम चोंगकिंग में हैं।

    सोलर इंपल्स टू में 17,000 से ज्यादा सोलर सेल्स का प्रयोग किया गया है, जो इसके पंखों में लगाए गए हैं। इस विमान की इस विश्व यात्रा का पहला पड़ाव मस्कट था। इस यात्रा में इसके कुल 12 पड़ावों पर उतरने की योजना है।

    वनिता- उम्मीद है कि यह ख़बर हमारे श्रोता दोस्तों को जरूर पसंद आयी होगी। चलिए, मैं बताती हूं कि कैसे सड़क पर तैरने लगी हजारों मछलियां।

    दोस्तों, जो लोग मछली खाने के शौकिन हैं उन्हें भले ही इस खबर ने एक खास वजह से आकर्षित किया हो पर चीन में यह घटना आफत साबित हुई। हालात ऐसे हो गए कि इससे निपटने के लिए आपातकालीन सेवाओं को बुलाना पड़ा।

    चीन की एक सड़क पर तब अफरातफरी मच गई जब अचानक से हजारों की तादाद में जिंदा कैटफिश सड़कों पर तैरती दिखाई देने लगी। हुआ यूं की मछलियों को ले जा रहे एक ट्रक से तकरीबन 4.5 टन मछलियां दरवाजें खुल जाने की वजह से सड़क पर आ गिरी। इतनी तादाद में मछलियों के सड़क पर गिर जाने की वजह से सड़क मछलियों से भर गई और उसपर आवाजाही बंद हो गई। अफरातफरी के माहौल में अग्निशमन दल को इन मछलियों को फिर से पकड़ने के लिए बुलाया गया।

    प्रशासन की कोशिश थी कि इन मछलियों को जिंदा पकड़ा जाए। इन्हें फिर से जिंदा पकड़ने के लिए बुलडोजर द्वारा इन्हें इकट्ठा करके वापस ट्रक में भरा गया। बताया जा रहा है कि जिस ट्रक से इन मछलियों को ले जाया जा रहा था उसके पीछे का दरवाजा ठीक से बंद नहीं था जिस कारण यह दुर्घटना हुई।

    अखिल- ओह.. एक छोटी सी लापरवाही, कितना बड़ा नुकसान करवा देती है। वनिता जी, इस ख़बर से तो यही साबित होती है।

    वनिता- जी हां अखिल जी, आपने एक दम सही कहा।

    अखिल- वनिता जी, क्या स्पाइडरमैन असली में होते हैं? क्या वो असल जिंदगी में हमारी मदद करने के लिए आते हैं?

    वनिता- हा हा हा.... अखिल जी, आप कैसे सवाल कर रहे हैं। भला स्पाइडरमैन असली जिंदगी में थोड़े ही होते हैं। वो तो सिर्फ फिल्मों में होते हैं।

    अखिल- नहीं वनिता जी। एक स्पाइडरमैन हैं, जो असल जिंदगी में लोगों की मदद करता है। दोस्तों, अगर आपको लगता है कि सुपरहीरो लोगों की मदद करने के लिए सिर्फ फिल्मों और कॉमिक्स में आते हैं तो ऐसा नहीं है। कम से कम यहां पर स्पाइडरमैन असल जिंदगी में भी लोगों की मदद करने के लिए आता है। अंतर यह है कि वह उनके लिए किसी गुंडे से लडऩे के लिए नहीं बल्कि उन्हें भोजन कराने के लिए आता है।

    यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में एक अनजान युवक हेल्पिंग स्पाइडरमैन के नाम से प्रसिद्ध हो रहा है। रात के अंधेरे में यह युवक भूखे लोगों को भोजन कराने के लिए स्पाइडरमैन की ड्रेस पहनकर सड़कों पर घूमता है। इसे जहां भी सड़क पर बेघर और भूखे लोग मिलते हैं वह उन्हें भोजन देकर आगे बढ़ जाता है।

    20 साल का यह सुपरहीरो दिन में एक बारटेंडर की नौकरी करता है। इस युवक ने बताया कि भूखे लोगों को फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें खाना देने वाला कोई सुपरहीरो है या साधारण आदमी। भूखे आदमी का ध्यान सबसे पहले खाने पर जाता है। खाने के बाद उनका ध्यान जब मेरी पोशाक पर जाता है तो वे बेहद भावुक हो जाते हैं। हेल्पिंग स्पाइडरमैन बना यह युवक लोगों का ध्यान बेघर लोगों की समस्याओं पर दिलाने का सराहनीय प्रयास कर रहा है।

    वनिता- अरे वाह, क्या बात बतायी आपने अखिल जी। वह युवक वाकई में सुपरहीरो है।

    अखिल- दोस्तों, मैं अब बताने जा रहा हूं दुनिया के सबसे बड़ा सी-लिंक के बारे में जो 12 हजार मील की दूरी पाटेगा।

    दोस्तों, दुनिया का सबसे बड़ा सुपरहाईवे 12,400 मील लंबा होगा और रूस, ब्रिटेन और अमेरिका को आपस में जोड़ेगा। एक खबर के मुताबिक ये लिंक करीब आधी दुनिया के दायरे में फैला होगा।

    एक अंग्रेजी बेवसाइट की खबर के मुताबिक ये रूट यूरोप और एशिया की सभी रोड नेटवर्क को जोड़ेगा और लोग इस लिंक के जरिए यूके से यूएस तक सफर कर सकेंगे। इस प्रोजेक्ट से रूस ग्लोबल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में तब्दील हो सकता है।

    खबर में कहा गया है कि तेल और गैस पाइपों की लाइनों के साथ रेल लिंक भी हाईवे के साथ ही चलेगा।

    हाल ही में साइबेरिया में एक रेल नेटवर्क को बढ़ाया गया था। इसमें लेना नदी से लेकर रूस की याकुस्क के बीच एक सटेशन बनाया गया था। इस लाइन को मेगाडन और उत्तरी पैसिफिक तक बढ़ाया जा सकता है। इस प्रोजेक्ट की टीम ने इस काम के लिए अरबों डॉलर का आंकलन लगाया है।

    फिलहाल दुनिया का सबसे बड़ा सी-लिंक ऑस्ट्रेलिया में है जो 9,000 मील को कवर करता है।

    वनिता- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं एक हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    दोस्तों, आज हम आपको इटली का सुन्दर शहर वेनिस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मान्यता है कि इसकी प्राकृतिक खूबसूरती एक कलाचित्र के समान दिखाई देती है, यह शहर सांस्कृतिक एवं व्यापारिक केंद्र है।

    बॉलीवुड के दीवाने इस अनूठी जगह को अमिताभ बच्चन-जीनत अमान पर फिल्माए गए ग्रेट गैम्बलर फिल्म के उस बेहद लोकप्रिय गीत से बाखूबी पहचानते हैं। वेनिस की गलियों (यानी नहरों) में गंडोला पर सैर दुनिया में सबसे रोमानी कल्पनाओं में से एक मानी जाती है। वेनिस अद्भुत शहर है। इटली का यह शहर या तो नावों पर घूमा जा सकता है या फिर पैदल।

    यह शहर भी अपने आप में 117 द्वीपों का समूह है। एक उथले लैगून में 177 नहरों से ये द्वीप बने हैं और आपस में चार सौ से ज्यादा पुलों से जुड़े हैं। नहरों की यह संरचना वेनिस से इस कदर जुड़ी हुई है कि दुनियाभर में किसी भी शहर में इस तरह की संरचना को नाम वेनिस से ही मिलता है।

    पूरी तरह पानी पर बसा यह शहर दुनियाभर के सैलानियों में इतना लोकप्रिय है कि तीन लाख से भी कम आबादी वाले शहर में रोजाना किसी भी वक्त कम से कम पचास हजार सैलानी मौजूद होते हैं। कोई हैरत की बात नहीं क्योंकि वेनिस की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में होती है। अपनी कला, शिल्प, फैशन व संगीत के लिए भी वेनिस की दुनियाभर में लोकप्रियता है। उतना ही मशहूर यहां का थिएटर भी है।

    शहर की संरचना कितनी अनूठी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुख्य वेनिस लगभग छह सौ सालों से लगभग वैसा ही है।

    वेनिस के भीतर तो सबकुछ पानी पर है। लेकिन इटली की मुख्य भूमि से वेनिस के उत्तरी सिरे तक पहुंचने के लिए सड़क व रेल संपर्क, दोनों ही हैं। वेनिस के लिए हवाई अड्डा समुद्र के उस पार इटली का निकट मार्को पोलो हवाई अड्डा है।

    यूरोप में म्यूनिख, पेरिस व विएना के अलावा मास्को तक से सीधी ट्रेनें हैं। रोम व मिलानो का सफर भी वेनिस से कुछ ही घंटे का है। वेनिस का कार पार्क यूरोप का सबसे बड़ा कार पार्क है क्योंकि वेनिस आने वाली सभी कारें वहीं तक आ सकती हैं, शहर के भीतर नहीं।

    वनिता- दोस्तों, यह थी वियना शहर के बारे में हमारी खास पेशकश। उम्मीद है कि आपको जरूर पसंद आयी होगी। चलिए, अब हम आपको सुनवाते हैं हमारे श्रोता भाई हेमंत कुमार जी द्वारा भेजी हुई महत्वपूर्ण लाइनें।

    अखिल- दोस्तों, हेमंत कुमार जी ने भेजा हैं....

    मुस्कुराओ दोस्तों.... क्योंकि यह मनुष्य होने की पहली शर्त है। एक पशु कभी भी नहीं मुस्कुरा सकता।

    मुस्कुराओ दोस्तों..... क्योंकि मुस्कान ही आपके चहरे का वास्तविक श्रंगार है। मुस्कान आपको किसी बहुमूल्य आभूषण के अभाव में भी सुन्दर दिखाएगी।

    मुस्कुराओ..... क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।

    मुस्कुराओ दोस्तों..... क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।

    मुस्कुराओ दोस्तों..... क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते हैं।

    मुस्कुराओ दोस्तों..... क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।

    मुस्कुराओ दोस्तों..... कहीं आपको देखकर कोई किसी गलत फहमी में न पड़ जाए क्योंकि मुस्कराना जिन्दा होने की पहली शर्त भी है।

    वनिता- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद हेमंत कुमार जी। आपकी ये लाइनें वाकई में हम सभी के दिल को छू गई। धन्यवाद आपने हमें यह भेजा। चलिए दोस्तों, अभी अखिल जी से एक प्रेरक प्रसंग सुनते हैं, उम्मीद है कि आपको जरूर पसंद आएगी।

    अखिल- दोस्तों, एक समय की बात है जब श्रावस्ती नगर के एक छोटे से गाँव में अमरसेन नामक व्यक्ति रहता था। अमरसेन बड़ा होशियार था, उसके चार पुत्र थे जिनके विवाह हो चुके थे और सब अपना जीवन जैसे-तैसे निर्वाह कर रहे थे परन्तु समय के साथ-साथ अब अमरसेन वृद्ध हो चला था ! पत्नी के स्वर्गवास के बाद उसने सोचा कि अब तक के संग्रहित धन और बची हुई संपत्ती का उत्तराधिकारी किसे बनाया जाये ? ये निर्णय लेने के लिए उसने चारो बेटों को उनकी पत्नियों के साथ बुलाया और एक-एक करके गेहूं के पाँच दानें दिए और कहा कि मै तीरथ पर जा रहा हूँ और चार साल बाद लौटूंगा और जो भी इन दानों की सही हिफाजत करके मुझे लौटाएगा तिजोरी की चाबियाँ और मेरी सारी संपत्ती उसे ही मिलेगी, इतना कहकर अमरसेन वहां से चला गया।

    पहले बहु-बेटे ने सोचा बुड्ढा सठिया गया है चार साल तक कौन याद रखता है हम तो बड़े हैं तो धन पर पहला हक़ हमारा ही है। ऐसा सोचकर उन्होंने गेहूं के दानें फेक दिये।

    दूसरे ने सोचा की संभालना तो मुश्किल है यदि हम इन्हे खा लें तो शायद उनको अच्छा लगे और लौटने के बाद हमें आशीर्वाद देदे और कहे की तुम्हारा मंगल इसी में छुपा था और सारी संपत्ती हमारी हो जाएगी यह सोचकर उन्होंने वो पाँच दानें खा लिये।

    तीसरे ने सोचा हम रोज पूजा पाठ तो करते ही हैं और अपने मंदिर में जैसे ठाकुरजी को सँभालते हैं, वैसे ही ये गेहूं भी संभाल लेंगे और उनके आने के बाद लौटा देंगे।

    चौथे बहु- बेटे ने समझदारी से सोचा और पाचों दानो को एक एक कर जमीन में बो दिया और देखते-देखते वे पौधे बड़े हो गये और कुछ गेहूं ऊग आये फिर उन्होंने उन्हें भी बो दिया इस तरह हर वर्ष गेहूं की बढ़ोतरी होती गई पाँच दानें पाँच बोरी, पच्चीस बोरी,और पचासों बोरियों में बदल गए।

    चार साल बाद जब अमरसेन वापस आया तो सबकी कहानी सुनी और जब वो चौथे बहु-बेटों के पास गया तो बेटा बोला , " पिताजी , आपने जो पांच दाने दिए थे अब वे गेंहूँ की पचास बोरियों में बदल चुके हैं, हमने उन्हें संभल कर गोदाम में रख दिया है, उनपर आप ही का हक़ है। " यह देख अमरसेन ने फ़ौरन तिजोरी की चाबियाँ सबसे छोटे बहु-बेटे को सौंप दी और कहा, तुम ही लोग मेरी संपत्ति के असल हक़दार हो।

    इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि मिली हुई जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाना चाहिए और मौजूद संसाधनो, चाहे वो कितने कम ही क्यों न हों, का सही उपयोग करना चाहिए। गेंहूँ के पांच दाने एक प्रतीक हैं , जो समझाते हैं कि कैसे छोटी से छोटी शुरआत करके उसे एक बड़ा रूप दिया जा सकता है।

    वनिता- तो दोस्तों, ये थी एक प्रेरक कहानी, जो हमें एक अच्छी सीख देती है कि जिम्मेदारियों का निर्वाह अच्छे तरीके से करना चाहिए। चलिए, चलते हैं अभी हंसी-खुशी की दुनिया में जहां सुनाए जाएंगे चटपटे और मजेदार जोक्स।

    अखिल- दोस्तों, अगर मैट्रो ट्रेन ग्वालियर में चलने लगे तो वहां Announcement किस तरह से होगी, आइए.. जानते हैं इस ओडियो में

    दोस्तों, कैसा लगा आपको Announcement। चलिए, यह जोक सुनिए..

    एक छोटा बच्चा गोलू अपनी मम्मी के पास आकर बोलता है: ममी, मैं जब सूसू करने गया तो बाथरूम की लाइट अपने आप जल गई।

    ममी ने गुस्से में कहा: बदतमीज, आज तू फिर से फ्रिज में सूसू कर आया।एक बार संता वेटर से कहता है : अरे भाई, एक कॉफी कितने की है?

    वेटर बोलता है : सर, 50 रुपए की।

    संता कहता : लेकिन सामने वाली दुकान पर तो एक रुपए लिखा है।

    वेटर बोलता है: अबे ध्यान से पढ़। कॉफी नहीं, कॉपी लिखा है। फोटोकॉपी की दुकान है वो।

    दोस्तों, बक्सर बिहार से एक श्रोता भाई कौशल कुमार ने एक मजेदार बात लिखकर भेजी है। उन्होंने लिखा हैं... जितनी खुशी ऑस्ट्रेलिया वाले विश्वकप जीतने पर मना रहे हैं, इतनी तो हम भारतीय ट्रेन के जनरल कंपार्टमेंट में सीट मिलने पर मना लेते हैं।

    हा हा हा.. मजा आ गया कौशल कुमार जी आपकी मजेदार बात सुनकर। धन्यवाद आपका। दोस्तों, आजमगढ से हमारे भाई सादिक आजमी जी ने भी एक मजेदार जोक भेजा है। आइए सुनते हैं...

    एक केस की सुनवाई के दौरान वकील कुछ ज्यादा ही उत्साहित होकर बहस कर रहा था। जज ने वकील को कहा- तुम अपनी हदें लांघ रहे हो।

    वकील बोला- कौन साला ऐसा कहता हैं

    जज ने कहा- तुम्हारी ये हिम्मत, तुमने जज को साला कहा

    वकील बोला- नहीं मॉय लॉर्ड, मैं तो बस यह कह रहा था कि कौन सा लॉ ऐसा कहता है

    वनिता- हा हा हा.. वाकई मजेदार जोक भेजा है आपने सादिक भाई। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

    अखिल- दोस्तों, एक बार पिता अपने बेटे से कहता है- बेटा, एक जमाना था जब मैं 10 रुपए लेकर बाजार जाता था और किराना, सब्जी, दूध सब ले आता था।

    बेटा बोलता- पिताजी अब जमाना बदल गया है। आजकल हर दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं। अब पकड़े जाने का डर रहता है।

    वनिता- दोस्तों, अभी सुनिए यह ओडियो जोक

    अखिल- दोस्तों, इसी के साथ हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। हम हमेशा यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing and Happiness are the best medicine यानि हंसना और खुशिया सबसे बढ़िया दवा है। तो आप Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और वनिता जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040